संगीत साहित्य मंच के वार्षिकोत्सव में संगीत और साहित्य महाकुंभ
ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगीत साहित्य मंच ठाणे के वार्षिकोत्सव में रविवार 18 जनवरी 2026 को वर्धमान हाल,गोकुल नगर ठाणे पश्चिम में संगीत के साथ साहित्य महाकुंभ का आयोजन किया गया।संगीत साहित्य मंच के संस्थापक एवं संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार रामजीत गुप्ता के संयोजन एवं सदाशिव चतुर्वेदी मधुर के सह संयोजन में भव्य आयोजन हुआ। उक्त समारोह की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह - प्रबंध निदेशक यस आर डिग्री कॉलेज बांसपार गोरखपुर ने किया तथा स्वागताध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी चेयरमैन भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ने किया। विशिष्ट अतिथियों में के पी मिश्रा, गुलाब चंद दूबे, देवेन्द्र तिवारी, उमाशंकर पाण्डेय, शंकर सिंह, लाल सिंह, आनंदप्रकाश सिंह, संजय दूबे,गुलाब धर दूबे, तिलकराज खुराना,डॉ कृपाशंकर मिश्र,हौसला प्रसाद अन्वेषी, विधु भूषण त्रिवेदी, शिव कुमार सिंह, डॉ रामस्वरूप साहू,पं शिवप्रकाश पाण्डेय जमदग्निपुरी,अनिल कुमार राही,श्रीधर मिश्र,नंदलाल क्षितिज,अंजनी कुमार द्विवेदी, पत्रकार नामदार राही,डॉ कनक लता तिवारी,सीमा त्रिवेदी, शिल्पा सोनटक्के उपस्थित थे।मंच का खूबसूरत संचालन अतिथि सत्कार सदाशिव चतुर्वेदी मधुर एवं कवि सम्मेलन उमेशचंद्र मिश्र प्रभाकर ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर वंदना से किया गया।संगीत के साथ गीतकार शिवम पाण्डेय,नंदिनी तिवारी, सुरेश आनंद ने सभी को मनमोहक अवधि गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। गीतों पर संगीत आर्गन पर दीपक उपाध्याय,ढोलक रत्नाकर शर्मा,पैड पर धीरेन्द्र सिंह ने दिया।संस्था संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में यादगार कवि सम्मेलन हुआ जिसमें वरिष्ठ गज़लकार एन बी सिंह नादान, कमलेश पाण्डेय तरुण, जयप्रकाश मिलिंद,राजीव मिश्रा, राजेश दुबे अल्हड़ असरदार, संतोष सिंह,त्रिलोचन सिंह अरोरा,विनय शर्मा दीप,अन्नपूर्णा गुप्ता,किरण तिवारी,नेहा मिश्र नेह के साथ सभागृह में
सत्यभामा सिंह,लक्ष्मी यादव, पत्रकार संतोष पाण्डेय,डॉ प्रमोद पल्लवित,एडवोकेट अनिल शर्मा,वाचस्पति तिवारी,डॉ मृदुला तिवारी महक,अरुण मिश्र अनुरागी, लालबहादुर यादव कमल,डॉ शारदा प्रसाद दुबे शरदचन्द्र, ओमप्रकाश तिवारी, सुशील शुक्ला नाचीज, आनंद पाण्डेय केवल,डॉ वफा वारसी उपस्थित थे। वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही के संपादक में प्रकाशित होने वाली साप्ताहिक समाचार पत्र हरित जीवन का लोकार्पण उपस्थित साहित्यकारों की उपस्थिति में किया गया।अंत में संयोजक ने उपस्थित सभी साहित्यकारों एवं अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगीत साहित्य मंच ठाणे के वार्षिकोत्सव में रविवार 18 जनवरी 2026 को वर्धमान हाल,गोकुल नगर ठाणे पश्चिम में संगीत के साथ साहित्य महाकुंभ का आयोजन किया गया।संगीत साहित्य मंच के संस्थापक एवं संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार रामजीत गुप्ता के संयोजन एवं सदाशिव चतुर्वेदी मधुर के सह संयोजन में भव्य आयोजन हुआ। उक्त समारोह की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह - प्रबंध निदेशक यस आर डिग्री कॉलेज बांसपार गोरखपुर ने किया तथा स्वागताध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी चेयरमैन भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ने किया। विशिष्ट अतिथियों में के पी मिश्रा, गुलाब चंद दूबे, देवेन्द्र तिवारी, उमाशंकर पाण्डेय, शंकर सिंह, लाल सिंह, आनंदप्रकाश सिंह, संजय दूबे,गुलाब धर दूबे, तिलकराज खुराना,डॉ कृपाशंकर मिश्र,हौसला प्रसाद अन्वेषी, विधु भूषण त्रिवेदी, शिव कुमार सिंह, डॉ रामस्वरूप साहू,पं शिवप्रकाश पाण्डेय जमदग्निपुरी,अनिल कुमार राही,श्रीधर मिश्र,नंदलाल क्षितिज,अंजनी कुमार द्विवेदी, पत्रकार नामदार राही,डॉ कनक लता तिवारी,सीमा त्रिवेदी, शिल्पा सोनटक्के उपस्थित थे।मंच का खूबसूरत संचालन अतिथि सत्कार सदाशिव चतुर्वेदी मधुर एवं कवि सम्मेलन उमेशचंद्र मिश्र प्रभाकर ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर वंदना से किया गया।संगीत के साथ गीतकार शिवम पाण्डेय,नंदिनी तिवारी, सुरेश आनंद ने सभी को मनमोहक अवधि गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। गीतों पर संगीत आर्गन पर दीपक उपाध्याय,ढोलक रत्नाकर शर्मा,पैड पर धीरेन्द्र सिंह ने दिया।संस्था संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में यादगार कवि सम्मेलन हुआ जिसमें वरिष्ठ गज़लकार एन बी सिंह नादान, कमलेश पाण्डेय तरुण, जयप्रकाश मिलिंद,राजीव मिश्रा, राजेश दुबे अल्हड़ असरदार, संतोष सिंह,त्रिलोचन सिंह अरोरा,विनय शर्मा दीप,अन्नपूर्णा गुप्ता,किरण तिवारी,नेहा मिश्र नेह के साथ सभागृह में

मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था श्री नारायणी सेवा संस्थान और श्री नारायणी नारी चेतना केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से लोनावाला के धनगर बस्ती, इंदिरा नगर, वालवन हाईवे,नारायणी धाम समेत दर्जनों गांव में आदिवासियों तथा जरूरतमंद लोगों को संस्था के ट्रस्टी तथा प्रख्यात समाजसेवी काशी प्रसाद मुरारका के सुपुत्र डॉ अनील काशी मुरारका के हाथों मुफ्त कंबल का वितरण किया गया।
वसई। शिक्षा मानव जीवन का एक अनिवार्य अंग है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास और समाज के समग्र उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षा के बिना व्यक्ति न केवल अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझने में असमर्थ रहता है, बल्कि वह अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी कठिनाई महसूस करता है। शिक्षा से व्यक्ति को ज्ञान, कौशल और नैतिक मूल्यों की प्राप्ति होती है, जो उसे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफल बनाते हैं। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित मदर मैरी इंग्लिश हाई स्कूल, नालासोपारा पश्चिम के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बोलते हुए चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अनेक लाभ हैं।
मुंबई। कुर्ला पश्चिम स्थित युवा प्रतिष्ठान, सुंदरबाग की ओर से माघी गणपति के भव्य आगमन का समारोह अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। भक्तिमय वातावरण में ढोल-ताशों की गूंज और जयघोष के बीच श्री गणराय का भव्य स्वागत किया गया। इस पावन अवसर का शुभारंभ मंडल के प्रमुख सलाहकार एवं सूचना का अधिकार (RTI) कार्यकर्ता अनिल गलगली के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर रियाज़ मुल्ला, रत्नाकर शेट्टी और अज़ीज़ खान की विशेष उपस्थिति रही। मंडल की कार्यकारिणी में अध्यक्ष शुभम कांबले, कोषाध्यक्ष दीपक गायकवाड़, सचिव समीर नाजरकर, उपाध्यक्ष अक्षय व्हटकर, उप-कोषाध्यक्ष महेश कचवे, तथा उप-सचिव अनिरुद्ध पुजारी और रमेश कुरिल शामिल हैं। युवा प्रतिष्ठान की ओर से सामाजिक उपक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भक्तों के लिए विभिन्न सेवाओं का आयोजन किया जाएगा। माघी गणपति उत्सव को शांति, भक्ति और एकता के वातावरण में मनाया जा रहा है।
भायंदर। भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे नें कहा कि महाराष्ट्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मेरी विनती हैं कि जनता की माँग है कि मीरा भाईदर में भाजपा के ऐतिहासिक जीत के शिल्पकार आमदार नरेंद्र मेहता को शीघ्र महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनाया जाय l ताकि वो संपूर्ण महाराष्ट्र में भाजपा के संगठन को मजबूत करेंl।शैलेश पांडे का कहना है कि नरेंद्र मेहता नें भाजपा मीरा भाईदर जिला चुनाव प्रमुख के रूप में अद्वितीय चाणाक्ष रणनीति से शिवसेना के सारे गढ ढहा दिए , अत्यंत सूक्ष्म योजना बना अपने कर्मठ पदाधिकारीयौ को जवाबदारी देकर सतत उनसे संवाद व मार्गदर्शन देकर उनका मनोबल बढ़ाकर अपने रणनीति व योजना को क्रियान्वयन किया l जनता में बैठक, कार्यक्रम, सेवाकार्य , विकासकार्य कर प्रत्येक झोन व बूथ पर जनसंवाद कार्यक्रम कर, अनेक सभी समाज की सभा लेकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवा भाऊ देवेंद्र फडणवीस की विराट सभा लेकर, व उनके अपनापन व चमत्कारिक नेतृत्व के कारण सभी कार्यकर्ताओं ने कठिन परिश्रम किया l उन्होनें परिश्रम की पराकाष्ठा कर सुबह 6 बजे से अगली सुबह भोर के 3, 4 बजे तक कठिन मेहनत कर अविस्मरणीय, ऐतिहासिक चमत्कारिक, न भूतो न भविष्येत प्रचंड विजय दिलाई l
कल्याण। कल्याण (पश्चिम) स्थित के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के तत्वावधान में 16–17 जनवरी 2026 को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी अत्यंत गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से पधारे प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, साहित्यकारों, शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों ने सक्रिय और उत्साहपूर्ण सहभागिता की।संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र महाविद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रख्यात साहित्यकार डॉ. विजय नारायण पंडित के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो.शीतला प्रसाद दुबे ने की। बीज वक्तव्य प्रो.मनोज सिंह (प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय) द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें हिन्दी साहित्य के समकालीन विमर्श, सामाजिक सरोकारों और वैचारिक प्रवृत्तियों पर गहन एवं विचारोत्तेजक दृष्टि डाली गई। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेनू पृथियानी (अंचल निदेशक, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, मुंबई) की गरिमामयी उपस्थिति रही। स्वागताध्यक्ष ओम प्रकाश (मुन्ना) पाण्डेय (सचिव, के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय) ने सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। प्रस्ताविकी डॉ. अनिता मन्ना (प्राचार्या, के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय) द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें संगोष्ठी के उद्देश्यों, वैचारिक पृष्ठभूमि एवं इसके अकादमिक महत्व को स्पष्ट रूप से रेखांकित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के कांतिलाल जैन,डॉ. सुजीत सिंह एवं विजय तिवारी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। उद्घाटन सत्र का एक विशेष आकर्षण चार महत्वपूर्ण पुस्तकों का लोकार्पण रहा। इनमें अमरकांत पर केन्द्रित आलेखों का संग्रह, मध्य एशिया में हिन्दी से जुड़े लेखों का संकलन, पंडित विद्यानिवास मिश्र पर केन्द्रित समीचीन पत्रिका का विशेष अंक तथा डॉ. विजय नारायण पंडित का नवीनतम कहानी संग्रह "बड़े भाग मानुष तन पावा" प्रमुख रूप से शामिल रहा। डॉ. विजय नारायण पंडित के इस कथा-संग्रह पर उपस्थित विद्वानों एवं अतिथियों ने अपने मंतव्य व्यक्त करते हुए इसे मानवीय संवेदना, जीवन-दृष्टि और सामाजिक यथार्थ से सम्पन्न एक सशक्त रचना बताया तथा इसकी मुक्त कंठ से सराहना की।
मुंबई। मीरा भायंदर महानगर पालिका चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक और प्रचंड जीत को देखकर विपक्ष स्तब्ध है। विशेष रूप से शिवसेना शिंदे गट के दावों कि जिस तरह से हवा निकल गई, उससे साफ हो गया कि मीरा भायंदर भाजपा का अभेद किला बन चुका है। भाजपा को मिली महा विजय के कई कर्णधार माने जा रहे हैं। विधायक नरेंद्र मेहता ने जहां एक-एक वार्ड पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी, वहीं यहां के प्रभारी तथा पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने भी सभी वार्डों में मतदाताओं से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया। खासकर दक्षिण भारत के मतदाताओं पर उनकी मजबूत पकड़ रही। नरेंद्र मेहता ने जिलाध्यक्ष दिलीप जैन के साथ उनका स्वागत करते हुए कहा था कि गोपाल शेट्टी हमारे लिए बहुत लकी है, क्योंकि यह कभी चुनाव नहीं हारे। उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला महामंत्री शिवदयाल मिश्रा के अनुसार गोपाल शेट्टी जी ने मीरा भायंदर के साथ साथ उत्तर मुंबई के सभी वार्डो में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए कड़ी मेहनत की। उत्तर मुंबई के मतदाताओं पर आज भी उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की छाप देखी जा सकती है। यही कारण है कि मतदाताओं ने उनकी बात को गंभीरता से लिया और भाजपा महायुति के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजई मनाया।
1 hour and 19 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k