/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1728120807932935.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1728120807932935.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1728120807932935.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1632639995521680.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz s:saba
कौन हैं साबिर अली जिन्हें जेडायू ने अमौर से उतारा, कभी मोदी की प्रशंसा पर पार्टी से निकाले गए

#jdu _

बिहार में पूर्णिया की अमौर सीट अचानक से हाई प्रोफाइल सीट बन गई है। इसकी वजह बनें हैं, राज्यसभा के पूर्व सदस्य साबिर अली। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने शनिवार को एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए राज्यसभा के पूर्व सदस्य साबिर अली को अमौर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि यही साबिर अली वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने पर पार्टी से निष्कासित कर दिए गए थे।

आखिरी समय में जेडीयू का बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने पर 11 वर्ष पहले जनता दल यूनाइटेड (जद(यू)) से निष्कासित किए गए राज्यसभा के पूर्व सदस्य साबिर अली की फिर से पार्टी में वापसी हो गई है। साबिर अली को पार्टी ने शनिवार को अमौर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया। जेडीयू ने आखिरी समय में बड़ा फैसला लेते हुए पूर्णिया की अमौर सीट पर कैंडिडेट बदल दिया। पूर्णिया की अमौर सीट से पार्टी ने नामांकन की अंतिम तारीख से ठीक एक दिन पहले अपने घोषित प्रत्याशी सबा ज़फर का टिकट काट दिया है। जेडीयू ने अमौर से अपना प्रत्याशी बदल दिया। 

नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे साबिर

कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले, राज्यसभा में जेडीयू का चेहरा रहे साबिर अली आज फिर उसी पार्टी में लौट आए हैं, जहां से उन्होंने सियासत की शुरुआत की थी। राजनीति में उनका आगमन 2000 के दशक में हुआ और नीतीश कुमार के नेतृत्व से प्रभावित होकर उन्होंने जेडीयू जॉइन की। 

2008 में जेडीयू से पहुंचे राज्यसभा

जेडीयू ने उनकी मेहनत और प्रभाव को देखा और 2008 में उन्हें राज्यसभा भेजा गया। वहां वे 2008 से 2014 तक जेडीयू के चेहरे बने रहे। राज्यसभा में जेडीयू की आवाज बनकर उन्होंने पार्टी के मुद्दों को मजबूती से उठाया। साबिर अली मुस्लिम समुदाय में लोकप्रिय थे। सीमांचल और पूर्वी चंपारण में उनकी अच्छी पकड़ थी। लोग उन्हें एक मेहनती और प्रभावशाली नेता के रूप में जानने लगे। लेकिन, साबिर अली के चढ़ाव के बाद उतार का दौर भी आया।

पीएम मोदी की तारीफ के बाद सियासी पतन

बिहार के पूर्वी चंपारण में जन्मे साबिर अली को 2014 में ही पीएम मोदी की तारीफ करने के चलते जदयू ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। जेडीयू से निकाले जाने के बाद वे लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में चले गए और फिर वहां से भाजपा की ओर रुख किया। लेकिन उन पर लगे पुराने दाग साबिर अली पर भारी पड़े और फिर उन्हें बीजेपी ने भी कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी। दरअसल, कुछ भाजपा नेताओं ने सार्वजनिक रूप से उनके बयानबाज़ी पर सवाल उठाए। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल से जोड़ने के आरोप लगे। 2014 में ही भाजपा उनकी एंट्री रोक दी गई। इन घटनाओं ने साबिर अली को सियासत के निचले पायदान पर ला दिया और वे कुछ समय के लिए गुमनामी में चले गए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM नरेंद्र मोदी ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

नई दिल्ली, 4 अगस्त 2025: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर आज देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ने दिवंगत शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया। इस दुखद घड़ी में उन्होंने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन और अन्य परिजनों से भी मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल दें।

शिबू सोरेन का निधन झारखंड समेत पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है, और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कई गणमान्य व्यक्ति पहुंच रहे हैं।

‘देश को इंडिया नहीं, भारत कहना चाहिए’, आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने फिर छेड़ी बहस


#bharat_instead_of_india_dattatreya_hosabale 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने एक बार फिर भारत बनाम इंडिया की बहस एक बार फिर छेड़ दी है। एक पुस्तक विमोचन के दौरान दत्तात्रेय होसबोले ने देश को दो नामों, भारत और इंडिया कहने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अपने देश को इंडिया नहीं भारत कहना चाहिए।

दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि जी20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति आवास पर भोज के लिए भेजे गए निमंत्रण के दौरान ‘रिपब्लिक ऑफ भारत’ लिखा गया था। होसबोले ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में जी-20 डिनर के दौरान देश को ‘भारत गणराज्य’ कहा था, तो फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जैसी संस्थाओं को अभी भी अंग्रेजी नाम क्यों रखना चाहिए। होसबोले ने जोर देकर कहा कि भारत सिर्फ एक भौगोलिक इकाई या संवैधानिक ढांचे से कहीं अधिक है। यह एक गहन दर्शन और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है।

पंचशील बालक इंटर कॉलेज के सभागार में सुरुचि प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक विमर्श भारत का के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए होसबोले ने कहा, देश को इंडिया नहीं बल्कि भारत कहकर बुलाना चाहिए क्योंकि इंग्लिश में इंडिया है और भारतवासियों के लिए यह भारत। क्या ऐसा दुनिया में कहीं हो सकता है? 

होसबोले ने कहा यह उपनिवेशवाद की पहचान है। होसबाले ने इंडिया बनाम भारत के मुद्दे पर कहा कि ब्रिटिश शासन ने हमपर एक गहरी छाप छोड़ी है, जो अभी भी भारतीय चेतना को आकार दे रही है। उन्होंने मुगलों द्वारा आक्रमण के दौरान मंदिरों और गुरुकुलों के विनाश से लेकर अंग्रेजी को एक प्रमुख भाषा के रूप में लागू करने तक सांस्कृतिक उन्मूलन के ऐतिहासिक उदाहरणों का हवाला दिया।

होसबोले ने कहा कि मुगलों ने भारत पर आक्रमण किया, हमारे मंदिरों, गुरुकुलों, प्राचीन संस्कृति को नष्ट कर दिया, हम पर हावी हो गए, लेकिन इसने हमें अंग्रेजों की तरह हीन महसूस नहीं कराया। ब्रिटिश शासन ने हमें महसूस कराया कि वे हमसे बेहतर हैं। ‘अंग्रेजियत’ का विचार अभी भी कायम है। यही कारण है कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का कारोबार यहां फल-फूल रहा है,” उन्होंने औपनिवेशिक युग की मानसिकता से बदलाव का आह्वान किया।

CM विष्णुदेव साय ने की घोषणा, छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री होगी The Sabarmati Report …
रायपुर-    गोधराकांड पर बनी बहुचर्चित फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स-फ्री किया जा रहा है. आज इसकी घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “द साबरमती रिपोर्ट” जैसी फिल्म, इतिहास के उस भयावह “सच” को सामने लाने के सराहनीय प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए, जिस “सच” को देश की जनता से हमेशा छुपाने का कुत्सित प्रयास किया गया.

उन्होंने कहा कि इतिहास सबक देता है और उत्तम भविष्य निर्माण का प्रवर्तक बनता है. ऐसी फिल्में समाज के लिए सुलभ होनी चाहिए. इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राज्य में इसे कर मुक्त किया जाए. छत्तीसगढ़ के अलावा इस फिल्म को मध्यप्रदेश में भी टैक्स-फ्री कर दिया गया है.

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) की कहानी 27 फरवरी, 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है. फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है कि आखिर 2002 में उस दिन गोधरा रेलवे स्टेशन पर क्या था, जब साबरमती एक्सप्रेस आग में झुलस रही थी.

दरअसल, उस दिन की कहानी आज भी ज्यादातर लोगों के लिए एक पहेली की तरह हैं, क्योंकि इस पर कभी खुलकर बहुत सारी चीजें सामने आईं ही नहीं. गोधरा ट्रेन अग्निकांड भारत के इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो चुका है, जिसके बारे में सोचते ही दिल दहल उठता है.

15 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म

‘द साबरमती रिपोर्ट’ का निर्देशन धीरज सरना ने किया है. इसका प्रोडक्शन शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन, अंशुल मोहन ने मिलकर किया है. विक्रांत मैसी और राशि खन्ना को फिल्म में लीड रोल में है. इनके अलावा इसमें मशहूर टीवी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा भी अहम भूमिका निभाती दिख रही हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की करी प्रशंसा, सत्य सामने आने का किया दावा

#pmpraisesthesabarmatireportonxsaystruthiscoming_out

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि “सत्य सामने आ रहा है”। “अच्छी बात कही। यह अच्छी बात है कि यह सत्य सामने आ रहा है, और वह भी ऐसे तरीके से जिस तरह से आम लोग इसे देख सकते हैं। एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं!” प्रधानमंत्री ने एक एक्स यूजर को जवाब दिया, जिसने उन्हें शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म के ट्रेलर के वीडियो के साथ टैग किया था।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है, जिसमें अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू श्रद्धालु जलकर मर गए थे। इस घटना के कारण उस साल गुजरात में दंगे भड़क गए थे। धीरज सरना ने "द साबरमती रिपोर्ट" का निर्देशन किया है, जिसका निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं।

पिछली बार पीएम मोदी ने कश्मीर फाइल्स की तारीफ की थी

यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी फिल्म की तारीफ की हो। 2022 में उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की थी।

"इतिहास को सही संदर्भ में प्रस्तुत किया जाना चाहिए। जिस तरह किताबें, कविता और साहित्य इसमें भूमिका निभाते हैं, उसी तरह फिल्में भी ऐसा कर सकती हैं। प्रधानमंत्री ने फिल्म को लेकर विवाद के बीच कहा, "आपने 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में चर्चा सुनी होगी, जो लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का झंडा लेकर घूमते हैं, वे पिछले कुछ दिनों से परेशान हैं।" 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और अन्य कलाकार थे।

पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान हिंदी फिल्म 'द केरल स्टोरी' का जिक्र किया था और आरोप लगाया था कि कांग्रेस फिल्म का विरोध करने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री ने बेल्लारी में कहा, "फिल्म 'द केरल स्टोरी' समाज में आतंकवाद के परिणामों को उजागर करने की कोशिश कर रही है, खासकर केरल जैसे राज्य में जो मेहनती, प्रतिभाशाली और बौद्धिक लोगों की खूबसूरत भूमि है। कांग्रेस पार्टी अब फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और आतंकवादी तत्वों का समर्थन करने की कोशिश कर रही है।"

*Bengal Pro T20 League commentary box*
#Sports#Cricket# Bengal Pro T20 League#World News #Streetbuzz news


SB News Bureau: A commentator & anchor line up that can easily take care of any international broadcast. Bengal cricket at its best at *Bengal Pro T20 League* with commentary in 3 languages , English, Hindi & Bangla.
From England to Sri Lanka to Bangladesh, they’ve come together from all over the world just for the benefit of Bengal Cricket.
*Left to Right:* Shreevats Goswami, Sumit Dogra, Joydeep Mukherjee, Yashika Gupta, Jhulan Goswami, T.M Dilshan, Karishma Kotak, Sanjib Mukherjea, Saba Karim, Ridhima Pathak, Chetan Sharma, Ayush Sharma, Monty Panesar, Farveez Maharoof, Sathira Jakir Jesy & Georgie Heath.

*Pic Courtesy by: CAB*
Prestigious Recognition: International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman Ceremony Held at Myanmar Embassy by Maitry Peace Foundation in co

The Myanmar Embassy auditorium hall was illuminated with a sense of pride and admiration as the Maitry Peace Foundation, in collaboration with the Myanmar Embassy, hosted the International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman on the 5th of February 2024. The event, which recognized individuals who have made significant contributions to society, was a testament to the power of recognition and appreciation in fostering a culture of peace and progress.

The ceremony was graced by the presence of Mr. Ramdas Athawale, Central Minister (MOS) Minister of State for Social Justice and Empowerment of India, who served as the Chief Guest. His Excellency, the Ambassador of Myanmar, added to the grandeur of the occasion by personally presenting the awards to the deserving recipients.

Distinguished guests, including Hon'ble Dr. Prashant Rokade IRS, Hon’ble Suresh Kumar Monga Judicial Member (Retd.), Ven. A.B. Gyaneshwar, Ms. Poonam Rai IRS, and Shri Dipsinh Shankarsinh Rathod, Member of Parliament from Sabarkantha, lent their presence to the event, highlighting the importance of recognizing excellence and promoting peace across borders.

A special moment of the evening was the recognition of Bollywood actor Sahabaz Khan, who was honored with a special award for his outstanding contributions to the entertainment industry. Khan's presence added a touch of glamour to the event, captivating the audience with his charisma and talent.

The recipients of the International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman were individuals who have demonstrated exemplary leadership and dedication in their respective fields. Among them were Mr. Ajay Harinath Singh, Chairman of Darwin Platform Group Of Companies, Dr. Rishi Gupta, C.M.D of Accord Super Speciality Hospital, and Mr. Prabal Roy, C.M.D of Accord Super Speciality Hospital. These individuals were lauded for their significant contributions to society and their unwavering commitment to promoting peace and harmony.

As the evening drew to a close, it was clear that the International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman had succeeded in its mission of celebrating excellence and inspiring others to strive for greatness. The event served as a reminder of the importance of recognizing and honoring individuals who selflessly dedicate themselves to making the world a better place for all.

For media coverage and news call +917710030004

East Point Mall's Influencers Challenge; Anjali Trimukhe Takes Top Honors! Jasmeen Chandok, Ruchi Sahu, Vishal Lulla and Tejas Korlekar among ot

28th January, Mumbai: Rajveer Singh, a prominent influencer and journalist, engaged with a distinguished panel of judges at East Point Mall's Creative Impact Influencers Awards. The esteemed panel of judges, including renowned figures like prominent food connoisseur Prithvish Ashar, celebrated chef Juliano Rodrigues, and versatile Actress/Director Sajni Srivastava, faced the challenging task of selecting winners from a pool of highly talented participants. The event, aimed at recognizing and celebrating creativity in social media content, witnessed a fierce competition among talented individuals in the industry.

Anjali Trimukhe emerged as the victorious winner, showcasing exceptional creativity and innovation in her content. Jasmeen Chandok and Ruchi Sahu secured the joint second position, impressing the judges with their remarkable reels. Even the third place saw a tie between Vishal Lulla and Tejas Korlekar, highlighting the high caliber of competition.

A diverse lineup of participants, including Irfan Shaukat, Pratibha Bhadauria, Swaran Singh Bela, Priyanka Ajgaonkar, Ratan Aulakh, Rajdev Aulakh, Utkarsh Samel, Suraj Pagare, Saba Shaukat, Roshni Mali, Prabha Goswami, Vinayak Trimukhe, Urmi Chhapia, Laxmi Makhija, Swapnapurti Mishra, Chef Jayesh Tiwari, and more, showcased their creative talents on various social media platforms. Each participant was given equal time and resources to display their creativity, ensuring a level playing field for all.

Winners were announced on the same day, receiving trophies and certificates for their outstanding contributions to the influencer community. Vibha Narshana, founder of Partra, expressed excitement about future collaborations and events, highlighting the potential for more meetups and gatherings in the future. The seniors from Partra, including Shital Parmar, Sumeet Kothari, and Fakri, along with East Point Mall representatives Ravi Monteiro and Vijay Tiwary, were among those seen interacting with the influencers.

The event received high praise from the judges, influencers, and mall management for its organization and execution by the PARTRA team. The competition aimed to inspire individuals to continue producing engaging content on social media, fostering opportunities for influencer-brand collaborations.

Influencers also appreciated the culinary offerings and diverse range of brands available at East Point Mall. With upcoming additions such as a 4-screen Miniplex, gaming zone, and children's play area, East Point Mall promises to offer an enriched experience for visitors.

Developed by the esteemed Goel Ganga Group, East Point Mall stands as a testament to their vision and expertise in real estate. Located in Kurla East, the mall's accessibility, diverse F&B landscape, and upcoming attractions position it as a vibrant hub in Mumbai's bustling landscape.

For media coverage and inquiries, connect with Rajveer Singh at +917710030004.

2008 बैच के IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, 8 अफसरों को मिली पदोन्नति

*पुलिस को टोकना और वीडियो बनाना पड़ा महंगा,किया गिरफ्तार*

कौन हैं साबिर अली जिन्हें जेडायू ने अमौर से उतारा, कभी मोदी की प्रशंसा पर पार्टी से निकाले गए

#jdu _

बिहार में पूर्णिया की अमौर सीट अचानक से हाई प्रोफाइल सीट बन गई है। इसकी वजह बनें हैं, राज्यसभा के पूर्व सदस्य साबिर अली। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने शनिवार को एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए राज्यसभा के पूर्व सदस्य साबिर अली को अमौर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि यही साबिर अली वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने पर पार्टी से निष्कासित कर दिए गए थे।

आखिरी समय में जेडीयू का बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने पर 11 वर्ष पहले जनता दल यूनाइटेड (जद(यू)) से निष्कासित किए गए राज्यसभा के पूर्व सदस्य साबिर अली की फिर से पार्टी में वापसी हो गई है। साबिर अली को पार्टी ने शनिवार को अमौर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया। जेडीयू ने आखिरी समय में बड़ा फैसला लेते हुए पूर्णिया की अमौर सीट पर कैंडिडेट बदल दिया। पूर्णिया की अमौर सीट से पार्टी ने नामांकन की अंतिम तारीख से ठीक एक दिन पहले अपने घोषित प्रत्याशी सबा ज़फर का टिकट काट दिया है। जेडीयू ने अमौर से अपना प्रत्याशी बदल दिया। 

नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे साबिर

कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले, राज्यसभा में जेडीयू का चेहरा रहे साबिर अली आज फिर उसी पार्टी में लौट आए हैं, जहां से उन्होंने सियासत की शुरुआत की थी। राजनीति में उनका आगमन 2000 के दशक में हुआ और नीतीश कुमार के नेतृत्व से प्रभावित होकर उन्होंने जेडीयू जॉइन की। 

2008 में जेडीयू से पहुंचे राज्यसभा

जेडीयू ने उनकी मेहनत और प्रभाव को देखा और 2008 में उन्हें राज्यसभा भेजा गया। वहां वे 2008 से 2014 तक जेडीयू के चेहरे बने रहे। राज्यसभा में जेडीयू की आवाज बनकर उन्होंने पार्टी के मुद्दों को मजबूती से उठाया। साबिर अली मुस्लिम समुदाय में लोकप्रिय थे। सीमांचल और पूर्वी चंपारण में उनकी अच्छी पकड़ थी। लोग उन्हें एक मेहनती और प्रभावशाली नेता के रूप में जानने लगे। लेकिन, साबिर अली के चढ़ाव के बाद उतार का दौर भी आया।

पीएम मोदी की तारीफ के बाद सियासी पतन

बिहार के पूर्वी चंपारण में जन्मे साबिर अली को 2014 में ही पीएम मोदी की तारीफ करने के चलते जदयू ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। जेडीयू से निकाले जाने के बाद वे लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में चले गए और फिर वहां से भाजपा की ओर रुख किया। लेकिन उन पर लगे पुराने दाग साबिर अली पर भारी पड़े और फिर उन्हें बीजेपी ने भी कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी। दरअसल, कुछ भाजपा नेताओं ने सार्वजनिक रूप से उनके बयानबाज़ी पर सवाल उठाए। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल से जोड़ने के आरोप लगे। 2014 में ही भाजपा उनकी एंट्री रोक दी गई। इन घटनाओं ने साबिर अली को सियासत के निचले पायदान पर ला दिया और वे कुछ समय के लिए गुमनामी में चले गए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM नरेंद्र मोदी ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

नई दिल्ली, 4 अगस्त 2025: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर आज देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ने दिवंगत शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया। इस दुखद घड़ी में उन्होंने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन और अन्य परिजनों से भी मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल दें।

शिबू सोरेन का निधन झारखंड समेत पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है, और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कई गणमान्य व्यक्ति पहुंच रहे हैं।

‘देश को इंडिया नहीं, भारत कहना चाहिए’, आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने फिर छेड़ी बहस


#bharat_instead_of_india_dattatreya_hosabale 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने एक बार फिर भारत बनाम इंडिया की बहस एक बार फिर छेड़ दी है। एक पुस्तक विमोचन के दौरान दत्तात्रेय होसबोले ने देश को दो नामों, भारत और इंडिया कहने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अपने देश को इंडिया नहीं भारत कहना चाहिए।

दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि जी20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति आवास पर भोज के लिए भेजे गए निमंत्रण के दौरान ‘रिपब्लिक ऑफ भारत’ लिखा गया था। होसबोले ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में जी-20 डिनर के दौरान देश को ‘भारत गणराज्य’ कहा था, तो फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जैसी संस्थाओं को अभी भी अंग्रेजी नाम क्यों रखना चाहिए। होसबोले ने जोर देकर कहा कि भारत सिर्फ एक भौगोलिक इकाई या संवैधानिक ढांचे से कहीं अधिक है। यह एक गहन दर्शन और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है।

पंचशील बालक इंटर कॉलेज के सभागार में सुरुचि प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक विमर्श भारत का के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए होसबोले ने कहा, देश को इंडिया नहीं बल्कि भारत कहकर बुलाना चाहिए क्योंकि इंग्लिश में इंडिया है और भारतवासियों के लिए यह भारत। क्या ऐसा दुनिया में कहीं हो सकता है? 

होसबोले ने कहा यह उपनिवेशवाद की पहचान है। होसबाले ने इंडिया बनाम भारत के मुद्दे पर कहा कि ब्रिटिश शासन ने हमपर एक गहरी छाप छोड़ी है, जो अभी भी भारतीय चेतना को आकार दे रही है। उन्होंने मुगलों द्वारा आक्रमण के दौरान मंदिरों और गुरुकुलों के विनाश से लेकर अंग्रेजी को एक प्रमुख भाषा के रूप में लागू करने तक सांस्कृतिक उन्मूलन के ऐतिहासिक उदाहरणों का हवाला दिया।

होसबोले ने कहा कि मुगलों ने भारत पर आक्रमण किया, हमारे मंदिरों, गुरुकुलों, प्राचीन संस्कृति को नष्ट कर दिया, हम पर हावी हो गए, लेकिन इसने हमें अंग्रेजों की तरह हीन महसूस नहीं कराया। ब्रिटिश शासन ने हमें महसूस कराया कि वे हमसे बेहतर हैं। ‘अंग्रेजियत’ का विचार अभी भी कायम है। यही कारण है कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का कारोबार यहां फल-फूल रहा है,” उन्होंने औपनिवेशिक युग की मानसिकता से बदलाव का आह्वान किया।

CM विष्णुदेव साय ने की घोषणा, छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री होगी The Sabarmati Report …
रायपुर-    गोधराकांड पर बनी बहुचर्चित फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स-फ्री किया जा रहा है. आज इसकी घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “द साबरमती रिपोर्ट” जैसी फिल्म, इतिहास के उस भयावह “सच” को सामने लाने के सराहनीय प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए, जिस “सच” को देश की जनता से हमेशा छुपाने का कुत्सित प्रयास किया गया.

उन्होंने कहा कि इतिहास सबक देता है और उत्तम भविष्य निर्माण का प्रवर्तक बनता है. ऐसी फिल्में समाज के लिए सुलभ होनी चाहिए. इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राज्य में इसे कर मुक्त किया जाए. छत्तीसगढ़ के अलावा इस फिल्म को मध्यप्रदेश में भी टैक्स-फ्री कर दिया गया है.

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) की कहानी 27 फरवरी, 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है. फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है कि आखिर 2002 में उस दिन गोधरा रेलवे स्टेशन पर क्या था, जब साबरमती एक्सप्रेस आग में झुलस रही थी.

दरअसल, उस दिन की कहानी आज भी ज्यादातर लोगों के लिए एक पहेली की तरह हैं, क्योंकि इस पर कभी खुलकर बहुत सारी चीजें सामने आईं ही नहीं. गोधरा ट्रेन अग्निकांड भारत के इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो चुका है, जिसके बारे में सोचते ही दिल दहल उठता है.

15 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म

‘द साबरमती रिपोर्ट’ का निर्देशन धीरज सरना ने किया है. इसका प्रोडक्शन शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन, अंशुल मोहन ने मिलकर किया है. विक्रांत मैसी और राशि खन्ना को फिल्म में लीड रोल में है. इनके अलावा इसमें मशहूर टीवी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा भी अहम भूमिका निभाती दिख रही हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की करी प्रशंसा, सत्य सामने आने का किया दावा

#pmpraisesthesabarmatireportonxsaystruthiscoming_out

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि “सत्य सामने आ रहा है”। “अच्छी बात कही। यह अच्छी बात है कि यह सत्य सामने आ रहा है, और वह भी ऐसे तरीके से जिस तरह से आम लोग इसे देख सकते हैं। एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं!” प्रधानमंत्री ने एक एक्स यूजर को जवाब दिया, जिसने उन्हें शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म के ट्रेलर के वीडियो के साथ टैग किया था।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है, जिसमें अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू श्रद्धालु जलकर मर गए थे। इस घटना के कारण उस साल गुजरात में दंगे भड़क गए थे। धीरज सरना ने "द साबरमती रिपोर्ट" का निर्देशन किया है, जिसका निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं।

पिछली बार पीएम मोदी ने कश्मीर फाइल्स की तारीफ की थी

यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी फिल्म की तारीफ की हो। 2022 में उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की थी।

"इतिहास को सही संदर्भ में प्रस्तुत किया जाना चाहिए। जिस तरह किताबें, कविता और साहित्य इसमें भूमिका निभाते हैं, उसी तरह फिल्में भी ऐसा कर सकती हैं। प्रधानमंत्री ने फिल्म को लेकर विवाद के बीच कहा, "आपने 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में चर्चा सुनी होगी, जो लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का झंडा लेकर घूमते हैं, वे पिछले कुछ दिनों से परेशान हैं।" 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और अन्य कलाकार थे।

पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान हिंदी फिल्म 'द केरल स्टोरी' का जिक्र किया था और आरोप लगाया था कि कांग्रेस फिल्म का विरोध करने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री ने बेल्लारी में कहा, "फिल्म 'द केरल स्टोरी' समाज में आतंकवाद के परिणामों को उजागर करने की कोशिश कर रही है, खासकर केरल जैसे राज्य में जो मेहनती, प्रतिभाशाली और बौद्धिक लोगों की खूबसूरत भूमि है। कांग्रेस पार्टी अब फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और आतंकवादी तत्वों का समर्थन करने की कोशिश कर रही है।"

*Bengal Pro T20 League commentary box*
#Sports#Cricket# Bengal Pro T20 League#World News #Streetbuzz news


SB News Bureau: A commentator & anchor line up that can easily take care of any international broadcast. Bengal cricket at its best at *Bengal Pro T20 League* with commentary in 3 languages , English, Hindi & Bangla.
From England to Sri Lanka to Bangladesh, they’ve come together from all over the world just for the benefit of Bengal Cricket.
*Left to Right:* Shreevats Goswami, Sumit Dogra, Joydeep Mukherjee, Yashika Gupta, Jhulan Goswami, T.M Dilshan, Karishma Kotak, Sanjib Mukherjea, Saba Karim, Ridhima Pathak, Chetan Sharma, Ayush Sharma, Monty Panesar, Farveez Maharoof, Sathira Jakir Jesy & Georgie Heath.

*Pic Courtesy by: CAB*
Prestigious Recognition: International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman Ceremony Held at Myanmar Embassy by Maitry Peace Foundation in co

The Myanmar Embassy auditorium hall was illuminated with a sense of pride and admiration as the Maitry Peace Foundation, in collaboration with the Myanmar Embassy, hosted the International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman on the 5th of February 2024. The event, which recognized individuals who have made significant contributions to society, was a testament to the power of recognition and appreciation in fostering a culture of peace and progress.

The ceremony was graced by the presence of Mr. Ramdas Athawale, Central Minister (MOS) Minister of State for Social Justice and Empowerment of India, who served as the Chief Guest. His Excellency, the Ambassador of Myanmar, added to the grandeur of the occasion by personally presenting the awards to the deserving recipients.

Distinguished guests, including Hon'ble Dr. Prashant Rokade IRS, Hon’ble Suresh Kumar Monga Judicial Member (Retd.), Ven. A.B. Gyaneshwar, Ms. Poonam Rai IRS, and Shri Dipsinh Shankarsinh Rathod, Member of Parliament from Sabarkantha, lent their presence to the event, highlighting the importance of recognizing excellence and promoting peace across borders.

A special moment of the evening was the recognition of Bollywood actor Sahabaz Khan, who was honored with a special award for his outstanding contributions to the entertainment industry. Khan's presence added a touch of glamour to the event, captivating the audience with his charisma and talent.

The recipients of the International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman were individuals who have demonstrated exemplary leadership and dedication in their respective fields. Among them were Mr. Ajay Harinath Singh, Chairman of Darwin Platform Group Of Companies, Dr. Rishi Gupta, C.M.D of Accord Super Speciality Hospital, and Mr. Prabal Roy, C.M.D of Accord Super Speciality Hospital. These individuals were lauded for their significant contributions to society and their unwavering commitment to promoting peace and harmony.

As the evening drew to a close, it was clear that the International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman had succeeded in its mission of celebrating excellence and inspiring others to strive for greatness. The event served as a reminder of the importance of recognizing and honoring individuals who selflessly dedicate themselves to making the world a better place for all.

For media coverage and news call +917710030004

East Point Mall's Influencers Challenge; Anjali Trimukhe Takes Top Honors! Jasmeen Chandok, Ruchi Sahu, Vishal Lulla and Tejas Korlekar among ot

28th January, Mumbai: Rajveer Singh, a prominent influencer and journalist, engaged with a distinguished panel of judges at East Point Mall's Creative Impact Influencers Awards. The esteemed panel of judges, including renowned figures like prominent food connoisseur Prithvish Ashar, celebrated chef Juliano Rodrigues, and versatile Actress/Director Sajni Srivastava, faced the challenging task of selecting winners from a pool of highly talented participants. The event, aimed at recognizing and celebrating creativity in social media content, witnessed a fierce competition among talented individuals in the industry.

Anjali Trimukhe emerged as the victorious winner, showcasing exceptional creativity and innovation in her content. Jasmeen Chandok and Ruchi Sahu secured the joint second position, impressing the judges with their remarkable reels. Even the third place saw a tie between Vishal Lulla and Tejas Korlekar, highlighting the high caliber of competition.

A diverse lineup of participants, including Irfan Shaukat, Pratibha Bhadauria, Swaran Singh Bela, Priyanka Ajgaonkar, Ratan Aulakh, Rajdev Aulakh, Utkarsh Samel, Suraj Pagare, Saba Shaukat, Roshni Mali, Prabha Goswami, Vinayak Trimukhe, Urmi Chhapia, Laxmi Makhija, Swapnapurti Mishra, Chef Jayesh Tiwari, and more, showcased their creative talents on various social media platforms. Each participant was given equal time and resources to display their creativity, ensuring a level playing field for all.

Winners were announced on the same day, receiving trophies and certificates for their outstanding contributions to the influencer community. Vibha Narshana, founder of Partra, expressed excitement about future collaborations and events, highlighting the potential for more meetups and gatherings in the future. The seniors from Partra, including Shital Parmar, Sumeet Kothari, and Fakri, along with East Point Mall representatives Ravi Monteiro and Vijay Tiwary, were among those seen interacting with the influencers.

The event received high praise from the judges, influencers, and mall management for its organization and execution by the PARTRA team. The competition aimed to inspire individuals to continue producing engaging content on social media, fostering opportunities for influencer-brand collaborations.

Influencers also appreciated the culinary offerings and diverse range of brands available at East Point Mall. With upcoming additions such as a 4-screen Miniplex, gaming zone, and children's play area, East Point Mall promises to offer an enriched experience for visitors.

Developed by the esteemed Goel Ganga Group, East Point Mall stands as a testament to their vision and expertise in real estate. Located in Kurla East, the mall's accessibility, diverse F&B landscape, and upcoming attractions position it as a vibrant hub in Mumbai's bustling landscape.

For media coverage and inquiries, connect with Rajveer Singh at +917710030004.

2008 बैच के IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, 8 अफसरों को मिली पदोन्नति

*पुलिस को टोकना और वीडियो बनाना पड़ा महंगा,किया गिरफ्तार*