/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz s:operation_sindoor_in_pakistan_congress_reaction
ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस का बयान, कहा- सेना पर गर्व है, हम सरकार के साथ

#operation_sindoor_in_pakistan_congress_reaction

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है। मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पूरा देश खुश है। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार जो कदम उठा रही है, हम उसके साथ हैं। हमें भारतीय शस्त्र दलों पर गर्व है।

भारतीय सेना की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस ने कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई थी। जिसमें तमाम शीर्ष कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं। वहीं इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता की। आज हमने वर्किंग कमेटी मीटिंग बुलाई थी। हमारे देश में घटना घटी है और जो सरकार कदम उठा रही है। हम उसका समर्थन करते हैं और उसी के साथ भारतीय सशस्त्र बलों पर भी हम गर्व करते हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर साहसिक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है।

खरगे ने आगे कहा कि पहलगाम हमले के बाद से हमने सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन किया था। इस मुद्दे पर कोई भेदभाव नहीं है और हम एकजुट होकर समर्थन कर रहे हैं।पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकवाद के खिलाफ सभी नीति के खिलाफ भारत की नीति साफ है। उन्होंने कहा किभारत देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सभी स्तर पर एकजुटता की सर्वाधिक स्तर है। कांग्रेस जवानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है। इतिहास है कि नायकों ने राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखा है और अपनी शहादत दी है।

वहीं इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, हमने कार्यसमिति में चर्चा की। हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन। उन्हें शुभकामनाएं। उन्हें ढेर सारा प्यार। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से पूरा समर्थन है। हमें कल सर्वदलीय बैठक के लिए बुलाया गया है।

इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!

महिला अधिकारियों ने सुनाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कहानी, दुनिया को बताया 25 मिनट चले पाकिस्तान पर प्रहार का सच

#operationsindoor25minuteraid

पहलगाम हमले के 15 दिन बाद देश का इंतजार खत्म हो गया। भारत ने एक बार फिर दुश्मने के घर में घुसकर मारा। भारत की ओर से पाकिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक किया गया। भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारत ने मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया। देश की तीनों सेनाओं ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया। भारत की इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर की कहानी

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया के सामने रखी है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कहानी सुनाने के लिए भारत ने अपनी दो महिला अधिकारियों को चुना। सोफिया कुरैशी इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, वहीं व्योमिका सिंह इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर।

25 मिनट और 9 आतंकी कैम्प तबाह

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया 7 मई की रात को 1.05 बजे भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और POK में घुस कर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और ये ऑपरेशन करीब 25 मिनट तक चला, उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय वायु सेना ने सिलसिलेवार तरीके से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैम्पों को तबाह किया।

आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद

कर्नल सोफिया कुरैशी ने ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए पीओके के आतंकी शिविरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, 'मुजफ्फराबाद में शवाई नाला कैंप लश्कर-ए-तैयबा का कैंप है। 20 अक्तूबर, 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्तूबर, 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को यहीं प्रशिक्षित किया गया था।' उन्होंने मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल कैंप पर स्ट्राइक की भी जानकारी दी, यह जैश-ए-मोहम्मद का कैंप है, जो हथियार, विस्फोटक और प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करता है। इसके साथ ही नियंत्रण रेखा (एलओसी) से 30 किलोमीटर दूर कोटली में गुलपुर कैंप को भी टारगेट किया गया। यह 20 अप्रैल, 2023 को पुंछ हमले और 9 जून, 2024 को तीर्थयात्रा बस हमले से जुड़े लश्कर आतंकियों का ठिकाना था। इसके अलावा भिमबेर में बरनाला कैंप को भी ध्वस्त किया गया, यह हथियारों और आईईडी की सप्लाई का केंद्र और ट्रेनिंग सेंटर था। ऐसे ही एलओसी से 13 किमी दूर एक अन्य कोटली कैंप में 15 आतंकवादियों की क्षमता वाले लश्कर के फिदायीन को प्रशिक्षित किया जाता था। इसे भी ध्वस्त किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का पहला बयान, बोले- पूरे देश के लिए गर्व का पल

#pmmodionoperationsindoor

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी देश को संबोधित किया। कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने की सेना की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात, पीएम मोदी ने कैबिनेट को पूरा जानकारी दी।

सेना की सराहना

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की जानकारी कैबिनेट के साथियों को दी। भारतीय सेना ने तैयारी के अनुसार बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया है। केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ हैष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की सराहना की।

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक

कैबिनेट की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की। पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद की परिस्थितियों पर विस्तार से मंथन किया।

पीएम मोदी ने तीन यूरोपीय देशों का दौरा रद्द किया

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद उपजे संवेदनशील हालात को देखते हुए पीएम मोदी ने नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड का अपना दौरा रद्द कर दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम, फिर पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना

#operationsindoornamegivenbypmmodi

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। पीएम मोदी ने खुद इस ऑपरेशन को ये नाम दिया था। सेना ने भी पीएम मोदी के इस सुझाव को माना और ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की।इस ऑपरेशन में पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे 3 आतंकी संगठनों लश्कर ए तैयबा, जैश ए मुहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के अड्डों को निशाना बनाया गया। 

पहलगाम में 26 पर्यटकों की मौत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना के हाथ खोल दिए थे। उन्होंने आतंकियों और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सेना को समय और स्थान तय करने की खुली छूट दी थी। रिपोर्टस के अनुसार, अफसरों के साथ मीटिंग में पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखने की सलाह दी थी, जिसे सेना ने मान लिया। 

ऑपरेशन पर PM मोदी की पूरी नजर

पीएम मोदी ने सिर्फ मिशन का नाम ही नहीं दिया था, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नजर बनाए रखा। पीएम मोदी ऑपरेशन की शुरुआत से ही रात भर पूरी मॉनिटरिंग करते रहे। पीएम मोदी, पीएम आवास से ही पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे। वहीं एनएसए अजित डोभाल भी पीएम मोदी को लगातार ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। 

हमले के बाद से गुस्से में थे पीएम मोदी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी गुस्से में थे। उन्होंनो 22 अप्रैल को हुए अटैक के बाद अपनी सउदी अरब की यात्रा बीच में ही रद्द कर भारत वापसी की थी। वह लगातार सेनाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने एनएसए अजित डोभाल के साथ कई बैठकें की। पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक सभा को संबोधित करते हुए आतंकियों को कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि इस बार ऐसा एक्शन होगा, जिसकी आतंकियों ने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्हें मिट्टी में मिलाया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय महिलाओं की पहचान से जोड़ा जा रहा

ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय महिलाओं की पहचान से जोड़ा जा रहा है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद बड़ी कार्रवाई की है। रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें आतंकी हाफिज सईद के ठिकानों को ध्वस्त किया गया। वहीं आतंकी मसूद अजहर के अड्डे भी तबाह किए गए।

ऑपरेशन सिंदूर’ ही क्यों रखा गया मिशन का नाम? पहलगाम नरसंहार से है खास कनेक्शन

#whyindianamedactionagainstterroristsoperation

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाक‍िस्‍तान के 9 ठिकानों पर एयरस्‍ट्राइक की है। इस बार भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक क्रूर आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। ऐसे में सलवाल उठ रहे हैं कि इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर ही क्यों रखा गया है?

क्यों रखा गया इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर?

ऑपरेशन के नाम सिंदूर रखने के पीछे आधिकारिक रूप से कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। हालांकि, भारतीय सैन्य परंपरा में ऑपरेशनों के नाम सांस्कृतिक या प्रतीकात्मक महत्व रखते हैं। हिंदू परंपरा में सिंदूर विवाहित महिलाओं के सुहाग का प्रतीक है, और यह नाम उन पत्नियों के सम्मान में चुना गया, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पतियों को खो दिया। यह ऑपरेशन न केवल आतंकियों को सबक सिखाने का प्रयास था, बल्कि उन परिवारों के प्रति भारत की संवेदना और संकल्प को भी दर्शाता था। बता दें कि इस हमले में आतंकियों ने विशेष रूप से विवाहित पुरुषों को निशाना बनाया था।

पहलगाम की पीड़ित महिलाओं को न्याय

डिफेंस एक्‍सपर्ट की मानें तो पहलगाम में आतंक‍ियों ने कई ऐसे लोगों को मारा ज‍िनकी चंद दिनों पहले शादी हुई थी। भारत ने इन मह‍िलाओं की आंखों में आंसू देखे थे, तभी कसम खाई थी क‍ि एक-एक आंसू का ह‍िसाब ल‍िया जाएगा। इनमें गुरुग्राम की ह‍िमांशी नरवाल भी थीं, जिनकी 16 अप्रैल को शादी हुई थी। वह पत‍ि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के साथ हनीमून मनाने गई थीं, लेकिन आतंक‍ियों ने विनय को मार डाला।

इसी तरह जयपुर की प्रियंका शर्मा को आतंक‍ियों को दर्द द‍िया। प्र‍ियंका अपने पत‍ि रोहित के साथ पहलगाम में हनीमून मनाने गई थीं। हमले के दौरान रोहित को गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रियंका घायल हुईं और उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

श‍िमला की रहने वाली अंजलि ठाकुर अपने पत‍ि विवेक ठाकुर के साथ गई थीं। इनकी भी इसी साल 12 अप्रैल को शादी हुई थी। विवेक और अंजलि पहलगाम में ट्रेकिंग के लिए गए थे, लेकिन आतंक‍ियों ने उन्‍हें भी नहीं बख्‍शा। अंजलि किसी तरह बच गईं। अंजलि ने बाद में कहा, हमारी जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। उनकी बातों ने सबको ह‍िला द‍िया था।

पुणे की रहने वाली स्नेहा पाटिल अपने पत‍ि अमित पाटिल के साथ हनीमून पर गई थीं। 10 अप्रैल को ही इनकी शादी हुई थी। अमित और स्नेहा पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे, तभी आतंक‍ियों ने उन्‍हें गोली मार दी। स्नेहा ने अस्पताल में कहा, आतंकियों ने हमारा सब कुछ छीन लिया।

धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मारी थी गोली

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली युवक की मौत हो गई थी। हमले के दौरान आतंकियों ने धर्म पूछकर सिर्फ पुरुषों को मारा था। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल संधि के निलंबन से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने तक कई पाबंदियां लगाईं।

सवा 6 अरब की बजट से स्मार्ट होगा शहर, इन कामों पर विशेष फोकस

गया। गया नगर निगम सभागार में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6 अरब 25 करोड़ 84 लाख 89 हजार 700 सौ रुपया का बजट प्रस्ताव पारित हुआ. उन्होंने बताया कि इस बार का बजट दो लाख 97 हजार 884 रूपए लाभ का बजट है। अब निगम में बोर्ड की बैठक में बजट पर अंतिम मुहर लगेगी. मेयर ने कहा इस बार शहर को स्मार्ट बनाने के लिए बजट तैयार किया गया है.

वहीं सदन में बजट पर संचालन कर रहे स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के विकास और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने को लेकर बजट में कई प्रमुख कार्यों पर बल दिया गया है. 15वें वित्त आयोग की राशि से कई कार्य किए जाएंगे.

इनमें नगर निगम वितीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट हेतु प्रमुख झलकियाँ 15 वीं वित आयोग की राशि से मार्गदर्शिका के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल-जीवन हरियाली मिशन, 12वीं अनुसूची के अनुसार कर्णांकित विषयों पर व्यय छठा राज्य वित आयोग मद से मार्गदर्शिका के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कच्ची गली-नालियों का पक्कीकरण, पथों का जीर्णोद्धार, जलापूर्ति व्यवस्था का रख-रखाव, प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं 12वीं अनुसूची के अनुसार कर्णाकित विषयों पर व्यय राज्य योजना मद से शहर के बड़े एवं छोटे पथो का निर्माण का लक्ष्य राज्य योजना मद से शहर के बड़े एवं छोटे नालो का निर्माण का लक्ष्य स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कचरा से खाद्य का निर्माण एवं सम्पूर्ण जैविक रूप से व्यवस्था। गया नगर निगम क्षेत्र के पथो पर मैकेनाइजड स्वीपीग व्यवस्था।Construction & Demolition waste के निस्तारण हेतु Leachate treatment plant एवं अन्य उपकरणों का अधिष्ठापन कार्य एवं operation & maintenance का कार्य प्रदूषण

नियंत्रण के तहत प्राप्त राशि से Fountain & Square beautification का कार्य NCAP एवं अन्य मदो के तहत महत्वपूर्ण पथ पर पेमर ब्लॉक का कार्य,Green area development, Traffic Signal, Surveillance system, Smog tower प्रदूषण नियंत्रण का कार्य सम्राट अशोक भवन के द्वितीय तल्ले का निर्माण एवं पूर्व से निर्मित भवन में साउण्ड सिस्टम के साथ fixed sitting arrangements,

false ceiling & एयर कंडिशन का कार्य के0पी0 रोड स्थित गाँधी स्मारक इत्यादि का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मुख्य पथों में बस पड़ाव का निर्माण।

सबके लिए आवास योजना के तहत पूर्व सूची के अन्तर्गत 3164 आवास का निर्माण एवं 2400 नए आवास का निर्माण का लक्ष्य राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत कम्प्युटर, पार्लर, सिलाई ईत्यादि के प्रशिक्षणोंपरान्त हजारों रोजगार का लक्ष्य गया शहर के 09 प्रमुख चौक चौराहों के गोलम्बर का सौन्दर्यीकरण एवं आकर्षक लाईट की व्यवस्था

(i) सिकड़िया मोड़ गोलम्बर

(ii) ए०पी० कॉलनी, जेल अधीक्षक के पास गोलम्बर

(iii) जय प्रकाश झरना

(iv) राय काशीनाथ मोड़ गोलम्बर

(v) समाहरणालय के पास गोलम्बर

(vi) मिर्जागालिब कॉलेज मोड़ गोलम्बर

(vii) मुफसिल मोड़

(viii) बुनियादगंज चौराहा

(ix) गेवाल बिगहा स्थित खलीश पार्क मछली एवं मीट (मांसाहारी) बाजार का निर्माण > हड़ताली चौराहा पर शेड एवं चबुतरा का निर्माण वृद्धा आश्रम का संचालन नया छः गोलम्बर का निर्माण

(i) बाईपास मोड़ चार मुहानी के समीप (बड़े आकार का)

(ii) प्रधान पोस्ट ऑफिस मोड़ (छोटे आकार का)

(iii) आशा सिंह मोड़ (छोटे आकार का)

डेल्हा पुराना थाना (मध्यम आकार का)

(v) अनुग्रह कॉलेज मोड़ (बड़े आकार का)

(vi) गोलपत्थर मोड़ (छोटे आकार का)

आवश्यक स्थलों पर पुस्तकालयों का निर्माण सभी वार्डों में सामुदायिक भवन का निर्माण (स्लम क्षेत्र को प्राथमिकता) निगम कार्यालय एवं निगम भंडार में स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण राज्य सरकार से जल, जीवन-हरियाली मिशन के तहत 07 तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण का लक्ष्य गया नगर निगम द्वारा 150 अद्द हाई मास्ट लाईट, 15000 पोलो पर स्पाइरल तिरंगा लाईट, 15000 अद्द स्ट्रीट लाईट अधिस्ठापन

का लक्ष्य । शहर के सम्पूर्ण क्षेत्रों में नाला साफ-सफाई एवं ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण डेल्हा में बस अड्डा का निर्माण का लक्ष्य नागरिक सुविधा अन्तर्गत 40 अद्द पानी टैंकर (क्षमता 4000/3600 लीटर) एवं 8 KVA जेनरेटर (माउन्टेड ऑन व्हील) क्रय का लक्ष्य

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अन्तर्गत मिनी लोडर -03 अदद्, ट्रैक्टर - 35 अदद्, डाला-25 अदद्, जे0सी0बी0-01 अदद्, डम्फर -04 अदद् खुला >

टिपर-20 अदद, टेम्पू टिपर-53 अदद्, एयर जेटर-01 अदद, स्काई लिफटर-01 अददू, मिनी जेनरेटर (05 KWH ) -04 अदद्, स

मशीन-02 अदद् सेफटी इक्वाईपमेट ड्रेसर-05 अदद, लिफिटिंग जैक-03 अदद्, रोबोटीक वाटर बॉडी थ्रैस सफाई बोट-01 अदद् क्रय

का लक्ष्य इंदिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम एवं जवाहर नगर भवन का जीर्णोद्धार गया नगर निगम क्षेत्र के चार अंचल क्षेत्र में सफाई संबंधित वाहनों एवं उपकरणों हेतु भण्डार शाखा का निर्माण चिल्ड्रेन पार्क या उपयुक्त स्थल पर मोना ट्रेन का परिचालन की व्यवस्था नागरिक सुविधा अन्तर्गत निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र में डिलक्स शौचालय का निर्माण गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कब्रिस्तानों एवं छोटे बच्चो का गड़ंत का निर्माण /सौन्दर्यीकरण गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पुस्तकालय एवं सामुदायिक भवन का निर्माण।

राजेन्द्र टावर का सौन्दर्यीकरण एवं पूर्व की भाँति घड़ी द्वारा समय का प्रसार बुडको द्वारा कार्यान्वित गया जलापूर्ति परियोजना के तहत पम्पिंग केन्द्र, पाईप लाईन, गृह कनेक्शन आदि का कार्य धोबीघाट एवं अन्य घाट, तालाब, पार्क का निर्माण एवं शहर को सम्पूर्ण रूप से सौन्दर्यीकरण का कार्य खेलकुद, स्वास्थ्य, प्रतिमाओं का रख-रखाव एवं निर्माण, पत्रकारिता, शिक्षा एवं अतिगंभीर बिमारी से ग्रसित व्यक्तियों को आर्थिक मदद का बढ़ावा एवं सांस्कृति कार्यक्रम आदि शामिल हैं।

नगर निगम सभागार में बजट को लेकर आयोजित सशक्त स्थाई समिति की बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, विनोद यादव, स्वर्णलता वर्मा, मनोज कुमार, चुन्नू खां, तब्सूम परवीन, लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बजट में जनहित से जुड़े विकास के कार्यों पर विशेष फोकस : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि नगर निगम वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित बजट तैयार किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित बजट 5,61,16,35,816 (पाँच अरब इकसठ करोड़ सोलह लाख पैतीस हजार आठ सौ सोलह) रूपया का था।

प्रस्तुत बजट गया नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 का वास्तविक आय एवं व्यय तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित बजट तैयार किया गया है। इस प्रकार कुल प्रस्तावित आय- 6,25,84,89,700 (छः अरब पच्चीस करोड़

चौरासी लाख नवासी हजार सात सौ रूपये का है एवं प्रस्तावित व्यय 6,25,81,91,816 (छः अरब पच्चीस करोड़ इक्कासी लाख इक्यानबे हजार आठ सौ सोलह)

रूपये का है। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तुत बजट 2,97,884 (दो लाख सत्तानबे हजार आठ सौ चौरासी) रूपये लाभ का बजट है।

उन्होंने बताया कि पथों का निर्माण, रोड-गली-नली की पक्कीकरण सहित जनहित से जुड़े विकास कार्यों पर विशेष फोकस दिया गया है। इसके अलावा स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, गोलम्बरों का सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों पर विशेष बल दिया गया है।

Comic Street – An exciting new initiative by TVAGA and ICA at Indiajoy

The Comic Street Awards 2024 debuted at the prestigious India Joy Digital Entertainment Festival at the Hyderabad International Convention Center (HICC). A collaboration between the Telangana VFX, Animation, and Gaming Association (TVAGA) and the Indian Comics Association (ICA), the awards celebrated exceptional talent in the Indian comics industry, marking a new chapter in the legacy of India Joy. The awards were presented by former beauty queen and Bollywood actress Ruhi Singh, whose presence added a touch of glamour and star power to the event. In recognition of her contributions to the creative industry, Himanshu Singhal, PR & Industry Head of ICA, presented a memento to Ruhi Singh.

The Lifetime Achievement Award was presented to the legendary cartoonist Abid Surti for his immense contributions to the Indian comics landscape. A true pioneer, Abid Surti is the creative genius behind Bahadur, India’s first-ever superhero, and has significantly shaped the Indian comics industry.

The ICA proudly hosted a panel discussion at Comic Street featuring prominent figures such as Sanjay Gupta (Raj Comics by Sanjay Gupta), Preeti Vyas (Amar Chitra Katha), Ajay Krishna (Forbidden Verse), and Ajitesh Sharma (Cinemics). The panel delved into various aspects of storytelling, industry evolution, and comic industry opportunities, offering invaluable insights and fostering engaging discussions among industry pioneers and enthusiasts.

Ajitesh Sharma, president of ICA, interacted with Prashant Varma, the visionary director of the highly acclaimed movie Hanu-Man, on Comics IP & Cinema. Ajay Krishna, Executive Member of ICA, presented a special memento to Prashant Varma, acknowledging his remarkable contributions to storytelling, creativity, and the growing universe of Indian superheroes.

Adding to the event's excitement, two new comic titles were launched: Chandrakanta, an Indian epic adapted into Comics by Cinemics, and Soul Contract, an Indian manga by Cosmics. These latest releases generated a buzz and showcased the vibrant creativity and innovation within the Indian comics industry.

 

An ICA Pavilion exhibiting Indian Comics was set up at Comics Street, and Ravi Tanwer, Anadi Abhilash, Mohamad Shabaz, Himanshu Singhal, Vasu Gupta, Saahil Sharma, Varun Malhotra, and Neelesh Makwane from ICA led the initiative. Moreover, ICA promoted the upcoming Comics Creator Championship, set to take place during Waves 2025, further engaging the community and encouraging creators to showcase their talent in this Create in India Challenge.

The event underscores India Joy’s commitment to fostering a thriving ecosystem for the AVGC sector. Telangana IT Minister KT Rama Rao highlighted that the festival embodies the state’s vision to position Hyderabad as a global hub, attracting more than 25,000 attendees globally and showcasing India's potential as a global media and entertainment industry leader.

 

Comic Street Award 2024

 

1. Best Comics

· Platinum: Professor Ashwatthama 3 (Cheeseburger Comics)

· Diamond: Ad Infinitum - Sisyphus (Chitragaatha Comics)

· Gold: Celestial Beings (Amar Chitra Katha)

2. Best Comics Writer

· Platinum: Bijoy Raveendran, Codename Alpha '97 (Yali Dream Works)

· Diamond: Saahil S Sharma, Operation Ganga (Alpha Comics)

· Gold: Soumya Das, Violated Series (The Hierophant Entertainment)

3. Best Artist

· Platinum: Dildeep Singh, Rakt katha Series (RCSG)

· Diamond: Caio Pegado, Soormas (Curious Bit Publication)

· Gold: Harsho Mohan Chattoraj, Al-Zebra (Alpha Comics)                      

4. Best Colorist

· Platinum: Valeria Verdi, Soormas (Curious Bit Publication)

· Diamond: Shadab Siddiqui & Sunil Dasturia, Rakt katha Series (RCSG)

· Gold: Jyoti Singh, Dvij: Born from Fire (Radiant Comics)                            

5. Best Cover Design

· Platinum: Violated Issue 1 (The Hierophant Entertainment)

· Diamond: Guddu Bomb Issue 1 (Chitragaatha Comics)

· Gold: Whispers of Void: Midnight Mist (Cosmics)

6. Best Kids Comics

· Platinum: Chahal Pahal (Alpha Comics)

· Diamond: Weatherman (Cinemics)

· Gold: Tinkle Holiday Special 54 (Amar Chitra Katha)

7. Best Manga

· Platinum: Whispers of Void: Midnight Mist (Cosmics)

· Diamond: Trio (Vaibhavi Studios)

8. Best Rising Talent

· Platinum: Ajay Krishna (Forbidden Verse)

· Diamond: Vasu Gupta (Alpha Comics)

· Gold: Prathamesh Gandhi (Colorist: Yali Dream Works)

9. Fan Favourite Comics

· Platinum: Tinkle 800 (Amar Chitra Katha)

· Diamond: FORBIDDEN VERSE: LEO'S CIVIL WAR (Forbidden Verse)

· Gold: The Legend of Watakattu - Claws of Justice (Alpha Comics)

10. Best Comics (Student Category)

· Platinum: Beaver And The Boy (Abin Antony)

 

About ICA

The Indian Comics Association (ICA) promotes and nurtures the Indian comics industry. Through various initiatives, events, and collaborations, ICA aims to foster creativity, support comic creators, and elevate the art of storytelling through comics in India. The association plays a crucial role in bridging the gap between industry, government, creators, and audiences, ensuring that the rich tradition of Indian comics continues to thrive and inspire future generations.

For more details visit website

श्रीलंका ने भारत के साथ निभाई दोस्ती, एक जानकारी साझा की और अरब सागर में जब्त किए गए 500 किलो ड्रग्स

#jointoperationofindianandsrilankannavy500kgofdrugsseized

भारत में ड्रग्स तस्करी का कारोबार बढ़ रहा है। इंटरनेशनल नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार भारत ड्रग्स सप्लाई का बड़ा रूट बनकर उभरा है। हालांकि, नशे के इस कारोबार पर शिकंजा करने का प्रयास लगातार जारी है। हाल के दिनों में देश में विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर ड्रग्स जब्त की गई है। इसी क्रम में भारतीय नौसेना ने श्रीलंकाई नौसेना के साथ संयुक्त अभियान में अरब सागर से 500 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है। जो ड्रग्स जब्त हुई है वह क्रिस्टल मेथ है। इस ड्रग्स को दो नावों से जब्त किया गया। वहीं जब्त की गई दोनों नौकाओं और उन पर सवार दोनों लोगों और ड्रग्स को श्रीलंका सरकार को सौंप दिया गया है, अब उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पूरे ऑपेरशन की जानकारी भारतीय नौसेना ने दी है।भारतीय नौसेना के मुताबिक श्रीलंका की नौसेना की तरफ से भारतीय नौसेना को एक मैसेज मिला कि अरब सागर श्रीलंका फ्लैग फिशिंग वेसेल के जरिए ड्रग की संभावित स्मगलिंग हो रही है। मैसेज मिलते ही नौसेना से तुरंत उस बोट को इंटरसेप्ट करने के लिए ऑपरेशन को लॉंच किया।

भारतीय नौसेना ने अपने लॉग रेंज मेरिटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट पी8आई और ड्रोन को एरियल सर्विलांस के लिए लॉन्‍च किया। गुरुग्राम स्थित नौसेना के इनफार्मेशन फ्यूजन सेंटर से मिले इनपुट के बाद समुद्र में वॉरशिप को भी मूव किया। जिसके बाद 24-25 नवंबर को 2 श्रीलंकाई फिशिंग बोट को पहचाना गया, उसे रोका गया और पकड़ा गया। तलाशी के बाद उसमें से 500 किलोग्राम क्रिस्टल मेथ ड्रग बरामद की गई। दोनों बोट और उसमें पकड़े गए ड्रग और लोगों को आगे की कार्रवाई के लिए श्रीलंका के हवाले कर दिया गया।हाल ही में पकड़ी गई थी 5,500 किलो ड्रग्स

बता दें कि हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने 5,500 किलो मेथाम्पटामिन ड्रग्स जब्त की थी, यह जब्ती अंडमान-निकोबार के समुद्री इलाके से की गई थी। तटरक्षक बल के एक पायलट ने रूटीन सर्विलांस के दौरान अंडमान निकोबार के बैरेन आइलैंड पर एक संदिग्ध नौका को देखा। चेतावनी के बाद भी जब क्रू ने नौका को भगाने की कोशिश की तो तटरक्षक बल ने कार्रवाई करते हुए नौका को जब्त कर लिया।

फरवरी में गुजरात तट से 3300 किलो ड्रग्स जब्त की गई थी

एंटी नारकोटिक्स एजेंसियों ने फरवरी में गुजरात तट पर 3300 किलो ड्रग्स जब्त की थी। अंडमान की जब्ती से पहले ये साल की सबसे बड़ी ड्रग्स जब्ती थी। नवंबर में एक ईरानी जहाज से 700 किलो ड्रग्स पकड़ी गई थी।भारत में बढ़ा ड्रग्स तस्करी का कारोबार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में ड्रग्स तस्करी का मौजूदा बाजार करीब 650 अरब डॉलर का है, जो पूरी दुनिया में अवैध अर्थव्यवस्था का 30 प्रतिशत है। भारत का दुर्भाग्य ये है कि देश ड्रग्स तस्करी के गोल्डन ट्रायंगल (गोल्डन त्रिकोण) में फंसा हुआ है। म्यांमार, अफगानिस्तान के बाद अफीम का सबसे बड़ा उत्पादक और हेरोइन का सबसे बड़ा सप्लायर है। इसके चलते म्यांमार से भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में ड्रग्स तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। इसके अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान भी ड्रग्स तस्करी के लिए बदनाम हैं। इन तीनों देशों के अपराधी अपनी ड्रग्स भारत में खपाते हैं, साथ ही भारत के समुद्री इलाकों से बड़े पैमाने पर ड्रग्स की तस्करी होती है और इसे पश्चिमी और दुनिया के अन्य देशों में भेजा जाता है। यही वजह है कि अक्सर भारत में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की जब्ती के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।

Playboy turned Humanitarian Kamal Muhamed recognised among Top 10 Authors of 2024

Kamal Muhamed is among the list of Top 10 authors recognised for courages efforts and attempt. His maiden book Daring Prince Truth Revaled, in english an autobioraphy which took 6 long years of dedication for its completion. and was released on March 23rd 2024 by Dr.Mohanji his Childhood friend.( Humanitarian , Author & Spiritual Leader)

Kamal Muhamed, was born on September 8, 1964, in Kannur, a go-getter an artistic thinker and marketing enthusiast known for his resiliencec and determination.

Raised in a modest family, he pursued his vision of becoming a Human Rights activist and social worker, for serving underprivileged society, leaving school early to become self-reliant. Starting as a Sales Trainee at 21, with multinational he built a career across India Gulf and Middle East, and Africa overcoming challenges, including surviving Yemen’s war.

Kamal played an important role in OPERATION RAHAT’s mass evacuation in 2015 and during Covid 19 with selfless social activities for the community.

His Daring Prince Truth Revealed, is nominated for the 2025 Sahitya Sparsh Awards. A BOOK fully devoted to serve the needy and poor and Global Noble Causes the list of Top 10 Authors includes Legend Robin Sharma. Founder & Author The 5 am Club

Kamal a proven humble and down to earth Humanitarian & Social Activist attained various accolades naming a few in 2024, Dada Saheb Phalke Motivational Award, for Best Author & Social Activist, JCI Humanitarian Award & NCFC Best Humanitarian for Social Services from Nepal.

Kamal H. Muhamed is associated with AICHLS & NCNB( Member United Nations Global Compact) as Head of State, Wellmed Trip. Com Mauritius, Long Rock Hospitalities, an upcoming project to fulfill his young age dream .

He is also Well Wisher and supporter of Ammucare Charitable Trust.( Mohanji Foundation) He lives with His Arab Wife Leila Nasher and 3 Children Haroon, Maryam & Moosa at outskirts of Kochi.

After Author's recognition news was spread he was given a warm welcome by Surya Vanitha Library at his home town where he donated few books gifted by Dr.Mohanji on my request..

Daring Prince's Malayalam version is getting ready for Publication in early 2025 through renowned Olive Books. His advice always to young and startup entrepreneurs: embrace risk, learn, and never quit.

https://www.amazon.in/Daring-Prince-Revealed-Kamal-Muhamed/dp/8197046433?dplnkId=8d49bdef-7258-4d81-b64a-79bb119acdfd

https://hrcin.org/

https://ammucare.org/

पोक्सो एक्ट के नफर अभियुक्त को 12 वर्ष का सश्रम कारावास*एवं ₹20000 जुर्माना*
संजीव सिंह बलिया। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन शाखा के प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप पाक्सो एक्ट के मामले में मा0 न्यायालय विशेष न्यायधीश (पास्को एक्ट) बलिया द्वारा दोषी करार देते हुए 01 नफर अभियुक्त को 12 वर्ष का सश्रम कारावास व 22,000/- रू0 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।* दिनांक 23.09.2024 को बलिया पुलिस के मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन शाखा के प्रभावी पैरवी से थाना गड़वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 232/2020 धारा 376,354क,506 भा0द0सं0 व 11(4)/12,3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित प्रकरण में आरोपित 01 नफर अभियुक्त 1. अजय चौहान पुत्र स्व0 बैजनाथ चौहान निवासी छोटी हथौड़ी, थाना गड़वार जनपद बलिया को मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश जनपद बलिया द्वारा- पास्को एक्ट धारा 4 में दोषसिद्ध पाते हुये अभियुक्त को 12 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 20,000/-रू0 से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड न अदा करने पर 01 वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना पड़ेगा ।* *धारा 506 भा0दं0सं0 में दोषसिद्ध पाते हुये अभियुक्त को 01 वर्ष सश्रम कारावास तथा 2,000/-रू0 से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड न अदा करने पर 01 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना पड़ेगा ।
ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस का बयान, कहा- सेना पर गर्व है, हम सरकार के साथ

#operation_sindoor_in_pakistan_congress_reaction

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है। मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पूरा देश खुश है। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार जो कदम उठा रही है, हम उसके साथ हैं। हमें भारतीय शस्त्र दलों पर गर्व है।

भारतीय सेना की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस ने कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई थी। जिसमें तमाम शीर्ष कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं। वहीं इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता की। आज हमने वर्किंग कमेटी मीटिंग बुलाई थी। हमारे देश में घटना घटी है और जो सरकार कदम उठा रही है। हम उसका समर्थन करते हैं और उसी के साथ भारतीय सशस्त्र बलों पर भी हम गर्व करते हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर साहसिक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है।

खरगे ने आगे कहा कि पहलगाम हमले के बाद से हमने सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन किया था। इस मुद्दे पर कोई भेदभाव नहीं है और हम एकजुट होकर समर्थन कर रहे हैं।पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकवाद के खिलाफ सभी नीति के खिलाफ भारत की नीति साफ है। उन्होंने कहा किभारत देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सभी स्तर पर एकजुटता की सर्वाधिक स्तर है। कांग्रेस जवानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है। इतिहास है कि नायकों ने राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखा है और अपनी शहादत दी है।

वहीं इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, हमने कार्यसमिति में चर्चा की। हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन। उन्हें शुभकामनाएं। उन्हें ढेर सारा प्यार। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से पूरा समर्थन है। हमें कल सर्वदलीय बैठक के लिए बुलाया गया है।

इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!

महिला अधिकारियों ने सुनाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कहानी, दुनिया को बताया 25 मिनट चले पाकिस्तान पर प्रहार का सच

#operationsindoor25minuteraid

पहलगाम हमले के 15 दिन बाद देश का इंतजार खत्म हो गया। भारत ने एक बार फिर दुश्मने के घर में घुसकर मारा। भारत की ओर से पाकिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक किया गया। भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारत ने मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया। देश की तीनों सेनाओं ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया। भारत की इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर की कहानी

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया के सामने रखी है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कहानी सुनाने के लिए भारत ने अपनी दो महिला अधिकारियों को चुना। सोफिया कुरैशी इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, वहीं व्योमिका सिंह इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर।

25 मिनट और 9 आतंकी कैम्प तबाह

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया 7 मई की रात को 1.05 बजे भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और POK में घुस कर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और ये ऑपरेशन करीब 25 मिनट तक चला, उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय वायु सेना ने सिलसिलेवार तरीके से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैम्पों को तबाह किया।

आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद

कर्नल सोफिया कुरैशी ने ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए पीओके के आतंकी शिविरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, 'मुजफ्फराबाद में शवाई नाला कैंप लश्कर-ए-तैयबा का कैंप है। 20 अक्तूबर, 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्तूबर, 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को यहीं प्रशिक्षित किया गया था।' उन्होंने मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल कैंप पर स्ट्राइक की भी जानकारी दी, यह जैश-ए-मोहम्मद का कैंप है, जो हथियार, विस्फोटक और प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करता है। इसके साथ ही नियंत्रण रेखा (एलओसी) से 30 किलोमीटर दूर कोटली में गुलपुर कैंप को भी टारगेट किया गया। यह 20 अप्रैल, 2023 को पुंछ हमले और 9 जून, 2024 को तीर्थयात्रा बस हमले से जुड़े लश्कर आतंकियों का ठिकाना था। इसके अलावा भिमबेर में बरनाला कैंप को भी ध्वस्त किया गया, यह हथियारों और आईईडी की सप्लाई का केंद्र और ट्रेनिंग सेंटर था। ऐसे ही एलओसी से 13 किमी दूर एक अन्य कोटली कैंप में 15 आतंकवादियों की क्षमता वाले लश्कर के फिदायीन को प्रशिक्षित किया जाता था। इसे भी ध्वस्त किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का पहला बयान, बोले- पूरे देश के लिए गर्व का पल

#pmmodionoperationsindoor

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी देश को संबोधित किया। कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने की सेना की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात, पीएम मोदी ने कैबिनेट को पूरा जानकारी दी।

सेना की सराहना

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की जानकारी कैबिनेट के साथियों को दी। भारतीय सेना ने तैयारी के अनुसार बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया है। केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ हैष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की सराहना की।

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक

कैबिनेट की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की। पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद की परिस्थितियों पर विस्तार से मंथन किया।

पीएम मोदी ने तीन यूरोपीय देशों का दौरा रद्द किया

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद उपजे संवेदनशील हालात को देखते हुए पीएम मोदी ने नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड का अपना दौरा रद्द कर दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम, फिर पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना

#operationsindoornamegivenbypmmodi

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। पीएम मोदी ने खुद इस ऑपरेशन को ये नाम दिया था। सेना ने भी पीएम मोदी के इस सुझाव को माना और ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की।इस ऑपरेशन में पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे 3 आतंकी संगठनों लश्कर ए तैयबा, जैश ए मुहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के अड्डों को निशाना बनाया गया। 

पहलगाम में 26 पर्यटकों की मौत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना के हाथ खोल दिए थे। उन्होंने आतंकियों और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सेना को समय और स्थान तय करने की खुली छूट दी थी। रिपोर्टस के अनुसार, अफसरों के साथ मीटिंग में पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखने की सलाह दी थी, जिसे सेना ने मान लिया। 

ऑपरेशन पर PM मोदी की पूरी नजर

पीएम मोदी ने सिर्फ मिशन का नाम ही नहीं दिया था, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नजर बनाए रखा। पीएम मोदी ऑपरेशन की शुरुआत से ही रात भर पूरी मॉनिटरिंग करते रहे। पीएम मोदी, पीएम आवास से ही पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे। वहीं एनएसए अजित डोभाल भी पीएम मोदी को लगातार ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। 

हमले के बाद से गुस्से में थे पीएम मोदी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी गुस्से में थे। उन्होंनो 22 अप्रैल को हुए अटैक के बाद अपनी सउदी अरब की यात्रा बीच में ही रद्द कर भारत वापसी की थी। वह लगातार सेनाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने एनएसए अजित डोभाल के साथ कई बैठकें की। पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक सभा को संबोधित करते हुए आतंकियों को कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि इस बार ऐसा एक्शन होगा, जिसकी आतंकियों ने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्हें मिट्टी में मिलाया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय महिलाओं की पहचान से जोड़ा जा रहा

ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय महिलाओं की पहचान से जोड़ा जा रहा है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद बड़ी कार्रवाई की है। रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें आतंकी हाफिज सईद के ठिकानों को ध्वस्त किया गया। वहीं आतंकी मसूद अजहर के अड्डे भी तबाह किए गए।

ऑपरेशन सिंदूर’ ही क्यों रखा गया मिशन का नाम? पहलगाम नरसंहार से है खास कनेक्शन

#whyindianamedactionagainstterroristsoperation

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाक‍िस्‍तान के 9 ठिकानों पर एयरस्‍ट्राइक की है। इस बार भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक क्रूर आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। ऐसे में सलवाल उठ रहे हैं कि इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर ही क्यों रखा गया है?

क्यों रखा गया इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर?

ऑपरेशन के नाम सिंदूर रखने के पीछे आधिकारिक रूप से कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। हालांकि, भारतीय सैन्य परंपरा में ऑपरेशनों के नाम सांस्कृतिक या प्रतीकात्मक महत्व रखते हैं। हिंदू परंपरा में सिंदूर विवाहित महिलाओं के सुहाग का प्रतीक है, और यह नाम उन पत्नियों के सम्मान में चुना गया, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पतियों को खो दिया। यह ऑपरेशन न केवल आतंकियों को सबक सिखाने का प्रयास था, बल्कि उन परिवारों के प्रति भारत की संवेदना और संकल्प को भी दर्शाता था। बता दें कि इस हमले में आतंकियों ने विशेष रूप से विवाहित पुरुषों को निशाना बनाया था।

पहलगाम की पीड़ित महिलाओं को न्याय

डिफेंस एक्‍सपर्ट की मानें तो पहलगाम में आतंक‍ियों ने कई ऐसे लोगों को मारा ज‍िनकी चंद दिनों पहले शादी हुई थी। भारत ने इन मह‍िलाओं की आंखों में आंसू देखे थे, तभी कसम खाई थी क‍ि एक-एक आंसू का ह‍िसाब ल‍िया जाएगा। इनमें गुरुग्राम की ह‍िमांशी नरवाल भी थीं, जिनकी 16 अप्रैल को शादी हुई थी। वह पत‍ि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के साथ हनीमून मनाने गई थीं, लेकिन आतंक‍ियों ने विनय को मार डाला।

इसी तरह जयपुर की प्रियंका शर्मा को आतंक‍ियों को दर्द द‍िया। प्र‍ियंका अपने पत‍ि रोहित के साथ पहलगाम में हनीमून मनाने गई थीं। हमले के दौरान रोहित को गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रियंका घायल हुईं और उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

श‍िमला की रहने वाली अंजलि ठाकुर अपने पत‍ि विवेक ठाकुर के साथ गई थीं। इनकी भी इसी साल 12 अप्रैल को शादी हुई थी। विवेक और अंजलि पहलगाम में ट्रेकिंग के लिए गए थे, लेकिन आतंक‍ियों ने उन्‍हें भी नहीं बख्‍शा। अंजलि किसी तरह बच गईं। अंजलि ने बाद में कहा, हमारी जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। उनकी बातों ने सबको ह‍िला द‍िया था।

पुणे की रहने वाली स्नेहा पाटिल अपने पत‍ि अमित पाटिल के साथ हनीमून पर गई थीं। 10 अप्रैल को ही इनकी शादी हुई थी। अमित और स्नेहा पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे, तभी आतंक‍ियों ने उन्‍हें गोली मार दी। स्नेहा ने अस्पताल में कहा, आतंकियों ने हमारा सब कुछ छीन लिया।

धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मारी थी गोली

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली युवक की मौत हो गई थी। हमले के दौरान आतंकियों ने धर्म पूछकर सिर्फ पुरुषों को मारा था। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल संधि के निलंबन से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने तक कई पाबंदियां लगाईं।

सवा 6 अरब की बजट से स्मार्ट होगा शहर, इन कामों पर विशेष फोकस

गया। गया नगर निगम सभागार में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6 अरब 25 करोड़ 84 लाख 89 हजार 700 सौ रुपया का बजट प्रस्ताव पारित हुआ. उन्होंने बताया कि इस बार का बजट दो लाख 97 हजार 884 रूपए लाभ का बजट है। अब निगम में बोर्ड की बैठक में बजट पर अंतिम मुहर लगेगी. मेयर ने कहा इस बार शहर को स्मार्ट बनाने के लिए बजट तैयार किया गया है.

वहीं सदन में बजट पर संचालन कर रहे स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के विकास और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने को लेकर बजट में कई प्रमुख कार्यों पर बल दिया गया है. 15वें वित्त आयोग की राशि से कई कार्य किए जाएंगे.

इनमें नगर निगम वितीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट हेतु प्रमुख झलकियाँ 15 वीं वित आयोग की राशि से मार्गदर्शिका के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल-जीवन हरियाली मिशन, 12वीं अनुसूची के अनुसार कर्णांकित विषयों पर व्यय छठा राज्य वित आयोग मद से मार्गदर्शिका के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कच्ची गली-नालियों का पक्कीकरण, पथों का जीर्णोद्धार, जलापूर्ति व्यवस्था का रख-रखाव, प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं 12वीं अनुसूची के अनुसार कर्णाकित विषयों पर व्यय राज्य योजना मद से शहर के बड़े एवं छोटे पथो का निर्माण का लक्ष्य राज्य योजना मद से शहर के बड़े एवं छोटे नालो का निर्माण का लक्ष्य स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कचरा से खाद्य का निर्माण एवं सम्पूर्ण जैविक रूप से व्यवस्था। गया नगर निगम क्षेत्र के पथो पर मैकेनाइजड स्वीपीग व्यवस्था।Construction & Demolition waste के निस्तारण हेतु Leachate treatment plant एवं अन्य उपकरणों का अधिष्ठापन कार्य एवं operation & maintenance का कार्य प्रदूषण

नियंत्रण के तहत प्राप्त राशि से Fountain & Square beautification का कार्य NCAP एवं अन्य मदो के तहत महत्वपूर्ण पथ पर पेमर ब्लॉक का कार्य,Green area development, Traffic Signal, Surveillance system, Smog tower प्रदूषण नियंत्रण का कार्य सम्राट अशोक भवन के द्वितीय तल्ले का निर्माण एवं पूर्व से निर्मित भवन में साउण्ड सिस्टम के साथ fixed sitting arrangements,

false ceiling & एयर कंडिशन का कार्य के0पी0 रोड स्थित गाँधी स्मारक इत्यादि का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मुख्य पथों में बस पड़ाव का निर्माण।

सबके लिए आवास योजना के तहत पूर्व सूची के अन्तर्गत 3164 आवास का निर्माण एवं 2400 नए आवास का निर्माण का लक्ष्य राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत कम्प्युटर, पार्लर, सिलाई ईत्यादि के प्रशिक्षणोंपरान्त हजारों रोजगार का लक्ष्य गया शहर के 09 प्रमुख चौक चौराहों के गोलम्बर का सौन्दर्यीकरण एवं आकर्षक लाईट की व्यवस्था

(i) सिकड़िया मोड़ गोलम्बर

(ii) ए०पी० कॉलनी, जेल अधीक्षक के पास गोलम्बर

(iii) जय प्रकाश झरना

(iv) राय काशीनाथ मोड़ गोलम्बर

(v) समाहरणालय के पास गोलम्बर

(vi) मिर्जागालिब कॉलेज मोड़ गोलम्बर

(vii) मुफसिल मोड़

(viii) बुनियादगंज चौराहा

(ix) गेवाल बिगहा स्थित खलीश पार्क मछली एवं मीट (मांसाहारी) बाजार का निर्माण > हड़ताली चौराहा पर शेड एवं चबुतरा का निर्माण वृद्धा आश्रम का संचालन नया छः गोलम्बर का निर्माण

(i) बाईपास मोड़ चार मुहानी के समीप (बड़े आकार का)

(ii) प्रधान पोस्ट ऑफिस मोड़ (छोटे आकार का)

(iii) आशा सिंह मोड़ (छोटे आकार का)

डेल्हा पुराना थाना (मध्यम आकार का)

(v) अनुग्रह कॉलेज मोड़ (बड़े आकार का)

(vi) गोलपत्थर मोड़ (छोटे आकार का)

आवश्यक स्थलों पर पुस्तकालयों का निर्माण सभी वार्डों में सामुदायिक भवन का निर्माण (स्लम क्षेत्र को प्राथमिकता) निगम कार्यालय एवं निगम भंडार में स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण राज्य सरकार से जल, जीवन-हरियाली मिशन के तहत 07 तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण का लक्ष्य गया नगर निगम द्वारा 150 अद्द हाई मास्ट लाईट, 15000 पोलो पर स्पाइरल तिरंगा लाईट, 15000 अद्द स्ट्रीट लाईट अधिस्ठापन

का लक्ष्य । शहर के सम्पूर्ण क्षेत्रों में नाला साफ-सफाई एवं ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण डेल्हा में बस अड्डा का निर्माण का लक्ष्य नागरिक सुविधा अन्तर्गत 40 अद्द पानी टैंकर (क्षमता 4000/3600 लीटर) एवं 8 KVA जेनरेटर (माउन्टेड ऑन व्हील) क्रय का लक्ष्य

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अन्तर्गत मिनी लोडर -03 अदद्, ट्रैक्टर - 35 अदद्, डाला-25 अदद्, जे0सी0बी0-01 अदद्, डम्फर -04 अदद् खुला >

टिपर-20 अदद, टेम्पू टिपर-53 अदद्, एयर जेटर-01 अदद, स्काई लिफटर-01 अददू, मिनी जेनरेटर (05 KWH ) -04 अदद्, स

मशीन-02 अदद् सेफटी इक्वाईपमेट ड्रेसर-05 अदद, लिफिटिंग जैक-03 अदद्, रोबोटीक वाटर बॉडी थ्रैस सफाई बोट-01 अदद् क्रय

का लक्ष्य इंदिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम एवं जवाहर नगर भवन का जीर्णोद्धार गया नगर निगम क्षेत्र के चार अंचल क्षेत्र में सफाई संबंधित वाहनों एवं उपकरणों हेतु भण्डार शाखा का निर्माण चिल्ड्रेन पार्क या उपयुक्त स्थल पर मोना ट्रेन का परिचालन की व्यवस्था नागरिक सुविधा अन्तर्गत निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र में डिलक्स शौचालय का निर्माण गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कब्रिस्तानों एवं छोटे बच्चो का गड़ंत का निर्माण /सौन्दर्यीकरण गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पुस्तकालय एवं सामुदायिक भवन का निर्माण।

राजेन्द्र टावर का सौन्दर्यीकरण एवं पूर्व की भाँति घड़ी द्वारा समय का प्रसार बुडको द्वारा कार्यान्वित गया जलापूर्ति परियोजना के तहत पम्पिंग केन्द्र, पाईप लाईन, गृह कनेक्शन आदि का कार्य धोबीघाट एवं अन्य घाट, तालाब, पार्क का निर्माण एवं शहर को सम्पूर्ण रूप से सौन्दर्यीकरण का कार्य खेलकुद, स्वास्थ्य, प्रतिमाओं का रख-रखाव एवं निर्माण, पत्रकारिता, शिक्षा एवं अतिगंभीर बिमारी से ग्रसित व्यक्तियों को आर्थिक मदद का बढ़ावा एवं सांस्कृति कार्यक्रम आदि शामिल हैं।

नगर निगम सभागार में बजट को लेकर आयोजित सशक्त स्थाई समिति की बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, विनोद यादव, स्वर्णलता वर्मा, मनोज कुमार, चुन्नू खां, तब्सूम परवीन, लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बजट में जनहित से जुड़े विकास के कार्यों पर विशेष फोकस : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि नगर निगम वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित बजट तैयार किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित बजट 5,61,16,35,816 (पाँच अरब इकसठ करोड़ सोलह लाख पैतीस हजार आठ सौ सोलह) रूपया का था।

प्रस्तुत बजट गया नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 का वास्तविक आय एवं व्यय तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित बजट तैयार किया गया है। इस प्रकार कुल प्रस्तावित आय- 6,25,84,89,700 (छः अरब पच्चीस करोड़

चौरासी लाख नवासी हजार सात सौ रूपये का है एवं प्रस्तावित व्यय 6,25,81,91,816 (छः अरब पच्चीस करोड़ इक्कासी लाख इक्यानबे हजार आठ सौ सोलह)

रूपये का है। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तुत बजट 2,97,884 (दो लाख सत्तानबे हजार आठ सौ चौरासी) रूपये लाभ का बजट है।

उन्होंने बताया कि पथों का निर्माण, रोड-गली-नली की पक्कीकरण सहित जनहित से जुड़े विकास कार्यों पर विशेष फोकस दिया गया है। इसके अलावा स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, गोलम्बरों का सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों पर विशेष बल दिया गया है।

Comic Street – An exciting new initiative by TVAGA and ICA at Indiajoy

The Comic Street Awards 2024 debuted at the prestigious India Joy Digital Entertainment Festival at the Hyderabad International Convention Center (HICC). A collaboration between the Telangana VFX, Animation, and Gaming Association (TVAGA) and the Indian Comics Association (ICA), the awards celebrated exceptional talent in the Indian comics industry, marking a new chapter in the legacy of India Joy. The awards were presented by former beauty queen and Bollywood actress Ruhi Singh, whose presence added a touch of glamour and star power to the event. In recognition of her contributions to the creative industry, Himanshu Singhal, PR & Industry Head of ICA, presented a memento to Ruhi Singh.

The Lifetime Achievement Award was presented to the legendary cartoonist Abid Surti for his immense contributions to the Indian comics landscape. A true pioneer, Abid Surti is the creative genius behind Bahadur, India’s first-ever superhero, and has significantly shaped the Indian comics industry.

The ICA proudly hosted a panel discussion at Comic Street featuring prominent figures such as Sanjay Gupta (Raj Comics by Sanjay Gupta), Preeti Vyas (Amar Chitra Katha), Ajay Krishna (Forbidden Verse), and Ajitesh Sharma (Cinemics). The panel delved into various aspects of storytelling, industry evolution, and comic industry opportunities, offering invaluable insights and fostering engaging discussions among industry pioneers and enthusiasts.

Ajitesh Sharma, president of ICA, interacted with Prashant Varma, the visionary director of the highly acclaimed movie Hanu-Man, on Comics IP & Cinema. Ajay Krishna, Executive Member of ICA, presented a special memento to Prashant Varma, acknowledging his remarkable contributions to storytelling, creativity, and the growing universe of Indian superheroes.

Adding to the event's excitement, two new comic titles were launched: Chandrakanta, an Indian epic adapted into Comics by Cinemics, and Soul Contract, an Indian manga by Cosmics. These latest releases generated a buzz and showcased the vibrant creativity and innovation within the Indian comics industry.

 

An ICA Pavilion exhibiting Indian Comics was set up at Comics Street, and Ravi Tanwer, Anadi Abhilash, Mohamad Shabaz, Himanshu Singhal, Vasu Gupta, Saahil Sharma, Varun Malhotra, and Neelesh Makwane from ICA led the initiative. Moreover, ICA promoted the upcoming Comics Creator Championship, set to take place during Waves 2025, further engaging the community and encouraging creators to showcase their talent in this Create in India Challenge.

The event underscores India Joy’s commitment to fostering a thriving ecosystem for the AVGC sector. Telangana IT Minister KT Rama Rao highlighted that the festival embodies the state’s vision to position Hyderabad as a global hub, attracting more than 25,000 attendees globally and showcasing India's potential as a global media and entertainment industry leader.

 

Comic Street Award 2024

 

1. Best Comics

· Platinum: Professor Ashwatthama 3 (Cheeseburger Comics)

· Diamond: Ad Infinitum - Sisyphus (Chitragaatha Comics)

· Gold: Celestial Beings (Amar Chitra Katha)

2. Best Comics Writer

· Platinum: Bijoy Raveendran, Codename Alpha '97 (Yali Dream Works)

· Diamond: Saahil S Sharma, Operation Ganga (Alpha Comics)

· Gold: Soumya Das, Violated Series (The Hierophant Entertainment)

3. Best Artist

· Platinum: Dildeep Singh, Rakt katha Series (RCSG)

· Diamond: Caio Pegado, Soormas (Curious Bit Publication)

· Gold: Harsho Mohan Chattoraj, Al-Zebra (Alpha Comics)                      

4. Best Colorist

· Platinum: Valeria Verdi, Soormas (Curious Bit Publication)

· Diamond: Shadab Siddiqui & Sunil Dasturia, Rakt katha Series (RCSG)

· Gold: Jyoti Singh, Dvij: Born from Fire (Radiant Comics)                            

5. Best Cover Design

· Platinum: Violated Issue 1 (The Hierophant Entertainment)

· Diamond: Guddu Bomb Issue 1 (Chitragaatha Comics)

· Gold: Whispers of Void: Midnight Mist (Cosmics)

6. Best Kids Comics

· Platinum: Chahal Pahal (Alpha Comics)

· Diamond: Weatherman (Cinemics)

· Gold: Tinkle Holiday Special 54 (Amar Chitra Katha)

7. Best Manga

· Platinum: Whispers of Void: Midnight Mist (Cosmics)

· Diamond: Trio (Vaibhavi Studios)

8. Best Rising Talent

· Platinum: Ajay Krishna (Forbidden Verse)

· Diamond: Vasu Gupta (Alpha Comics)

· Gold: Prathamesh Gandhi (Colorist: Yali Dream Works)

9. Fan Favourite Comics

· Platinum: Tinkle 800 (Amar Chitra Katha)

· Diamond: FORBIDDEN VERSE: LEO'S CIVIL WAR (Forbidden Verse)

· Gold: The Legend of Watakattu - Claws of Justice (Alpha Comics)

10. Best Comics (Student Category)

· Platinum: Beaver And The Boy (Abin Antony)

 

About ICA

The Indian Comics Association (ICA) promotes and nurtures the Indian comics industry. Through various initiatives, events, and collaborations, ICA aims to foster creativity, support comic creators, and elevate the art of storytelling through comics in India. The association plays a crucial role in bridging the gap between industry, government, creators, and audiences, ensuring that the rich tradition of Indian comics continues to thrive and inspire future generations.

For more details visit website

श्रीलंका ने भारत के साथ निभाई दोस्ती, एक जानकारी साझा की और अरब सागर में जब्त किए गए 500 किलो ड्रग्स

#jointoperationofindianandsrilankannavy500kgofdrugsseized

भारत में ड्रग्स तस्करी का कारोबार बढ़ रहा है। इंटरनेशनल नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार भारत ड्रग्स सप्लाई का बड़ा रूट बनकर उभरा है। हालांकि, नशे के इस कारोबार पर शिकंजा करने का प्रयास लगातार जारी है। हाल के दिनों में देश में विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर ड्रग्स जब्त की गई है। इसी क्रम में भारतीय नौसेना ने श्रीलंकाई नौसेना के साथ संयुक्त अभियान में अरब सागर से 500 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है। जो ड्रग्स जब्त हुई है वह क्रिस्टल मेथ है। इस ड्रग्स को दो नावों से जब्त किया गया। वहीं जब्त की गई दोनों नौकाओं और उन पर सवार दोनों लोगों और ड्रग्स को श्रीलंका सरकार को सौंप दिया गया है, अब उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पूरे ऑपेरशन की जानकारी भारतीय नौसेना ने दी है।भारतीय नौसेना के मुताबिक श्रीलंका की नौसेना की तरफ से भारतीय नौसेना को एक मैसेज मिला कि अरब सागर श्रीलंका फ्लैग फिशिंग वेसेल के जरिए ड्रग की संभावित स्मगलिंग हो रही है। मैसेज मिलते ही नौसेना से तुरंत उस बोट को इंटरसेप्ट करने के लिए ऑपरेशन को लॉंच किया।

भारतीय नौसेना ने अपने लॉग रेंज मेरिटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट पी8आई और ड्रोन को एरियल सर्विलांस के लिए लॉन्‍च किया। गुरुग्राम स्थित नौसेना के इनफार्मेशन फ्यूजन सेंटर से मिले इनपुट के बाद समुद्र में वॉरशिप को भी मूव किया। जिसके बाद 24-25 नवंबर को 2 श्रीलंकाई फिशिंग बोट को पहचाना गया, उसे रोका गया और पकड़ा गया। तलाशी के बाद उसमें से 500 किलोग्राम क्रिस्टल मेथ ड्रग बरामद की गई। दोनों बोट और उसमें पकड़े गए ड्रग और लोगों को आगे की कार्रवाई के लिए श्रीलंका के हवाले कर दिया गया।हाल ही में पकड़ी गई थी 5,500 किलो ड्रग्स

बता दें कि हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने 5,500 किलो मेथाम्पटामिन ड्रग्स जब्त की थी, यह जब्ती अंडमान-निकोबार के समुद्री इलाके से की गई थी। तटरक्षक बल के एक पायलट ने रूटीन सर्विलांस के दौरान अंडमान निकोबार के बैरेन आइलैंड पर एक संदिग्ध नौका को देखा। चेतावनी के बाद भी जब क्रू ने नौका को भगाने की कोशिश की तो तटरक्षक बल ने कार्रवाई करते हुए नौका को जब्त कर लिया।

फरवरी में गुजरात तट से 3300 किलो ड्रग्स जब्त की गई थी

एंटी नारकोटिक्स एजेंसियों ने फरवरी में गुजरात तट पर 3300 किलो ड्रग्स जब्त की थी। अंडमान की जब्ती से पहले ये साल की सबसे बड़ी ड्रग्स जब्ती थी। नवंबर में एक ईरानी जहाज से 700 किलो ड्रग्स पकड़ी गई थी।भारत में बढ़ा ड्रग्स तस्करी का कारोबार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में ड्रग्स तस्करी का मौजूदा बाजार करीब 650 अरब डॉलर का है, जो पूरी दुनिया में अवैध अर्थव्यवस्था का 30 प्रतिशत है। भारत का दुर्भाग्य ये है कि देश ड्रग्स तस्करी के गोल्डन ट्रायंगल (गोल्डन त्रिकोण) में फंसा हुआ है। म्यांमार, अफगानिस्तान के बाद अफीम का सबसे बड़ा उत्पादक और हेरोइन का सबसे बड़ा सप्लायर है। इसके चलते म्यांमार से भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में ड्रग्स तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। इसके अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान भी ड्रग्स तस्करी के लिए बदनाम हैं। इन तीनों देशों के अपराधी अपनी ड्रग्स भारत में खपाते हैं, साथ ही भारत के समुद्री इलाकों से बड़े पैमाने पर ड्रग्स की तस्करी होती है और इसे पश्चिमी और दुनिया के अन्य देशों में भेजा जाता है। यही वजह है कि अक्सर भारत में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की जब्ती के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।

Playboy turned Humanitarian Kamal Muhamed recognised among Top 10 Authors of 2024

Kamal Muhamed is among the list of Top 10 authors recognised for courages efforts and attempt. His maiden book Daring Prince Truth Revaled, in english an autobioraphy which took 6 long years of dedication for its completion. and was released on March 23rd 2024 by Dr.Mohanji his Childhood friend.( Humanitarian , Author & Spiritual Leader)

Kamal Muhamed, was born on September 8, 1964, in Kannur, a go-getter an artistic thinker and marketing enthusiast known for his resiliencec and determination.

Raised in a modest family, he pursued his vision of becoming a Human Rights activist and social worker, for serving underprivileged society, leaving school early to become self-reliant. Starting as a Sales Trainee at 21, with multinational he built a career across India Gulf and Middle East, and Africa overcoming challenges, including surviving Yemen’s war.

Kamal played an important role in OPERATION RAHAT’s mass evacuation in 2015 and during Covid 19 with selfless social activities for the community.

His Daring Prince Truth Revealed, is nominated for the 2025 Sahitya Sparsh Awards. A BOOK fully devoted to serve the needy and poor and Global Noble Causes the list of Top 10 Authors includes Legend Robin Sharma. Founder & Author The 5 am Club

Kamal a proven humble and down to earth Humanitarian & Social Activist attained various accolades naming a few in 2024, Dada Saheb Phalke Motivational Award, for Best Author & Social Activist, JCI Humanitarian Award & NCFC Best Humanitarian for Social Services from Nepal.

Kamal H. Muhamed is associated with AICHLS & NCNB( Member United Nations Global Compact) as Head of State, Wellmed Trip. Com Mauritius, Long Rock Hospitalities, an upcoming project to fulfill his young age dream .

He is also Well Wisher and supporter of Ammucare Charitable Trust.( Mohanji Foundation) He lives with His Arab Wife Leila Nasher and 3 Children Haroon, Maryam & Moosa at outskirts of Kochi.

After Author's recognition news was spread he was given a warm welcome by Surya Vanitha Library at his home town where he donated few books gifted by Dr.Mohanji on my request..

Daring Prince's Malayalam version is getting ready for Publication in early 2025 through renowned Olive Books. His advice always to young and startup entrepreneurs: embrace risk, learn, and never quit.

https://www.amazon.in/Daring-Prince-Revealed-Kamal-Muhamed/dp/8197046433?dplnkId=8d49bdef-7258-4d81-b64a-79bb119acdfd

https://hrcin.org/

https://ammucare.org/

पोक्सो एक्ट के नफर अभियुक्त को 12 वर्ष का सश्रम कारावास*एवं ₹20000 जुर्माना*
संजीव सिंह बलिया। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन शाखा के प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप पाक्सो एक्ट के मामले में मा0 न्यायालय विशेष न्यायधीश (पास्को एक्ट) बलिया द्वारा दोषी करार देते हुए 01 नफर अभियुक्त को 12 वर्ष का सश्रम कारावास व 22,000/- रू0 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।* दिनांक 23.09.2024 को बलिया पुलिस के मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन शाखा के प्रभावी पैरवी से थाना गड़वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 232/2020 धारा 376,354क,506 भा0द0सं0 व 11(4)/12,3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित प्रकरण में आरोपित 01 नफर अभियुक्त 1. अजय चौहान पुत्र स्व0 बैजनाथ चौहान निवासी छोटी हथौड़ी, थाना गड़वार जनपद बलिया को मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश जनपद बलिया द्वारा- पास्को एक्ट धारा 4 में दोषसिद्ध पाते हुये अभियुक्त को 12 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 20,000/-रू0 से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड न अदा करने पर 01 वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना पड़ेगा ।* *धारा 506 भा0दं0सं0 में दोषसिद्ध पाते हुये अभियुक्त को 01 वर्ष सश्रम कारावास तथा 2,000/-रू0 से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड न अदा करने पर 01 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना पड़ेगा ।