/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1632639995521680.png StreetBuzz s:second
चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन, जानें मां ब्रह्मचारिणी की कथा और पूजा का विधान

#seconddaynavratra

चैत्र नवरात्रि का आज दूसरा दिन है। चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। 'ब्रह्रा' का मतलब घोर तपस्या से है और ' चारिणी' का अर्थ होता है आचरण से। यानी माता का दूसरा स्वरूप तप का आचरण करने से होता है। धार्मिक मान्याओं क अनुसार नवरात्रि के दूसरे दिन मां के इस स्वरूप की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन,संपत्ति और सुख की कमी नहीं होती है। मां ब्रह्मचारिणी की पूजा तप, शक्ति, त्याग ,सदाचार, संयम और वैराग्य में वृद्धि करती है और शत्रुओं का नाश करती है।

नवरात्रि की पूजा में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। मां दुर्गा की 9 शक्तियों के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन पूजन का विधान है। देवी ब्रह्मचारिणी का स्वरूप पूर्ण ज्योतिर्मय और अत्यंत भव्य रूप में होता है। देवी के दाहिने हाथ में जप की माला और बाएं हाथ में कमंडल लिए श्वेत वस्त्र में देवी विराजमान होती हैं।

मां ब्रह्मचारिणी की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार पूर्वजन्म में मां ब्रह्मचारिणी ने हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लिया था। भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए बहुत कठिन तपस्या की। इसीलिए इन्हें ब्रह्मचारिणी कहा गया। मां ब्रह्मचारिणी ने एक हजार वर्ष तक फल-फूल खाकर बिताए और सौ वर्षों तक केवल जमीन पर रहकर शाक पर निर्वाह किया। इसके बाद मां ने कठिन उपवास रखे और खुले आकाश के नीचे वर्षा और धूप को सहन करती रहीं. टूटे हुए बिल्व पत्र खाए और भगवान शंकर की आराधना करती रहीं।

इससे भी जब भोले प्रसन्न नहीं हुए तो उन्होने सूखे बिल्व पत्र खाना भी छोड़ दिए और कई हजार वर्षों तक निर्जल और निराहार रह कर तपस्या करती रहीं। पत्तों को खाना छोड़ देने के कारण ही इनका नाम अपर्णा नाम पड़ गया। मां ब्रह्मचारणी कठिन तपस्या के कारण बहुत कमजोर हो हो गई। इस तपस्या को देख सभी देवता, ऋषि, सिद्धगण, मुनि सभी ने सरहाना की और मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद दिया।

मां ब्रह्मचारिणी पूजा विधि

आज नवरात्रि के दूसरे मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की जाती है. इनकी पूजा पहले दिन की तरह ही शास्त्रीय विधि से की जाती है. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान व ध्यान से निवृत होकर पूजा स्थल पर गंगाजल से छिड़काव करें और फिर पूरे परिवार के साथ मां दुर्गा की पूजा उपासना करें. लेकिन माता की पूजा में सफेद और पीले रंग के वस्त्र और फूल में गुड़हल या कमल के फूल और भोग में चीनी का प्रयोग करें. माता को अक्षत, फल, फूल, वस्त्र, चंदन, पान-सुपारी आदि पूजा की चीजें अर्पित करें और बीच बीच में परिवार के साथ माता के जयकारे लगाते रहें. इसके बाद कलश देवता और नवग्रह की पूजा भी करें. अब माता की आरती की तैयारी करें, इसके लिए घी और कपूर का दीपक जलाकर माता की आरती करें. फिर दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. पाठ करने के बाद माता का जयकारे लगाएं. ऐसा करने माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा

मंगल ग्रह की अशुभता को दूर होती है

मां ब्रह्मचारणी की पूजा से मंगल ग्रह की अशुभता को दूर करने में मदद मिलती है। ऐसी मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी मंगल ग्रह को नियंत्रित करती हैं। जिन लोगों की जन्म कुंडली में मंगल अशुभ है उन्हें मां ब्रह्मचारणी की पूजा करनी चाहिए।

महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र को क्षति पहुंचाना गलत : मायावती

डेस्क:– महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग तेज हो रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का कहना है कि किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं है। वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने औरंगजेब की कब्र को लेकर विवादित बयान दिया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं है, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे, वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।

वहीं, भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा कि औरंगजेब का मकबरा है, जो गंदगी है वो यहां रखने लायक नहीं है। उसे शौचालय भी घोषित करेंगे तो गलत नहीं है। हमारे छत्रपति शिवाजी और संभाजी महाराज के साथ जो कुछ भी किया था, उसकी कोई भी गंदगी हमारे राज्य में रखने लायक नहीं है। यही भूमिका हमारे मुख्यमंत्री ने ली है और ये गंदगी अब ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है। सही समय पर आपको ब्रेकिंग न्यूज मिल जाएगी।

बता दें कि संभाजीनगर में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को गिराए जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच नागपुर में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पथराव और आगजनी हुई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को तनाव की स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है।

*Vision 2028 resumes with U-19, U-15 girls’ camp*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: The third phase of Vision 2028 got underway today at the JU 2nd Campus Ground, Salt Lake, with the Bengal Under-19 girls attending the first session of the camp that ends on March 24.

While Bengal’s Manoj Tiwary will be the batting coach, the bowling department will be guided by former India pacer Venkatesh Prasad along with Bengal’s Ashok Dinda and spin bowling will be taken care of by Narendra Hirwani. Former India and Bengal women's cricketer Purnima Chowdhury will also guide the girls.

The third phase of the camp is divided into two sessions every day. The first half will be attended by the U19 girls and the second by the U15 girls.

The opening day’s session began with Prasad, Hirwari and Tiwary delivering inspirational and motivation words to the young girls. The trio told the girls to use the camp as a learning experience.

After a brief introduced by the girls, the batters took their stance at the crease and the bowlers prepared for their run-up, by practicing their bowling action. The coaches looked at the proceedings and watched the girls’ practice with hawk eyes. As the session went on, the coaches talked to the talents individually.

The short-term goal of Vision 2028 will be to get the various age group squads ready for the domestic season by improving their skills while the long-term goals will be to nurture the future talents and make them fit for various Bengal age group squads.

20 U19 girls and 23 U15 girls are attending the camp.

Pic Courtesy by: CAB

*Indian Super League announces dates for 2024-25 Season Playoffs*

Sports 

 

 Khabar kolkata sports Desk : The Indian Super League (ISL) today announced the dates for the 2024-25 Playoffs with the League stage concluding on 12th March 2025. The Knockouts will be played on 29th & 30th March 2025, followed by the two-legged Semi-finals on 2nd-3rd & 6th-7th April. The much-anticipated Final of the 2024-25 season will be played on Saturday, 12th April 2025.

Mohun Bagan SG created history by clinching the League Shield for the second season in a row, becoming the first team in the competition to do so. Along with Mohun Bagan SG, FC Goa (2nd), Bengaluru FC (3rd), NorthEast United FC (4th), Jamshedpur FC (5th) & Mumbai City FC (6th) all confirmed their spots in the Playoffs.

 

 In the Playoffs, the teams ranked third to sixth will battle it out in two single-legged Knockout matches to determine the opponents for Mohun Bagan SG and FC Goa, who make it directly to the Semi-finals. The Semi-finals will be played in a home and away format with the winners over the two legs playing the Final on 12th April at the home of the higher-ranked team in the League Table.

 Playoffs Schedule :

# 29th March: Knockout 1 – Bengaluru FC (home) vs Mumbai City FC.

# 30th March: Knockout 2 – NorthEast United FC (home) vs Jamshedpur FC.

# 2nd April: Semi-final 1 (First leg) – Winner of Knockout 1 (home) vs FC Goa.

# 3rd April : Semi-final 2 (First leg) – Winner of Knockout 2 (home) vs Mohun Bagan SG.

# 6th April : Semi-final 1 (Second leg) – FC Goa (home)

 vs Winner of Knockout 1.

# 7th April : Semi-final 2 (Second leg) – Mohun Bagan SG (home) vs Winner of Knockout 2.

 12th April : Final* – Winner of Semi-final 1 vs Winner of Semi-final 2.

*East Bengal FC drew 1-1 against Bengaluru FC*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: East Bengal FC drew 1-1 against Bengaluru FC at the Vivekananda Yuba Bharati Krirangan Stadium, Kolkata in the Indian Super League (ISL) 2024-25 yesterday night.The Blues held an overwhelming 67.9% of the possession, but needed the added time of the second half to grab a point from the fixture, ending East Bengal FC’s playoff charge. The Red and Gold Brigade, placed eighth, have 28 points from 23 games now, and could get to a maximum of 31 with one game remaining, which would still fall short of the currently sixth-placed NorthEast United FC (32).

Pic: Sanjay Hazra

*Mohun Bagan Super Giant defend ISL Shield after a late winner against Odisha FC*

Sports News

Khabar Kolkata sports Desk: Mohun Bagan Super Giant became the Indian Super League (ISL) 2024-25 League Winners after their 1-0 victory against Odisha FC at the Vivekananda Yuba Bharati Krirangan Stadium, Kolkata yesterday. The Mariners successfully defended their title, first-ever team in ISL to do so, as they moved to 52 points after this triumph, gaining an unassailable lead over the second-placed FC Goa, who have bagged 42 points with three games to spare. The Jose Molina-coached team sealed this victory on the back of 16 victories and four draws, while recording their sixth consecutive clean sheet – the most ever done by a team in the competition.

Pic : Sanjay Hazra

अमेरिका से 119 प्रवासी भारतीयों को लेकर आ रहा एक और विमान, क्या फिर बेड़ियों-हथकड़ियों में होगी वापसी?

#secondsetof119indianmigrantsdeporteesfromustolandinamritsar_today

अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को वापस भेजने का सिलसिला जारी है। डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के तहत एक और अमेरिकी सैन्य परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर-III 16 फरवरी को अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। इसमें करीब 119 भारतीय नागरिक होंगे, जो अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे थे।यह डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यहां से निर्वासित किया जाने वाला भारतीयों का दूसरा जत्था होगा। इससे पहले महीने की शुरुआत में 104 अवैध अप्रवासियों का एक बैच अमृतसर पहुंचा था। दूसरे जत्थे के निर्वासित लोगों में पंजाब से 67, हरियाणा से 33, गुजरात से आठ, उत्तर प्रदेश से तीन, राजस्थान-महाराष्ट्र से दो-दो और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

पीएम मोदी ने कहा-अवैध अप्रवासी को भारत स्वीकार करेगा

पीएम मोदी की दो दिवसीय यूएस यात्रा कल यानी शुक्रवार को ही संपन्न हुई है। एक ओर जहां पीएम मोदी अमेरिका से वापस भारत लौटने की तैयारी कर रहे थे, ठीक उसी वक्त ट्रंप प्रशासन अवैध प्रवासी भारतीयों की दूसरी खेप को डिपोर्ट करने की तैयारी में लगा था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने यूएस दौरे के दौरान ट्रंप के सामने साफ किया कि अमेरिका में रहने वाले अवैध अप्रवासी नागरिकों को भारत स्वीकार करेगा। यह केवल भारत का मुद्दा नहीं है। यह एक वैश्विक समस्या है। जो लोग अवैध तरीके से दूसरे देशों में रह रहे हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। हम अवैध अप्रवासी भारतीयों को वापस लेने के लिए तैयार हैं।

क्या दिखेगा पीएम मोदी के दौरे का असर?

डिपोर्टेशन पर संसद में मचे हल्ले के बाद भारत सरकार ने अमेरिकी अधिकारियों से इस मामले में बात की है। पीएम मोदी के यूएस दौरे पर भी इस मुद्दे को उठाया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है? उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी की ट्रंप से मुलाकात का असर इस डिपोर्टेशन पर दिख सकता है। यानी अवैध प्रवासी भारतीयों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां नहीं लगनी चाहिए।

10 दिन पहले आया था पहला जत्था

अमेरिका से ऐसे अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था 5 फरवरी को अमृतसर पहुंचा था। तब 104 लोगों को अमेरिकी सैन्य विमान में हथकड़ी और बेड़ियों से जकड़कर लाया गया था। इस पर सड़कों से लेकर संसद तक हंगामा भी मचा था। भारतीयों के प्रति इस तरह के अमानवीय व्यवहार की निंदा हुई थी। विपक्षी दलों ने मोदी सरकार की कूटनीति तक पर सवाल खड़े किए थे। विपक्षी दलों का कहना था कि अवैध प्रवासियों का डिपोर्टेशन पहले भी होता आया है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि इन्हें सैन्य विमान में अमानवीय परिस्थितियों में भेजा जाए। विपक्षी नेताओं की मांग थी कि मोदी सरकार को इस मामले में अमेरिका से बात करनी चाहिए।

महाकुंभ में भारतीय संस्कृति और व्यवस्थाओं का अध्ययन कर रहे विदेशी सैलानी

डेस्क:–इस बार महाकुंभ में विदेशी सैलानियों की रुचि में बड़ा बदलाव देखा गया है। पहले जहां विदेशी पर्यटक नागा साधुओं और उनके रहस्यमय जीवन को जानने के लिए आते थे, वहीं इस बार वे महाकुंभ की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और संपूर्ण आयोजन प्रबंधन का अध्ययन करने भी आ रहे हैं।

इस बार मेले में पहले से कहीं ज्यादा विदेशी सैलानी पहुंचे और उन्होंने भारतीय संस्कृति को नजदीक से देखा और अनुभव किया।

अग्नि अखाड़े के सचिव महामंडलेश्वर संपूर्णानंद जी ने बताया कि इस बार कई देशों से विदेशी पर्यटक प्रयागराज आए हैं। उन्होंने यहां ब्रह्मचारी जीवन और गृहस्थ जीवन के अंतर को करीब से जाना और समझा। अब विदेशी सैलानी सिर्फ नागा साधुओं के जीवन को देखने नहीं आ रहे, बल्कि वे महाकुंभ की व्यवस्थाओं और सनातन संस्कृति का गहराई से अध्ययन करने भी आ रहे हैं।

अफ्रीका के घाना देश से आए जितेंद्र सिंह नेगी (उच्चायोग अफेयर्स, घाना) ने बताया कि उनके पूर्वज भारत से घाना गए थे और पहली बार प्रयागराज आकर उन्हें सनातन धर्म की अद्भुत जानकारी मिली।

उन्होंने कहा, "हमने पहली बार गुरुजी (अग्नि अखाड़ा महामंडलेश्वर संपूर्णानंद जी) से मुलाकात की और सनातन धर्म के गूढ़ रहस्यों को समझा। हमारे साथ 16 अन्य प्रतिनिधि भी आए, जिन्होंने भारतीय संस्कृति को गहराई से जाना।"

oppins,-apple-system,BlinkMacSystemFont," segoeui",roboto,oxygen,ubuntu,cantarell,"firasans","droidsans","helveticaneue",sans-serif; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">

इसी क्रम में विदेशी सैलानी अंकिता उपाध्याय ने बताया, "हमने महाकुंभ के बारे में जो सुना था, उससे कहीं अधिक यहां आकर देखा और महसूस किया। व्यवस्थाओं की सुगमता और संगम की आध्यात्मिक ऊर्जा ने हमें नई अनुभूति दी है।"

oppins,-apple-system,BlinkMacSystemFont," segoeui",roboto,oxygen,ubuntu,cantarell,"firasans","droidsans","helveticaneue",sans-serif; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">

महाकुंभ नगर प्रशासन के अनुसार, महाकुंभ 2025 में अब तक 50 से अधिक देशों के सैलानी आ चुके हैं और आगे भी बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना है।

*FC Goa defeated East Bengal FC by 1-0*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: FC Goa defeated East Bengal FC by 1-0 at the Jawaharlal Nehru Stadium in Goa in the Indian Super League (ISL) 2024-25 yesterday. The Gaurs moved to the second spot in the points table with their eighth victory of the season, having 30 points to their name from 16 matches now. Brison Fernandes’ sixth goal of this ISL campaign proved enough for the home team to clinch the triumph, in a game where they took three shots on target, as opposed to the six of East Bengal FC.

Pic Courtesy by: ISL

*Women’s PGT 2025: Sneha Singh goes on birdie spree to win second leg of WPGT*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: Sneha Singh shot 3-under 67, the best round of the week, to total 4-under 206 and won by eight shots over the more experienced Vani Kapoor (74), who had four bogeys and no birdies. Sneha Singh overcame a horrific start to produce a brilliant run of seven birdies in the final round to clinch the second leg of the Hero Women’s Pro Golf Tour at the Tollygunge Club here on Friday.

The 20-year-old from Hyderabad shot 3-under 67, the best round of the week, to total 4-under 206 and won by eight shots over the more experienced Vani Kapoor (74), who had four bogeys and no birdies.

Sneha started the final day with a one-shot lead, but both she and Vani bogeyed the first, third and fourth.

However, Sneha recovered with birdies on the fifth, seventh and eighth to turn in even par.

In contrast, Vani had only pars and from being one behind at the start of the final round, she was four behind Sneha with nine holes to go.

On the back nine, Sneha birdied three times in a row from the 11th before dropping a shot on the 14th.

She quickly made up with a final birdie on the par-4 16th for a 67.

Vani dropped a shot on the 11th and parred the rest. Vani’s 74 gave her the second-best aggregate at 4-over 214.

Jasmine Shekar, two-time winner last season, shot 1-over 71 that included three birdies on the trot from the 11th to the 13th.

Overall, Jasmine had four birdies against five bogeys. She finished third at 8-over 218.

Anvitha Narender, who played in the final group with Sneha and Vani, carded 2-over 72 that included two birdies, two bogeys and a double bogey on Par-3 eighth to finish in a tie for third with Jasmine.

Kriti Chowhan (73) and Vidhatri Urs (71) were fifth and sixth at 221 and 225.

Amandeep Drall, who had two disappointing days with 79-79, made up with a superb 2-under 68, one of the only two under-par scores of the day.

It gave Amandeep, who is planning to play a lot of events on the Ladies European Tour, a big boost. She totalled 226 and was tied seventh.

The winner of the first leg this season, Rhea Purvi Sarvanan (74) was eighth, while Durga Nittur (77) and Ravjot K Dosanjh (83) were tied ninth to complete the top 10.

Among other well-known names Shweta Mansingh (75) and Khushi Khanijau (81) were Tied-11th and Neha Tripathi (80) was T-15th.

चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन, जानें मां ब्रह्मचारिणी की कथा और पूजा का विधान

#seconddaynavratra

चैत्र नवरात्रि का आज दूसरा दिन है। चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। 'ब्रह्रा' का मतलब घोर तपस्या से है और ' चारिणी' का अर्थ होता है आचरण से। यानी माता का दूसरा स्वरूप तप का आचरण करने से होता है। धार्मिक मान्याओं क अनुसार नवरात्रि के दूसरे दिन मां के इस स्वरूप की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन,संपत्ति और सुख की कमी नहीं होती है। मां ब्रह्मचारिणी की पूजा तप, शक्ति, त्याग ,सदाचार, संयम और वैराग्य में वृद्धि करती है और शत्रुओं का नाश करती है।

नवरात्रि की पूजा में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। मां दुर्गा की 9 शक्तियों के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन पूजन का विधान है। देवी ब्रह्मचारिणी का स्वरूप पूर्ण ज्योतिर्मय और अत्यंत भव्य रूप में होता है। देवी के दाहिने हाथ में जप की माला और बाएं हाथ में कमंडल लिए श्वेत वस्त्र में देवी विराजमान होती हैं।

मां ब्रह्मचारिणी की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार पूर्वजन्म में मां ब्रह्मचारिणी ने हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लिया था। भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए बहुत कठिन तपस्या की। इसीलिए इन्हें ब्रह्मचारिणी कहा गया। मां ब्रह्मचारिणी ने एक हजार वर्ष तक फल-फूल खाकर बिताए और सौ वर्षों तक केवल जमीन पर रहकर शाक पर निर्वाह किया। इसके बाद मां ने कठिन उपवास रखे और खुले आकाश के नीचे वर्षा और धूप को सहन करती रहीं. टूटे हुए बिल्व पत्र खाए और भगवान शंकर की आराधना करती रहीं।

इससे भी जब भोले प्रसन्न नहीं हुए तो उन्होने सूखे बिल्व पत्र खाना भी छोड़ दिए और कई हजार वर्षों तक निर्जल और निराहार रह कर तपस्या करती रहीं। पत्तों को खाना छोड़ देने के कारण ही इनका नाम अपर्णा नाम पड़ गया। मां ब्रह्मचारणी कठिन तपस्या के कारण बहुत कमजोर हो हो गई। इस तपस्या को देख सभी देवता, ऋषि, सिद्धगण, मुनि सभी ने सरहाना की और मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद दिया।

मां ब्रह्मचारिणी पूजा विधि

आज नवरात्रि के दूसरे मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की जाती है. इनकी पूजा पहले दिन की तरह ही शास्त्रीय विधि से की जाती है. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान व ध्यान से निवृत होकर पूजा स्थल पर गंगाजल से छिड़काव करें और फिर पूरे परिवार के साथ मां दुर्गा की पूजा उपासना करें. लेकिन माता की पूजा में सफेद और पीले रंग के वस्त्र और फूल में गुड़हल या कमल के फूल और भोग में चीनी का प्रयोग करें. माता को अक्षत, फल, फूल, वस्त्र, चंदन, पान-सुपारी आदि पूजा की चीजें अर्पित करें और बीच बीच में परिवार के साथ माता के जयकारे लगाते रहें. इसके बाद कलश देवता और नवग्रह की पूजा भी करें. अब माता की आरती की तैयारी करें, इसके लिए घी और कपूर का दीपक जलाकर माता की आरती करें. फिर दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. पाठ करने के बाद माता का जयकारे लगाएं. ऐसा करने माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा

मंगल ग्रह की अशुभता को दूर होती है

मां ब्रह्मचारणी की पूजा से मंगल ग्रह की अशुभता को दूर करने में मदद मिलती है। ऐसी मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी मंगल ग्रह को नियंत्रित करती हैं। जिन लोगों की जन्म कुंडली में मंगल अशुभ है उन्हें मां ब्रह्मचारणी की पूजा करनी चाहिए।

महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र को क्षति पहुंचाना गलत : मायावती

डेस्क:– महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग तेज हो रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का कहना है कि किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं है। वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने औरंगजेब की कब्र को लेकर विवादित बयान दिया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं है, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे, वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।

वहीं, भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा कि औरंगजेब का मकबरा है, जो गंदगी है वो यहां रखने लायक नहीं है। उसे शौचालय भी घोषित करेंगे तो गलत नहीं है। हमारे छत्रपति शिवाजी और संभाजी महाराज के साथ जो कुछ भी किया था, उसकी कोई भी गंदगी हमारे राज्य में रखने लायक नहीं है। यही भूमिका हमारे मुख्यमंत्री ने ली है और ये गंदगी अब ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है। सही समय पर आपको ब्रेकिंग न्यूज मिल जाएगी।

बता दें कि संभाजीनगर में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को गिराए जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच नागपुर में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पथराव और आगजनी हुई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को तनाव की स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है।

*Vision 2028 resumes with U-19, U-15 girls’ camp*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: The third phase of Vision 2028 got underway today at the JU 2nd Campus Ground, Salt Lake, with the Bengal Under-19 girls attending the first session of the camp that ends on March 24.

While Bengal’s Manoj Tiwary will be the batting coach, the bowling department will be guided by former India pacer Venkatesh Prasad along with Bengal’s Ashok Dinda and spin bowling will be taken care of by Narendra Hirwani. Former India and Bengal women's cricketer Purnima Chowdhury will also guide the girls.

The third phase of the camp is divided into two sessions every day. The first half will be attended by the U19 girls and the second by the U15 girls.

The opening day’s session began with Prasad, Hirwari and Tiwary delivering inspirational and motivation words to the young girls. The trio told the girls to use the camp as a learning experience.

After a brief introduced by the girls, the batters took their stance at the crease and the bowlers prepared for their run-up, by practicing their bowling action. The coaches looked at the proceedings and watched the girls’ practice with hawk eyes. As the session went on, the coaches talked to the talents individually.

The short-term goal of Vision 2028 will be to get the various age group squads ready for the domestic season by improving their skills while the long-term goals will be to nurture the future talents and make them fit for various Bengal age group squads.

20 U19 girls and 23 U15 girls are attending the camp.

Pic Courtesy by: CAB

*Indian Super League announces dates for 2024-25 Season Playoffs*

Sports 

 

 Khabar kolkata sports Desk : The Indian Super League (ISL) today announced the dates for the 2024-25 Playoffs with the League stage concluding on 12th March 2025. The Knockouts will be played on 29th & 30th March 2025, followed by the two-legged Semi-finals on 2nd-3rd & 6th-7th April. The much-anticipated Final of the 2024-25 season will be played on Saturday, 12th April 2025.

Mohun Bagan SG created history by clinching the League Shield for the second season in a row, becoming the first team in the competition to do so. Along with Mohun Bagan SG, FC Goa (2nd), Bengaluru FC (3rd), NorthEast United FC (4th), Jamshedpur FC (5th) & Mumbai City FC (6th) all confirmed their spots in the Playoffs.

 

 In the Playoffs, the teams ranked third to sixth will battle it out in two single-legged Knockout matches to determine the opponents for Mohun Bagan SG and FC Goa, who make it directly to the Semi-finals. The Semi-finals will be played in a home and away format with the winners over the two legs playing the Final on 12th April at the home of the higher-ranked team in the League Table.

 Playoffs Schedule :

# 29th March: Knockout 1 – Bengaluru FC (home) vs Mumbai City FC.

# 30th March: Knockout 2 – NorthEast United FC (home) vs Jamshedpur FC.

# 2nd April: Semi-final 1 (First leg) – Winner of Knockout 1 (home) vs FC Goa.

# 3rd April : Semi-final 2 (First leg) – Winner of Knockout 2 (home) vs Mohun Bagan SG.

# 6th April : Semi-final 1 (Second leg) – FC Goa (home)

 vs Winner of Knockout 1.

# 7th April : Semi-final 2 (Second leg) – Mohun Bagan SG (home) vs Winner of Knockout 2.

 12th April : Final* – Winner of Semi-final 1 vs Winner of Semi-final 2.

*East Bengal FC drew 1-1 against Bengaluru FC*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: East Bengal FC drew 1-1 against Bengaluru FC at the Vivekananda Yuba Bharati Krirangan Stadium, Kolkata in the Indian Super League (ISL) 2024-25 yesterday night.The Blues held an overwhelming 67.9% of the possession, but needed the added time of the second half to grab a point from the fixture, ending East Bengal FC’s playoff charge. The Red and Gold Brigade, placed eighth, have 28 points from 23 games now, and could get to a maximum of 31 with one game remaining, which would still fall short of the currently sixth-placed NorthEast United FC (32).

Pic: Sanjay Hazra

*Mohun Bagan Super Giant defend ISL Shield after a late winner against Odisha FC*

Sports News

Khabar Kolkata sports Desk: Mohun Bagan Super Giant became the Indian Super League (ISL) 2024-25 League Winners after their 1-0 victory against Odisha FC at the Vivekananda Yuba Bharati Krirangan Stadium, Kolkata yesterday. The Mariners successfully defended their title, first-ever team in ISL to do so, as they moved to 52 points after this triumph, gaining an unassailable lead over the second-placed FC Goa, who have bagged 42 points with three games to spare. The Jose Molina-coached team sealed this victory on the back of 16 victories and four draws, while recording their sixth consecutive clean sheet – the most ever done by a team in the competition.

Pic : Sanjay Hazra

अमेरिका से 119 प्रवासी भारतीयों को लेकर आ रहा एक और विमान, क्या फिर बेड़ियों-हथकड़ियों में होगी वापसी?

#secondsetof119indianmigrantsdeporteesfromustolandinamritsar_today

अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को वापस भेजने का सिलसिला जारी है। डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के तहत एक और अमेरिकी सैन्य परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर-III 16 फरवरी को अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। इसमें करीब 119 भारतीय नागरिक होंगे, जो अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे थे।यह डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यहां से निर्वासित किया जाने वाला भारतीयों का दूसरा जत्था होगा। इससे पहले महीने की शुरुआत में 104 अवैध अप्रवासियों का एक बैच अमृतसर पहुंचा था। दूसरे जत्थे के निर्वासित लोगों में पंजाब से 67, हरियाणा से 33, गुजरात से आठ, उत्तर प्रदेश से तीन, राजस्थान-महाराष्ट्र से दो-दो और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

पीएम मोदी ने कहा-अवैध अप्रवासी को भारत स्वीकार करेगा

पीएम मोदी की दो दिवसीय यूएस यात्रा कल यानी शुक्रवार को ही संपन्न हुई है। एक ओर जहां पीएम मोदी अमेरिका से वापस भारत लौटने की तैयारी कर रहे थे, ठीक उसी वक्त ट्रंप प्रशासन अवैध प्रवासी भारतीयों की दूसरी खेप को डिपोर्ट करने की तैयारी में लगा था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने यूएस दौरे के दौरान ट्रंप के सामने साफ किया कि अमेरिका में रहने वाले अवैध अप्रवासी नागरिकों को भारत स्वीकार करेगा। यह केवल भारत का मुद्दा नहीं है। यह एक वैश्विक समस्या है। जो लोग अवैध तरीके से दूसरे देशों में रह रहे हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। हम अवैध अप्रवासी भारतीयों को वापस लेने के लिए तैयार हैं।

क्या दिखेगा पीएम मोदी के दौरे का असर?

डिपोर्टेशन पर संसद में मचे हल्ले के बाद भारत सरकार ने अमेरिकी अधिकारियों से इस मामले में बात की है। पीएम मोदी के यूएस दौरे पर भी इस मुद्दे को उठाया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है? उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी की ट्रंप से मुलाकात का असर इस डिपोर्टेशन पर दिख सकता है। यानी अवैध प्रवासी भारतीयों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां नहीं लगनी चाहिए।

10 दिन पहले आया था पहला जत्था

अमेरिका से ऐसे अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था 5 फरवरी को अमृतसर पहुंचा था। तब 104 लोगों को अमेरिकी सैन्य विमान में हथकड़ी और बेड़ियों से जकड़कर लाया गया था। इस पर सड़कों से लेकर संसद तक हंगामा भी मचा था। भारतीयों के प्रति इस तरह के अमानवीय व्यवहार की निंदा हुई थी। विपक्षी दलों ने मोदी सरकार की कूटनीति तक पर सवाल खड़े किए थे। विपक्षी दलों का कहना था कि अवैध प्रवासियों का डिपोर्टेशन पहले भी होता आया है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि इन्हें सैन्य विमान में अमानवीय परिस्थितियों में भेजा जाए। विपक्षी नेताओं की मांग थी कि मोदी सरकार को इस मामले में अमेरिका से बात करनी चाहिए।

महाकुंभ में भारतीय संस्कृति और व्यवस्थाओं का अध्ययन कर रहे विदेशी सैलानी

डेस्क:–इस बार महाकुंभ में विदेशी सैलानियों की रुचि में बड़ा बदलाव देखा गया है। पहले जहां विदेशी पर्यटक नागा साधुओं और उनके रहस्यमय जीवन को जानने के लिए आते थे, वहीं इस बार वे महाकुंभ की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और संपूर्ण आयोजन प्रबंधन का अध्ययन करने भी आ रहे हैं।

इस बार मेले में पहले से कहीं ज्यादा विदेशी सैलानी पहुंचे और उन्होंने भारतीय संस्कृति को नजदीक से देखा और अनुभव किया।

अग्नि अखाड़े के सचिव महामंडलेश्वर संपूर्णानंद जी ने बताया कि इस बार कई देशों से विदेशी पर्यटक प्रयागराज आए हैं। उन्होंने यहां ब्रह्मचारी जीवन और गृहस्थ जीवन के अंतर को करीब से जाना और समझा। अब विदेशी सैलानी सिर्फ नागा साधुओं के जीवन को देखने नहीं आ रहे, बल्कि वे महाकुंभ की व्यवस्थाओं और सनातन संस्कृति का गहराई से अध्ययन करने भी आ रहे हैं।

अफ्रीका के घाना देश से आए जितेंद्र सिंह नेगी (उच्चायोग अफेयर्स, घाना) ने बताया कि उनके पूर्वज भारत से घाना गए थे और पहली बार प्रयागराज आकर उन्हें सनातन धर्म की अद्भुत जानकारी मिली।

उन्होंने कहा, "हमने पहली बार गुरुजी (अग्नि अखाड़ा महामंडलेश्वर संपूर्णानंद जी) से मुलाकात की और सनातन धर्म के गूढ़ रहस्यों को समझा। हमारे साथ 16 अन्य प्रतिनिधि भी आए, जिन्होंने भारतीय संस्कृति को गहराई से जाना।"

oppins,-apple-system,BlinkMacSystemFont," segoeui",roboto,oxygen,ubuntu,cantarell,"firasans","droidsans","helveticaneue",sans-serif; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">

इसी क्रम में विदेशी सैलानी अंकिता उपाध्याय ने बताया, "हमने महाकुंभ के बारे में जो सुना था, उससे कहीं अधिक यहां आकर देखा और महसूस किया। व्यवस्थाओं की सुगमता और संगम की आध्यात्मिक ऊर्जा ने हमें नई अनुभूति दी है।"

oppins,-apple-system,BlinkMacSystemFont," segoeui",roboto,oxygen,ubuntu,cantarell,"firasans","droidsans","helveticaneue",sans-serif; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">

महाकुंभ नगर प्रशासन के अनुसार, महाकुंभ 2025 में अब तक 50 से अधिक देशों के सैलानी आ चुके हैं और आगे भी बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना है।

*FC Goa defeated East Bengal FC by 1-0*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: FC Goa defeated East Bengal FC by 1-0 at the Jawaharlal Nehru Stadium in Goa in the Indian Super League (ISL) 2024-25 yesterday. The Gaurs moved to the second spot in the points table with their eighth victory of the season, having 30 points to their name from 16 matches now. Brison Fernandes’ sixth goal of this ISL campaign proved enough for the home team to clinch the triumph, in a game where they took three shots on target, as opposed to the six of East Bengal FC.

Pic Courtesy by: ISL

*Women’s PGT 2025: Sneha Singh goes on birdie spree to win second leg of WPGT*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: Sneha Singh shot 3-under 67, the best round of the week, to total 4-under 206 and won by eight shots over the more experienced Vani Kapoor (74), who had four bogeys and no birdies. Sneha Singh overcame a horrific start to produce a brilliant run of seven birdies in the final round to clinch the second leg of the Hero Women’s Pro Golf Tour at the Tollygunge Club here on Friday.

The 20-year-old from Hyderabad shot 3-under 67, the best round of the week, to total 4-under 206 and won by eight shots over the more experienced Vani Kapoor (74), who had four bogeys and no birdies.

Sneha started the final day with a one-shot lead, but both she and Vani bogeyed the first, third and fourth.

However, Sneha recovered with birdies on the fifth, seventh and eighth to turn in even par.

In contrast, Vani had only pars and from being one behind at the start of the final round, she was four behind Sneha with nine holes to go.

On the back nine, Sneha birdied three times in a row from the 11th before dropping a shot on the 14th.

She quickly made up with a final birdie on the par-4 16th for a 67.

Vani dropped a shot on the 11th and parred the rest. Vani’s 74 gave her the second-best aggregate at 4-over 214.

Jasmine Shekar, two-time winner last season, shot 1-over 71 that included three birdies on the trot from the 11th to the 13th.

Overall, Jasmine had four birdies against five bogeys. She finished third at 8-over 218.

Anvitha Narender, who played in the final group with Sneha and Vani, carded 2-over 72 that included two birdies, two bogeys and a double bogey on Par-3 eighth to finish in a tie for third with Jasmine.

Kriti Chowhan (73) and Vidhatri Urs (71) were fifth and sixth at 221 and 225.

Amandeep Drall, who had two disappointing days with 79-79, made up with a superb 2-under 68, one of the only two under-par scores of the day.

It gave Amandeep, who is planning to play a lot of events on the Ladies European Tour, a big boost. She totalled 226 and was tied seventh.

The winner of the first leg this season, Rhea Purvi Sarvanan (74) was eighth, while Durga Nittur (77) and Ravjot K Dosanjh (83) were tied ninth to complete the top 10.

Among other well-known names Shweta Mansingh (75) and Khushi Khanijau (81) were Tied-11th and Neha Tripathi (80) was T-15th.