कुर्मी समाज की राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका, जिला सम्मेलन में हुआ संगठन का विस्तार युवाओं को नशा मुक्ति से दूर रहने का दिया संदेश
फर्रुखाबाद l कृर्मि क्षत्रिय सभा की जनपद इकाई द्वारा पी.डी. कोल्ड स्टोरेज, महरुपुर वीजल में एक भव्य जिला सम्मेलन एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.एम. कटियार, (राष्ट्रीय अध्यक्ष, कूर्मि क्षत्रिय सभा ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह को कूर्मि क्षत्रिय सभा के इतिहास, उद्देश्य एवं संगठन द्वारा किए गये सामाजिक, शैक्षिक एवं जनहितकारी कार्यों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में कुर्मी समाज की ऐतिहासिक एवं निर्णायक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि कुर्मी समाज राष्ट्र के निर्माण में सदैव अग्रणी रहा है और भविष्य में भी अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने अपने वक्तव्य में छत्रपति शाहूजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महापुरुषों का उल्लेख करते हुए कहा कि कुर्मी समाज के इन महान व्यक्तित्वों द्वारा समय-समय पर राष्ट्र निर्माण में महती एवं ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। उत्तर प्रदेश के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जब-जब कुर्मी समाज जिस राजनीतिक दल के साथ खड़ा हुआ है, तब-तब उस दल को सत्ता नसीब हुई है, किंतु कुर्मी समाज का बदौलत सत्ता प्राप्त पूर्व की विभिन्न सरकारों द्वारा कुर्मी समाज को हाशिये पर रखा है। इसलिये आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज को इस तथ्य को ध्यान में रखना होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी स्व. महेंद्र सिंह गंगवार की प्रतिमा जनपद में स्थापित किए जाने तथा शीतगृह मालिकों एवं आलू किसानों के हित में आलू आधारित अल्कोहल प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव रखा। इन प्रस्तावों को उपस्थित जनसमूह द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया तथा इसे सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया, जिससे क्षेत्र में आलू किसानों एवं शीतगृह मालिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज का आह्वान करते हुए कहा कि समाज को सशक्त बनाने में पिछली पंक्ति से लेकर अगली पंक्ति तक के प्रत्येक व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आह्वान किया कि संगठन के लिये भीड नहीं भावनाओं की आवश्यकता होती है इसलिये वे अपनी ऊर्जा, समय और क्षमता को समाज तथा राष्ट्र के हित में समर्पित करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. कुलदीप गंगवार (प्रदेश अध्यक्ष, कूर्मि क्षत्रिय सभा ने कूर्मि क्षत्रिय सभा के संगठन का उत्तर प्रदेश में विस्तार की जानकारी दी l साथ ही समाज के युवाओं से संगठन से जुड़ने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कल समाज एवं राष्ट्र की निर्माता होगी उन्होंने समाज के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह नशा व्यसन, लडाई झगडा आदि से दूर रह कर वह अपनी ऊर्जा परिवार, गाँव, समाज एवं राष्ट्र के सशक्तिकरण में लगाएं, जिससे एक मजबूत समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके।
सभा को संबोधित करते हुए श्राजगंगमा साबू ने कहा कि कूर्मि क्षत्रिय सभा उद्देश्यों को लेकर जनपद में लागू करने के लिए संगठन पूर्णरूप से तत्पर एवं प्रयासरत रहेगा l राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार कार्य किया जाएगा। सभा को संजू कटियार, (राष्ट्रीय अध्यक्ष, आलू शीतगृह ओनर्स प्रकोष्ठ) ने भी संबोधित किया। संगठन विस्तार के अंतर्गत पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए मनोज गंगवार को जिला अध्यक्ष, अरविंद कुमार कटियार, को जिला महासचिव, प्रदीप कुमार को जिला उपाध्यक्ष आनंद मोहन कटियार को कोषाध्यक्ष गोविंद गंगवार को संगठन मंत्री, नितिन गंगवार को मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता अभिषेक कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया।
नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान कर पदभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी जयसिंह सचान (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), दामोदर गंगवार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), संजू कटियार ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, शीतगृह ओनर प्रकोष्ठ), श्री लाल भाई पटेल ( प्रदेश महासचिव), अशोक कटियार (प्रदेश अध्यक्ष, आलू विकास प्रकोष्ठ), रोहित गंगवार (प्रदेश युवा अध्यक्ष), राजीव कटियार सोनू (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, युवा मंच), विमल कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), कृष्णकांत कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), अर्पित कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), नीलू कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), नवरत्न पटेल (प्रदेश युवा महासचिव), देवेंद्र कटियार (सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी), एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधियों में शैलेंद्र कटियार, दिनेश कटियार, विनोद कटियार, अजय गंगवार अनय कटियार मटल कटियार रोहित कटियार प्रशांत कटियार नरेंद्र सिंह कटियार आदि चुने गए l
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1