नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत      
                
                                                         
वीर विनय चौराहे पर नगर पालिका परिषद की ओर से किया गया अभिनंदन                                          
                                      
बलरामपुर।आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का नगर आगमन पर वीर विनय चौराहे पर गाजे-बाजे के साथ भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। नगर पालिका परिषद की ओर से पुष्पमालाएं पहनाकर,अंगवस्त्र भेंट कर एवं ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल,ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी,उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा,अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य,कर निरीक्षक साधना सिंह,डी.पी. सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद राज,पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,सभासद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभासद राघवेंद्र कान्त सिंह ‘मंटू’,सुनील साहू,अक्षय शुक्ला,विनोद गिरी,आनंद किशोर,मनोज यादव,मनीष तिवारी,सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मंत्री जी का स्वागत करते हुए नगर के विकास को नई दिशा मिलने की आशा व्यक्त की।
वहीं मंत्री ए.के.शर्मा ने स्वागत के लिए नगर पालिका परिषद एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार नगरों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बलरामपुर को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान वीर विनय चौराहा जयकारों,ढोल-नगाड़ों और उत्साह से गूंज उठा। पूरे आयोजन में उत्सव जैसा माहौल बना रहा और नगरवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के कार्यकर्ताओं ने छुट्टा गोवंशों को रेडियम पट्टा पहनाया
बलरामपुर 2 जनवरी विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीपुर विक्की गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में तुलसीपुर में छुट्टा गौवंशो को गुड और पूडी खिलाकर उनके गले में रेडियम पट्टी पहनाया, ज्ञातव्य हो कि नगर के बाजार तथा आसपास सड़क पर छुट्टा गौवंसों से अक्सर दुर्घटनाएं होती रही है जिससे जहां एक और गाय चोटिल होते रही हैं वही दुर्घटना से लोगों की मौत तक हो जाती है,जिसको देखते हुए विश्व हिंदू महासंघ के तुलसीपुर ब्लॉक अध्यक्ष विक्की गुप्ता ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ इनको गले में रेडियम पट्टा पहनाने का कार्य शुरू किया जिससे लोगों की जान बचाई जा सके। सर्वप्रथम यह काम देवीपाटन धाम से प्रारंभ किया गया तथा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए इटावा चौराहा होते हुए तहसील मार्ग से वापस पाटन पहुंचे जहां समापन किया गया।
समापन के समय विक्की गुप्ता ने बताया कि नगर व आसपास घूम रहे सभी गौवंशों को रेडियम पत्ता पहनाया जाएगा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फाउंडर बाबू बालेश्वर लाल को याद किया
           

  बलरामपुर 2 जनवरी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई बलरामपुर एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को कार्यालय तहसील गेट पर विचार गोष्ठी स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल को श्रद्धा सुमन के साथ मनाई गई इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम की शुरुआत में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बाबू बालेश्वर लाल को याद किया गया श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्रा स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के जीवन पर एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए योगदान के साथ संगठन के योगदान के साथ संगठन किया स्थापना के बारे में विस्तार से चर्चा किया , उन्होंने कहा बाबू बाबू बालेश्वर लाल ने इस संगठन का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की आवाज और उनकी पीड़ा को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए किया था मुख्य शहर से जुड़े पत्रकार की सुनवाई किसी ने किसी माध्यम से हो जाती है लेकिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकार साथियों को संघर्ष करना पड़ता है कई बार वह विषम परिस्थितियों से भी घिर जाते हैं ऐसे में संगठन हमेशा उनके लिए संघर्ष करने के साथ उनकी न्याय की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है संगठन की मजबूती प्रदान करके हम हर मुश्किल को आसान कर सकते हैं पत्रकार साथियों को खबर लिखते समय निष्पक्षिता का पूरा ध्यान देना चाहिए अमरेश प्रसाद संतोष दुबे जय सिंह बिहारी गुप्ता डॉक्टर रंजीत यादव अरविंद मौर्य लवकुश मौर्य मौजूद रहे।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में चौक बाजार से वीरविनय चौराहे तक पैदल निरीक्षण
                     
अतिक्रमण हटाने व मंडी स्थानांतरण के सख्त निर्देश

                                   
बलरामपुर।नगर के समग्र विकास,सुव्यवस्था एवं स्वच्छता को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी विपिन जैन के नेतृत्व में आदर्श नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के साथ चौक बाजार से वीरविनय चौराहे तक पैदल निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर की मूलभूत समस्याओं,यातायात व्यवस्था,स्वच्छता एवं अतिक्रमण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गहन अवलोकन एवं विचार-विमर्श किया गया।

निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी ज्योति राय,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिव नारायण सिंह,उप जिलाधिकारी हेमंत गुप्ता,अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष रमेश पहवा,नगर अध्यक्ष संजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने नालियों की स्थिति,सड़कों की दशा,साफ-सफाई व्यवस्था एवं जलनिकासी से जुड़ी समस्याओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नालों के ऊपर बने दुकानों,शौचालयों एवं अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को नगर व्यवस्था के लिए गंभीर बाधा बताते हुए उन्होंने अधिशासी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से ऐसे अतिक्रमण हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सब्जी एवं फल मंडी को नहर बाला गंज स्थित नव-निर्मित मंडी में तथा मीट एवं मछली की दुकानों को निर्धारित मंडी में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में सब्जी,फल,मीट एवं मछली की बिक्री केवल निर्धारित मंडियों में ही की जाएगी,अन्यत्र किसी भी स्थिति में अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे नगर की स्वच्छता,यातायात व्यवस्था एवं नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।

निरीक्षण के दौरान नगर के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण,नई नालियों के निर्माण,सार्वजनिक शौचालयों एवं वॉटर कूलर की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी गंभीर चर्चा की गई। जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन की ओर से नगर के विकास कार्यों में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर डीपी सिंह बैस,विजय अग्रवाल,कृष्ण गोपाल गुप्ता,राम गोपाल,प्रीत पाल सिंह,संतोष गुप्ता,मनोज गुप्ता सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यापारी,गणमान्य नागरिक एवं नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगरवासियों ने जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए स्वच्छ,सुव्यवस्थित एवं विकसित बलरामपुर के निर्माण में सहयोग का भरोसा जताया।
भीषण शीतलहर में गौ माता की सुरक्षा हेतु कान्हा गौशाला में निरंतर अलाव की व्यवस्था।
बलरामपुर।आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित कान्हा गौशाला,ग्राम सेवक रामपुरवा में इन दिनों पड़ रही अत्यंत भीषण शीतलहर के दृष्टिगत गौ माता की सुरक्षा,संरक्षण एवं राहत को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में गौशाला परिसर में लगातार अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है,ताकि कड़ाके की ठंड से गौवंश को सुरक्षित रखा जा सके।

अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शीतलहर के दौरान गौ माता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसी क्रम में नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से गौशाला का निरीक्षण कर अलाव,स्वच्छता,चारे एवं पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ठंड से बचाव के लिए अलाव को निर्धारित स्थानों पर जलाया जा रहा है,जिससे गौवंश को गर्म और सुरक्षित वातावरण मिल सके।

नगर पालिका प्रशासन का मानना है कि कड़ाके की ठंड में गौ माता की सेवा,सुरक्षा एवं स्नेहपूर्ण वातावरण प्रदान करना हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है। इसी भावना के साथ परिषद द्वारा यह प्रयास लगातार जारी है कि किसी भी गौवंश को ठंड से क्षति न पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने भी नगर पालिका परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शीतलहर जैसे कठिन समय में गौ माता के लिए की जा रही यह व्यवस्था संवेदनशील एवं सराहनीय कदम है। नगर पालिका परिषद ने आश्वस्त किया है कि जब तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा,तब तक कान्हा गौशाला में गौवंश की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक इंतजाम निरंतर जारी रहेंगे।
मथुरा बिलासपुर से मूर्ति स्थापना के लिए पैदल कलश शोभा यात्रा देवीपाटन के लिए रवाना

बलरामपुर।जनपद के गौरा थाना क्षेत्र स्थित मथुरा बिलासपुर से माता की मूर्ति स्थापना के लिए कलश शोभा यात्रा शक्तिपीठ देवी पाटन तक  निकाली गई,जिसमें हजारों की संख्या में  मातृ शक्तियों  तथा लोगों ने भाग लिया उक्त शोभायात्रा मथुरा बिलासपुर से पैदल 15 किलोमीटर चलकर शक्तिपीठ देवी पाटन सूर्यकुंड से जल भरकर वापस हुई ,इसके पूर्व माता की मूर्ति की पूजा प्रतिष्ठा की देवीपाटन मंदिर के पुरोहित पंडित मातेश्वरी प्रसाद ने कराई।उक्त कार्यक्रम को विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने ध्वज दिखाकर शुभारंभ कराया।

कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनाथ मिश्रा तहसील अध्यक्ष तुलसीपुर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवन लाल जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश गिरी जिला मीडिया प्रभारी जय सिंह जिला संगठन मंत्री सुग्रीव, हरीओम गुप्ता, के साथ ही भारी संख्या में मातृ शक्तियों, बच्चों एवं सनातनियों ने हजारों की संख्या में कलश यात्रा में भाग लिया, तुलसीपुर कलश चौराहे पर विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी ने पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत व अभिनंदन किया।
अटल जन्म शताब्दी पर आयोजित हुआ अटल स्मृति सम्मेलन 

अटल जी के विचारों को आत्मसात करने का किया गया आह्वान।                  
                                                      बलरामपुर। भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर बलरामपुर सदर विधायक पलटूराम के कैंप कार्यालय में रविवार को अटल स्मृति सम्मेलन का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि लोकसभा के पूर्व संयोजक शंकर दयाल पांडेय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय,डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
मुख्य अतिथि शंकर दयाल पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि बलरामपुर अटल जी की कर्मभूमि रही है,जहां की जनता ने उन्हें पहली बार लोकसभा भेजकर देश की राजनीति को नई दिशा दी।

उन्होंने कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण,सुशासन,राष्ट्रहित और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने जैसे ऐतिहासिक निर्णय अटल जी की दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतीक हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

सदर विधायक पलटूराम ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और जनसेवा की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाने तथा पात्र नागरिकों के छूटे नाम नई सूची में जोड़ने का कार्य पूरी गंभीरता और ईमानदारी से किया जाना चाहिए,ताकि लोकतंत्र और अधिक सशक्त हो सके।

भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे आदर्श स्तंभ थे,जिनके विचार आज भी राष्ट्र निर्माण की दिशा दिखाते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अटल जी के आदर्शों को आत्मसात कर संगठन और समाज के हित में कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन अवशेष तिवारी ‘तरुण’ ने किया। सम्मेलन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी,श्रीचंद्र शुक्ला,आध्या सिंह पिकीं,डॉ.राकेश चंद्रा,डीपी सिंह बैस,पवन शुक्ला,आनंद बाबा,संदीप उपाध्याय, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद राज,जयंत सिंह,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी,वंदना पासवान,महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा,सरिता शुक्ला,सुनीता मिश्रा सहित नगर व मंडल के पदाधिकारी,सभासद एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


सम्मेलन के अंत में उपस्थित जनसमूह ने अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर चलने तथा राष्ट्रसेवा के संकल्प को दोहराया।
विश्व हिंदू महासंघ ने तुलसीपुर में विशाल जन आक्रोश रैली  निकाली

बलरामपुर 26 दिसंबर बांग्लादेश में हुए नरसंहार के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर द्वारा विशाल जन आक्रोश रैली निकाला गया ।
उक्त रैली देवीपाटन धाम से मिल चुंगी नाका होते हुए नई बाजार पुरानी बाजार हनुमानगढ़ी मंदिर होते हुए कलश चौराहा पहुंचकर राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी तुलसीपुर को सौंपा , इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जिला प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष चौ, विजय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवनलाल उपाध्यक्ष मिथिलेश गिरी मीडिया प्रभारी जय सिंह धर्माचार्य प्रकोष्ठ मातेश्वरीप्रसाद त्रिपाठी जिला अध्यक्ष सुनीता तिवारी जिला प्रभारी अर्चना सिंह तहसील अध्यक्ष विक्की गुप्ता जिला मंत्री राधेश्याम कौशल संगठन मंत्री सुग्रीव कश्यप सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौपा  गया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांग्लादेश में हुए हिंदुओं के नरसंहार तथा दीपू चंद्र दास को जिंदा जलाए जाने व निर्मम हत्या को मानवता को संसार करने वाला बताया उन्होंने कहा इस कृति का विश्व हिंदू महासंघ परिवार विरोध व कड़ी निंदा करता है अंत में जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया।

ठिठुरती ठंड में उज्जवला सेवा संस्थान ने 109 नन्हे-मुन्ने बच्चों को पहनाए स्वेटर,खिल उठे चेहरे
                  
बलरामपुर।कड़ाके की ठंड के बीच उज्जवला सेवा संस्थान द्वारा बलरामपुर जिले के पचपेड़वा विकासखंड अंतर्गत ग्राम जुड़ी कुइयां में सराहनीय सामाजिक पहल की गई। संस्थान के सहयोग से यहां के 109 नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्वेटर वितरित कर ठंड से राहत प्रदान की गई। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान साफ झलकती नजर आई।
इस सेवा कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थापन संस्था की प्रबंधक मंजू तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्याम मनोहर तिवारी,रामशरण गुप्ता,आद्या सिंह पिकीं,ललिता तिवारी,लता पांडे तथा रिंकू मिश्रा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाज के गरीब व असहाय वर्ग के बच्चों की सहायता करना ही सच्ची सेवा है। ठंड के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराना मानवीय कर्तव्य है और ऐसे प्रयास लगातार जारी रहने चाहिए।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में गरीब व असहाय बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अभिभावकों ने उज्जवला सेवा संस्थान एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को बच्चों के भविष्य के लिए प्रेरणादायक बताया।
अटल जी की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, रामशंकर भारती इंटर कॉलेज,मथुरा बाजार में हुआ भव्य आयोजन।  
    
                    
बलरामपुर।  देश के सर्वमान्य नेता,भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मथुरा बाजार स्थित रामशंकर भारती इंटर कॉलेज में श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन के मार्गदर्शन में शिव प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अटल जी के जीवन,विचारों एवं राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर आधारित प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिन्हें देख उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा,सुचिता और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक था। उन्होंने अटल जी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और देश को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पल्टूराम ने अपने संबोधन में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं,बल्कि विचारों के युगपुरुष थे। उन्होंने राजनीति में संवाद,शालीनता और समरसता की जो परंपरा स्थापित की, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर सड़क,संचार और आधारभूत ढांचे के विकास तक अटल जी के निर्णयों ने भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत पहचान दिलाई।”
उन्होंने युवाओं से अटल जी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्रसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अटल जी के परिवार से जुड़ीं अंजली मिश्र ने उनके व्यक्तित्व और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन सादगी,संवेदनशीलता और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण था।
वहीं अटल जी के साथ कार्य कर चुके परिवार से जन्मेजय सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अटल जी की कार्यशैली में मानवीय दृष्टिकोण और सबको साथ लेकर चलने की भावना सदैव झलकती थी।
कार्यक्रम में आयोजक एवं चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि अटल जी ने राजनीति को सत्ता नहीं, बल्कि सेवा और राष्ट्रनिर्माण का माध्यम बनाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अंत्योदय,राष्ट्रवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त आधार प्रदान किया। उनका जीवन प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शक है। हमें उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाकर मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ‘गुड्डू’,डीपी सिंह बैस,श्याम मनोहर तिवारी,शेरावाली शुक्ला,शिव प्रसाद यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि,शिक्षाविद् एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।