/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz गोल्डन चैलेंजर्स ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का रंगारंग समापन saraikela
गोल्डन चैलेंजर्स ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का रंगारंग समापन


सरायकेला : जिला अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के बांदु क्रिकेट मैदान में आयोजित गोल्डन चैलेंजर्स ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। मौके पर खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए ग्राम प्रधान श्यामल पांडे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन करने से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है।

 उन्होंने कहा कि झारखंड के महेंद्र सिंह धौनी, दीपिका कुमारी आदि खिलाड़ी विश्व स्तर पर देश का गौरव बढ़ाया है और हमारे झारखंड प्रदेश के खिलाड़ियों का वे लोग प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि नीमडीह प्रखंड में भी प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। यहां के खिलाड़ी जिला व राज्य स्तर अपना प्रतिभाएं दिखाते हैं। 

उन्होंने कहा कि खेलकुद बच्चों व युवाओं के कैरियर और चरित्र निर्माण का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कि खेलकूद वर्तमान समय में रोजगार का साधन भी बन रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लाकड़ी पंचायत के मुखिया सरली देवी व विशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति सदस्य अर्चना महतो उपस्थित थे। प्रतियोगिता में विजेता दल मुकेश स्पोर्टिंग को 50 हजार रुपए, उप विजेता दल एस पी स्पोर्टिग आंडा को 40 हजार रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल राजु स्पोर्टिंग क्लब को 20 हजार रुपए व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले रौणक स्पोर्टिंग क्लब को 20 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।

 इस अवसर पर गोल्डन चैलेंजर्स ट्रॉफी क्लब के अध्यक्ष पूर्व मुखिया शिवराम मुदी, उपाध्यक्ष अनिल महतो व नारायण गोप, सचिव राजाराम महतो व संदीप महतो, कोषाध्यक्ष भगत राम हाजाम व सागर गोप, ग्राम प्रधान श्यामल पांडे, मुखिया प्रतिनिधी रंजित माझी, भक्त रंजन गोराई, अनिल महतो, दीपक देव महतो, बिहारी प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।

सराईकेला: गांगुडीह पुनर्वास स्थल पर बाबा तिलका मांझी जयंती समारोह आयोजित किया गया

सरायकेला : तिलका कल्याण समिति द्वारा गांगुडीह पुनर्वास स्थल में बाबा तिलका मांझी जयंती समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत के प्रथम सशस्त्र स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी के प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर नमन किया।

 स्वाधीनता संग्रामी तिलका मांझी के जीवन के संबंध में आयोजक समिति के श्यामल मार्डी ने कहा कि क्रांतिकारी तिलका मांझी के नेतृत्व में स्वाधीनता प्रेमियों ने 1778 ई0 में पहाड़िया सरदारों से मिलकर रामगढ़ कैंप पर कब्जा करने वाले अंग्रेजों को खदेड़ कर कैंप को मुक्त कराया। 

1784 में तिलका मांझी ने ब्रिटिश शासन के अधिकारी क्लीवलैंड को मार डाला। बाद में आयरकुट के नेतृत्व में तिलका मांझी की गुरिल्ला सेना पर जबरदस्त हमला हुआ जिसमें कई लड़ाके मारे गए और तिलका को गिरफ्तार कर लिया गया। 

कहते हैं उन्हें चार घोड़ों में बांधकर घसीटते हुए भागलपुर लाया गया। लेकिन मीलों घसीटे जाने के बावजूद वह जीवित था। खून में डूबी उसकी देह तब भी गुस्सैल थी और उसकी लाल-लाल आंखें ब्रिटिश शासन को डरा रही थी। डरे सहमे हुए अंग्रेजों ने तिलका मांझी को भागलपुर के चौराहे पर स्थित एक विशाल बरगद के पेड़ पर फांसी चढ़ाकर उनकी जान ले ली। 

हजारों की भीड़ के सामने जबरा तिलका मांझी अपने देश वासियों को गुलामी के जंजीर से मुक्त कराने के लिए हंसते-हंसते फांसी में लटक गए। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों से हमें प्रेरणा लेकर देश हित के लिए अपने जल जंगल जमीन को बचाने की संकल्प लेने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर हंडी फोड़, बत्तख दौड़, बैलून फोड़, मोमबत्ती दौड़, रस्सी खींचा, चम्मच दौड़, मैजिक चेयर, ओलचिकी व गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।

 मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। राम मार्डी का झकास मेलोडी व झुमूर गायिका अंजलि महतो के दल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर ईचागढ़ के विधायक सविता महतो, पातकोम दिशोम परगना बाबा मान रामेश्वर बेसरा, झामुमो जिला सचिव बुद्धेश्वर माझी, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम, हाड़ीराम सोरेन, हराधन मार्डी, सोनुराम मार्डी, चांडिल के प्रमुख अमला मुर्मू, समाजसेवी खगेन महतो, युधिष्ठिर महतो, अमर सेंगेल, नारायण गोप, बासुदेव आदित्यदेव, श्यामल मार्डी, समिति के अध्यक्ष धनीराम सोरेन, सचिव रविनाथ हांसदा, कोषाध्यक्ष सोनु बेसरा आदि उपस्थित थे।

सराईकेला: नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में दीनदयाल उपाध्याय का मनाया गया पुण्यतिथि


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में दीनदयाल उपाध्याय जी का पुण्यतिथि मनाया गया।

 जिसमें कॉलेज संस्थान के संस्थापक डॉ जटा शंकर पांडे जी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म: 25 सितम्बर 1916 नगला चन्द्रभान,(मथुरा) U.P ब्रिटिश भारत में हुआ था।वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। 

वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे।जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे। राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। 

उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में कई लेख लिखे, जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए।11फरवरी 1968 की रात्रि में मुगलसराय स्टेशन पर उनकी हत्या कर दी गई और पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी। आज के दिन उनको हर जगह याद किया जाता है तथा उनके बताए गए रास्ते पर चलकर हमारा देश आगे बढ़ रहा है तथा बढ़ता रहेगा। इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी श्री जयंत बनर्जी, श्री अजय मंडल, गौरव कुमार के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा कार्यक्रम तहत संचालित कार्य का जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया निरिक्षण


सरायकेला : राज्य सरकार के निर्देश अनुसार 'पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप भगत ने जिले के गम्हया एवं आदित्यपुर क्षेत्र अतर्गत विभिन्न पीडीएस दुकानों (कुल सात) का निरीक्षण किया। 

निरिक्षण क्रम मे निर्धारित कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्य के असंतोषजनक प्रगति को देखते हुए सभी पीड़िएस दुकानदारों को शॉकज करते हुए अगले दो दिन मे सुधरात्मक प्रगति लाते हुए कार्यालय को सूचित करने के निदेश दिए। 

उन्होंने कहा की कार्य मे सुधरात्मक प्रगति नहीं पाए जाने के उपरांत नियम संगठन करवाई की जाएगी। बताते चले की पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा अंतर्गत संचालित कार्य में लापरवाही/कोताही बरतने के कारण कुल चार पीडीएस दुकानदारों को निलंबित वही 217 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस (शॉकाजी) जारी किया गया है।

आदिवासी सेंगेल अभियान कोल्हान जोन ने किया रेलवे लाइन जाम, कई ट्रेन बाधित


पारसनाथ पहाड़ आदिवासियों को देने और अलचीकी भाषा को मान्यता देंने की कर रहे थे मांग

सरायकेला : जिला के आदिवासी सेंगेल अभियान कोल्हान जोन के बैनर तले सैकड़ों आदिवासी संथाल समाज के महिला -पुरुष आज सुबह छः बजे से लगभग 8.30बजे तक चांडिल के सिकली रेलवे लाईन पर बैनर लगा कर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए।जिसके कारण आन्दबिहार नयी दिल्ली, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, बड़काखाना, हाटिया यात्री ट्रेन बाधित रहा।

समिति ने मांग किया किया है कि पारसनाथ को आदिवासी संथाल समाज को अविलंब दिया जाय। साथ ही अलचीकी भाषा को मान्यता दिया जाए। 

आंदोलनकारी सोना राम सोरेन ने कहा कि जैन धर्म को हटाकर आदिवासी संथाल समाज को पारसनाथ सौंपा जाय नहीं तो 11अप्रैल को पुरे भारत वर्ष में रेल चक्का जाम रहेगा।

चांडिल रेलवे पुलिस एवं चांडिल पुलिस आंदोलनकारी को समझा बुझाकर जाम को हटाया।

जाम हटाने के बाद आवागमन चालू हुआ।

दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा प्रमंडल व चक्रधरपुर प्रमंडल के अधीन चांडिल जांशन के कुछ ही दूरी सिकली स्थित सालखान मुर्मु की निर्देश में आज सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक दक्षिण पूर्वी रेलवे ट्रेक को जाम किया ।

आदिवासी समुदाय के लोगो की मांग पारसनाथ पहाड़ की भूमि उपलब्ध कराया जाए साथ ही सारना धर्म की एक्ट का कोर्ड दिया जाए ।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला एवं सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित चांडिल रेलवे जंक्शन स्टेशन के शिकली के आसपास आदिवासी समुदाय के सैकड़ो लोगो ने विभिन्न मांगे लेकर रैलवे ट्रेक को तीन घंटो के आसपास आबाजाही बंद ज

किया गया ।

सरायकेला: चौका में सत्यनारायण हवन महायज्ञ का हुआ आयोजन

सरायकेला : चौका पुराना हरि मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा शांति सत्यनारायण हवन महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसके पूर्व सुबह गंगा पूजन कर स्थानीय तालाब से ग्रामीणों द्वारा हरि मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। हवन महायज्ञ में पुरोहित मंडली वेनीमाधव भट्टाचार्य, रामप्रसाद भट्टाचार्य, जयदेव बनर्जी आदि शामिल हुए।

विधिवत पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया। हवन यज्ञ में विधायक सविता महतो व हजारों की संख्या में आसपास के श्रद्धालु शामिल हुए और विश्व शांति की कामना किए। हवन यज्ञ संपन्न होने के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर समस्त चौका ग्रामवासी उपस्थित थे।

फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष्य पर श्याम मंदिर में होगा भजन संध्या का आयोजन


सरायकेला : श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान मे 3 मार्च से होने वाले दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव की तैयारी को लेकर श्याम मंदिर परिसर में श्रवण जालान की अध्यक्षता मे बैठक हुई। जिसमे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

3 मार्च को बाबा श्याम का पैदल निशान यात्रा रघुनाथपुर से 12 किलोमीटर की दुरी तय कर चांडिल श्याम मंदिर पहुच कर सभी श्याम भक्त मंदिर मे निशान अर्पित करेंगे। फाल्गुन महोत्सव की सफलतापूर्वक संचालन के समितियों का गठन किया गया जिसमे रघुनाथपुर मे निशान पूजन का प्रभारी प्रभुदयाल बगड़िया को बनाया गया, निशान यात्रा प्रभारी दुर्गा चौधरी, राजीव साव, भोला जायसवाल, गणेश वर्मा को नियुक्त किया।

साथ ही निशान कूपन हेतू पवन जालान, चंदन रूंगटा, आलोक चौधरी, हरीश सुल्तानिया, अरुण रूंगटा, को प्रभारी बनाया गया। अलोक बगडिया एवं मोन्टी चौधरी को भंडारा प्रभारी बनाया गया।कलाभवन अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा एकादशी के दिन दोपहर 2 बजे से रघुनाथपुर से निशान यात्रा प्रारम्भ होकर चांडिल श्याम मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे। फाल्गुन महोत्सव के उप्लक्ष्य पर श्याम मंदिर में रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

मौके पर अध्यक्ष संजय चौधरी, दुर्गा चौधरी, जॉनी बगड़िया, चंदन रूंगटा, मोनू चौधरी, नेका पाल, नीलकमल जालान, अश्विनी शर्मा, हरीश सुल्तानिया, मोंटी चौधरी, सहित काफी संख्या में श्याम भक्त उपस्तिथ थे।

भाजपा के ईचागढ़ मंडल कार्यसमिति की बैठक में संगठन मजबूती पर हुआ चर्चा

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के टीकर पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को भाजपा ईचागढ़ मंडल के प्रखंड स्तरीय कार्यसमिति बैठक मंडल अध्यक्ष फटिक गोराई के अध्यक्षा में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज महतो शामिल हुए।

बैठक में संगठन मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ठाकुर दास महतो, अनिल सिन्हा, जिला मिडिया सह प्रभारी मनोहर दास, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेन सिंह मुंडा जी, मंडल महामंत्री प्रभात दास एवं सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री, बुथ अध्यक्ष एवं मंडल कमिटी के साथ साथ सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

11 फरवरी को नियोजकों के लिए आयोजित होने वाला कार्यशाला अब 13 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय ने जारी किया सूचना

सरायकेला : उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 अधिसूचित है। इस संबंध में दिनांक 13 फरवरी 2023 को जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे ऑटोक्लस्टर स्थित सभागार मे पूर्वांहन 11:00 बजे से एक कार्यशाला आयोजित किया गया है। उक्त कार्यशाला में जिले के वैसे सभी प्रतिष्ठान / मॉल / होटल / निजी स्कुल जहाँ 10 या 10 से अधिक मानव बल कार्यरत है, वे सभी नियोजक सादर आमंत्रित है।

11 फ़रवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यशाला अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यशाल अब 13 फ़रवरी 2023 को आयोजित किया जाना है।

सराईकेला :पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आपूर्ति पदाधिकारी नें किया औचक निरीक्षण

निर्धारित कार्य की लापरवाही मे दो-दो पीडीएस दुकानदार हुए सस्पेंड

सरायकेला : राज्य सरकार के निर्देश अनुसार 'पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पकवाड़ा के सफल संचालन हेतु उपायुक्त के निर्देश अनुसार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्राप्त सूची के आलोक में सभी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप भगत ने जिले के राजनगर एवं कुचाई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण क्रम में श्री भगत ने राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुल 3 एवं कुचाई प्रखंड क्षेत्र के छः पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्धारित कार्यक्रम के तहत कार्य की लापरवाही में राजनगर प्रखण्ड के डीलर 1 चुनी हैंडस 2 मां सरस्वती महिला समिति नेटोटीरिल एवं कुचाई प्रखंड क्षेत्र के दो-दो पीडीएस १ शीतल महतो २ कैलाश महतो दुकानदार को सस्पेंड कर किया।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि सभी पीडीएस दुकानदार पूरी इमानदारी पूर्वक कार्य करें किसी भी प्रकार से कार्य मे लापरवाही ना करे। उन्होंने कहा की किसी भी प्रकार से प्राप्त शिकायतों या औचक निरीक्षण के क्रम मे गलत पाए पाने पर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।