/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी, युवक की मौत Amethi
बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी, युवक की मौत


शाहगढ/अमेठी।घर से जिला मुख्यालय जा रहे युवक की बाइक ट्रक में घुस गई, जिसकी मौके पर मौत हो गई।कोतवाली मुंशीगंज शिव शंकर चौरसिया पुत्र राम बदल उम्र 28 वर्ष वासी कनक सिंह पुर अपनी बाइक यूपी 36 सी 9356 से सुबह पांच बजे घर से गौरीगंज को जा रहा था, सुल्तानपुर रायबरेली राजमार्ग पर दरपीपुर से पहले खड़ी ट्रक यूपी 78 डी एन 1863 में बाइक जा घुसी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के एक वर्ष की बेटी हैं।

बौद्ध बिहार रामगंज में कांग्रेस ने खोली "मुहब्बत की दुकान "


अमेठी।जिले की सरहद पर रामगंज बाजार बसी है। जहां पर नफरत की बाजार भाजपा सरकार ने सजा दी। मेडिकल कॉलेज और कृषि विज्ञान केन्द्र पूरे के पूरे सौ किलोमीटर दूरी पर है। सरकार किसान और बीमार के बीच नफरत की दीवार खड़ी कर दी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी भादर के तत्वावधान मे बौद्ध बिहार रामगंज बाजार में" हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम " में मुहब्बत की दुकान सजाई। युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव अशोक सिंह हिटलर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों से कुशल झेम पूछा। परिवार के भरण-पोषण की चर्चा की। बच्चों के पढ़ाई- लिखाई की बात की। खेती- खलिहान की बात किया। चुपचाप लोगों ने बातें सुनीं। उसके बाद लोगों ने सरकार के नफरत की बाजार सजा दी। समय पर बीज खाद नहीं,खेतों में आवारा पशुओं की झुण्ड,आलू,सकरकन्द की खेती में जंगली सुअर नुकसान कर रही,सीएससी केंद्र,जन सुविधा केन्द्र पर मनमानी बसूली,रेल,बस मे मनमाने भाडे़ से परेशानी है। चना,मटर,अरहर,सरसो सब पर छुटटा जानवर ने चट कर दिए। लोगों ने भाजपा के नफरत की बाजार पर खूब खिचाई की।

किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव कपिल पाण्डेय ने कहा कि समान बाजार से खरीदे तो 28 फीसदी जीएसटी टैक्स सरकार के नाम पर दुकान वसूल रहे है। अब मुक्त में सरकार दे रही है। तो अट्ठाइस फीसदी टैक्स लेगी। किसान को खेती की जानकारी लेनी है। तो सौ किलोमीटर कठौरा जाने पडे़गा। बीमार लोग मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए जायेंगे। तो सौ किलोमीटर तिलोई जाने पर इलाज होगा। नहर,नलकूप के कुलाबे,नाली ध्वस्त हो गए। अब खेत में पानी दूर है। नहर ही सूखा पड़ा है। चना,अरहर के दाने के लिए लोग बाजार में लाईन लगाकर खरीद रहे है।

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि जाति,धर्म,सम्प्रदाय के लिए कांग्रेस ने काम किया। मेडिकल की सुविधा अप्रशिक्षित चिकित्सक के सहारे है हत्या, अपराध, महिला हिंसा पर सरकार काबू नहीं कर पा रही। भ्रष्टाचार का बोल -बाला है । सरकार जवाबदेही है ।लेकिन जिम्मेदारी नहीं मान रही। सरकार अबैध कारोबार में सिर्फ वसूली में लगी। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का संदेश है कि अपने देश मे मुहब्बत का पैग़ाम सदैव रहा है। सबकी बात करेंगे, विश्वास विकास में करेंगे। बेकारी,मंहगाई को कांग्रेस भगाने का संकल्प बौद्ध बिहार के मंच से कांग्रेस नेताओ ने मुहब्बत की दुकान सजा दी।

रामगंज बाजार में गली गली मे "हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम संघन चलाया। भाजपा सरकार के नफरत की बाजार में खूब रही।कार्यक्रम में प्रधान बिनोद कनौजिया, जिला सचिव पवन दूबे, प्रेम कुमार उपाध्याय, मुकेश कुमार मिश्र,सोनू सिंह,लाल महादेव सिंह,श्याम बिहारी मिश्र,बलराम यादव,दर्जन भर से अधिक महिलाओं ने रामगंज बाजार में कांग्रेस पार्टी के "मुहब्बत की दुकान" सजायी। कई समाज,जाति,धर्म,सम्प्रदाय के लोगों ने दुकान मे पंजीकरण करवाया।

गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ के उन्नतीसवें चरण में पिण्डोरिया के 21 घरों में यज्ञ सम्पन्न


अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह भेंटुआ ब्लॉक के पिण्डोरिया ग्राम सभा के 21 घरों में एक साथ गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई। सनातन संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से गायत्री परिवार का यह अभियान नगर से होता हुआ अब गांवों में भी पहुंच रहा है। सत्ताइसवें चरण में कोरारी गिरधरशाह के पश्चात आज उन्नतीसवें चरण में पिण्डोरिया ग्राम सभा में यज्ञ कर्म सम्पन्न हुआ।

जिला सह समन्वयक राधेश्याम तिवारी ने कहा कि यज्ञ हमारी वैदिक परंपरा का अभिन्न अंग है। अब तो वैज्ञानिकों ने भी प्रमाणित कर दिया है कि जहाॅ हवन होता है, उस स्थान के आस-पास रोग उत्पन्न करने वाले कीटाणु शीघ्र नष्ट हो जाते है।जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि मनुष्य जीवन में यज्ञ और हवन का बहुत महत्व है। यज्ञ हवन से देवी देवताओं की पूजा अर्चना ही नहीं बल्कि प्रदूषित वातावरण को भी शुद्ध किया जाता है । यज्ञ हवन एक चिकित्सा पद्धति भी है। टौटीक नामक वैज्ञानिक ने हवन पर की गयी अपनी रिसर्च में ये पाया की यदि आधे घंटे हवन में बैठा जाये अथवा हवन के धुएं से शरीर का सम्पर्क हो तो टाइफाइड जैसे खतरनाक रोग फ़ैलाने वाले जीवाणु भी मर जाते हैं और शरीर शुद्ध हो जाता है।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम में ग्रामसभा पिण्डोरिया के इन यजमानों अम्बिका प्रसाद पाण्डेय, श्रीकांत पाण्डेय, गुरु प्रसाद पाण्डेय, रमाकांत पाण्डेय, सरयू सिंह, संग्राम सिंह, शोभनाथ‌ सिंह, सुरेश सिंह, राम प्रकाश कश्यप, राम प्रसाद कश्यप, केश‌ कुमारी, राम मूरत कश्यप, शीतला बख्श सिंह, आशीष सिंह, अशोक सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, लव‌ कुश सिंह, धर्मराज मौर्य, रामजी तिवारी, रवीन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार शर्मा के यहां यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी, राम शंकर पाठक, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, राधेश्याम तिवारी, राम यश, शिव प्रसाद तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी, अशोक कुमार मिश्र, सुनील तिवारी, करुणा शंकर शुक्ला, सच्चिदानंद तिवारी, वृजेन्द्र तिवारी, श्री ओम, डॉ० धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, अशोक कुमार, पवन कुमार मिश्र, रमेश चंद्र पांडेय, कविता शर्मा, सविता शर्मा, सरिता शर्मा, कोमल मिश्रा,, महेश कुमार व चिरौंजी लाल ने विधिवत हवन पूजन सम्पन्न कराया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश कुमार सिंह व दयानंद सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

बुलडोजर के दहाड़ का इन्तजार, तभी हटेगा अतिक्रमण


अमेठी। जब हाथ खडे़ हो, तो समर्पण मानकर छोड़ देते है, लेकिन वादा किए तो उसे निभाना भी चाहिए। अमेठी के व्यापारी ऐसा नहीं कर रहे है। वादा खिलाफी कर रहे है। ककवा रोड पर फ्लाईओबर के निर्माण में बाधक बनने की बुलेटिन मिल रही।निर्माण ऐजेन्सी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निर्माण निगम लिमिटेड इकाई सुल्तानपुर के अभियन्ताओं का कहना है कि कई अतिक्रमणकारी है। जो निर्माण कार्य मे बाधक बन रहा है। निर्माण में अतिक्रमण ही मुख्य बाधा है। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी ने प्रदीप गारमेंट,शीतला ककरी स्टोर्स,श्रवण किराना स्टोर्स,लालजी आइरन स्टोर्स,अग्रहरि मेडिकल स्टोर,शीतला गारमेंट,फील्ड मार्शल स्टोर्स आदि हिदायत के बावजूद अतिक्रमण हटाने के लिए राजी नहीं है। इस अतिक्रमण पर नजर डालने पर फ्लाईओबर बुलेटिन जारी हो रही है। जमीन पर मालिकान हक को लेकर रार है।

अतिक्रमण हटाने में राज किशोर पाण्डेय शमिल है। कहते है फ्लाईओबर से बहुत नुकसान है। पवन कुमार अग्रवाल,अनूप कुमार अग्रवाल,डा अजय कुमार अग्रहरि, आशीष कुमार,पवन कुमार कसौधन, पिण्टू,पटटू,लाल जी,सागर मल,गुडडू का कहना है कि सरकार मेरी बात नहीं सुन रही है। मकान और दुकान का मुआबिजा सरकार दे और पुर्नवास की कार्यवाही करे। इस मुद्दे पर पहल करने को कोई राजी नहीं है। मकान और दुकान तोड़ने से अमेठी के व्यापारी बर्बाद हो गए। ऐसी सरकार नहीं देखी। मजबूर है कोशिश बचाव की कर रहे। बात बन जाए तो ठीक है।

फिर हाल सिविल कोर्ट सुल्तानपुर मे 68लोगो ने मुकदमे किए। यही नहीं 18 और लोगो ने मुकदमा सिविल कोर्ट मे किए है। क्या इतनी लागत के बाद फ्लाईओबर निर्माण की बुलेटिन फूस हो जायेगी। अतिक्रमणकारी के चलते निर्माण कार्य मे बाधा आ रही है। फिर हाल प्रशासन अब सुस्ती नहीं सख्ती से अतिक्रमण हटायेगा। जनहित की अनदेखी अब अखर रही है। चन्द लोगों ने फ्लाईओबर ओबर को तमाशा बना दिए है।

जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी ने प्रशासन के सहयोग मे आगे नहीं आए। जबकि दो दशक से चन्दमा देवी,राजेश कुमार अग्रहरि नगर पंचायत अमेठी के चेयरमैन की कुर्सी सम्भाली है। कमान संभालने के कसरत जारी है। लेकिन हैरत इस बात की बात है। फ्लाईओबर निर्माण नहीं चाहते तो खुलकर बात सरकार पर रखनी चाहिए। कितने लोगो का व्यापार चौपट हो गया। लेकिन सरकार और शासन प्रशासन के सांप छछूंदर का खेल कब तक चलेगा। फिर हाल अपर जिला अधिकारी अमेठी ने मामला साफ किया। शासन प्रशासन के निर्देश का पालन होगा। फ्लाईओबर निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा।

संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिला युवक का शव


जगदीशपुर /अमेठी।थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सत्थिन रोड पर स्थित नयेपुरवा मजरे उरूवा गांव के समीप नाले में एक नव युवक का शव क्षत विक्षत हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सत्थिन रोड पर स्थित नये पुरवा मजरे उरूवा गांव के समीप नाले में एक नव युवक का शव क्षत विक्षत हालत में पडा देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी जहां शव की पहचान मुकेश निवासी ग्राम मीरा मुबारकपुर के रूप में हुई है वहीं पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।

इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि मृतक रिश्तेदारी जाने हेतु बीते दिन घर से निकला था जिसका शव बरामद हुआ है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।

भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस पार्टी मं फूंकी जान




अमेठी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को नया आयाम दिया। बढ़ती आबादी ने देश के लिए मजबूरी सामने खड़ी कर दी। राजनीति के खेल में अब घालमेल रहा। लेकिन कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने पार्टी में एक बरगी जान फूंक दी। कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाकर नयी राह पकड़ ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संदेश को जन- जन तक पहुंचा रहे है। सुख और दुख की बाते भी हो रही है। समस्याओ को लेकर गहमा गहमी बाते चल रही है।

सरकार के ना सुनने का मलाल  लोगों को है। खेती खलिहान पर चर्चा हो रही है। खाद,बीज समय पर ना आने की बात लोगों को खुल कही। नहर,नलकूप के कुलाबे,नाली ध्वस्त है। मरम्मत की बात अधिकारी नहीं करते है। जिले के मुसाफिर खाना ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजू ओझा ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान सफल आयोजन चल रहा है। गाँव -गाँव-घर-घर अध्यक्ष ओझा नेताओं के जनता के सम्बाद कर रहे है।

अमेठी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा देव मणि तिवारी भी नेताओं की फौज के बीच कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का संदेश दे रहे है। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में भादर ब्लाक संजय यादव ने पहल की। लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए सफल अभियान चलाया। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भेटुआ सूर्य भान सिंह ने कोरारी कनकसिंहपुर,कोरारी लक्षन शाह में सफल आयोजन चल रहा। बाजार शुकुल,जामो,जगदीशपुर मे सफल आयोजन हाथ से हाथ कार्यक्रम चल रहा है।

दीदी स्मृति ने अधिकारियों से की बात, तीन दिन में नहरों में आ जाएगा पानी


अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी ने अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों की सिंचाई की समस्या को गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर आने वाले तीन दिनों में संसदीय क्षेत्र के सभी नहरों व माइनरों में पानी आ जाएगा। अचानक मौसम में गर्मी बढ़ने की वजह से फसल को पानी की सख्त जरूरत आ गई है। ऐसे में सिंचाई के लिए पानी मिलने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति ने नहरों व माइनरों में पानी नहीं होने से बढ़ी किसानाें की समस्या को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से बात की और शीघ्रता से सभी नहरों व माइनरों में पानी छोड़वाए जाने की बात कही। अधिकारियों ने आने वाले मंगलवार तक नहरों व माइनरों में पानी पहुंचाने का भरोसा दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही संसदीय क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की समस्या से राहत मिल जाएगी और समय से सिंचाई से उनकी उपज भी बढ़ेगी।

बाजार में मंहगाई,घर में कलह, अाखिर किससे कहे अपने मन की बात




अमेठी। बाजार में मंहगाई का दौर चल रहा है। घर में अनाज,रूपये के कलह रोज रोज बढ़ती ही जा रही है। सरकार भी राहत के नाम पर जीएसटी की बात करती है। इस खेल से आजिज लोग अपने मन की बात किससे कहे। सरकार छूट में खेल शुरु कर दिए है। जिसमें भी बचत खोले पैन कार्ड चाहिए। मोबाइल फोन है। आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। बचत खाते मे दस हजार रुपए से कम लेन-देन है। तो ग्राहक सेवा केन्द्र जाए। घर मुखिया मृतक हो गया है। तो जिला सहकारी बैंक के लीगल एडवाइजर 1500 रूपए की डिमांड करते है। तब वारिस को भुगतान करेंगे।

मतदाताओं  को वोटर कार्ड से मतदान करना है। तो आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक कराये।  पढ़ना है तो  विश्वविद्यालय का परीक्षा फार्म आनलाइन कराये। छात्रवृत्ति लेना है। तो आन लाईन कराये। मृतक प्रमाणपत्र के आन लाईन कराये,वरासत कराना है तो  आन लाईन कराए। छात्र,किसान,महिला,मजदूर,अधिवक्ता सब आन लाईन जुडे। लेकिन आन लाईन का खर्च किसी भी सीएससी,जान सुविधा केन्द्र पर रेट लिस्ट नहीं है। सब काम साइबर कैफे पर है। लेकिन नेटवर्क ट्रिपिंग की शिकायत के लिए टेलीकॉम कम्पनिया ने कोई सुविधा नही दी। सब पर निर्धारित टैक्स तय है। लेकिन डीजल,पेट्रोल पर जीएसटी क्यो नही। एल्कोहल,सिगरेट,बीडी,पान मसाला,गुटखा,तम्बाकू जब जान लेवा है। तो सरकार कब तक जनता को गुमराह करती रहेगी।

सरकार अब उद्योग व्यापार के लिए अभियान चलाकर वाह-वाही करवा रही है। लेकिन उद्योग चलेंगे तो 28 फीसदी जीएसटी मिलेगी। सरकार खुशहाल रहेगा। जनता  बदहाल रहेगी। क्योकि लोगों के मन की बात कोई सुनने को तैयार नहीं है। सामाजिक ढ़ाचा तोड़ने का खेल सब जानते है। लेकिन दैवी आपदा के बचाव की कोई नहीं जानता है। भूकंप के झटके बराबर आ रहे है। इस नाते अस्सी टन के रोलर से अस्सी फीसदी सड़क की कुटाई नहीं हो रही है। खाद,बीज मे अकाल है। गन्ना भुगतान में भौकाल है। नहर में अब  धूल उड़ती है । कुलाबे -नाली ध्वस्त है। सबके मनरेगा में मस्त है। गांव और शहर के लड़के की वरदेखाई धीमी है। खाने-पीने मे मिलावट है। मजदूर से काम कम अब जेसीबी,मशीन अब गांव गांव उड़ा रही धूल। सरकार की सेहत है। लेकिन जनता अपने सेहत के कैप्सूल के दिशाशूल में है। हर आदमी की नजर एक दूसरे पर है। लेकिन खेल नजर बन्द का जनता आनन्द उठा रही। सरकारी स्कूल मे सुस्ती चल रही है। तो वही प्राइवेट स्कूल मे रुपए के कुश्ती चल रही है।

सपा विधायक राकेश प्रताप ने सनातन धर्म पर टिप्प्णी करने वालों को बताया विक्षिप्त
अमेठी । रामचरित मानस पर सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से की गई टिप्पणी के बाद हर तरफ उनका विराेध हाे रहा है। बीजेपी नेताओं के बाद अब सपा विधायक ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिले के गौरीगंज कस्बे में आयोजित भागवत कथा के समापन के दौरान पहुंचे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालाें काे विक्षिप्त बताया। स्वामी प्रसाद माैर्य का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे लाेगाें का समाजवादी पार्टी में रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। गौरीगंज से 3 बार से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह गुरुवार काे कस्बे में आयोजित भागवत कथा के समापन के दौरान वहां मौजूद भीड़ को संबोधित किया। अपनी ही पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए बिना कहा कि राजनीतिक रूप से विलुप्त होने वाले व्यक्तियों की बातों से आपका मन द्रवित हुआ है। उस नेता के मुंह से निकली बात मुझे भी कचोटने लगी है। उन्होंने सनातन धर्म की वकालत करते हुए कहा कि राज रहे या न रहे, विधायक रहूं या ना रहूं आगे टिकट मिले या ना मिले, लेकिन मैं सनातन धर्म के लिए सदैव खड़ा रहूंगा। विधायक ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि जो इस तरीके की बात कर रहे हैं, वे न तो सनातनी हो सकते हैं, और न समाजवादी। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान राम ने निषाद राज का आलिंगन किया, अहिल्या का कल्याण किया, शबरी के जूठे बेर खाए, अगर उन पर कोई टिप्पणी कर रहा है ताे वह केवल विक्षिप्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई चिंता नहीं है। जब भी धर्म और आस्था पर कुठाराघात हाेगा ताे वह सीना तान कर विरोध में खड़े हो जाएंगे। विधायक ने कहा कि जिस व्यक्ति से आप लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं, मैं उस व्यक्ति की तरफ से क्षमा प्रार्थी हूं. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए बगैर उनकी सद्बुद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना करने के बात भी कही। बता दें कि राकेश प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी के गौरीगंज से विधायक हैं. वह लगातार तीसरी बार गौरीगंज विधानसभा से चुनाव जीतकर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसके पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी इलाके की 2 सड़कों को लेकर राकेश प्रताप सिंह चर्चा में रहे थे। दोनों सड़कों के फिर से निर्माण काे लेकर वह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर अनशन पर बैठ गए थे।सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा है कि 'मेरे लिए किसी भी पद, प्रतिष्ठा और धन से ज्यादा सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा और इसका प्रसार महत्वपूर्ण है। इसकी रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दूंगा। ट्वीट के आखिर में उन्होंने झंडे का प्रारूप पोस्ट करते हुए लिखा है जय श्री राम। उन्होंने 3 वीडियाे भी पोस्ट किए हैं।
ग्राम चौपाल में सुनी गई ग्रामीणों की समस्या, अनुपस्थित रहे कई विभागों के जिम्मेदार


भेटुआ /अमेठी।ग्राम चौपाल लगाकर गांवों में ही ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण का शासन का महत्वाकांक्षी प्रयास भेटुआ में फलीभूत होता नहीं दिख रहा।भेटुआ में ग्राम चौपाल के दौरान शासन के निर्देशों के बावजूद कई विभागों के प्रतिनिधि चौपाल से किनारा करते ही दिखाई दे रहे हैं। जिससे ग्रामीणों की समस्या का निराकरण उस तेजी से नहीं हो पा रहा जिसके लिए सरकार ने प्रत्येक शुक्रवार ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाने की प्रशासन को हिदायत दी है।

शुक्रवार भेटुआ की दो ग्राम पंचायतों ( मड़ेरिका,कुड़वा) में ग्राम चौपाल के दौरान राजस्व,पुलिस,विद्युत,कृषि,स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी,शिक्षा आदि विभागों से किसी भी प्रतिनिधि का शामिल न होना इस बात को पुष्ट करता नजर आया कि भेटुआ में प्रशासन आम जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध शासन की मंशा को पलीता लगाने में जुटा है।आलम यह रहा कि मड़ेरिका में ग्राम चौपाल के दौरान जहाँ नोडल अधिकारी के रूप में लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता हरिओम मौर्य, पंचायत सचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव तथा महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से केवल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ही उपस्थित रहीं ।

वहीं कुड़वा में भी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए नोडल अधिकारी एडीओ आइएसबी दिग्विजय सिंह और पंचायत सचिव प्रेमचंद्र कनौजिया ही मौजूद रहे।

हालांकि इस दौरान मड़ेरिका में जहां दस शिकायतों में से चार का मौके पर ही निस्तारण करा दो महिलाओं की गोद भराई और एक बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया। वहीं कुड़वा में भी एक बच्चे का अन्नप्राशन तथा एक महिला की गोद भराई के साथ नोडल अधिकारी ने पांच में से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।