राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तुलसीपुर में जागरूकता कार्यक्रम  में युवाओं को दिलाया गया मतदान का संकल्प

बलरामपुर 25जनवरी(तुलसीपुर) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तुलसीपुर तहसील, दीप नारायण डिग्री कॉलेज एवं नगर पंचायत सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करना तथा लोकतंत्र में मतदान के महत्व से अवगत कराना रहा।
तहसील सभागार एवं दीप नारायण डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही प्रत्येक नागरिक को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना चाहिए ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इस अवसर पर युवाओं को मतदाता पंजीकरण के प्रारूप (फॉर्म) भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी बताया गया।
इसी क्रम में नगर पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे ने सभासदों एवं उपस्थित लोगों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता ही एक सशक्त और उत्तरदायी सरकार का निर्माण कर सकते हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार मतदान के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह, राजस्व निरीक्षक दुर्गेश कुश शुक्ला, आशुतोष, सभासद पत्नी अरशद इसरार, विजय प्रताप सोनी, मोहम्मद लईक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित र
आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में कूड़े और गंदगी का अंबार

बलरामपुर 25 जनवरी आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 सहित कई वार्ड में सफाई का कार्य सही रूप से नहीं हो रहा है वार्ड नंबर 10 के जीतू मिश्रा चंद्रशेखर मिश्र उमाकांत मिश्रा अमित सुमित राजन अंकित स्वामीनाथ अशोक पुजारी लाल  ने सफाई न होने का आरोप लगाया है   मोहल्ला वासियों ने कहा कि अब तो महीनों सफाई नहीं होती है जिससे एक तो नाली साफ न होने से पानी का निकास नहीं हो रहा है वही गर्मी आते ही मच्छरों तथा बीमारियों का भय सता रहा है, मोहल्ला वासियों ने सफाई की मांग की है।
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के तत्वाधान में समरसता खिचड़ी भोज कार्यक्रम

बलरामपुर। 25 जनवरी अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवकुमार वाल्मीकि की अध्यक्षता में समरसता भोज खिचड़ी का आयोजन संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर तुलसीपुर स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शकील राईनी, विशिष्ट अतिथि विजय प्रताप सोनी, प्रदीप गुप्ता व उदय अग्रहरि रहे जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह जिला मीडिया प्रभारी जय सिंह, जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश गिरी भारत लाल, दिनेश ने भाग लिया इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति,वर–वधुओं को मिला आशीर्वाद
                 
बलरामपुर।आज  24 जनवरी 2026 को माया होटल,बलरामपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री एवं माननीय सदर विधायक पलटू राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में डीपी सिंह बैस ने सहभागिता करते हुए मुख्य अतिथि के साथ मंच साझा किया तथा नवविवाहित वर–वधुओं को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
उक्त अवसर पर विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला,जिलाधिकारी बलरामपुर विपिन कुमार जैन,जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर आरती तिवारी,ब्लॉक प्रमुख बलरामपुर सदर गोविन्द सोनकर,मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि विशुनीपुर महेश मिश्र,पूर्व प्रधान कलवारी बाबू मिश्रा जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताबंधु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक सहयोग प्रदान करती है,बल्कि सामाजिक समरसता को भी मजबूती देती है।

समारोह का माहौल उल्लासपूर्ण रहा और बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने नवदंपत्तियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वाणिज्य संघ गढ़वा के व्यापारियों ने तुलसीपुर व्यापार मंडल से मुलाकात की
बलरामपुर 25 जनवरी तुलसीपुर- जिले में भारत नेपाल सीमा पर स्तिथ कोयलाबास बॉर्डर के रास्ते व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु उद्योग वाणिज्य संघ गढ़वा(दांग) के अध्यक्ष ओम प्रकाश बैसल के नेतृत्व में आए व्यापारियों ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि व पदाधिकारियों के साथ जे के पैलेस में बैठक कर व्यापारिक दृष्टि से मृत हो चुके कोयलाबास को व्यापारिक गेटवे बनाए जाने पर व्यापक विचार विमर्श किया।
महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि कस्टम विभाग द्वारा तय सीमा 25000 रुपए से बढ़ाकर 25 लाख किए जाने,नेपाली व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान न करने व नेपाल जाने वाले भारतीय नागरिकों को रोड परमिट के नाम पर नेपाली पुलिस द्धारा तंग न किए जाने व उनकी पूर्ण सुरक्षा की समस्या पर व्यापक विचार विमर्श किया गया तथा अपने देश की सरकारों से इसके समाधान किए जाने की मांग पर सहमति बनी।अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने कहा कि व्यापार बढ़ने से रोजगार बढ़ता है एवं सरकार को राजस्व भी प्राप्त होता है।कोयलाबास जैसे छोटे बार्डर के रास्ते व्यापार में सहूलियतें देने से दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रो में समृद्धि व खुशहाली आएगी जो कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी बहुत फायदा होगा एवं सीमावर्ती क्षत्रों के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। अजय कुमार,युवराज खनाल,बसंत शर्मा,राजन खनाल,पूरन विष्ट,राधेश्याम चौरसिया,प्रदीप गुप्ता,महेश गोयल,राम गोपाल गुप्ता,विक्की गुप्ता,जय सिंह मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग में अवैध वसूली का गंभीर मामला,लिपिक पर ₹20 हजार घूस मांगने का था आरोप    
                       
                                                   वीडियो वायरल होने के बावजूद जांच ठंडे बस्ते में,जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर भी नहीं हुई कार्रवाई
                       
                                                 बलरामपुर।जनपद के स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है,जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारी से एरियर भुगतान के नाम पर अवैध धन-वसूली किए जाने का आरोप है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सफाई कर्मी सनी कुमार से संबंधित लिपिक सौरभ दुबे द्वारा ₹20,000 (बीस हजार रुपये) की अवैध मांग किए जाने का वीडियो सार्वजनिक हुआ था,जिसके बाद तत्कालीन उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श बृजेश पाठक द्वारा लिपिक को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे।

हालांकि,विभागीय जांच पूर्ण किए बिना ही निलंबन आदेश पारित किए जाने के कारण  न्यायालय द्वारा लिपिक को बहाल करते हुए नियमानुसार जांच कराए जाने का निर्देश दिया गया। इसके बावजूद स्वास्थ्य अपर निदेशक एवं उपनिदेशक,देवीपाटन मंडल (गोण्डा) द्वारा आज तक कोई प्रभावी एवं ठोस जांच नहीं कराई गई,जिससे विभागीय उदासीनता स्पष्ट रूप से सामने आ रही है।
यह गंभीर मामला  सांसद गोण्डा एवं निगरानी समिति बलरामपुर के अध्यक्ष  कीर्तिवर्धन सिंह  की अध्यक्षता में आयोजित निगरानी समिति की बैठक में भी उठाया गया था।

बैठक में यह स्पष्ट निर्णय लिया गया था कि  न्यायालय द्वारा संबंधित लिपिक को उसी स्थान पर तैनात रखने का कोई आदेश नहीं है,अतः उसका स्थानांतरण किया जाना चाहिए। इसके बावजूद केवल औपचारिक प्रशासनिक स्थानांतरण कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया।प्रकरण यहीं समाप्त नहीं होता। कई महीनों तक संबंधित लिपिक को चार्ज नहीं दिया गया और अत्यधिक पत्राचार के बाद जब चार्ज दिया गया,तब भी जानबूझकर  सनी कुमार एवं  विजय प्रताप सिंह की सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) नहीं सौंपी गई। यह कृत्य न केवल सेवा नियमों का खुला उल्लंघन है,बल्कि दंडनीय अपराध की श्रेणी में भी आता है।

इस मामले को लेकर जनपद के  विधायकगण,जिला अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा निदेशक स्वास्थ्य को जांच कराने हेतु कई पत्र भेजे गए,जिनकी प्राप्ति की पुष्टि स्वयं निदेशक स्वास्थ्य द्वारा की जा चुकी है। बावजूद इसके,आज तक कोई ठोस कार्रवाई न होना विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इससे संबंधित लिपिक का मनोबल बढ़ा हुआ है और उसकी दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी डी.पी.सिंह बैस ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग में अवैध धन-वसूली की प्रवृत्ति व्यापक रूप से फैली हुई है,जिसके चलते विभागीय स्तर पर जानबूझकर कठोर कार्रवाई से बचा जा रहा है।

उन्होंने मांग की है कि सेवा पुस्तिका जानबूझकर न दिए जाने के मामले में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई जाए,पूरे प्रकरण की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित लिपिक एवं उसे संरक्षण देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर विभागीय एवं दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने  सांसद एवं निगरानी समिति अध्यक्ष से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर विद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन
तुलसीपुर स्थित आदि शक्ति माँ पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर दिनांक 22 जनवरी 2026 को निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को एक प्रेरणादायक संबोधन दिया।

प्रधानाचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन, संघर्ष, अदम्य साहस, देशभक्ति एवं नेतृत्व क्षमता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को नेताजी के आदर्शों—अनुशासन, त्याग, आत्मविश्वास और राष्ट्र के प्रति समर्पण—को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर प्रधानाचार्य महोदय एवं सभी शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण के साथ की गई। इसके पश्चात विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों के लिए भाषण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम में कक्षा 3 से 5, कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों ने अपनी लेखन क्षमता और विचारों की स्पष्टता से सभी को प्रभावित किया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम सहयोगी के रूप में श्री सुजीत शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जबकि कार्यक्रम समन्वयक के रूप में  आनंद वर्धन सिंह ने कार्यक्रम का सुचारु संचालन किया।

अंत में प्रधानाचार्य  ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना और नेतृत्व गुणों के विकास में सहायक होते हैं।
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में “एथिकल रिसर्च कल्चर एवं रिस्पॉन्सिबल पब्लिशिंग–2026” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ


बलरामपुर। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय,    बलरामपुर के रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का विषय “प्रमोटिंग एथिकल रिसर्च कल्चर एंड रिस्पॉन्सिबल पब्लिशिंग–2026” रखा गया है,जिसका उद्देश्य शोध में नैतिक मूल्यों,पारदर्शिता तथा जिम्मेदार प्रकाशन की संस्कृति को सुदृढ़ करना है।

उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रवि शंकर सिंह तथा मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय,ग्रेटर नोएडा के कुलपति प्रो.राणा प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत विभागाध्यक्ष पूजा मिश्रा के स्वस्तिवाचन से हुई। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय कुलगीत की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.रवि शंकर सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि शोधार्थियों को समर्पण,अनुशासन और सत्यनिष्ठा के साथ अनुसंधान कार्य करना चाहिए। उन्होंने ऐसी शोध संस्कृति विकसित करने पर बल दिया, जिसमें शोध निष्कर्ष समाजहित में बिना शुल्क साझा किए जा सकें। उन्होंने नैतिक अनुसंधान संस्कृति को सत्यनिष्ठा,जिम्मेदारी,पारदर्शिता तथा शोध प्रतिभागियों की सुरक्षा का मूल आधार बताया।

मुख्य अतिथि एवं कीनोट स्पीकर प्रो.राणा प्रताप सिंह ने कहा कि जिम्मेदार प्रकाशन से वैज्ञानिक संचार की ईमानदारी और विश्वसनीयता बनी रहती है। इससे न केवल शोध की गुणवत्ता बढ़ती है,बल्कि समाज को भी शोध के वास्तविक लाभ प्राप्त होते हैं। उन्होंने शोधकर्ताओं से प्रकाशन प्रक्रिया में नैतिक मानकों के पालन का आह्वान किया।

एम.एल.के.पीजी कॉलेज,बलरामपुर के प्राचार्य प्रो.जे.पी.पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव डॉ.बसंत कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का कुशल संचालन लेफ्टिनेंट (डॉ.) देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया,जबकि तकनीकी समन्वयक की भूमिका डॉ.अभिषेक सिंह ने निभाई।

उद्घाटन सत्र के उपरांत तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए,जिनमें कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रो.प्रकाश चन्द्र तिवारी,गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो.दिनेश यादव,प्रो.राजर्षि कुमार गौर सहित अन्य विशेषज्ञों ने एथिकल रिसर्च,प्लेगरिज्म,ओपन एक्सेस पब्लिशिंग तथा जिम्मेदार शोध प्रकाशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार रखे।
कार्यशाला के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव परमानंद सिंह,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.पी.के. सिंह,प्रो.वीणा सिंह,डॉ.स्वदेश भट्ट,समन्वय समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में शोधार्थियों की सराहनीय सहभागिता रही।
नेत्र ज्योति अभियान के तहत दुल्हापुर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर आयोजित
बलरामपुर।नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत आज श्री राम जानकी मंदिर।                                                                                          दुल्हापुर,जनपद–बलरामपुर में चेयरमैन डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ एवं लायंस क्लब बलरामपुर के सौजन्य से संतोष कुमार सिंह द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रभु श्रीराम के दर्शन–पूजन के उपरांत जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस (भाजपा),शुभेंद्र मिश्र एवं शिवम मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जरूरतमंद लोगों ने सहभागिता की। अनुभवी नेत्र चिकित्सकों द्वारा नेत्र रोग से पीड़ित व्यक्तियों की जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार एवं चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही गंभीर रोगियों को लायंस क्लब नेत्र चिकित्सालय, बलरामपुर में निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा के संबंध में जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए,जिससे उन्हें भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आंखों की रोशनी लौटाकर उनके जीवन में उजाला भरना है।

आयोजकों ने बताया कि नेत्र ज्योति अभियान के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए आयोजकों एवं चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
खिचड़ी सह भोज में उमड़ा जनसैलाब,संगठनात्मक एकता का दिखा सशक्त स्वरूप

बलरामपुर।तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल द्वारा बलरामपुर नगर स्थित अपने आवास ग्राम छोटे धुसाह में खिचड़ी सह भोज का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन,समाज और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।
इस अवसर पर देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत योगी मिथलेश नाथ जी महाराज,लौकिया के महंत,महेन्द्र दास,सदर विधायक पलटू राम,भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र,पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह‘गुड्डू’,प्रदीप सिंह,विभाग कार्यवाह सौम्य अग्रवाल,जिला प्रचारक जितेन्द्र जी,भाजपा उपाध्यक्ष जनमेजय सिंह,डी.पी.सिंह बैस, डॉ.हुकुम सिंह,प्राचार्य डॉ.जेपी पान्डेय,डॉ.एम. पी.तिवारी राजीव रंजन अवधेश तिवारी तरुण, सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में सभी सम्मानित बूथ अध्यक्ष,बी.एल.ए.-2,शक्ति केंद्र संयोजक,मंडल अध्यक्ष,समस्त मंडल पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,विभिन्न मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के मंडल व जिला पदाधिकारी,जिले के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।खिचड़ी सह भोज के माध्यम से संगठनात्मक संवाद,आत्मीयता और कार्यकर्ता सम्मान का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की असली ताकत उसका कार्यकर्ता है। उन्होंने विशेष रूप से सभी कार्यकर्ता मित्रों से आह्वान किया कि अपने-अपने बूथों पर नव पात्र मतदाताओं के फॉर्म-6 भरवाने में प्रतिदिन सक्रिय भूमिका निभाएं और संबंधित बी.एल.ओ. को सहयोग सुनिश्चित करें,जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक मजबूत हो सके।समापन पर विधायक श्री शुक्ल ने सभी आगंतुकों,पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन की एकजुटता और सेवा भाव को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।