छत्तीसगढ़: बच्चों के सामने मां ने रची पिता की हत्या की साजिश, ले ली जान

कोरबा (छत्तीसगढ़): जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने पति की हत्या कर दी। आरोप है कि गैर व्यक्ति से मोबाइल पर बातचीत करने से मना करने पर पत्नी ने अपने ही पति को जहरीली दवा पिला दी। हैरानी की बात यह है कि महिला ने कीटनाशक दवा अपने बच्चों से ही मंगवाई थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरी खबर यहां पढ़ें https://news4u36.in/mobile-talk-dispute-wife-poisoned-husband-korba-crime-news/

छत्तीसगढ़: धान नहीं बिकने से टूट गया किसान,मोबाइल टावर पर चढ़ा

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था की खामियों से एक बार फिर किसान गंभीर मानसिक तनाव में आ गया। नवागढ़ ब्लॉक के कसौंदी गांव में धान नहीं बिकने और समय पर टोकन नहीं कटने से परेशान एक किसान मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए।

पूरी खबर यहां पढ़ें https://news4u36.in/kisan-climbs-mobile-tower-due-to-rice-not-sold/

राजिम कुंभ कल्प मेला 2026: 15 दिन तक मीट और शराब पर पूरी तरह बैन

राजिम कुंभ कल्प मेला 2026 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह धार्मिक मेला माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के त्रिवेणी संगम पर आयोजित होगा, जहां लाखों श्रद्धालु स्नान और दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

मेले की पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। गरियाबंद कलेक्टर के आदेश के अनुसार 1 से 15 फरवरी 2026 तक राजिम क्षेत्र में मांस-मटन की बिक्री और पशुवध गृहों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहां पढ़ें पूरी खबर https://news4u36.in/rajim-kumbh-kalp-mela-2026-meat-alcohol-ban/

छत्तीसगढ़: पहले पी शराब, फिर प्रेमिका को दे दी दर्दनाक मौत

आज बैंकों में हड़ताल, सरकारी बैंकों का कामकाज रहेगा ठप

रायपुर। अगर आप आज बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दो दिन की छुट्टी के बाद आज यानी 27 जनवरी को देशभर में बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

छत्तीसगढ़: शिक्षा के मंदिर में टीचर की शर्मनाक हरकत

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से सरकारी स्कूल में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के दौरान एक सरकारी शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। नशे में बहकी-बहकी बातें करते शिक्षक का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना लखनपुर विकासखंड के गुमगरा स्थित जूनापारा प्राइमरी स्कूल की बताई जा रही है।

पूरी खबर यहां पढ़ें - https://news4u36.in/surguja-drunk-teacher-reached-school-on-basant-panchami-video-viral/


रायपुर साहित्य महोत्सव में जुटे देशभर के साहित्यकार, आज आयोजन का दूसरा दिन

रायपुर। नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित रायपुर साहित्य महोत्सव का आज दूसरा दिन है। महोत्सव में देशभर से आए साहित्य प्रेमियों और लेखकों की भारी मौजूदगी देखने को मिल रही है। आज का प्रमुख आकर्षण देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित विशेष काव्य-पाठ है।

पूरी खबर यहां पढ़ें - https://news4u36.in/raipur-sahitya-mahotsav-second-day-atal-bihari-vajpayee-poetry-event/

*रायपुर नगर निगम का आदेश: 26 व 30 जनवरी को नहीं बिकेगा मांस-मटन*

रायपुर: टी20 मैच से पहले टीम इंडिया ने किया बारनवापारा और जंगल सफारी का भ्रमण

न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम टी20 मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य और जंगल सफारी का भ्रमण किया।

Read more

https://news4u36.in/team-india-visited-baranawapara-jungle-safari/

WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिये नीचे दिये लिंक पर जाये

*कथावाचक युवराज पांडे बोले– क्या कोई टारगेट है मुझे निपटाने का?*

https://news4u36.in/kathavachak-yuvraj-pandey-threat-video-viral/