अंश-अंशिका सहित अन्य बच्चे की रिकवरी झारखंड पुलिस की काबिलियत पर गर्व-बधाई, SIT टीम प्रशस्ति पत्र के हकदार : कैलाश यादव
आज दिनांक 19/1/26 को धुर्वा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए अंश-अंशिका बचाओ समिति के संयोजक सह प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने रांची पुलिस पदाधिकारी सहित झारखंड पुलिस टीम के द्वारा बाल तस्करी के अभियुक्तों को गिरफ्त में लेने तथा जनहित की सुरक्षा में आए सफल कार्यशैली पर सराहना करते हुए सभी को तहे दिल से कोटि कोटि बधाई दिया है !
यादव ने सर्व प्रथम राज्य के डीजीपी तदाशा मिश्रा को बधाई दिया है और कहा कि इनके द्वारा अपहृत अंश और अंशिका की सकुशल वापसी के लिए बनाई गई SIT टीम को नेतृत्व कर रहे एडीजीपी मनोज कौशिक, रांची की सीनियर एसपी राकेश रंजन, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, सिटी एसपी पारस राणा एवं ट्रैफिक एसपी राकेश कुमार व ग्रुप डीएसपी तथा ग्रुप इंस्पेक्टर एवं तकनीकी सेल के पदाधिकारियों के साथ कार्य करने की कार्यशैली को अत्यंत सराहनीय एवं सफल कदम बताया है !
यादव ने कहा कि पुलिस की विशेष जांच कमिटी ने राज्य में बढ़ते अपराध के बीच सुनियोजित रूप से अपहरण करने वाले बाल तस्करों की टीम का पता लगाना और उसके तह तक सफल पूर्वक पहुंचना पुलिस प्रशाशन की काबिलियत को दर्शाता है ! झारखंड पुलिस ने विगत दिनों अंश और अंशिका की खोज करने को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया ,राज्य भर में पुलिसिया दबिश के तहत वृहत पैमाने पर बच्चा चोर अपराधियों को दबोचने का काम किया है इसकी जितनी प्रशंसा की जाय बहुत कम होगा !
विदित है रांची के सीनियर एसपी राकेश रंजन ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर सिटी एसपी पारस राणा ट्रैफिक एसपी राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों से विगत समय से अपहृत दर्जन सहित अनेकों बच्चों को सकुशल वापस किया गया है और हर्ष का विषय है कि ओरमांझी से लापता कन्हैया कुमार को आज सकुशल बरामद कर लिया गया है !
ज्ञातव्य है कि बच्चे चोर अपहरणकर्ता गिरोह में चौकस प्रशासन द्वारा टारगेटेड कार्यक्रम के दौरान विगत दिनों से पुलिस ने काफी सजग होकर गंभीरता दिखाई है हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही लगनशीलता के कथा कार्य करने से राज्य में बच्चा चोर गिरोह का जल्द खात्मा हो जाएगा !
झारखंड छोटा राज्य है यहां ज्यादातर मजदूर कश और मेहनत कर कमाने खाने वाले निम्न-माध्यम परिवार निवास करते है ! लोगों की भावुकता और मेल जोल स्थानीय स्तर एक ग्रामीण व भावनात्मक परिवार के तरह है ऐसे माहौल में अन्य राज्यों के मानव व बाल तस्कर गिरोह का झारखंड में सक्रिय होना अत्यंत चिंतनीय विषय है, इस स्थिति पर प्रशासन को बहुत करीब से जांच प्रताल करने की आवश्यकता है और अंतराज्यीय गिरोह का खुलासा करने की जरूरत है !
यादव ने रांची पुलिस प्रशासन और डीजीपी सहित झारखंड पुलिस को बच्चे को अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने एवं अपहृत अंश-अंशिका सहित अन्य बच्चों की सकुशल वापसी कर गौरवमई कार्य के लिए पुनः बधाई देते हैं और सरकार की ध्यान आकृष्ट कराते हुए विशेष पुलिस टीम में शामिल सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र का हकदार के तहत सम्मानित करने का आग्रह करते हैं !








रांची: जिले में शनिवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.




दावोस (स्विट्जरलैंड): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 में शामिल होने के लिए दावोस पहुँच चुका है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने 'इंडियन पवेलियन' परिसर में विशेष रूप से तैयार किए गए 'झारखंड पवेलियन' का भ्रमण और निरीक्षण किया।

2 hours and 24 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k