प्रभात ग्रुप आफ कॉलेजेज का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के शैक्षिक संस्थान प्रभात राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय कालेज प्रांगण में बृहस्पतिवार को प्रभात ग्रुप आफ कॉलेजेज का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा विधायक अनिल वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि, विद्यालय एक मंदिर है जहां से बच्चे शिक्षा ग्रहण करके अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश नगर व विद्यालय का नाम रोशन करते हैं, उन्होंने शिक्षा के महत्व पर डालते हुए कहा कि, शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है खास तौर से वर्तमान समय में उन्होंने कहा कि, शिक्षा वह अनमोल रत्न है जिसे कोई चोरी नहीं कर सकता बल्कि इसे जितना भी खर्च करोगे उतना ही बढ़ता जाएगा, उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी से दिल लगाकर शिक्षा ग्रहण करने की अपील की।
इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया, सपा विधायक अनिल वर्मा ने इस मौके पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें 5100 रुपए का पुरस्कार भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार अवस्थी ने किया, कॉलेज के व्यवस्थापक राजेंद्र श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया और कहा कि बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देना उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय भान सिंह ने विद्यालय की प्रगति की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर शेखर सिंह, अरुण कुमार वर्मा, महेंद्र अवस्थी, पीयूष प्रजापति, नमित मिश्रा, अरुण सिंह आचार्य, महेंद्र अवस्थी, गोलू रस्तोगी, राजू तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, रामू राजवंशी, सूर्य प्रकाश दीक्षित , पुत्तू लाल तिवारी, लल्लू राम शुक्ला, रिंकू तिवारी, सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
1 hour and 49 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k