भाजपा के दबाव में कई माताओं के गोद सुनी होने से बचे....आदित्य साहू
![]()
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू ने कहा कि अंश और अंशिका के बाद कल राज्य के विभिन्न स्थानों से 12 अपहृत बच्चों और आज सिलदिरी ,शंकरघाट के कन्हैया कुमार की बरामदगी भाजपा के प्रचंड दबाव और आंदोलन का परिणाम है। भाजपा के आंदोलन का नतीजा है कि कई माताओं की गोद सुनी होने से बची ।अभी सैकड़ों बच्चों को खोज निकालना बाकी है।
श्री साहू ने राज्य पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस का धर्म है जनता का सहारा बनना, गरीबों असहायों की सहायता करना,लेकिन जिस प्रकार से महीनों से राज्य में बच्चा अपहरण करने वाला गिरोह सक्रिय है और राज्य से सैकड़ों बच्चों का अपहरण हुआ है इससे स्पष्ट है कि पुलिस सक्रिय नहीं थी।
कहा कि जितने बच्चे गायब हुए हैं ये सभी गरीब,निर्धन परिवार के बच्चे हैं। ये पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराने में सक्षम तक नहीं होते। कुछ दिनों तक रो बिलखकर परिजन संतोष कर लेते हैं।
कहा कि झारखंड पुलिस को राज्य की जनता के मनोभावों और उनकी परिस्थितियों के अनुकूल कार्य करने की जरूरत है। गांव के सीधे साधे लोगों के साथ ज्यादा संवेदनशील बनने की आवश्यकता राज्य पुलिस प्रशासन की है।
श्री साहू ने कहा कि जिनके बच्चे गायब हो जाते हैं वे माता पिता गहरे मानसिक दबाव और पीड़ा में रहते हैं।
कहा कि बच्चों के परिजनों को मानवीय संवेदनाओं,चिकित्सा और आर्थिक मदद की जरूरत होती है।
कहा कि पकड़े गए बच्चा अपहरण गिरोहों से कड़ाई से पूछ ताछ हो,कठोर कानूनी कार्रवाई हो तो झारखंड के सभी बच्चे बरामद हो सकते हैं,उनका पता चल सकता है।
उन्होंने प्रशासन और राज्य पुलिस से इस अभियान को जारी रखने का आग्रह किया।
साथ ही अविलंब जमशेदपुर के अपहृत व्यवसायी पुत्र कैरव गांधी और तिलैया से अपहृत बच्चे को भी शीघ्र पता लगाने का आग्रह किया।
श्री साहू ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की पढ़ाई लिखाई,परिजनों की चिकित्सा जांच की चिंता करते हुए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराए।
श्री साहू ने भाजपा के कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया जिनके आंदोलन प्रयासों से अपहृत बच्चे बरामद हो रहे।









रांची: जिले में शनिवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.




दावोस (स्विट्जरलैंड): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 में शामिल होने के लिए दावोस पहुँच चुका है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने 'इंडियन पवेलियन' परिसर में विशेष रूप से तैयार किए गए 'झारखंड पवेलियन' का भ्रमण और निरीक्षण किया।
1 hour and 55 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k