100 से 125 दिन रोजगार की गारंटी, फर्जीवाड़े पर लगेगा लगाम: औरंगाबाद में भाजपा एमएलसी
ग्रामीण रोजगार को स्थायी आजीविका से जोड़ने की पहल
,औरंगाबाद। केंद्र सरकार ने ग्रामीण रोजगार व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की जगह विकसित भारत–रोजगार एवं आजीविका मिशन की गारंटी (ग्रामीण) यानी VB-G RAM G अधिनियम, 2025 लागू किया है। इस बदलाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से औरंगाबाद के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता में भाजपा के विधान परिषद सदस्य दिलीप कुमार सिंह, विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह सहित एनडीए के घटक दलों के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। एमएलसी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि यह नया कानून केवल नाम परिवर्तन नहीं है, बल्कि ग्रामीण रोजगार को अल्पकालिक राहत से निकालकर स्थायी विकास और आजीविका सृजन से जोड़ने की एक व्यापक पहल है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत में लंबे समय से मौसमी बेरोजगारी, कृषि पर अत्यधिक निर्भरता और आय की अनिश्चितता बड़ी चुनौती रही है। वर्ष 2006 में लागू मनरेगा ने मजदूरी रोजगार की कानूनी गारंटी देकर लाखों परिवारों को सहारा दिया, लेकिन समय के साथ इसमें भ्रष्टाचार, कमजोर परिसंपत्ति निर्माण, भुगतान में देरी और निगरानी की कमी जैसी गंभीर समस्याएं सामने आईं। इन्हीं कमियों को दूर करने के उद्देश्य से सरकार ने VB-G RAM G अधिनियम को विकसित भारत 2047 के रोडमैप से जोड़ा है
विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने बताया कि नए अधिनियम के तहत ग्रामीण परिवारों को मिलने वाली रोजगार गारंटी को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। साथ ही किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्यों को बुआई और कटाई के मौसम में 60 दिनों तक कार्य विराम घोषित करने का अधिकार दिया गया है, ताकि कृषि श्रम बाजार पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।
उन्होंने दावा किया कि तकनीक को पहली बार कानून का अनिवार्य हिस्सा बनाया गया है। बायोमेट्रिक सत्यापन, जियो-टैगिंग, सैटेलाइट इमेजरी, मोबाइल ऐप और एआई आधारित निगरानी से फर्जी जॉब कार्ड, फर्जी हाजिरी और भुगतान घोटालों पर प्रभावी रोक लगेगी, जिससे वास्तविक लाभार्थियों को पारदर्शी तरीके से लाभ मिल सकेगा। इस प्रेसवार्ता में जदयु जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ,बीजेपी जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी लोजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह भाजपा मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सहित अन्य नेता उपस्थित है
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय





2 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k