/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *उत्तर प्रदेश में निवेश की मची है होड़: देशदीपक वर्मा* Gorakhpur
*उत्तर प्रदेश में निवेश की मची है होड़: देशदीपक वर्मा*

गोरखपुर। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, राज्य सभा के पूर्व महासचिव एवं एम्स गोरखपुर की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष देशदीपक वर्मा ने कहा कि बीमारू राज्य के दंश को समाप्त कर आज उत्तर प्रदेश विकास की नई उड़ान को तैयार है।


पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत समूचे प्रदेश को आगे बढ़ाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ललक, उनकी विकासपरक सोच और नेतृत्व से आज देश, दुनिया के निवेशकों के बीच उत्तर प्रदेश में निवेश करने की होड़ मची हुई है।

श्री वर्मा सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 को लेकर आयोजित 'उत्तर प्रदेश-नए भारत का ग्रोथ इंजन' विषयक संवाद को संबोधित कर रहे थे। जीआईएस को लेकर छात्रों और युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित संवाद में श्री वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्व में हुए निवेश प्रयासों और आज हो रहे प्रयासों में काफी अंतर है।


वर्तमान नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश को एक रचनात्मक गति दी है जिससे आगे बढ़ने की संभावना अधिक साकार हो रही है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में नए भारत का ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है। यह यथार्थ है क्योंकि अब आगे बढ़ने का समय उत्तर प्रदेश का है।

*निवेशकों में बढ़ी है सुरक्षा की भावना*

देशदीपक वर्मा ने कहा कि पहले निवेशक उत्तर प्रदेश में आने से डरते थे। सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई तो निवेशकों में सुरक्षा की भावना बढ़ी। आज पूरा देश यूपी के लॉ एंड ऑर्डर को नजीर मानता है। अपराध ही नहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ भी मुख्यमंत्री की नीति जीरो टॉलरेंस की है। निवेश को बढ़ावा देने के लिए पहली बार आईटी, डाटा सेंटर, डिफेंस, एरो स्पेस, वेयरहाउसिंग जैसे 25 सेक्टरों की पहचान कर सेक्टोरल पॉलिसी लाई गई।

*गर्व करिए, आप उत्तर प्रदेश के हैं*

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि पहचान को लेकर हीनभावना का समय बीत चुका है। अब गर्व करिए कि आप उत्तर प्रदेश के हैं। हाल के सालों में उत्तर प्रदेश का ग्रोथ रेट 11 प्रतिशत है। यह पांच बड़ी अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शुमार है। एक्सपोर्ट में 12.9 प्रतिशत योगदान दे रहा है। 2014 से 2020 में यूपी का ग्रोथ रेट, देश के ग्रोथ रेट से अधिक रहा है। कोविडकाल में भी सर्वाधिक कम प्रभाव यूपी पर रहा।

देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क और दूसरा सबसे बड़ा रोड नेटवर्क यूपी का है। यह तीन संचालित और दो निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे वाला, 9 संचालित और 10 निर्माणाधीन घरेलू हवाई अड्डे वाला इकलौता राज्य है। यहां रैपिड रेल के साथ जलमार्ग परिवहन भी प्रारंभ हो चुका है।

*जनसंख्या घनत्व का सदुपयोग कर रहा उत्तर प्रदेश*

श्री वर्मा ने कहा जिस आबादी को पहले बोझ समझा जाता था, उसे उत्तर प्रदेश ने संपत्ति और बड़े मार्केट का रूप दिया है। जनसंख्या घनत्व से दुखी होने की बजाय उत्तर प्रदेश इसका सदुपयोग कर रहा है।

*कौशल विकास पर ध्यान दें, रोजगार की कोई कमी नहीं*

श्री वर्मा ने छात्रों का आह्वान किया कि वे कौशल विकास पर ध्यान दें, रोजगार की कोई कमी नहीं है। आने वाला समय इंडस्ट्री का है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि सिर्फ सरकारी नौकरी के पीछे भागने की बजाय युवा खुद में जोखिम लेने की क्षमता बढ़ाएं। उद्यमिता और कौशल पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि बेरोजगारी अधिक है बल्कि हकीकत यह है कि औद्योगिक सेक्टर के हिसाब से रोजगारयोग्य कुशल लोग कम हैं। इस कमी को दूर करने के लिए स्किल डेवलपमेंट पर अधिक ध्यान देना होगा।

*यूपी में 25 लाख करोड़ रुपये निवेश की संभावना : पवन अग्रवाल*

संवाद के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि एक समय जनसंख्या को समस्या माना जाता था लेकिन ट्रेड, साइंस, इंडस्ट्री के ग्रोथ से इससे जुड़ी तमाम समस्याओं का समाधान हो सकेगा। उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए प्रदेश में पहले 10 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य था जो अब 17 लाख करोड़ हो गया है।


उद्यमियों, निवेशकों में जिस तरह का उत्साह है उसे देखकर कहा जा सकता है कि प्रदेश में 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। देश के किसी भी प्रदेश के लिए अबतक इतने बड़े पैमाने पर निवेश नहीं आया था।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय सिंह ने स्वागत संबोधन में कहा कि हमारे प्रदेश में असीम संभावनाएं हैं। इन्हीं संभावनाओं को सहेजते हुए उत्तर प्रदेश विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के तीव्र विकास में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट महत्वपूर्ण पड़ाव है और इसे लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय भी अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा व समर्पण से निभाएगा।


कार्यक्रम के दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो संदेश व शार्ट फिल्म का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का संचालन रक्षा अध्ययन विभाग के आचार्य प्रो हर्ष कुमार सिन्हा व आभार ज्ञापन अधिष्ठाता कला संकाय प्रो नंदिता सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अश्विन कुमार मिश्रा समेत कई शिक्षकगण व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*गेस्टहाउस के कमरे में मिली युवक की लाश, आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार*


गोरखपुर- कैंट थाना क्षेत्र के नीलकंठ गेस्ट हाउस में रुके राजू शर्मा की लाश एक कमरे में मिली है। थाना प्रभारी कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि मृतक रेलवे स्टेशन के पास नीलकंठ गेस्ट हाउस में 3 फरवरी से रुका हुआ था। आज सुबह अपने रूम में मृत पाया गया।

पुलिस के मुताबिक जब सफाई कर्मचारी दरवाजा खोलवाने गए, तो दरवाजा नहीं खोला गया। जिसके बाद इस पुलिस को इकी जानकारी दी गई। पुलिस के सामने दरवाजा खोलने पर युवक बेड पर मृत पाया गया। उसके मुंह से झाग निकल रहा था।

मौके से पुलिस ने देसी शराब की 4 खाली शीशी और एक भरी हुई बरामद की है। संभावना है कि मृत्यु अत्यधिक शराब पीने के कारण हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। पलिस ने घर वालों को इसकी सूचना दे दी है।

*ब्राह्मण कद्दावर नेता व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई*


गोरखपुर- समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पूर्वांचल के ब्राह्मण चेहरे के रूप में कद्दावर नेता व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने पर पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव सहित पार्टी नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयां दी हैं।

निवर्तमान जिला अध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि विनय शंकर तिवारी को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी। वही विनय शंकर तिवारी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका बखूबी निर्वहन करुंगा।

*संसद खेल स्पर्धा महाकुंभः सहजनवा विधानसभा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*


गोरखपुर- सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर सदर के अंतर्गत खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन भोला राम मस्करा इंटर कॉलेज प्रांगण सहजनवा जनपद गोरखपुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह रहे।विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक प्रदीप शुक्ला एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह रहे। इसके अलावा सदर सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह, ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, पूर्व विधायक जी एम सिंह, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला,चेयरमैन प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के अन्तर्गत वॉलीबॉल, कुश्ती और खो खो खेल का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल में औजी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए भडसार की टीम को हराया। कुश्ती में 40 kg भारवर्ग में शाजनवा के सन्नी प्रथम, 48kg में अमनपाल, 55 kg में विकास यादव, 60 kg में आशुतोष, 65 kg में सौरभ यादव, 71 kg में राजन, 80 kg में कृहस्नाकांत, 92 kg में हिमांशु तथा बालिका वर्ग में 51 kg भार वर्ग में अंतिमा मिश्रा प्रथम रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप देश के हर जिले हर विधान सभा में स्थानीय खिलाडियों को पूरा मौका देने हुए और उनके हुनर को निखारने के लिए ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन नियमित अंतराल पर किया जाना चाहिए। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के देख रेख में सम्पन्न हुआ।

*आप महानगर उपाध्यक्ष ने नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को किया सम्मानित, विभिन्न प्रतियोगिताओं का कराया आयोजन*


गोरखपुर- आम आदमी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष तथा भावी पार्षद प्रत्याशी, वार्ड नंबर 22, बिछिया पश्चिमी, राजेश राजभर द्वारा नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों का सम्मान समारोह 2023 बिछिया रामलीला मैदान गोरखपुर में आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वैभव जायसवाल तथा महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के महानगर महासचिव ई. हरि ओम मल्ल रहे। लगातार 1 से 5 फरवरी तक विभिन्न प्रकार के खेलों का खेल जारी है। जैसे, चेस, क्रिकेट, बैडमिंटन, तीरंदाजी, तैराकी, फुटबॉल, हैंडबॉल,आदि खेलों के जीते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा । जिसमें मुख्य रुप से आदित्या यादव बैडमिंटन खिलाड़ी (स्वर्ण पदक विजेता, ब्राजील), श्याम बिहारी यादव (फुटबॉल कोच), अश्वनी यादव ( इंटरनेशनल प्लेयर हैंड बॉल),आदि।

*भरतमुनि जयंती के अवसर पर नगर में निकली रंगयात्रा, गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन ने भरतमुनि के चित्र पर पुष्प व माला पहनाकर किया पूजन*


गोरखपुर- गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन के तत्वाधान में 5 फरवरी रविवार को गोलघर स्थित चेतना तिराहा पर भरतमुनि के जयंती के अवसर पर भरतमुनि के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन कर रंगयात्रा निकाली गई। रंगयात्रा में शहर के युवा रंग कर्मियों के साथ साथ पुराने वरिष्ठ रंगकर्मी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रविवार को चेतना तिराहे पर शहर के रंगकर्मियों सांस्कृतिक कर्मियों का जुटना शुरू हो गया और भरतमुनि के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर एडीएम वित्त एवं रंगकर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें युवा वरिष्ठ रंगकर्मी रविंद्र रंगधर के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद वहां से रंग यात्रा निकली जो इंदिरा बाल बिहार अंबेडकर चौराहा होते हुए शास्त्री चौक गोलघर गांधी प्रतिमा से होते हुए पुनः चेतना चौराहे पर आकर के समाप्त हुई।जहां कुछ सांस्कृतिक कर्मियों द्वारा यात्रा में शामिल रंग कर्मियों के ऊपर फूल बरसा कर स्वागत किया। यात्रा के दौरान रंग कर्मियों द्वारा हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ भरतमुनि अमर रहे आदि गगनचुंबी नारों के साथ रास्ते भर गीत गवनई करते हुए रंगयात्रा का शोभा बढ़ाते रहें।

रंगयात्रा समापन के बाद सभी कलाकारों की एक बैठक हुई। जिसमें एसोसिएशन के सचिव युवा वरिष्ठ रंगकर्मी मानवेंद्र त्रिपाठी ने कहा यह आयोजन मात्र रंगकर्मियों का ना होकर समस्त साहित्य एवं संस्कृति कर्मियों का रहा है। नगर में कला और संस्कृति का अनुकूल माहौल भविष्य में बने इस आशा के साथ यह यात्रा निकाली गई है। दूरदर्शन केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख ब्रजेंद्र नारायण ने कहा केवल मनोरंजन के लिए रंगमंच नहीं होता है रंगमंच हमें बहुत कुछ सिखा जाती है। समाज को एक सूत्र में बांधने की कला है रंगमंच। इस अवसर का सदुपयोग समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए करना चाहिए। यह रंगयात्रा कलाकारों के लिए उत्साह व ऊर्जा का माध्यम बनेगा और कलाकारों के लिए मुझसे जो सहयोग होगा ओ मैं करता रहूंगा।

कार्यक्रम में श्रीनारायण पांडेय, रविंद्र रंगघर, अशोक महर्षि, अजीत प्रताप सिंह, डॉक्टर भारत भूषण, डॉ स्मिता मोदी सहित अन्य रंग कर्मियों ने अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान अभियान थिएटर ग्रुप ने अपने कलाकारों के साथ मजबूत उपस्थिति प्रदान की साखरे शहर के अन्य नाट्य संस्थाओं के रंगकर्मी भी उपस्थित रहे जिसमें लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, सुनील जायसवाल, प्रेम पराया, रीता श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, देशबंधु पांडेय, बेचन सिंह, गुलाम हसन खान, मुकेश प्रधान, सुरेश अकेला, मनोज वर्मा, प्रदीप साहनी, अजय कुमार यादव, अनुराग शर्मा, रितेश चौहान, बच्चू लाल, नवीन पांडेय, अमित सिंह पटेल, बाबू भाई, संजू राज खान, आसिफ जहीर, संदीप श्रीवास्तव, नितिन जायसवाल, विवेक श्रीवास्तव, शैवाल शंकर सहित सैकड़ों की संख्या में रंगकर्मी उपस्थित रहे ।

*सपा जिला अध्यक्ष ने की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों व मरीजों से दुर्व्यवहार की निंदा, कहा सरकार उठाएं उचित कदम*


गोरखपुर- समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में आए दिन मरीजों से दुर्व्यवहार की घटनाएं हो रही हैं जो बहुत ही निंदनीय व दु:खद है। पुलिस के सामने मरीजों के साथ मारपीट की घटनाएं हुई हैं, यह गोरखपुर जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही जीता जागता सबूत है।

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है, उनके हाथों इस तरह का कृत्य घोर निंदनीय है। वही प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार व आर्थिक शोषण की घटनाएं आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस तरह की घटनाएं बंद होनी चाहिए,मरीज और उसका परिवार बीमारी के दौरान दु:ख की स्थिति में रहता है। उनके साथ इस तरह की घटनाओं से उनके दु:ख पर मरहम लगाने की बजाय उनके दुख को बढ़ाना ठीक नहीं है।

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार व प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रशासन को लापरवाही बरतने तथा भ्रष्टाचार की खुली छूट दे दी गई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन पूरी तरह बेलगाम है, ना तो साफ सफाई की व्यवस्था है और ना ही मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है। दूर दराज से आने वाले मरीजों को परेशानी बढ़ाने व उनके साथ दुर्व्यवहार के बजाएं उचित सुविधाएं उपलब्ध कराकर इलाज की व्यवस्था ठीक ना होने से आम जनता में बहुत आक्रोश है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। जिला प्रशासन जनता की सुविधाओं पर ध्यान देंते हुए बेहतर सुविधाएं व इलाज मुहैया कराए।

*एक देश एक संविधान का पालन होना चाहिए :अश्वनी*


गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की महत्वपूर्ण बैठक कैंप कार्यालय पर परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । संचालन परिषद के महामंत्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने किया।

उपरोक्त बैठक में मुख्य रूप से कर्मचारी नेता रुपेश कुमार श्रीवास्तव ,गोविंद ,अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह ने अपने संयुक्त संबोधन में कहा कि -पुरानी पेंशन ब्रिटिश हुकूमत से ही सरकारी कर्मचारियों को मिलता चला आ रहा है परंतु इस सरकार में अंग्रेजों से भी ज्यादा क्रूर कार्य किया और 2004 से पुरानी पेंशन को समाप्त कर दिया गया ।

क्योंकि पुरानी पेंशन सरकारी कर्मचारियों के मांग का सिंदूर जैसा है इसके बिना कर्मचारियों का जीवन विधवा के समान है, जबकि वर्तमान समय में सत्ता पक्ष के कुछ लोगों का कहना है कि o.p.s. देने से देश की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ जाएगी, जो बिल्कुल असत्य एवं निराधार है। अतः सरकार से मांग है की कर्मचारी हित एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का अवलोकन करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा शीघ्र किया जाए नहीं तो पूरे देश का कर्मचारी समाज एक वृहद आंदोलन की आग में कूदने के लिए मजबूर हो जाएगा जिसका परिणाम देश के हित में अच्छा नहीं होगा ।

बैठक में रूपेश कुमार श्रीवास्तव , अश्वनी, शब्बीर अली, अनूप श्रीवास्तव , गोविंद, मदन मुरारी शुक्ला, राजेश सिंह, महेंद्र चौहान , जामवंत पटेल ,कनिष्क गुप्ता, जयराम गुप्ता ,इजहार अली , प्रभु दयाल सिन्हा, ओंकार नाथ राय , यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, विनीता सिंह, शशी सिंह , डॉ एसके विश्वकर्मा , बृजेश श्रीवास्तव तथा शिक्षक नेता भारतेंदु यादव उपस्थित थे ।

*शनि सेल्स कार्पोरेशन फर्म से चोरी करने के आरोप मे अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के 01 लाख रुपये बरामद*


गोरखपुर। कैन थाना छेत्र में शनि सेल्स कार्पोरेशन फर्म से चोरी करने वाले अभियुक्त को केंट पुलिस ने गिरफ्तार किया थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 91/2023 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त शनी गौड़ पुत्र श्याम गौड़ निवासी आवास कालोनी कूड़ाघाट थाना कैण्ट को गिरफ्तार किया गया ।

प्रभारी थाना कैंट ने बताया कि वादी मुकदमा द्वारा शनि सेल्स कार्पोरेशन कूड़ाघाट की दुकान का ताला तोड कर गल्ले मे रखा करीब 1,25,000/- को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीरी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शनी गौड़ पुत्र श्याम गौड़ निवासी आवास कालोनी कूड़ाघाट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो बता रहा है कि मैं फुटपाथ पर इधर उधर रहता हूँ व रात में दुकानो का ताला तोड़कर उसके गल्ले में रखा रुपये व उसमें रखे सामानो के चुरा लेता हूँ । कल रात को शनि सेल्स कार्पोरेशन कूड़ाघाट की दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रुपयो की चोरी किया था मुझे ये नहीं पता था कि उस दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है ।

गिरफ्तारी करने वालो में

प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट उ0नि0 कुँवर अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी एयरफोर्स थाना कैण्ट

हे0कां0 तुफानी गौतम थाना कैण्ट कां0 राजकुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर।

*कर्ज में डूबे व्यक्ति ने अपनी पत्नी व दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को लगाई आग*


गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव में शनिवार की देर रात सब्जी विक्रेता, उसकी पत्नी व दो बच्चों की जलने से मौत हो गई।

गांव के 42 वर्षीय इंद्र बहादुर मौर्य बाजार में सब्जी की दुकान लगाते है। गांव के लोगों का कहना है कि उनका पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। वह जुआ खेलने का शौकीन था जुए में काफी उसके ऊपर कर्ज हो गया था जिसके बाद उसने अपनी पत्नी बच्चों की हत्या करने के बाद आग लगाकर अपनी भी जान दे दिया।

रविवार की सुबह उनके घर से धुंआ निकल रहा था। अगल बगल के लोगों ने फाटक तोड़कर देखा तो इंद्र बहादुर, उनकी 38 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, 10 वर्षीय पुत्री चांदनी और 8 वर्षीय पुत्र आर्यन का जला हुआ शव एक ही बेड पर पड़ा था। महिला के शरीर पर कई जगह कटने का निशान मिले है।

घटनास्थल पर पहुंचे जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने मौके का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही उन्होंने बताया कि यह घटना आपसी कलह को लेकर कार्य की गई है लेकिन पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।