दावोस में झारखंड का 'ग्रीन धमाका': मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में टाटा स्टील का 11,000 करोड़ के निवेश का संकल्प।
दावोस/रांची: स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2026 के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के औद्योगिक और आर्थिक भविष्य को लेकर कई ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस यात्रा की सबसे बड़ी उपलब्धि टाटा स्टील द्वारा झारखंड में 11,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता रही, जो पूरी तरह से 'ग्रीन स्टील टेक्नोलॉजी' पर आधारित होगी।
टाटा स्टील का मेगा निवेश: पर्यावरण और विकास का संगम
मुख्यमंत्री और टाटा स्टील के एमडी एवं सीईओ टी. वी. नरेंद्रन के बीच हुई बैठक में तीन बड़ी परियोजनाओं पर सहमति बनी:
हिरसाना ईज़ी एंड मेल्ट टेक्नोलॉजी: 7,000 करोड़ रुपये का निवेश।
टिनप्लेट विस्तार परियोजना: 2,600 करोड़ रुपये का निवेश।
कॉम्बी मिल परियोजना: 1,500 करोड़ रुपये का निवेश। ये सभी इकाइयां नीदरलैंड और जर्मनी की उन्नत तकनीकों का उपयोग कर शून्य या न्यूनतम प्रदूषण के साथ स्टील का उत्पादन करेंगी।
WEF का 'व्हाइट बैज' और ग्लोबल नेटवर्किंग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विश्व आर्थिक मंच द्वारा 'व्हाइट बैज' प्रदान किया गया, जो वैश्विक नेतृत्व में उनकी सक्रिय भूमिका को दर्शाता है। राज्य सरकार ने WEF के साथ क्रिटिकल मिनरल्स, नई ऊर्जा और जैव विविधता संरक्षण जैसे विषयों पर ज्ञान-विनिमय के लिए सहयोग पत्र सौंपा है। मुख्यमंत्री का 'विजन 2050' अब वैश्विक विशेषज्ञों की निगरानी में क्रियान्वित होगा।
स्वीडन और हिताची के साथ नई राहें
स्वीडन: पिछले वर्ष की स्वीडन यात्रा के सफल परिणाम सामने आए हैं। स्वीडन ने झारखंड के अर्बन ट्रांसपोर्ट में निवेश की इच्छा जताई है। इसके लिए अप्रैल 2026 में भारत और स्वीडन के बीच एक 'राउंड टेबल मीटिंग' आयोजित की जाएगी।
हिताची इंडिया: कंपनी ने झारखंड में उन्नत ग्रिडिंग और विद्युत अवसंरचना (Infrastructure) के क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया है।
![]()
महिला नेतृत्व पर वैश्विक चर्चा
मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड विमेन लीडर्स फोरम की अध्यक्ष सुश्री सिलवाना कोच-मेहरिन से भी मुलाकात की। फोरम ने झारखंड की महिला राजनीतिक प्रतिनिधियों के लिए एक साझा मंच बनाने और हाशिये पर रहने वाले वर्गों की महिलाओं को सशक्त करने के लिए सहयोगात्मक ढांचे का प्रस्ताव रखा।

















रांची: जिले में शनिवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
1 hour and 58 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k