यादव समाज शैक्षणिक, आर्थिक,सामाजिक व संगठित होकर कार्य करे तभी समृद्ध उत्थान,युवाओं को हर क्षेत्र में तरजीह देने की जरूरत : कैलाश यादव
श्रीकृष्ण विकास परिषद यादव समाज का पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत धुर्वा डैम पर वनभोज सह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ !
कार्यक्रम में रांची शहर एवं ग्रामीण तथा अन्य जिलों से हजारों लोग शामिल हुए !
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महाप्रभु श्रीकृष्ण की तस्वीर पर बतौर मुख्य अतिथि परिषद के मुख्य संरक्षक सह राजद प्रवक्ता कैलाश यादव के कर कमलों द्वारा माल्यार्पण किया और विधिपूर्ण रीति रिवाज से दीपक दिखाकर आरती अर्चना की गई ! उस दौरान भगवान श्रीकृष्ण को दही-मक्खन एवं फल-मिठाई से भोग लगाया गया !
कार्यक्रम के दौरान जनसभा भी हुई जिसमें मुख्य रूप से सुरेश राय नंदन यादव रामकुमार यादव रंजन यादव विभाकर प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी अशोक यादव अधिवक्ता मोती गोप शिक्षक अजय यादव पूनम देवी बबन यादव सुनील यादव रंजीत राय सूरज गोप सुग्रीव यादव परमवीर गोप सुरेश गोप राहुल यादव सुधीर गोप सुरेन्द्र यादव बीएन सिंह योगेन्द्र यादव ने संबोधित किए और हजारों लोग शामिल हुए !
मुख्य संरक्षक सह राजद नेता कैलाश यादव ने कहा यादव समाज का इतिहास प्राचीन काल से जुड़ा हुआ है पूरे देश में लगभग 26 फीसदी आबादी है देश के तमाम प्रसिद्ध मंदिरों में यादव समाज के प्रतिनिधियों के दूध से मंदिरों में पूजा की शुरुआत होती है !
यादव समाज सबल जरूर हुए है लेकिन कई मामले में अपेक्षित है इन्हें प्रबल होना होगा और अपनी ताकत और सहभागिता को पहचानना होगा !
यादव समाज को साक्षर होना अनिवार्य है इसके लिए शैक्षणिक , आर्थिक, सामाजिक एवं संगठित होकर कार्य करने होंगे, युवा पीढ़ी को सामाजिक दायित्व का ज्ञान से अवगत कराने होंगे ! समाज में प्रतिभाशाली लोग बहुत हैं लेकिन एकजुटता की कमी झलकती है हमें संगठित होने की जरूरत तभी राजनीतिक हिस्सेदारी मजबूती होगी !
यादव समाज की उत्पति राजा ययाति से है और इस वंश का इतिहास के कड़ी में बासुदेव नंदन भगवान महाप्रभु श्रीकृष्ण हैं, यादव त्याग और संघर्ष के लिए जाने जाते रहे हैं, दंगल और वीरता से लेकर सुरक्षा की कड़ी रहे हैं !
यादव समाज को महाप्रभु श्रीकृष्ण के आदर्शों पर सदैव चलने की जरूरी है भगवान श्रीकृष्ण कलयुग में सर्वेश्वर है विश्वंभर है ये दया और सृष्टि के सागर हैं तारणहार और पालनहार है इनकी आराधना करना एक अखंड ज्योति के तरह दिव्य है ! इसलिए हमें सामाजिक और राजनैतिक हिस्सेदारी पर पैनी नजर रखने होंगे !
झारखंड में यादव समाज को नजर अंदाज कर किसी भी दलों के लिए सत्ता पाना आसान नहीं होगा ! हेमंत सोरेन सरकार से यादव समाज को काफी उम्मीद है ओबीसी का आरक्षण 27 फीसदी लागू कर उपहार देना चाहिए !



















1 hour and 33 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k