/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz कांप्लेक्स में लगी भीषण आग से कई दुकानें जलकर राख Gorakhpur
कांप्लेक्स में लगी भीषण आग से कई दुकानें जलकर राख


गोरखपुर।गोला कस्बे में स्थित गुप्ता कॉम्प्लेक्स में आज शनिवार को सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की सूचना प्राप्त होते ही एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह एसडीएम गोला रोहित मौर्य क्षेत्राधिकारी गोला जगत नारायण सहित आला अधिकारी पहुंचकर आग बुझाने में अपना अहम योगदान दिए जहां फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंचकर 6 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

आज गोला कस्बे में आग लग जाने से वरिष्ठ अधिकारियों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कड़ी मशक्कत के बाद छह घंटे में आग पर काबू पाया। इस भीषण आग से करोड़ों का नुकसान होना बताया जा रहा है। मौके पर एडीएम प्रशासन पीडी गुप्ता, एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह, एसडीएम रोहित मौर्य ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार गोला कस्बे में गुलाब गुप्ता का बड़ा कॉम्प्लेक्स है। इसमें कस्बे के ही लोगों की थोक एवं फुटकर की दुकानें हैं। कांप्लेक्स के तीसरे तल पर स्वयंवर मैरिज हाल स्थित है। सुबह करीब 6 बजे कांप्लेक्स में स्थित दुकानों से धुआं उठ रहा लोगों ने देखा तत्काल मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि हालात पर काबू पाना काफी मुश्किल हो गया था।

मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास तेज कर दिया गया। कुछ देर में फायर ब्रिगड की 4 गाड़ियां और पहुंची तब जाकर 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि कस्बे के दीपचंद मद्धेशिया की कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर की दुकान उपेंद्र जायसवाल की चाय पत्ती की दुकान, संतोष तिवारी कपड़े की, पिंटू मद्धेशिया रेडीमेड कपड़े की दुकान थी वही कांप्लेक्स के तीसरे तल पर अभय गुप्ता का स्वयंवर मैरिज हाल स्थित था जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।

एडीजी जोन ने कैंट, रामगढ़ ताल, शाहपुर व गोरखनाथ थाने पर समाधान दिवस पर का समीक्षा


गोरखपुर। शासन के निर्देश पर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में थाने पर आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश है। उसी के अनुपालन में एडीजी जोन अखिल कुमार गोरखपुर जनपद के थाना रामगढ़ताल कैंट शाहपुर गोरखनाथ पर पहुंचकर थाना दिवस पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होकर अब तक निस्तारण किए गए मामलों से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

त्रिनेत्र के अंतर्गत लगाए जा रहे चौराहों चौराहों व घर घर सीसी कैमरा अभियान की अब तक लगाए गए सीसी कैमरा को थाना वार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिससे अपराध एवं अपराधियों को सीसी कैमरे की मदद से गोरखपुर जनपद में पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। अगर किसी प्रकार की घटना हो जाती है तो सीसी कैमरे की मदद से अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। अन्य थानों पर आए लोगों की समस्याओं को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सुना व तत्काल उसका निस्तारण करने का प्रयास किया।

इसी क्रम में एडीजी अखिल कुमार ने कैंट गोरखनाथ शाहपुर रामगढ़ ताल थाने पर समस्याएं सुनी। थाने पर अधिकतर मामले जमीनी विवाद के आए हुए थे। एडीजी जोन ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जमीनी विवाद के मामले में बीट प्रभारी व राजस्व टीम को मौके पर भेजें। जिससे समस्याओं का समाधान त्वरित हो सके। कहा कि किसी भी फरियादी को बार बार थाने का चक्कर न लगाना पड़े। अगर फरियादी के जमीन का विवाद न्यायालय में चल रहा है तो फरियादी को बताया जाए कि न्यायालय से मामला निस्तारण होने के बाद थाना दिवस पर आए जिससे उसके समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

ट्रैवल्स एजेंसी संचालक व उसके साथी पर दर्ज हुआ जालसाजी मुकदमा, 3 गिरफ्तार


गोरखपुर। खोराबार इलाके के रामनगर कडज़हा स्थित एक ट्रैवल्स एजेंसी संचालक पर पुलिस ने जालसाजी का एक और मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि विदेश जाने वाले 3 बेरोजगारों से 1 लाख 90 हजार रूपये की ठगी की है। संचालक व वहां के कर्मचारियों ने हवाईजहाज के टिकट पहले बुक कराया और बाद में कैंसिल करा दिया। साथ ही पासपोर्ट भी रख लिया और बीजा तक नहीं दिया।

बेरोजगार युवा जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें टिकट कैंसिल होने की जानकारी हुई। जिसके बाद युवाओं ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्काई ट्रेवल्स एजेेंसी के मालिक चंदन कुमार, मैनेजर तहजीब अंसारी व कर्मचारी काव्या पासवान के खिलाफ जालसाजी व रूपये हड़पने के आरोप में दो अलग अलग केस दर्ज किया था। वही पुलिस ने शुक्रवार को बिहार सिवान के गोसोपाली निवासी मुन्ना प्रसाद की तहरीर पर एक और केस दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपी देवरिया के गौरीबाजार देवकुवा निवासी खुर्शीद अंसारी, जमील खान और सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ निवासी दिनेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश के जेल भिजवा दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन में बताया कि जनता दर्शन में आए हुए फरियादियों द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच किया गया तब पता चला कि पिपराइच में स्टार ट्रैवल एजेंसी के नाम विदेश भेजने के नाम पर सरगना खुर्शीद ने स्टार ट्रैवल एजेंसी पिपराइच में 63 पासपोर्ट रखे थे जिन्हे बरामद किए गए ऐसे 100 से अधिक लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर चुके।

गोरखपुर में सिर्फ 12 एजेंसी विदेश भेजने का काम करती हैं इसके अलावा अन्य कोई भी एजेंसी विदेश भेजने का काम नहीं करती हैं लेकिन मोहल्ले मोहल्ले में विदेश भेजने के नाम पर आफिस खोल कर आम जनमानस को ठगी का कार्य करते हैं ऐसे ठगों से सावधान रहें केवल उन्हीं 12 एजेंसियों से संपर्क कर अपने वीजा संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त कर विदेश जाएं। एसएसपी ने बताया कि खुर्शीद पिपराइच में अपना ऑफिस बनाए हुए हैं वहीं से विदेश भेजने के नाम पर जानकारी के अनुसार मुन्ना प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की उसे विदेश जाना था। उसने रामनगर कडज़हां स्थित स्काई ट्रेवल्स एजेंसी पर संपर्क किया। वहां उससे दो बार मे 40-40 हजार कर कुल 80 हजार लिया गे। उसका पासपोर्ट आदि भी रख लिया गया। लेकिन उसे बीजा व टिकट नहीं दिया गया।

ऑफिस बन्द कर संचालक फरार हो गया। जब वह मैनेजर तहजीब अंसारी के आधार पर दिए पते पर बनारस गया तो वंहा उसे एक महबूब अंसारी नाम का आदमी मिला। जिसने बताया कि तहजीब उसका भाई नही है। जब मुन्ना ने उसे संचालक चंदन कुमार का आधार व फोटो दिखाया तब मंसूब अंसारी ने बताया कि वह उसका रिश्तेदार है। लेकिन नाम चंदन नही खुर्शीद है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर तहजीब अंसारी व खुर्शीद के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने गुरुवार को चंदन कुमार, तहजीब अंसारी व काव्या के खिलाफ दो केस दर्ज किया था। पुलिस को तहरीर देकर महराजगंज के परतावल धरमौली निवासी सूरज कुशवाहा से ट्रेवल्स एजेंसी के लोगों द्वारा 20 हजार कैश व 20 हजार कर्मचारी काव्या के गूगल पे के जरिए लिया गया। कुल 40 हजार पेमेंट करने के बाद उसे टिकट दिया गया। लेकिन विदेश जाने के दिन वहां के मालिक चंदन कुमार व मैनेजर तहजीअ अंसारी और कर्मचारी काव्या ने मोबाइल बंद कर लिया। जब वह विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा तो टिकट कैंसिल होने की जानकारी हुई।

वहीं देवरिया के भलुअनी निवासी भीम कुमार भारती ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि स्काई एजेंसी संचालक ने उससे दो बार में 35-35 हजार कर कर कुल 70 हजार लिया और बीजा व टिकट दिया। लेकिन टिकट बाद में कैंसिल हो गया। आरोप है कि संचालक ने और भी युवाओं के साथ इस तरह की जालसाजी की है। पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर गुरूवार की सुबह संचालक चंदन कुमार, मैनेजर तहजीब अंसारी व कर्मचारी काव्या पासवान के खिलाफ दो अलग अलग मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि काव्या पासवान स्टार ट्रैवल एजेंसी में बतौर रिसेप्शनिस्ट के पद पर तैनात थी उसको किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं था कि खुर्शीद वगैरह द्वारा फर्जी तरीके से लोगों को विदेश भेजने का कार्य किया जाता है।

बीमारियों से ही नहीं कुपोषण से भी बचाएगी कृमि मुक्ति की दवा


गोरखपुर । पेट में कीड़े मारने की दवा एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य है। यह दवा न सिर्फ कई बीमारियों से बचाव करती है बल्कि कुपोषण से भी मुक्ति दिलाती है । इसी संदेश के साथ जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) मनाया गया । जो बच्चे इस दिवस पर दवा नहीं खा सके हैं वह माप अप राउंड के दौरान 13 से 15 फरवरी के बीच दवा खा सकते हैं ।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने ब्लॉक खोराबार में सेंट जोजेफ स्कूल और ब्लॉक चरगांवा के स्कूल में बच्चों को Albendazole की गोली खिला कर प्रोग्राम का उद्घाटन किया । उनके साथ प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ नंद कुमार , डीसीपीएम रिपुंजय पांडे , डीएमओ अंगद सिंह सहित जिले के कई अधिकारी उपस्थित हुए। पीएचसी खोराबार से प्रभारी डॉक्टर राजेश अपने स्टाफ सहित सेंट जोजेफ़ स्कूल में और पीएचसी चरगावा के प्रभारी डॉक्टर धनंजय कुशवाहा भी अपने स्टॉफ सहित RAMPUS स्कूल में उपस्थित हुए।

सीएमओ ने बताया कि बच्चों के पेट में पलने वाले कीड़े जटिलताएं बढ़ा सकते हैं। यह बच्चों के दिमाग तक पहुंच सकते हैं, जिससे बच्चे को दौरा आने लगता है। इन कीड़ों से न्यूरोटॉक्सीन निकलता है , जिसके असर से झटके भी आ सकते हैं। यह कीड़े बच्चों के पेट में बड़े होते है और परजीवी के रूप में रहते है और बच्चे अति कुपोषित और एनीमिया के शिकार हो जाते हैं। अल्बेंडाजोल खाने से कीड़े मर जाते हैं तथा बच्चा कुपोषण व अन्य बीमारी से सुरक्षित रहता है। बच्चों को यह दवा जरूर खिलवाएं। नोडल अधिकारी ने बताया कि जिन बच्चों ने दवा नहीं खाई है उनके अभिभावक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्कूल के शिक्षक से सम्पर्क कर 1 - 19 वर्ष तक के बच्चो को दवा जरूर खिलाएं।

कृमि संक्रमण के लक्षण

• बच्चे कुपोषित हो जाते है।

• शरीर में खून की कमी हो जाती है।

• बच्चे हमेशा थकान महसूस करते है।

. शारीरिक और मानसिक विकास बाधित हो जाता है।

• रोग प्रतिरोधक क्षमता की भी कमी हो जाती है।

कृमि संक्रमण से बचाव के उपाय

• नाखून साफ और छोटे रखें।

• हमेशा साफ और स्वच्छ पानी ही पीएं।

• साफ पानी में फल व सब्जियां धोएं।

• हाथ साबुन से धोएं, विशेषकर खाने से पहले और शौच के बाद

• घरों के आसपास साफ-सफाई रखें।

• खुले में शौच न करे, शौचालय का प्रयोग करें।

टीबी अस्पताल के आउटसोर्सिंग नर्सेज एवं कर्मचारियों की नौकरी हुई बहाल


गोरखपुर। आल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन और राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक टीबी अस्पताल पर हुई ।बैठक में रूपेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि समस्त 45 कर्मचारियों को फिर से काम पर वापस रख लिया गया है ।

आल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र कुमार ने कहा कि निकाले गए सभी 45 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मेहनत और फेडरेशन के सहयोग से सभी की वापसी संभव हो पाई है उन्होंने रूपेश श्रीवास्तव का भी धन्यवाद दिया कि ।

आल इण्डिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन की प्रदेश उपाध्यक्ष लीना सिंह ने सभी मीडिया कर्मियों को दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस लड़ाई में मीडिया के लोगो का पूरा सहयोग मिला जिसके कारण आज सभी कर्मचारी काम पर वापस आ पाए है ।बैठक में रूपेश श्रीवास्तव, लीना सिह ,ममता राय , सब्बीर अली, संजय सिंह, मदन मुरारी, अकास, सत्यम, इजहार अली, राजेश, अनूप, कनिष्क आदि लोग उपस्थित रहे।

*गरीबों की सेवा सबसे बड़ी सेवा सेवा : रविंद्र‌‌ सिंह*


गोरखपुर। खजनी तहसील अंतर्गत विकासखंड खजनी के ग्राम सभा भेउसा उर्फ बनकटा रविंद्र सिंह अपने पैतृक आवास पर जरूरतमंदों बीच बांटा गया कंबल मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है| समाज के कमजोर तब के की भलाई के लिये यथा योग्य लोगो को आगे आना चाहिए |

मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा खजनी पूर्व विधायक संत प्रसाद व अवध बिहारी सिंह ,गिरजेश बेलदार अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बुधराम भाजपा नेता शिवम सिंह, मनीष सिंह ने शुक्रवार को गरीबों, दिव्यांगों व विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किया। कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आए।

पूर्व विधायक ने बताया कि इस समय कम ठंड पड़ रही है। लेकिन अभी ठंडी नहीं गई है सुबह-शाम ठंडी काफी पढ़ रही है गरीबों के पास पर्याप्त संसाधन न होने वह ठिठुर रहे हैं। मैं ऐसे लोगों की मदद करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहती हूं।

भाजपा नेता रविंद्र सिंह अपने पैतृक आवास पर बुलाकर गरीब पात्र लोगों को शुक्रवार को कंबल वितरित किया। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा पुण्य का काम है। गर्म कपड़े के अभाव में असहाय व गरीब परेशान हैं। उन्हें राहत प्रदान करने के लिए कंबल दिया गया है।

कंबल पाकर भेउसा उर्फ बनकटा , भागवत, तार सिंह, गोविंद बेलदार, छांगुर, किशन नाउ ,शंकर नाउ, पारस , राजमन, रमेश मिस्त्री ,उमेश मिस्त्री, लालचंद तिवारी, सूरत कोहार, गुल्ली बाबा, रेखा बारी, इसराइल, आरोपी, पारस, रामसूरत धोबी जैनुद्दीन,सहित जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।

इस दौरान पूर्व विधायक संत प्रसाद, अवध बिहारी सिंह, भाजपा नेता ,अजय ओझा गिरजेश, पप्पू सिंह , बुधराम ,शिवम सिंह ,मनीष सिंह , प्रदीप सिंह अजीत सिंह ,राहुल तिवारी लालचंद तिवारी ,गुड्डू सिंह विक्रम सिंह, सलीम अंसारी, आदि मौजूद थे। और सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

देवकली में सूदखोरों के शिकार हुए परिवार को न्याय दिलाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन


गोरखपुर। कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मीडिया प्रभारी अनिल सोनकर महानगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जनपद गोरखपुर में स्थित गोला बाजार क्षेत्र के देवकली ग्राम में इंद्र बहादुर मौर्या और उनका पूरा परिवार सूदखोरों के आतंक से परेशान भयभीत होकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खुदकुशी कर लिया था। इस संबंध मे कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।

अनिल सोनकर एवं जितेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि आज वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वो शासन-प्रशासन प्रदेश के साथ-साथ जिले में कानून व्यवस्था किसी प्रकार का कोई लगाम लगा नहीं पा रही है और अपराधियों का सूदखोरों का बोलबाला अपने चरम पर है जिसका प्रमाण मुख्यमंत्री के जिले में गोला क्षेत्र के देवकली ग्राम में देखने को मिला है ऐसे में कांग्रेस के लोग घोर निंदा करते हैं और मांग करते हैं पीड़ित परिवार को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए पीड़ित परिवार के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रह्लाद कुशवाहा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा योगी सरकार पूरे प्रदेश के कानून व्यवस्था ध्वस्त है अपराधियों का बोलबाला कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है यदि एक हफ्ते के अंदर पूरे जनपद के अंदर सूदखोरों के ऊपर कार्यवाही कर गिरफ्तारी नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।

जिला युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती उषा श्रीवास्तव ने कहा कि सूदखोर के बोलबाला के नाते घर परिवार का चैन पूर्ण रूप से छीन रहा महिलाएं मजबूर होकर आत्महत्या के तरफ बढ़ रही है यदि वास्तव में सुख और ओके विरुद्ध कार्य कुशासन द्वारा कारवाई किया क्या होता तो सायद जनपद में इतनी बड़ी घटना नहीं होती।इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनुराग पांडे जिला सचिव कवि राम समुझ सावरा, जैमिनी पांडे, इंटक नेता अविनाश पति त्रिपाठी, खजनी ब्लाक अध्यक्ष सूरज यादव, गोमती यादव देवेंद्र कुमार राम सजन रामप्रीत साहनी मु.ताहिर, चौधरी एजाज हुसैन,(जमशेद) सुनील कुमार अखिलेश कुमार गौतम नवनीत श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, दिनेश जायसवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।

सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन


गोरखपुर। पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी तमाम मांगों को लेकर जिलाधिकारी के मार्फत महामहिम राज्यपाल व प्रदेश सरकार के मुखिया को शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह को ज्ञापन भेजा। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों (लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी) की ओर आकृष्ट कराते हुए अवगत कराना है कि इन कर्मचारियों की प्रमुख मांगे / समस्याएं लम्बे समय से लम्बित है।

इनपर कई बार विभागीय अधिकारियों व शासन स्तर पर अधिकारियों से वार्ता बैठके हुई, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ की अध्यक्षता में संगठन की अधिकारिक वार्ता बैठक 04 अक्टूबर 2021 को सम्पन्न हुई थी। जिसमें मांगों से सम्बन्धित शासन में चल रही पत्रावलियों पर अतिशीघ्र कार्यवाही के मौखिक एवं लिखित निर्देश दिये गये थे। परन्तु लगभग एक वर्ष बाद भी माँगो के शासनादेश अद्यतन निर्गत नहीं हुए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की प्रदेश कार्यकारणी में लिये गये निर्णयों के अनुसार हम जनपद गोरखपुर के शिक्षणेत्तर कर्मचारी 01.02.2023 से 10.02.2023 तक मण्डलवार जनपदों द्वारा दिये जाने वाले ज्ञापन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जिलाधिकारी कार्यालय में एकत्र होकर अपनी मांगों का सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह को ज्ञापन इस अनुरोध एवं अपेक्षा के साथ दिया हैं कि "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" पर चलने वाली आपकी सरकार में इन मांगों के शासनादेश निर्गत कराने की सार्थक कार्यवाही अतिशीघ्र होगी।

सूदखोरों से परेशान व्यापारी खुद का अपहरण कर घरवालों से मांग रहा था 3 लाख कि फिरौती


गोरखपुर। सूदखोरों से परेशान टेंट मलिक ने अजमेर ऋषिकेश हरिद्वार फोन कर अपहरण होने की फर्जी दी सूचना दे कर धर वालो को किया परेशान झगहा पुलिस ने सर्विलांस की मदद से किया गिरफ्तार।जिले में इस समय सूदखोरों का जाल फैल चुका है। जहां सूदखोरों से परेशान गोला निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर खुद आग से जलकर मर गया। वहीं झंगहा इलाके में एक टेंट हाउस संचालक ने सूदखोरों से परेशान होकर खुद का अपहरण कर लिया।

हरिद्वार, ऋषिकेश, अजमेर से फोन कर वह घर वालों से 3 लाख 10 हजार की फि रौती मांग रहा था। फोन कर टेंट व्यापारी घरवालों से कहता था कि पांच लोग उसे पकड़े हैं और रकम न मिलने पर उसकी हत्या कर देंगे। जांच में जुटी पुलिस ने टेंट व्यापारी मनीष मद्धेशिया को अजमेर से पहले बरामद किया। फिर उसे खुद के अपहरण व फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गुरूवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। हालांकि पुलिस ने अभी सूदखोरों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

एसपी नार्थ डॉ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि झंगहा के जंगल गौरी नंबर दो अमहिया निवासी मनीष मदेधेशिया टेंट हाउस चलाता है। उस पर कॉफी कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए उसने खुद के अपहरण का प्लान बनाया। 29 जनवरी 2023 को वह बिना घरवालों को बताए घर से कहीं चला गया। जिसके बाद घरवालों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मनीष ने 30 जनवरी 2023 की शाम को अपनी मां को अपने मोबाइल से फोन किया और बताया कि पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। वे लोग 3 लाख 10 हजार रूपये फिरौती मांग रहे हैं और उसे बिहार में रखे हैं। मां से कहा कि रूपये जल्दी से मेरे खाते में भेज दो नहीं तो अपहरणकर्ता उसकी हत्या कर देंगे। इसकी सूचना मनीष के पिता जय प्रकाश ने थाने पर दी। जिसके बाद पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

इस बीच पुलिस ने मनीष का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया। पुिलस के अनुसार एक बार फिर मनीष ने 1 फरवरी 2023 को मां को फोन कर कहा कि पैसे क्यों नहीं भेज रही हो, जब उसकी हत्या हो जाएगी तब पैसे भेजोगी क्या। जिसके बाद मनीष के परिवार वालों ने उसके एसबीआई खाते में 5000 और 10000 कर दो बार में 15000 रूपये भेजा। इसके बाद फिर मनीष ने 3 फरवरी 2023 को मां को फोन कर और पैसे भेजने को कहा और बताया कि अपहरणकर्ता उसे अब राजस्थान ले जा रहे हैं। पैसे नहीं मिलने पर उसकी हत्या कर देंगे।

जिसके बाद पुलिस सर्विलांस व लोकेशन के आधार पर हरिद्वार पहुंची तो वहां के सीसीटीवी में वह चाय की दुकान पर चाय पीते व अकेले घूमता नजर आया। उसका लोकेशन भी बदलता रहा। किसी तरह झंगहा पुलिस उसे बरामद कर गोरखपुर लाई। मनीष से पूछताछ में पता चला कि वह पहले घर से मोतीराम अड्डा आया। वहां से वह आटो से गोरखपुर शहर आया फिर ट्रेन से शाहजहांपुर गया। वहां से हरिद्वार, देहरादून और फिर ऋषिकेश गया। ऋषिकेश से वह एक बार फिर शाहजहांपुर आया। शाहजहांपुर से अजमेर जाकर घूम रहा था। इसकी पुष्टि अजमेर व हरिद्वार के सीसीटीवी फुटेज से भी हुई, जहां वह अकेले ही घूम रहा था और उसके साथ कोई नहीं था।

पूछताछ में मनीष ने बताया कि उसने इलाके के दो लोगों से 1 लाख 40 हजार रूपये सूद पर लिया था।

बताया कि उसने 15 प्रतिशत मासिक ब्याज पर चंचल शाही से १ लाख और रामगुलाम से 10 प्रतिशत मासिक ब्याज पर 40 हजार रूपये लिया था। इधर बीच चंचल शाही अपने ब्याज का 60 हजार रूपये बार बार मांग रहे थे और धमकी दे रहे थे। जिनसे डर कर बचने के लिए उसने खुद के अपहरण की कहानी गढ़ी और खुद ही घर से चला गया। उसने सोचा कि वह घर वालों से पैसे वसूल कर सूदखोरों को चुका देगा। लेकिन इधर बीच उसके पिता ने मुकदमा दर्ज करा दिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। उधर पुलिस ने अभी तक सूदखोरों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि एक सप्ताह में सूदखोरों के चंगुल में फंसने की तीन से चार मामले सामने आ चुके हैं। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि जांच में सूदखोरों को भी शामिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

*पत्नी ने प्रेमी से कराई थी राजमिस्त्री की हत्या, पत्नी समेत चार गिरफ्तार*


गोरखपुर। बड़हलगंज पुलिस ने बुधवार को राजमिस्त्री गिरजेश उर्फ गोलू की हत्या के चार आरापियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार राजमिस्त्री की हत्या उसकी पत्नी ने अपनी छोटी बहन के अविवाहित जेठ, जेठ के मौसेरे भाई व एक मित्र के साथ मिलकर कराई थी।पुलिस के अनुसार बड़हलगंज के बारीडीहा निवासी पत्नी अनीता का प्रेम संबंध अपनी छोटी बहन के जेठ बांसगांव के दोनखर गांव निवासी अमरजीत से था।

दोनों राजमिस्त्री गिरजेश उर्फ गोलू को रास्ते से हटाना चाहते थे।इसलिए पत्नी के कहने पर प्रेमी अमरजीत ने अपने मौसेरे भाई देवरिया के सिसई गुलाब गांव निवासी विशेषर पटेल व मित्र बड़हलगंज के मरवट निवासी दुर्गेश को साथ मिलाकर 3 फरवरी 2023 की रात में राजमिस्त्री गिरजेश उर्फ गोलू को पहले शराब पिलाई फिर चाकू से उसका गला रेत कर हत्या कर दिया।

हत्या के बाद सभी ने शव के साथ एक फोटो भी खिंचवाई थी जिसमें अमरजीत के हाथ में चाकू था और शव नीचे पड़ा था तथा गर्दन रेता हुआ था। साथ ही अमरजीत का मित्र गर्दन पर चढ़ा था। वहीं हत्या के बाद मृतक के मोबाइल फोन से भोर में हत्यारोपी ने पत्नी अनीता से बात भी की थी। वहीं हत्यारोपी अमरजीत 4 फरवरी 2023 की सुबह भी जहां शव मिला था वहां और पोस्टमार्टम हाउस

पर मौजूद था।

बाद में जब उसे लगा कि वह पकड़ा जाएगा तब वह हरिद्वार भाग गया। पुलिस ने जब मृतक व उसकी पत्नी के मोबाइल का सीडीआर निकलवाया तब पूरा मामला खुल गया। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बता दी।

एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 4 फरवरी 2023 को खड़ेसरी गांव के सिवान में एक युवक का शव मिला। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। शव की पहचान बारीडीहा निवासी राजमिस्त्री गिरिजेश उर्फ गोलू के रूप में हुई। गिरजेश के भाई उग्रसेन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया और जांच शुरू की। भाई ने बताया कि गिरजेश जाईपार के आरके प्लाईवुड की दुकान पर काम करने जाते थे।

पत्नी अनीता ने बताया कि वह तीन फरवरी की सुबह काम पर निकले थे और लेबरों को देने के लिए 7 हजार रूपये लेकर गए थे जो कि गायब है। पत्नी ने बताया था कि पति से उसकी बात ३ तारिख की शाम को हुई थी तब उन्होंने कहा था कि वे दावत में जा रहे हैं और तुम लोग मुर्गा बनाकर खा लो जिसके बाद पति का मोबाइल स्वीच आफ हो गया।

पत्नी ने एक रिश्तेदार से कहा था कि शव यहां पड़ा है उसका दाह संस्कार कर दो

दरअसल पुलिस को पत्नी पर उस समय पहली बार शक हुआ जब उसने ४ तारिख की सुबह अपने एक रिश्तेदार से कहा कि वहां गिरजेश का शव पड़ा है।

शव लाकर दाह संस्कार कर दो और पुलिस को सूचना न दो। उस व्यक्ति ने शव मिलने के बाद यह बात थाने के एक दरोगा को बता दिया। तभी से पहली बार पुलिस को पत्नी पर शक हुआ।

पुलिस के अनुसार उसे पत्नी पर शक तो हो गया था लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं था। लिहाजा जब मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया तो उसका फोन भोर तक आन था और अंतिम बार भोर में पत्नी के मोबाइल पर बात हुआ था। जबकि पत्नी पुलिस से बताई थी कि आखिरी बार 3 तारिख की शाम को हुई थी और उसके बाद मोबाइल बंद था। जिसके बाद पुलिस का शक और गहरा हुआ।

पुलिस ने इसके बाद पत्नी अनीता के मोबाइल का सीडीआर निकलवाया। तो उसमें एक अनजान नंबर से 2300 सेंकेंड 3 तारिख की शाम यानि हत्या वाली रात को बात हुई थी। यह नबंर अनीता के मायके से संबंध रखने वाले उसके छोटी बहन के अविवाहित जेठ अमरजीत का था। पुलिस समझ गई की हत्या में इन लोगों का ही हाथ है। इसके बाद पुलिस ने अमरजीत का लोकेशन निकाला तो वह हत्या वाली पूरी रात घटनास्थल के पास मिली। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी अनीता से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में अनीता बार बार अपना बयान बदलती रही। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार एक तरफ उसका पति गायब था और ३ तारिख की रात में ही उसने घर में चिकन बनाया था, लेकिन हत्या के बाद किसी ने नहीं खाया था। पुलिस ने इस संबंध में जब अनीता से पूछा तो उसने बताया कि पति के कहने पर वह बगिया से लाई थी। फिर जब पुलिस ने पूछा की जब वह बाहर दावत खाने की बात तुमको बताए थे तो मुर्गा क्यों लाई। तब पत्नी ने कहा कि मैं बड़हलगंज उनके पास गई थी तो वह खरीद कर दिए थे।जब पुलिस ने पूछा कि तब तुुम चिकन क्यों नहीं खाई तो उसने बताया कि वह पति के साथ ही खाती थी। वहीं जब पुलिस ने पुलिस को सूचना न देने की बात कहने की पूछी तो उसने कहा कि वह नहीं चाहती थी कि पोस्टमार्टम में चीर फार हो।

मुख्य हत्यारोपी अमरजीत हरिद्वार की एक फैक्ट्री में काम करता है।पत्नी से जब पुलिस ने पूछा कि अमरजीत कहां है तो उसने बताया कि वह आया नहीं है वह हरिद्वार में है। लेकिन उसकी लोकेशन हत्या वाली जगह ही थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे ट्रेस किया तो लोकेशन हरिद्वार की तरफ जाता मिला। पुलिस वहां पहुंची तो वह वहां से फिर गोरखपुर की तरफ निकल गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गोरखपुर से उसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या करन कबूल किया और बताया कि इस घटना में उसका साथ उसके मौसेरे भाई व मित्र ने दिया है। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी अनीता, प्रेमी अमरजीत, उसके मौसेरे भाई विशेषर पटेल और मित्र दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।