/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *पत्नी ने प्रेमी से कराई थी राजमिस्त्री की हत्या, पत्नी समेत चार गिरफ्तार* Gorakhpur
*पत्नी ने प्रेमी से कराई थी राजमिस्त्री की हत्या, पत्नी समेत चार गिरफ्तार*


गोरखपुर। बड़हलगंज पुलिस ने बुधवार को राजमिस्त्री गिरजेश उर्फ गोलू की हत्या के चार आरापियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार राजमिस्त्री की हत्या उसकी पत्नी ने अपनी छोटी बहन के अविवाहित जेठ, जेठ के मौसेरे भाई व एक मित्र के साथ मिलकर कराई थी।पुलिस के अनुसार बड़हलगंज के बारीडीहा निवासी पत्नी अनीता का प्रेम संबंध अपनी छोटी बहन के जेठ बांसगांव के दोनखर गांव निवासी अमरजीत से था।

दोनों राजमिस्त्री गिरजेश उर्फ गोलू को रास्ते से हटाना चाहते थे।इसलिए पत्नी के कहने पर प्रेमी अमरजीत ने अपने मौसेरे भाई देवरिया के सिसई गुलाब गांव निवासी विशेषर पटेल व मित्र बड़हलगंज के मरवट निवासी दुर्गेश को साथ मिलाकर 3 फरवरी 2023 की रात में राजमिस्त्री गिरजेश उर्फ गोलू को पहले शराब पिलाई फिर चाकू से उसका गला रेत कर हत्या कर दिया।

हत्या के बाद सभी ने शव के साथ एक फोटो भी खिंचवाई थी जिसमें अमरजीत के हाथ में चाकू था और शव नीचे पड़ा था तथा गर्दन रेता हुआ था। साथ ही अमरजीत का मित्र गर्दन पर चढ़ा था। वहीं हत्या के बाद मृतक के मोबाइल फोन से भोर में हत्यारोपी ने पत्नी अनीता से बात भी की थी। वहीं हत्यारोपी अमरजीत 4 फरवरी 2023 की सुबह भी जहां शव मिला था वहां और पोस्टमार्टम हाउस

पर मौजूद था।

बाद में जब उसे लगा कि वह पकड़ा जाएगा तब वह हरिद्वार भाग गया। पुलिस ने जब मृतक व उसकी पत्नी के मोबाइल का सीडीआर निकलवाया तब पूरा मामला खुल गया। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बता दी।

एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 4 फरवरी 2023 को खड़ेसरी गांव के सिवान में एक युवक का शव मिला। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। शव की पहचान बारीडीहा निवासी राजमिस्त्री गिरिजेश उर्फ गोलू के रूप में हुई। गिरजेश के भाई उग्रसेन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया और जांच शुरू की। भाई ने बताया कि गिरजेश जाईपार के आरके प्लाईवुड की दुकान पर काम करने जाते थे।

पत्नी अनीता ने बताया कि वह तीन फरवरी की सुबह काम पर निकले थे और लेबरों को देने के लिए 7 हजार रूपये लेकर गए थे जो कि गायब है। पत्नी ने बताया था कि पति से उसकी बात ३ तारिख की शाम को हुई थी तब उन्होंने कहा था कि वे दावत में जा रहे हैं और तुम लोग मुर्गा बनाकर खा लो जिसके बाद पति का मोबाइल स्वीच आफ हो गया।

पत्नी ने एक रिश्तेदार से कहा था कि शव यहां पड़ा है उसका दाह संस्कार कर दो

दरअसल पुलिस को पत्नी पर उस समय पहली बार शक हुआ जब उसने ४ तारिख की सुबह अपने एक रिश्तेदार से कहा कि वहां गिरजेश का शव पड़ा है।

शव लाकर दाह संस्कार कर दो और पुलिस को सूचना न दो। उस व्यक्ति ने शव मिलने के बाद यह बात थाने के एक दरोगा को बता दिया। तभी से पहली बार पुलिस को पत्नी पर शक हुआ।

पुलिस के अनुसार उसे पत्नी पर शक तो हो गया था लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं था। लिहाजा जब मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया तो उसका फोन भोर तक आन था और अंतिम बार भोर में पत्नी के मोबाइल पर बात हुआ था। जबकि पत्नी पुलिस से बताई थी कि आखिरी बार 3 तारिख की शाम को हुई थी और उसके बाद मोबाइल बंद था। जिसके बाद पुलिस का शक और गहरा हुआ।

पुलिस ने इसके बाद पत्नी अनीता के मोबाइल का सीडीआर निकलवाया। तो उसमें एक अनजान नंबर से 2300 सेंकेंड 3 तारिख की शाम यानि हत्या वाली रात को बात हुई थी। यह नबंर अनीता के मायके से संबंध रखने वाले उसके छोटी बहन के अविवाहित जेठ अमरजीत का था। पुलिस समझ गई की हत्या में इन लोगों का ही हाथ है। इसके बाद पुलिस ने अमरजीत का लोकेशन निकाला तो वह हत्या वाली पूरी रात घटनास्थल के पास मिली। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी अनीता से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में अनीता बार बार अपना बयान बदलती रही। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार एक तरफ उसका पति गायब था और ३ तारिख की रात में ही उसने घर में चिकन बनाया था, लेकिन हत्या के बाद किसी ने नहीं खाया था। पुलिस ने इस संबंध में जब अनीता से पूछा तो उसने बताया कि पति के कहने पर वह बगिया से लाई थी। फिर जब पुलिस ने पूछा की जब वह बाहर दावत खाने की बात तुमको बताए थे तो मुर्गा क्यों लाई। तब पत्नी ने कहा कि मैं बड़हलगंज उनके पास गई थी तो वह खरीद कर दिए थे।जब पुलिस ने पूछा कि तब तुुम चिकन क्यों नहीं खाई तो उसने बताया कि वह पति के साथ ही खाती थी। वहीं जब पुलिस ने पुलिस को सूचना न देने की बात कहने की पूछी तो उसने कहा कि वह नहीं चाहती थी कि पोस्टमार्टम में चीर फार हो।

मुख्य हत्यारोपी अमरजीत हरिद्वार की एक फैक्ट्री में काम करता है।पत्नी से जब पुलिस ने पूछा कि अमरजीत कहां है तो उसने बताया कि वह आया नहीं है वह हरिद्वार में है। लेकिन उसकी लोकेशन हत्या वाली जगह ही थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे ट्रेस किया तो लोकेशन हरिद्वार की तरफ जाता मिला। पुलिस वहां पहुंची तो वह वहां से फिर गोरखपुर की तरफ निकल गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गोरखपुर से उसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या करन कबूल किया और बताया कि इस घटना में उसका साथ उसके मौसेरे भाई व मित्र ने दिया है। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी अनीता, प्रेमी अमरजीत, उसके मौसेरे भाई विशेषर पटेल और मित्र दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

*एबीवीपी के छात्र महाकुंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, खुले अधिवेशन में प्रतिनिधियों ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर रखे विचार*


गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर द्वारा जिला सम्मेलन छात्र महाकुंभ शिक्षा संकाय दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप परिसर में आयोजित किया गया। उद्घाटन के बाद छात्र महाकुंभ की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।

जो शिक्षा संकाय महाराणा प्रताप परिसर से प्रारम्भ होकर वीर बहादुर सिंह चौक, इंदिरा बाल बिहार, गोलघर, कचहरी चौराहा, हरिओम नगर होते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में छात्रों का महानगर के चौराहों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।

छात्र महाकुंभ में आयोजित खुला मंच भाषण में युवा एवं भारत धर्मांतरण एवं लव जिहाद,महिला स्वावलंब,खेल का हब बने गोरखपुर ग्रामीण एवं युवा तथा औधोगिक का केंद्र बने गोरखपुर जैसे मुख्य विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किया

जिला सम्मेलन में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने अपने सम्बोधन में कहा कि गोरखपुर की यह पावन भूमि संस्कृति को संरक्षण प्रदान करने वाली धरती हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज को जागृति प्रदान करने वाला छात्र संगठन है।

भारत को उसकी वास्तविक पहचान को पुनः दिलाने के लिए भारत में सुखद शैक्षिक परिवार की संकल्पना को लेकर ही एबीवीपी की स्थापना हुई, भारत की चिति का अभिव्यक्त रूप यहां की संस्कृति के प्रति अनुराग, राष्ट्र की एकता और अखण्डता के सर्वोपरि होने का विश्वास तथा भारत को सशक्त, समृद्ध और स्वावलम्बी राष्ट्र के रूप में विश्वमालिका में उसे यथोचित स्थान दिलाने की महत्वाकांक्षा ने अभाविप के संगठन को गढ़ा है।

राष्ट्र की अंतर्निहित चेतना को स्वर देने का काम परिषद ने अपनी स्थापना के साथ ही शुरू कर दिया था। यही कारण था कि भारतीयकरण उद्योग से प्रारंभ हुई विचार यात्रा का निरंतर प्रवाहमान रही। भारत को उसकी वास्तविक पहचान को पुनः दिलाने के लिए भारत में सुखद शैक्षिक परिवार की संकल्पना को लेकर ही एबीवीपी की स्थापना हुई। तब से लेकर आज तक विद्यार्थी परिषद निरन्तर ऊर्जा सम्पन्न युवाओं को संगठित करने का कार्य किया है। आज यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं।

एबीवीपी पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा एबीवीपी देश और समाज हित में निरंतर कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। छात्र संगठन होने के कारण विद्यार्थियों की नयी पीढ़ियां आती रहीं और पुरानी जाती रहीं। किन्तु विद्यार्थी परिषद् का विकास यात्रा जारी रहा। राष्ट्र की मुख्य धारा के साथ तादात्म्य निरंतर बना रहा जिसके कारण संगठन सतत वर्धमान बना रहा। विचारवंत शिक्षकों की श्रृंखला भी बनी रही जिसने विद्यार्थियों का योग्य मार्गदर्शन किया साथ ही उनके व्यक्तिगत विकास की भी चिन्ता की।

समाज जीवन के अनेकानेक क्षेत्रों में आज जो अभाविप के पूर्व कार्यकर्ताओं की जो मालिका दिखायी देती है उसके पीछे कार्यकर्ता विकास की अनूठी पद्धति का ही योगदान है।

एबीवीपी द्वारा आयोजित हुए इस जिला सम्मेलन के माध्यम कार्यकर्ता विकास को एक नया बल मिलेगा।

भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष तथा एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आज एबीवीपी गोरखपुर महानगर द्वारा आयोजित इस छात्र महाकुंभ में आने पर मुझे अपने छात्र जीवन का कार्यकर्ता समय याद आ रहा है।

विद्यार्थी परिषद व्यक्तित्व निर्माण की वह पाठशाला है जिससे मजबूत राष्ट्र की नीव टिकी हुई होती हैं। विद्यार्थी परिषद द्वारा इस छात्र महाकुंभ में आकर मैं अभीभुत हूँ।

एबीवीपी गोरखपुर महानगर अध्यक्ष डॉ अनुपम सिंह ने प्रस्ताविकी उद्बोधन में कहा एबीवीपी की स्थापना एक ऐसी ऐतिहासिक परिघटना है, जिसे शब्दों में समेट पाना मुश्किल है। लगभग 1200 वर्षों की दासता के पश्चात 15 अगस्त 1947 को खंडित भारत विदेशी दासता से स्वाधीन हुआ।

आजादी की इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने महापुरुषों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती वर्षों की गुलामी के बाद मिली स्वतंत्रता का उत्सव कहीं उन्माद न बन जाये, इसको लेकर थी। ठीक इसी समय आंशकाओं के समाधान की अनिवार्यता को लिये हुए राष्ट्रीय पुनर्निमार्ण के महान लक्ष्य के साथ एबीवीपी का जन्म हुआ। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत को स्वावलंबी बनाने के साथ – साथ वैश्विक स्तर पर उनकी भूमिका की चुनौती राष्ट्र के समक्ष थी। इस हेतु सर्वाधिक अपेक्षा उस वर्ग से थी जो शिक्षित होने के साथ – साथ ऊर्जावान भी था। युवाओं की असीम ऊर्जा को परिवर्तन का सशक्त माध्यम मानते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की स्थापना की गई।कार्यक्रम का संचालन उदयांश पांडेय, तथा प्रियंका चौरसिया ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. उमा श्रीवास्तव, प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव, प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुषमा पांडेय, स्वागत समिति अध्यक्ष मनीष सिंह, स्वागत समिति मंत्री धर्मेंद्र सिंह, प्रांत मंत्री सौरभ गौंड, महानगर उपाध्यक्ष डॉ राजेश सिंह, वेद प्रकाश राय, दुर्गेश पाल सहित गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

*तुर्की में आए महाविनाशकारी भूकंप में राहत एवं बचाव कार्य हेतू एनडीआरएफ की टीम रवाना*


गोरखपुर। तुर्की में आए महाविनाशकारी भूकंप में हजारों की संख्या में लोगों ने अपने जीवन को खोया है। जरूरतमंदों की मदद करने के लिए विश्व के विभिन्न देशों ने अपना-अपना हाथ बढ़ाया है, जिसमें भारतवर्ष के प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राहत-बचाव ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ के बचाव कर्मी एवं चिकित्सा दलों को तुर्की भेजा गया है।

उसी कड़ी आज वाराणसी से कमाडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षित बचाव कर्मियों के 51सदस्यीय दल को प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड और आधुनिक ख़ोज एवं बचाव के उपकरणों के साथ वाहिनी मुख्यालय चौकाघाट से एयरपोर्ट वाराणसी रवाना किया। इस विशेष दल का नेतृत्व अभिषेक कुमार डिप्टी कमाडेंट कर रहे हैं।

मनोज कुमार शर्मा ने बताया की जरूरतमंदों को मदद करने के लिए 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम को सभी प्रकार के राहत-बचाव के आधुनिक उपकरणों के साथ एयरपोर्ट वाराणसी से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली भेजा गया, वहां से टीम को तुर्की के लिए आज शाम रवाना किया जाएगा।

*प्लेटफार्म नंबर 9 पर बुकिंग क्लर्क की संख्या बढ़ाई जाए: भूपेंद्र पांडेय*


गोरखपुर। रेल परामर्शदात्री समिति के राष्ट्रीय सदस्य भूपेंद्र पांडेय रेलवे के प्लेटफार्म व कार्यालयों में आय दिन भ्रमण सील रहते हुए संबंधित अधिकारियों को बार-बार अवगत कराते रहते हैं कि किस स्टेशन पर क्या कमियां हैं स्टेशनों पर कमियों से रूबरू होते हुए अधिकारीगण आम जनमानस की समस्याओं के निदान के लिए कठोर कदम उठाते हुए निराकरण करने का कार्य करते हैं । परामर्शदात्री समिति के राष्ट्रीय सदस्य 6 फरवरी 2023 को गोरखपुर के प्लेटफार्म नं 9 पर स्थित बुकिंग काउन्टर पर भ्रमण के पश्चात् यह पाया गया कि केवल एक ही बुकिंग काउन्टर खुले होने के कारण यात्रियों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुयी थी।

अधिकांश यात्रियों की ट्रेन छुट गयी। टिकट न मिलने के कारण अधिकांश यात्रियों को बस से यात्रा करना पड़ा और अधिकांश यात्रि बिना टिकट यात्रा किये और अधिकांश यात्रियों ने अपनी यात्रा को रद्द कर दिया जिससे रेल की आय प्रभावित हुई। भीड़ अत्यधिक होने के कारण यात्रियों द्वारा आपसे में ही विवाद हो गया और वहां पर स्थिति थोड़ी चिन्ताजनक हो गयी। सुरक्षा कर्मियों की भी ड्यूटी न होने के कारण वहां बहुत देर तक असहज स्थिति बनी रही।

श्री पांडेय ने प्रमुख मुख्य वाणिज्य रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को तत्काल सीयूजी नंबर पर सूचना देकर स्थिति को सामान्य करने का निवेदन किया। उन्होनें तत्काल अपनी सूझ-बूझ और विवेक का परिचय देते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया। प्लेटफार्म नं 9 पर स्थित बुकिंग काउन्टर पर बुकिंग कर्लकों की संख्या बढ़ाये जिससे यात्रियों की समस्याओं का समाधान हो सके और यात्रीगण समय से अपने अपने घरों को पहुंच सके टिकट के वजह से किसी यात्री का ट्रेन ना छूटने पाए।

*बीएमजीएफ टीम ने आशा कार्यकर्ताओं से किया संवाद, जच्चा बच्चा वार्ड समेत विभिन्न वार्डों को भी देखा*


गोरखपुर। बिल एंड मिलिन्डा गेट्स फाउन्डेशन (बीएमजीएफ) की टीम ने भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का मंगलवार की शाम को दौरा किया । टीम ने सीएचसी पर विभन्न कार्यक्रमों का संचालन देखा और आशा कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया । टीम ने जच्चा-बच्चा वार्ड देखने के अलावा मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और नियमित टीकाकरण जैसे कार्यक्रमों के बेस्ट प्रैक्टिसेज का अध्ययन भी किया ।

सीएचसी के अधीक्षक डॉ अश्विनी चौरसिया ने बताया कि टीम के विजिट का उद्देश्य यहां पर चल रहे कार्यक्रमों की लर्निंग करना था ताकि बेस्ट प्रैक्टिसेज को अन्य स्थानों पर भी लागू किया जा सके। बीएमजीएफ टीम से डॉ अचिंता पाटिल, डेनियले, एथन और विशाल डोगरा ने सीएचसी का विजिट किया । उनका सहयोग उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) से जॉन और डॉ अर्चना ने किया। एक अन्य टीम ने जैनपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी दौरा किया जिसमें क्रिश उल्फ, जेफरी स्मिथ, प्राची और रजनी वेद शामिल रहीं। वहां पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन देखा गया और उपस्थित सीएचओ और एएनएम के साथ संवाद किया गया ।

डॉ चौरसिया ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नंद कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में सीएचसी को तीन बार कायाकल्प अवार्ड मिल चुका है। एचडब्ल्यूसी जैनपुर को भी कायाकल्प अवार्ड मिला है। सीएचसी नेशनल क्वालिटा एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्वास) के लिए प्रतिस्पर्धा में है । यह सब सीएचसी स्टॉफ और समुदाय से आशा कार्यकर्ताओं के बेहतर समन्वय का परिणाम है। टीम ने इन सभी चीजों का बारीकी से अध्ययन किया है।

टीम ने सबसे पहले आशा कार्यकर्ताओं की कलस्टर बैठक में प्रतिभाग किया और फिर संस्थागत प्रसव से सम्बन्धित उनके रोल प्ले को देखा। इस छोटे से नाटक के जरिये संस्थागत प्रसव की बाधाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इसके बाद टीम ने आशा कार्यकर्ताओं से प्रसव, मातृ शिशु मृत्यु, व्यवहार परिवर्तन, परिवार नियोजन की महत्ता, नवजात शिशु की देखरेख जैसे मुद्दों पर सवाल पूछा।

कार्यकर्ताओं से उनके भुगतान आदि के बारे में भी संवाद किया गया । इसके बाद टीम के सदस्य प्रसव कक्ष पहुंचे और वहां पर स्टॉफ नर्स से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। टीम ने कोल्ड चेन प्वाइंट का अध्ययन किया और जाना कि किस प्रकार नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गुणवत्तायुक्त टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। टीम ने परिवार नियोजन काउंसिलिंग कक्ष पहुंच कर जानने का प्रयास किया कि स्थानीय स्तर पर दंपति के बीच लोकप्रिय साधन कौन सा है । कार्यक्रम के बाधाओं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष चौहान, डॉ प्रशान्त, स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी कमलेश्वर सिंह, बीपीएम अश्विनी, फार्माशिस्ट मुरली, एलए प्रवीण पांडेय, एफपी काउंसलर रीमा कन्नौजिया समेत यूपीटीएसयू, पाथ और सीफार संस्था के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

*ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में माफियाओं का दखल बर्दास्त नहीं :मुख्य सचिव*


गोरखपुर। वैश्विक मंच पर उत्तर प्रदेश को लेकर सकारात्मक संदेश देने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए

लखनऊ से गोरखपुर सहित प्रदेश के समस्त आला अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए निर्देशित किया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की अहम योगदान होगा। इन्वेस्टर्स सम्मिट में किसी भी तरह के माफिया का पदार्पण नहीं होना चाहिए ।

गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान आईजी गोरखपुर रेंज गोरखपुर जे रविंदर गौड कमिश्नर रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर, सीडीओ संजय कुमार मीना सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहे मुख्य सचिव दुर्गा ने कहा की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए कहा कि विदेशों में रोड शो की सफलता ने सुनिश्चित किया है कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 ऐतिहासिक होने जा रहा है।

व्यापक निवेश से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिसका सीधा लाभ हमारे युवाओं को मिलेगा। प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 प्रमुख आधार बनेगा।उन्होंने कहा कि विदेशों में जिन कंपनियों/संस्थानों, औद्योगिक समूहों के साथ एमओयू साइन हो चुके हैं, उनसे निरंतर संपर्क बनाए रखें। बेहतर अनुवर्ती कार्रवाई के उद्देश्य से, प्रत्येक देश के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है

उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व तक उत्तर प्रदेश में ऐसे वैश्विक निवेशक आमंत्रण की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा है उसको सफल बनाने के लिए आला अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए माफियाओं का ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट में पदार्पण होने से रोकना है।

*ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित 05 व्यक्तियों के 79571 रुपए को साइबर सेल ने वापस दिलाया*


            
गोरखपुर।ऑनलाइन मसाले के आर्डर के नाम पर ऑनलाइन धोखे से  99771 जमा करा लेने* के संबंध में आवेदक  उत्कर्ष तिवारी थाना चौरी चौराद्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जमा की गई संपूर्ण धनराशि रुपए 99771 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।
रैपीडो बाइक यात्रा सर्विस लेने के नाम पर  1200 जमा करा लेने के संबंध में  आवेदक  अभय पांडे निवासी जटेपुर उत्तरी थाना शाहपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए  जमा की गई संपूर्ण धनराशि रुपए 1200 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।

ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक सामान के आर्डर के नाम पर  50000 जमा करा लेने के संबंध में आवेदक  शम्स जमा निवासी थाना राजघाट द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए *जमा की गई संपूर्ण धनराशि रुपए 50000 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।ऑनलाइन पेंसिल बॉक्स के आर्डर के नाम पर 14000 जमा करा लिए जाने के संबंध में आवेदक अजय शर्मा निवासी धर्मशाला बाजार गोरखनाथ जनपद गोरखपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जमा की गई संपूर्ण धनराशि रुपए  14000 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।

यूपीआई के माध्यम से एयरटेल खाते से  रुपए 14600 निकल जाने के संबंध में आवेदक ऋषिकेश शर्मा निवासी शाहपुर जनपद गोरखपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा तत्परता पूर्वक/ तकनीकी रूप से कार्यवाही करते हुए खाते से  निकली संपूर्ण धनराशि रुपए 14600 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।बैंक खातों में पैसा वापस आने पर आवेदकगण उपरोक्त द्वारा साइबर सेल, अपराध शाखा गोरखपुर कार्यालय उपस्थित आकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर सेल गोरखपुर पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद पत्र दिया ।पुलिस टीम में निरीक्षक  सुनील कुमार पटेल प्रभारी साइबर क्राइम सेल मुख्य आरक्षी शशि शंकर राय साइबर क्राइम सेलमुख्य आरक्षी शशिकांत जायसवाल साइबर क्राइम सेल,आरक्षी पंकज कुमार गुप्ता  साइबर क्राइम सेलम0आ0 नीतू नाविक  साइबर क्राइम सेल शामिल रहे।

*ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित 05 व्यक्तियों के 79571 रुपए को साइबर सेल ने वापस दिलाया*


            
गोरखपुर।ऑनलाइन मसाले के आर्डर के नाम पर ऑनलाइन धोखे से  99771 जमा करा लेने* के संबंध में आवेदक  उत्कर्ष तिवारी थाना चौरी चौराद्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जमा की गई संपूर्ण धनराशि रुपए 99771 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।
रैपीडो बाइक यात्रा सर्विस लेने के नाम पर  1200 जमा करा लेने के संबंध में  आवेदक  अभय पांडे निवासी जटेपुर उत्तरी थाना शाहपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए  जमा की गई संपूर्ण धनराशि रुपए 1200 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।

ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक सामान के आर्डर के नाम पर  50000 जमा करा लेने के संबंध में आवेदक  शम्स जमा निवासी थाना राजघाट द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए *जमा की गई संपूर्ण धनराशि रुपए 50000 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।ऑनलाइन पेंसिल बॉक्स के आर्डर के नाम पर 14000 जमा करा लिए जाने के संबंध में आवेदक अजय शर्मा निवासी धर्मशाला बाजार गोरखनाथ जनपद गोरखपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जमा की गई संपूर्ण धनराशि रुपए  14000 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।

यूपीआई के माध्यम से एयरटेल खाते से  रुपए 14600 निकल जाने के संबंध में आवेदक ऋषिकेश शर्मा निवासी शाहपुर जनपद गोरखपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा तत्परता पूर्वक/ तकनीकी रूप से कार्यवाही करते हुए खाते से  निकली संपूर्ण धनराशि रुपए 14600 आवेदक के खाते में वापस कराए गए।बैंक खातों में पैसा वापस आने पर आवेदकगण उपरोक्त द्वारा साइबर सेल, अपराध शाखा गोरखपुर कार्यालय उपस्थित आकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर सेल गोरखपुर पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद पत्र दिया ।पुलिस टीम में निरीक्षक  सुनील कुमार पटेल प्रभारी साइबर क्राइम सेल मुख्य आरक्षी शशि शंकर राय साइबर क्राइम सेलमुख्य आरक्षी शशिकांत जायसवाल साइबर क्राइम सेल,आरक्षी पंकज कुमार गुप्ता  साइबर क्राइम सेलम0आ0 नीतू नाविक  साइबर क्राइम सेल शामिल रहे।

*यात्रियों के नागरिक अभिनंदन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रतिनिधियों ने अपने यात्रा के अनुभवों को किया साझा*


गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा गोरखपुर महानगर में आये एल ईआईएल (अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन) यात्रियों के नागरिक अभिनंदन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में आयोजित किया गया।

इससे पहले प्रातः काल एल ईआईएल प्रतिनिधियों ने गोरखनाथ मन्दिर का भ्रमण कर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतिनिधि गुरु गोरक्ष पीठ को जानने के लिए उत्सुक दिखें।

संवाद भवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्वोत्तर राज्य से आये प्रतिनिधियों ने पूरे यात्राकाल के अपने अनुभवों को साझा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने लोकगीत तथा नृत्य प्रस्तुत किया।

एबीवीपी पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि एबीवीपी द्वारा एल ईआईएल यात्रा का उद्देश्य एक राष्ट्र - एक जन - एक संस्कृति, एक अनुभव दिलाना है।

भारत मेरा घर है इस भाव के साथ भारत की एकता और अखंडता का भावात्मक अनुभव, भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के माध्यम से देश को एक सूत्र में जोड़कर रखना है।

अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम ने पूर्वोतर और भारत के बाकी राज्यों के बीच मन की दूरी को समाप्त कर हृदय को हृदय से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।

166 प्रकार की जनजति, अलग-अलग बोली, वेश भूषा और खान-पान, रहन-सहन जैसे विविधता में परिपूर्ण है हमारा पूर्वोतर भारत का क्षेत्र भूटान, तिब्बत, म्यांमार, बांग्लादेश, नेपाल जैसे पड़ोसी देश की सीमाओं के साथ लगा हुआ है, पूर्वोतर भारत माता का अभिन्न अंग है।

उन्होंने कहा कि गोरक्ष प्रांत के लिए और हर्ष का विषय है कि SEIL प्रतिनिधियों का आगमन इस क्षेत्र में हुआ है।

SEIL यात्रा के संयोजक राजकुमार रवि चंद्रा ने कहा कि गोरखपुर महानगर से मिले अपार स्नेह के लिए हम सभी प्रतिनिधि अभीभुत हैं।

SEIL यात्रा भारत की एकता और अखंडता को एक सूत्र में पिरोने का एक सर्वोत्तम माध्यम हैं।

उन्होंने कहा कि SEIL यात्रा के माध्यम से हजारो युवाओं को देश को जानने का अवसर मिलता है, यह यात्रा छात्रों को समाज में उनकी भूमिका को और बेहतरीन ढंग से समझने का अवसर प्रदान करती हैं।

इस अवसर पर एबीवीपी गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुषमा पांडेय, प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव, आधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय सिंह,स्वागत मंत्री डॉ. विपिन शाही प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. राकेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह,प्रांत मंत्री सौरभ गौंड , प्रो. दिव्या रानी सिंह, डॉ. वेद प्रकाश राय , डॉ. राजेश सिंह सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

*प्रदेश के औद्योगिक विकास में बाधक था संगठित अपराध:देशदीपक वर्मा*



गोरखपुर । करीब छह साल पहले तक उत्तर प्रदेश को लेकर लोगों के मन में हिकारत का भाव होता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभूतपूर्व तरीके से इस परिदृश्य को बदला है। हर क्षेत्र में नजर आ रहा यह सकारात्मक बदलाव प्रदेश और पूर्वांचल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

यह कहना है सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, राज्यसभा के पूर्व महासचिव एवं एम्स गोरखपुर की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष देशदीपक वर्मा का। श्री वर्मा सोमवार अपराह्न महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 को लेकर आयोजित युवा संवाद को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि पहले निवेशकों व उद्यमियों में यूपी की छवि अपराध वाले राज्य की थी। लॉ एंड ऑर्डर बड़ी चुनौती थी।

संगठित अपराध औद्योगिक विकास में बाधक था। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपराध नियंत्रण का पहला लक्ष्य रखा। उसका नतीजा सबके सामने है। आज उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों में 50 फीसद से अधिक योगदान अकेले अपराध नियंत्रण का है। उत्तर प्रदेश अपराधमुक्त होने के साथ अब निवेश प्रदेश भी बन चुका है।

*एमओयू ही नहीं, धरातल पर उतर रहे निवेश*

देशदीपक वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भ्रांति भी तोड़ी है कि यूपी में सिर्फ एमओयू होते हैं। एमओयू करने के साथ प्रदेश सरकार लाखों करोड़ रुपये के निवेश धरातल पर उतार रही है। उन्होंने बताया कि पिछले इन्वेस्टर्स समिट से चार लाख करोड़ रुपये के निवेश पर काम हुआ Book इससे पंद्रह लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन भी हुआ। सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश की आवश्यकता व संभावना के अनुरूप निवेश के अलग-अलग सेक्टर की पहचान की गई, तद्नुसार नीति लाई गई। इसका परिणाम है कि प्रदेश में आईटी, डाटा सेंटर, डिफेंस, एरो स्पेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल, टूरिज्म, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश के द्वार खुले।

*निवेश से बढ़ेगा रोजगार*
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि यूपी आज प्रगति के उस मुहाने पर है जहां से उसे लगातार आगे ही बढ़ते जाना है। निवेश बढ़ रहा है तो इससे रोजगार भी बढ़ेगा। उन्होंने सीएम योगी के कथन, अब उत्तर प्रदेश का समय है को संदर्भित करते हुए कहा कि यूपी के साथ अब पूर्वी यूपी के आगे बढ़ने का टाइम आग गया है।

*खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से खुद पूछे, बता तेरी रजा क्या है*
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में जोश भरते हुए देशदीपक वर्मा ने कहा कि वे राइजिंग सेक्टर को पहचानकर अपने स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दें। खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से खुद पूछे, बता तेरी रजा क्या है के उद्धरण से उन्होंने कहा कि जब आपके पास विशेष क्षेत्रों में कौशल होगा तो आपको नौकरी के पीछे नहीं भागना पड़ेगा बल्कि नौकरी देने वाले खुद आपके पीछे भागेंगे। श्री वर्मा ने कहा कि निवेश के नए माहौल में टेक्निकल, नर्सिंग व पैरामेडिकल क्षेत्र के लोगों की काफी मांग है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें यहां ऐसे स्किल डेवलपमेंट और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों से जुड़ने का अवसर मिला है। उन्होंने सभी लोगों से उत्तर प्रदेश के प्रगति पथ पर सहभागी होने की अपील की।

*जीआईएस को लेकर देश-विदेश में अभूतपूर्व उत्साह : पवन अग्रवाल*

जीआईएस को लेकर युवा संवाद के उद्देश्य पर अपनी बात रखते हुए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पहली बार किसी इन्वेस्टर्स समिट में हर जिले में छात्रों-युवाओं की भागीदारी का अभियान चलाया जा रहा है।

जीआईएस को लेकर देश ही नहीं, विदेशों में भी अभूतपूर्व उत्साह है। जबरदस्त रुझान से निवेश लक्ष्य को सत्तर प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। जबकि समिट से पहले ही प्रदेश में पहले लक्ष्य से 150 प्रतिशत यानी करीब 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।

*उद्यमिता का रुख करें विद्यार्थी : एसके अग्रवाल*

इस अवसर पर चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने कहा कि उद्यमी कभी घर नहीं बैठता है इसलिए छात्रों कौशल विकास पर ध्यान देते हुए उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यह आह्वान करते हैं कि स्किल डेवलपमेंट पर फोकस कर युवा जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनें। जीआईएस यह संदेश देती है कि हम सरकारी नौकरी के पीछे भागने की बजाय उद्यमिता का रुख करें।

*बदले माहौल में यूपी पर सबका विश्वास : कुलपति*

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डॉलर तथा उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य सिर्फ सपना नहीं है बल्कि हम इसे हासिल करने की दिशा में तेजी से बढ़ चले हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जीडीपी को 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के लिए हम सभी को दोगुना प्रयास करना है। उत्तर प्रदेश में तेजी से निवेश इसलिए हो रहा है कि यहां के बदले माहौल को लेकर प्रदेश, देश और दुनिया के लोगों को विश्वास है। उन्होंने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय अध्ययन व शोध के उन आयामों को आगे बढ़ा रहा है जिनसे अधिकाधिक रोजगार सृजन हो सके।

स्वागत संबोधन गुरु श्री गोरक्षनाथ नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ डीएस अजीथा तथा कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अश्वनी मिश्रा, विश्वविद्यालय कार्य परिषद सदस्य प्रो शोभा गौड़, प्रमथ नाथ मिश्र, विश्वविद्यालय के गुरु गोरखनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के प्राचार्य मंजूनाथ एनएस, विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता संबद्ध स्वास्थ्य संकाय प्रो सुनील सिंह,
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह समेत सभी शिक्षक व विद्यार्थियों की सहभागिता रही।


*पीएम मोदी के मार्गदर्शन में तेजी से आगे बढ़ रहा यूपी*

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीडियो संदेश का प्रसारण किया गया।

अपने संदेश में सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म के मंत्र का अनुसरण करते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज यूपी देश और दुनिया के निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य है। उन्होंने प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देते हुए उत्तर प्रदेश को देश का ग्रोथ का नया इंजन बनाने के अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।