/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz पूर्वी सिंहभूम के लाइफ लाइन कहे जाने वाले सुवर्णरेखा नदी के सोनारी दोंमुहानी घाट पर नमामि गंगे के तर्ज पर होगी आरती saraikela
पूर्वी सिंहभूम के लाइफ लाइन कहे जाने वाले सुवर्णरेखा नदी के सोनारी दोंमुहानी घाट पर नमामि गंगे के तर्ज पर होगी आरती


इसके लिए घाट पर ,50 करोड़ के खर्च से होगा सौंदर्यीकरण

सरायकेला :कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम के लाइफ लाइन कहे जाने वाले सुवर्णरेखा नदी के सोनारी दोंमुहानी घाट पर नमामी गंगे के तर्ज पर आरती के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने फंड से 50 लाख रूपये खर्च किया है।इसके लिए सुवर्णरेखा नदी के बीच निर्माण कार्य चल रहा है । वहीं अब इस खर्च को बढ़ाते हुंए 50 लाख नही बल्कि 50 करोड़ के खर्च पर सौंदर्यीकरण किया जायेगा ।

 यह खर्च मरीन ड्राईव रोड में स्वर्णरेखा के तटबंध के निर्माण पर जल संसाधन विभाग (स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना) 50 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 

मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभाग से स्वर्णरेखा नदी के किनारे छठ घाट का निर्माण कराने के लिए विभागीय अनुमति देने का भी निर्देश दिया है।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि दोमुहानी को वृहद आकार दिए जाएगा. वहां नए सीरे से सीढ़ियों का निर्माण के साथ-साथ कर्मकांड स्थल का निर्माण, पर्व-त्योवहार में आने वाली महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण, लोगों के बैठने की व्यवस्था, सभी घाट में सीढ़ियों का निर्माण कराया जाएगा।

 साथ ही हरियाली लाने के लिए किनारे-किनारे पौधा रोपण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग के तहत नदी में गिरने वाले गंदे पानी को स्टोर कर उसे साफ किया जाएगा। उक्त पानी का इस्तेमाल पेड़-पौधों की सिंचाई में की जाएगी. उसके बाद बचे हुए पानी को नदी में बहाया जाएगा. जिससे नदी प्रदूषित नहीं हो।

वही अब इस बात का भी चर्चा है कि जमशेदपुर के कदमा और सोमारी शहर के नाला का पानी सीधे तौर पर खरकई नदी मे गिरता है । नाला का पानी इतना गंदा है कि खरकई नदी जहरीला होते जा रहा है । लोगों की मांग है कि खरकई नदी को प्रदूषित और जहरीला होने से बचाया जाये तभी नदी का अस्तित्व बचेगा ।