*छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग: 85 उप निरीक्षकों की नियुक्ति 24 घंटे में रद्द*
![]()
रायपुर DEO ऑफिस आग मामला: जले अहम दस्तावेज, तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच
रायपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में हुई भीषण आग की घटना को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। भंडार कक्ष में लगी आग में शिक्षा विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील दस्तावेज जलकर खाक हो गए। मामले में साजिश की आशंका के बीच सरकार ने अब तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो पूरे घटनाक्रम की गहन पड़ताल करेगी।
Read more
https://news4u36.in/raipur-deo-fire-case-three-member-committee/
रायपुर की प्रज्ञा प्रसाद ने KBC 2025 में जीते लाखो रुपए
![]()
KBC 2025 News: करोड़ों लोगों का सपना होता है कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने का, और इसी सपने को साकार किया है छत्तीसगढ़ रायपुर की प्रज्ञा प्रसाद ने। प्रज्ञा ने शानदार अंदाज में खेल खेला और रणनीतिक निर्णय लेते हुए 2 लाख रुपए की धनराशि जीतकर लौटीं। उनकी यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
5 लेयर पार कर पहुंचीं हॉट सीट पर
प्रज्ञा प्रसाद ने बताया कि KBC तक का सफर आसान नहीं था। उन्होंने 5 कठिन लेयर की प्रश्नोत्तरी पार की, जिसके बाद उन्हें हॉट सीट तक पहुंचने का मौका मिला। उनके मुताबिक यह उनके जीवन के सबसे गर्व भरे पलों में से एक था। Read more
https://news4u36.in/kbc-raipur-pragya-prasad-wins-2-lakh/
WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिये नीचे दिये लिंक पर जाये
बलरामपुर: सावन में स्कूल में बच्चों को परोसा गया अंडा, मचा बवाल : Balrampur school egg controversy
Balrampur school egg controversy: बलरामपुर। सावन के पवित्र महीने में एक स्कूल में बच्चों को अंडा परोसे जाने से हंगामा खड़ा हो गया है। यह मामला वाड्रफनगर के चर्चरी स्थित एक माध्यमिक शाला का है, जहां मिड-डे मील में बच्चों को अंडा दिया गया। जैसे ही यह बात सामने आई, हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
सावन का महीना हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है। इस दौरान लोग उपवास रखते हैं, भोलेनाथ की पूजा करते हैं और मांसाहार से परहेज करते हैं। लेकिन इस बीच स्कूल में अंडा परोसे जाने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल में मिड डे मील का पहले से तय मीनू कुछ और था, लेकिन एक शिक्षक ने अपने स्तर पर मीनू बदलते हुए अंडा बनवाया और बच्चों को परोस दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बच्चों को मील में अंडा परोसा जाता दिख रहा है।
https://news4u36.in/balrampur-school-egg-controversy/
बिलासपुर में मुस्लिम युवक के कमरे में मिली हिंदू लड़की, मोहल्ले में हड़कंप : Bilaspur Bengali Para case
![]()
Bilaspur Bengali Para case:
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगालीपारा इलाके में एक मुस्लिम युवक के किराए के कमरे से एक हिंदू युवती आपत्तिजनक हालत में मिली। युवक पीएससी की तैयारी कर रहा था और इलाके के लोग पहले से उस पर आपत्तिजनक गतिविधियों का आरोप लगा रहे थे।
मोहल्ले वालों का कहना है कि युवक अर्श अली अक्सर अलग-अलग लड़कियों को अपने कमरे में लाता था और शराब की बोतलें व अन्य सामान मोहल्ले में फेंकता था। जब लोगों ने इसकी शिकायत हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गोस्वामी को दी, तो संगठन के कार्यकर्ता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने जब युवक के कमरे पर छापा मारा तो वहां एक हिंदू युवती के साथ वह आपत्तिजनक हालत में मिला। इसका वीडियो भी लोगों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में ले लिया और उनके परिवार को सूचना दी।
माहौल तनावपूर्ण होता देख युवक को रात 11 बजे कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। युवती को समझाइश देने के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
https://news4u36.in/bilaspur-bengali-para-case-muslim-youth-hindu-girl-controversy/
रायपुर: गुढियारी में धर्मांतरण का प्रयास, 5 दलाल गिरफ्तार : Gudhiyari conversion case
Gudhiyari conversion case: रायपुर। गुढियारी थाना क्षेत्र के मुर्रा भट्टी इलाके में देर रात धर्मांतरण को लेकर भारी हंगामा मच गया। आरोप है कि एक मकान में प्रार्थना सभा के नाम पर करीब 60-70 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी।
जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गुढियारी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और 5 लोगों को हिरासत में ले लिया।
यह घटना भुनेश्वर यादव नामक व्यक्ति के मकान में हुई, जहां दर्जनों लोग प्रार्थना सभा के नाम पर इकट्ठा हुए थे। आरोप है कि इन लोगों को जबरन या बहला-फुसलाकर धर्म बदलवाया जा रहा था।
फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच जारी है।
https://news4u36.in/gudhiyari-conversion-case-5-arrested-raipur/
छत्तीसगढ़: छात्राओं से छेड़छाड़ कर 3 महीने से फरार शिक्षक को पुलिस ने दबोचा
बिलासपुर। स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला फरार शिक्षक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी शिक्षक राम मूरत कौशिक (55) को सोमवार को शहर में घूमते देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। 24 अप्रैल को स्कूल की कुछ छात्राओं ने हेडमास्टर से शिकायत की थी कि टीचर उन्हें अश्लील तरीके से छूता है और परेशान करता है। छात्राओं की शिकायत के बाद हेडमास्टर ने पूरे मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को दी थी।
जांच में आरोप सही पाए जाने पर डीईओ ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया था। साथ ही हेडमास्टर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए थे। इसके बाद से आरोपी तीन महीने तक फरार चल रहा था।
आरोपी ग्राम ढनढन का निवासी है और वर्तमान में उसलापुर के सागर दीप कॉलोनी में रहता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://news4u36.in/bilaspur-teacher-molestation-case-ram-murat-kaushik-arrested/
अबूझमाड़ में दो महिला नक्सली ढेर, मुठभेड़ में बरामद हुए हथियार
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में दो महिला नक्सली मारी गईं। संयुक्त ऑपरेशन डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF) और कोंडागांव पुलिस की टीम ने मिलकर चलाया था।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कोहकामेटा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद नारायणपुर से DRG और कोंडागांव से STF की टीमें माओवादियों की तलाश में जंगलों की ओर निकलीं। बुधवार रात जब जवान नक्सलियों के ठिकाने के पास पहुंचे तो माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान दो महिला माओवादी के शव बरामद किए गए। मुठभेड़ स्थल से 315 बोर की राइफल और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि मारे गए नक्सली माड़ डिवीजन के बड़े कैडर से जुड़े हो सकते हैं।
फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं। सुबह भी कुछ देर के लिए फायरिंग हुई थी।
https://news4u36.in/chhattisgarh/two-women-naxalites-killed-in-abujhmad/
भारतमाला परियोजना घोटाला: बिलासपुर के तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी पर FIR दर्ज
![]()
बिलासपुर। भारतमाला परियोजना में मुआवजा घोटाले का खुलासा हुआ है। बिलासपुर-उरगा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-130A) के लिए भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी के मामले में तत्कालीन तहसीलदार डीके उईके और पटवारी सुरेश कुमार मिश्रा पर FIR दर्ज की गई है।
यह मामला ग्राम ढेंका (तहसील बिलासपुर) में भूमि अधिग्रहण के दौरान मुआवजा वितरण में अनियमितताओं से जुड़ा है। जिला स्तरीय समिति की जांच में इस घोटाले की पुष्टि हुई।
एसडीएम के निर्देश पर वर्तमान तहसीलदार राहुल शर्मा की शिकायत पर तोरवा थाना में FIR दर्ज की गई है। आरोपियों पर IPC की धारा 34, 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज हुआ है।
10 hours ago