यूपी में ठंड का कहर तेज, गलन-कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सर्दी ने शुक्रवार को और सख्त तेवर दिखा दिए। सर्द पछुआ हवाओं के साथ गलन इतनी बढ़ गई कि धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठिठुरन से राहत नहीं मिली। प्रदेश के अधिकांश जिले इस समय शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया

बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले सोमवार से बृहस्पतिवार तक छुट्टियां घोषित की गई थीं और शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे, लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए अब फिर से स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया, वहीं बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में भी 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

लखनऊ समेत कई जिलों में शीत दिवस की आशंका

राजधानी लखनऊ में देर रात हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए लखनऊ समेत प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस की आशंका जताई है। शुक्रवार को दिन में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवाओं ने गलन को और तेज कर दिया।

प्रदेश में बाराबंकी और हरदोई सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बरेली में अधिकतम तापमान महज 13.3 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे ठंडा दिन रहा। घने कोहरे के कारण कानपुर, आगरा, गोरखपुर और अमेठी में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।

34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के कारण अगले तीन दिनों में प्रदेश के दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है। शनिवार के लिए 34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सीएम के निर्देश: अलाव और कंबल की व्यवस्था हो पुख्ता

ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं और जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराए जाएं। सीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और सर्द पछुआ के असर से यूपी में रातों का तापमान तेजी से गिरेगा। अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है और शीतलहर का असर और बढ़ सकता है।कुल मिलाकर, प्रदेश में ठंड का यह दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है और लोगों को अभी कुछ दिन और कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा।
घने कोहरे की चादर में लखनऊ, हवाई उड़ानें प्रभावित
लखनऊ। राजधानी लखनऊ घने कोहरे के आगोश में है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब मौसम के चलते कई उड़ानें देरी से चलीं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा।

दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-2171 लैंड नहीं कर सकी। विमान ने आसमान में करीब 17 चक्कर लगाए, लेकिन दृश्यता मात्र 10 मीटर रहने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और फ्लाइट को वापस दिल्ली भेज दिया गया।

लखनऊ से रियाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-189 को रद्द कर दिया गया। वहीं, मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-5264 लगभग 45 मिनट की देरी से पहुंची। रियाद से आने वाली फ्लाइनस की फ्लाइट एक्सवाई-333 भी लेट रही।

इसके अलावा हैदराबाद, किशनगढ़ और झारसुगुड़ा से आने वाली उड़ानें 2 से 3 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। लगातार कोहरे के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
अखिलेश यादव ने नववर्ष पर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने और मतदाता सूची पर सतर्क रहने का आह्वान किया
लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नववर्ष के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची (SIR) पर पूरी नजर रखें और जिन लोगों के नाम शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें शीघ्र सूची में शामिल कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी

अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने चार करोड़ वोट कटने की बात कही थी, तब अधिकारियों के लिए बेईमानी करने का संदेश गया। उन्होंने चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों से उम्मीद जताई कि वे विश्वसनीय और निष्पक्ष रहेंगे। अगर राज्य और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में अंतर रहेगा, तो SIR का महत्व ही समाप्त हो जाएगा।

वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान

सपा अध्यक्ष ने कृषि, युवा और महिला वर्ग की समस्याओं पर भी जोर देते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं।नववर्ष के अवसर पर सदर कैंट गुरुद्वारा साहिब में अखिलेश यादव का सम्मान भी किया गया। उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें नरेंद्र सिंह छाबड़ा, नवल जीत सिंह नागपाल, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, आतम सिंह सोढ़ी और महेंद्र सिंह छाबड़ा मौजूद रहे। साथ ही अभिषेक दीक्षित ने संडीला के लड्डू भेंट किए।

माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की

अखिलेश यादव ने माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अतिरिक्त सतर्कता और मुस्तैदी से कार्य कर रही है, विशेषकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के प्रांगण में। उन्होंने कहा कि लाखों लोग दर्शन के लिए आएंगे, इसलिए सुरक्षा में हर संभव तैयारी की जा रही है।
शवदाह स्थल पर गए विधायक ने सड़क बनवाने व सौंदर्यीकरण  कराने का वादा किया

बलरामपुर स्थित तुलसीपुर के पुरानी बाजार शवदाह गृह पर आज व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता के माता जी के देहांत के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे जहां विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को नागरिकों ने सड़क बनवाने तथा शवदाहगृह के के सौंदर्य करण का मांग रखा, विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने  मार्च तक बनवाने का वादा किया।
बताया जाता है कि यहां तक सड़के बहुत खराब स्थिति में हैं तथा शवदाहगृह की स्थिति भी जर्जर है कोई सुविधा नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा तुलसीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ,मीडिया प्रभारी जय सिंह रामगोपाल मंत्री ,सरदार मगी सिंह शिवकुमार वाल्मीकि, शकील राईनी सत्यम श्रीवास्तव ,पिंटू अग्रहरि विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह उपाध्यक्ष जीवन लाल गुप्ता व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अनिल लाट जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन प्रदीप गुप्ता नवीन विक्रम सिंह सरदार परमजीत सिंह रामगोपाल कश्यप उर्फ राजू ,उदय अग्रहरि विजय गुप्ता शिव शुक्ला हरि सिंह पंकज सिंह बंटू डॉक्टर ईश देव आर्य सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत      
                
                                                         
वीर विनय चौराहे पर नगर पालिका परिषद की ओर से किया गया अभिनंदन                                          
                                      
बलरामपुर।आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का नगर आगमन पर वीर विनय चौराहे पर गाजे-बाजे के साथ भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। नगर पालिका परिषद की ओर से पुष्पमालाएं पहनाकर,अंगवस्त्र भेंट कर एवं ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल,ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी,उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा,अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य,कर निरीक्षक साधना सिंह,डी.पी. सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद राज,पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,सभासद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभासद राघवेंद्र कान्त सिंह ‘मंटू’,सुनील साहू,अक्षय शुक्ला,विनोद गिरी,आनंद किशोर,मनोज यादव,मनीष तिवारी,सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मंत्री जी का स्वागत करते हुए नगर के विकास को नई दिशा मिलने की आशा व्यक्त की।
वहीं मंत्री ए.के.शर्मा ने स्वागत के लिए नगर पालिका परिषद एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार नगरों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बलरामपुर को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान वीर विनय चौराहा जयकारों,ढोल-नगाड़ों और उत्साह से गूंज उठा। पूरे आयोजन में उत्सव जैसा माहौल बना रहा और नगरवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के कार्यकर्ताओं ने छुट्टा गोवंशों को रेडियम पट्टा पहनाया
बलरामपुर 2 जनवरी विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीपुर विक्की गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में तुलसीपुर में छुट्टा गौवंशो को गुड और पूडी खिलाकर उनके गले में रेडियम पट्टी पहनाया, ज्ञातव्य हो कि नगर के बाजार तथा आसपास सड़क पर छुट्टा गौवंसों से अक्सर दुर्घटनाएं होती रही है जिससे जहां एक और गाय चोटिल होते रही हैं वही दुर्घटना से लोगों की मौत तक हो जाती है,जिसको देखते हुए विश्व हिंदू महासंघ के तुलसीपुर ब्लॉक अध्यक्ष विक्की गुप्ता ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ इनको गले में रेडियम पट्टा पहनाने का कार्य शुरू किया जिससे लोगों की जान बचाई जा सके। सर्वप्रथम यह काम देवीपाटन धाम से प्रारंभ किया गया तथा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए इटावा चौराहा होते हुए तहसील मार्ग से वापस पाटन पहुंचे जहां समापन किया गया।
समापन के समय विक्की गुप्ता ने बताया कि नगर व आसपास घूम रहे सभी गौवंशों को रेडियम पत्ता पहनाया जाएगा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फाउंडर बाबू बालेश्वर लाल को याद किया
           

  बलरामपुर 2 जनवरी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई बलरामपुर एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को कार्यालय तहसील गेट पर विचार गोष्ठी स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल को श्रद्धा सुमन के साथ मनाई गई इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम की शुरुआत में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बाबू बालेश्वर लाल को याद किया गया श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्रा स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के जीवन पर एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए योगदान के साथ संगठन के योगदान के साथ संगठन किया स्थापना के बारे में विस्तार से चर्चा किया , उन्होंने कहा बाबू बाबू बालेश्वर लाल ने इस संगठन का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की आवाज और उनकी पीड़ा को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए किया था मुख्य शहर से जुड़े पत्रकार की सुनवाई किसी ने किसी माध्यम से हो जाती है लेकिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकार साथियों को संघर्ष करना पड़ता है कई बार वह विषम परिस्थितियों से भी घिर जाते हैं ऐसे में संगठन हमेशा उनके लिए संघर्ष करने के साथ उनकी न्याय की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है संगठन की मजबूती प्रदान करके हम हर मुश्किल को आसान कर सकते हैं पत्रकार साथियों को खबर लिखते समय निष्पक्षिता का पूरा ध्यान देना चाहिए अमरेश प्रसाद संतोष दुबे जय सिंह बिहारी गुप्ता डॉक्टर रंजीत यादव अरविंद मौर्य लवकुश मौर्य मौजूद रहे।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में चौक बाजार से वीरविनय चौराहे तक पैदल निरीक्षण
                     
अतिक्रमण हटाने व मंडी स्थानांतरण के सख्त निर्देश

                                   
बलरामपुर।नगर के समग्र विकास,सुव्यवस्था एवं स्वच्छता को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी विपिन जैन के नेतृत्व में आदर्श नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के साथ चौक बाजार से वीरविनय चौराहे तक पैदल निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर की मूलभूत समस्याओं,यातायात व्यवस्था,स्वच्छता एवं अतिक्रमण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गहन अवलोकन एवं विचार-विमर्श किया गया।

निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी ज्योति राय,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिव नारायण सिंह,उप जिलाधिकारी हेमंत गुप्ता,अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष रमेश पहवा,नगर अध्यक्ष संजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने नालियों की स्थिति,सड़कों की दशा,साफ-सफाई व्यवस्था एवं जलनिकासी से जुड़ी समस्याओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नालों के ऊपर बने दुकानों,शौचालयों एवं अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को नगर व्यवस्था के लिए गंभीर बाधा बताते हुए उन्होंने अधिशासी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से ऐसे अतिक्रमण हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सब्जी एवं फल मंडी को नहर बाला गंज स्थित नव-निर्मित मंडी में तथा मीट एवं मछली की दुकानों को निर्धारित मंडी में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में सब्जी,फल,मीट एवं मछली की बिक्री केवल निर्धारित मंडियों में ही की जाएगी,अन्यत्र किसी भी स्थिति में अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे नगर की स्वच्छता,यातायात व्यवस्था एवं नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।

निरीक्षण के दौरान नगर के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण,नई नालियों के निर्माण,सार्वजनिक शौचालयों एवं वॉटर कूलर की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी गंभीर चर्चा की गई। जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन की ओर से नगर के विकास कार्यों में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर डीपी सिंह बैस,विजय अग्रवाल,कृष्ण गोपाल गुप्ता,राम गोपाल,प्रीत पाल सिंह,संतोष गुप्ता,मनोज गुप्ता सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यापारी,गणमान्य नागरिक एवं नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगरवासियों ने जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए स्वच्छ,सुव्यवस्थित एवं विकसित बलरामपुर के निर्माण में सहयोग का भरोसा जताया।
भीषण शीतलहर में गौ माता की सुरक्षा हेतु कान्हा गौशाला में निरंतर अलाव की व्यवस्था।
बलरामपुर।आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित कान्हा गौशाला,ग्राम सेवक रामपुरवा में इन दिनों पड़ रही अत्यंत भीषण शीतलहर के दृष्टिगत गौ माता की सुरक्षा,संरक्षण एवं राहत को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में गौशाला परिसर में लगातार अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है,ताकि कड़ाके की ठंड से गौवंश को सुरक्षित रखा जा सके।

अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शीतलहर के दौरान गौ माता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसी क्रम में नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से गौशाला का निरीक्षण कर अलाव,स्वच्छता,चारे एवं पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ठंड से बचाव के लिए अलाव को निर्धारित स्थानों पर जलाया जा रहा है,जिससे गौवंश को गर्म और सुरक्षित वातावरण मिल सके।

नगर पालिका प्रशासन का मानना है कि कड़ाके की ठंड में गौ माता की सेवा,सुरक्षा एवं स्नेहपूर्ण वातावरण प्रदान करना हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है। इसी भावना के साथ परिषद द्वारा यह प्रयास लगातार जारी है कि किसी भी गौवंश को ठंड से क्षति न पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने भी नगर पालिका परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शीतलहर जैसे कठिन समय में गौ माता के लिए की जा रही यह व्यवस्था संवेदनशील एवं सराहनीय कदम है। नगर पालिका परिषद ने आश्वस्त किया है कि जब तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा,तब तक कान्हा गौशाला में गौवंश की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक इंतजाम निरंतर जारी रहेंगे।
मथुरा बिलासपुर से मूर्ति स्थापना के लिए पैदल कलश शोभा यात्रा देवीपाटन के लिए रवाना

बलरामपुर।जनपद के गौरा थाना क्षेत्र स्थित मथुरा बिलासपुर से माता की मूर्ति स्थापना के लिए कलश शोभा यात्रा शक्तिपीठ देवी पाटन तक  निकाली गई,जिसमें हजारों की संख्या में  मातृ शक्तियों  तथा लोगों ने भाग लिया उक्त शोभायात्रा मथुरा बिलासपुर से पैदल 15 किलोमीटर चलकर शक्तिपीठ देवी पाटन सूर्यकुंड से जल भरकर वापस हुई ,इसके पूर्व माता की मूर्ति की पूजा प्रतिष्ठा की देवीपाटन मंदिर के पुरोहित पंडित मातेश्वरी प्रसाद ने कराई।उक्त कार्यक्रम को विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने ध्वज दिखाकर शुभारंभ कराया।

कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनाथ मिश्रा तहसील अध्यक्ष तुलसीपुर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवन लाल जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश गिरी जिला मीडिया प्रभारी जय सिंह जिला संगठन मंत्री सुग्रीव, हरीओम गुप्ता, के साथ ही भारी संख्या में मातृ शक्तियों, बच्चों एवं सनातनियों ने हजारों की संख्या में कलश यात्रा में भाग लिया, तुलसीपुर कलश चौराहे पर विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी ने पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत व अभिनंदन किया।