शहर में देर रात्रि ठंड से बचाव हेतु जरूरतमन्दों को सीआरओ ने वितरित किया कम्बल

*गोण्डा ।जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नायब तहसीलदार सदर गोण्डा एवं जिला आपदा विशेषज्ञ ने देर रात्रि में शहर के गुरु नानक चौराहा, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन सहित अन्य विभिन्न रैनबसेरों और सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया। इसका मुख्य उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना एवं उन्हें आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करना था।

जिलाधिकारी का यह प्रयास कि कोई भी व्यक्ति ठंड में परेशान न हो। इसके लिए टीम ने कम्बलों का वितरण किया, जिससे गरीब तथा जरूरतमंद लोग अपनी रातें सुरक्षित और गर्माइश के साथ गुजार सकें।

मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश ने बताया कि "सरकार हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए तत्पर है। इस स्थिति में यह आवश्यक है कि हम लोगों तक पहुंचें और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करें।" उन्होंने कहा कि रैनबसेरों में पर्याप्त कम्बल एवं अन्य आवश्यक सामग्री सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।

नायब तहसीलदार सदर गोण्डा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज का हर व्यक्ति यह महसूस करे कि उनकी सुरक्षा तथा भलाई के लिए प्रशासन हमेशा तत्पर है। जिला आपदा विशेषज्ञ ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से न केवल जरूरतमंदों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, बल्कि समाज में एकजुटता की भावना भी जागृत होती है।

सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे इस ठंड में एक-दूसरे की मदद करें और जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशील रहें।
थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा थाना कौड़िया पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 221/25, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त- गुलशन सिंह पुत्र श्रीचन्द सिहं निवासी ग्राम बरौली पुरे कलहंसन पुरवा थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को रामपाल हाता तिराहा के पास गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया गया ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 22.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक कौड़िया गोविन्द कुमार मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि सूचना मिली कि कप्तान सिंह उर्फ भूपेन्द्र सिंह निवासी सेहरिया थाना वजीरगंज एक शातिर अपराधी है, जो संगठित गिरोह बनाकर हत्या की कोशिश, लूट आदि अपराध करता है। गिरोह के सदस्य अभय सिंह, गुलशन सिंह, सनी सिंह, आशीष सिंह व रंजीत कुमार हैं। उक्त गिरोह का कृत्य उ०प्र० गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की धारा 3(1) के अन्तर्गत दण्डनीय पाया गया। गिरोह-चार्ट तैयार कर अनुमोदन उपरान्त अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना प्र0नि0 कटरा बाजार द्वारा की जा रही थी। जिसमें आज दिनांक 31.12.2025 को प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार की हुकुम तहरीरी पर प्रभारी निरीक्षक थाना उमरी बेगमगंज मय पुलिस टीम द्वारा उक्त गिरोह के सदस्य गुलशन सिंह पुत्र श्रीचन्द सिहं निवासी ग्राम बरौली पुरे कलहंसन पुरवा थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को रामपाल हाता तिराहा के पास गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयुक्त दंपत्ति ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बांटे शॉल



*गोण्डा, 31 दिसम्बर 2025*। —  नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मानवता, सेवा और संवेदना का सुंदर उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब देवीपाटन मण्डल के आयुक्त अपनी धर्मपत्नी के साथ पंतनगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें सर्दी से बचाव हेतु शॉल वितरित किए।

आयुक्त एवं उनकी धर्मपत्नी ने वृद्धजनों के बीच पहुंचकर न केवल उन्हें शॉल भेंट किए, बल्कि उनका हालचाल भी जाना। उन्होंने वृद्धजनों से बातचीत करते हुए कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर हैं और उनके सम्मान, सुरक्षा एवं देखभाल की जिम्मेदारी हम सभी की सामूहिक है। नव वर्ष के आगमन से पहले वृद्धजनों के साथ समय बिताकर उन्हें अपनत्व और सम्मान का अहसास कराना इस पहल का मुख्य उद्देश्य रहा।

इस अवसर पर आयुक्त दंपति के सुपुत्र भी उपस्थित रहे। परिवार के साथ वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों से संवाद करना एक भावनात्मक और प्रेरक क्षण रहा, जिसने पारिवारिक संस्कारों और सामाजिक दायित्व का संदेश दिया। बच्चों और युवाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण सीख रही कि जीवन के इस पड़ाव पर पहुंचे बुजुर्गों के साथ संवेदनशील व्यवहार और सेवा भावना कितनी आवश्यक है।

शॉल पाकर वृद्धजनों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। सभी वृद्धजनों ने इस स्नेहपूर्ण पहल के लिए आयुक्त दंपति का आभार व्यक्त किया और उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के छोटे-छोटे प्रयास उन्हें आत्मसम्मान और अपनापन महसूस कराते हैं।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर किया गया यह सेवा कार्य समाज में करुणा, सहानुभूति और मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल के रूप में देखा जा रहा है।
बाबागंज चौराहे के पास दिखा दुर्लभ उल्लू, कौवों के हमले से युवक ने बचाया

वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू, विशेषज्ञ करेंगे प्रजाति की पुष्टि

गोंडा(करनैलगंज)। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत बाबागंज चौराहे के पास सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कौवों से घिरा एक बड़ा और रंग-बिरंगा उल्लू लोगों को दिखाई दिया। कौवों के लगातार हमले से उल्लू घायल होने की स्थिति में था, जिससे आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए। इसी दौरान स्थानीय युवक आलोक शुक्ला ने साहस और मानवता का परिचय देते हुए उल्लू को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और उल्लू को अपने संरक्षण में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह उल्लू दुर्लभ प्रजाति का बताया जा रहा है। वन विभाग के अनुसार, इसकी सही पहचान और उत्पत्ति को लेकर विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। फिलहाल उल्लू को सुरक्षित रखा गया है और उसकी स्वास्थ्य स्थिति पर निगरानी की जा रही है। वन विभाग का कहना है कि विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी, ताकि उल्लू का भविष्य सुरक्षित रह सके और उसे प्राकृतिक वातावरण में उचित संरक्षण मिल सके। स्थानीय लोगों में इस दुर्लभ उल्लू को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई।
खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव-2025-26 का जनपद के प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन
*उद्योग विभाग के विभिन्न प्रकार के लाभार्थियों को चेक, सिलाई मशीन तथा किट का वितरण कर किया लाभान्वित*

*खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव-2025-26 में प्रतिदिन आयोजित होंगे विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम*


*गोण्डा । शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कॉलेज, (टामसन) में मण्डल स्तरीय “खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव-2025-26” का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी 29 दिसंबर,2025 से 07 जनवरी,2026 तक रहेगी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ  मंत्री कारागार विभाग, उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री  दारा सिंह चौहान  के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक तरबगंज  प्रेम नारायण पाण्डेय,  विधायक गौरा  प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन,  सांसद गोण्डा/केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उद्घाटन उपरान्त अतिथियों द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में लगी विभिन्न दुकानों का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों द्वारा निर्मित खादी वस्त्र, हथकरघा उत्पाद, हस्तशिल्प, मधुमक्खी पालन, अगरबत्ती, साबुन, मसाले, आचार, पापड़, जैविक उत्पाद एवं अन्य ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह द्वारा अत्यधिक सराहना मिली।

प्रभारी मंत्री श्री दारा सिंह चौहान जी ने अपने संबोधन में कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित होते हैं और स्थानीय कारीगरों को सम्मानजनक आजीविका मिलती है। उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं से खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़कर स्वरोजगार अपनाने का आह्वान किया तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग द्वारा चयनित लाभार्थियों को चेक, सिलाई मशीन एवं आवश्यक किटों का वितरण किया गया। लाभार्थियों ने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस सहयोग से उन्हें अपना व्यवसाय सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि जनपद में खादी एवं ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने हेतु प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने स्वरोजगार योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलती है।
महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला उद्योग केन्द्र एवं संबंधित विभागों की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, स्वदेशी एवं आत्मनिर्भरता के संदेश के साथ हुआ।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र मिश्र, जिला उद्योग अधिकारी बाबूराम सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सभागार में उद्योग बंधु, श्रम बंधु तथा व्यापार बंधुओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन*

*बैठक में प्रस्तुत किए गए सभी संदर्भों एवं प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर करने के निर्देश-सीडीओ*

*गोण्डा ।जिला पंचायत सभागार, गोण्डा में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु तथा व्यापार बंधुओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का उद्देश्य जनपद में औद्योगिक विकास, श्रमिक कल्याण एवं व्यापार से संबंधित समस्याओं की समीक्षा कर उनके समयबद्ध निस्तारण को सुनिश्चित करना रहा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागवार बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बैठक में प्रस्तुत किए गए सभी संदर्भों एवं प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग, श्रम और व्यापार से जुड़े मामलों का शीघ्र समाधान होने से न केवल निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि जनपद की आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए उद्योगपतियों, श्रमिक संगठनों एवं व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचाया जाए, जिससे स्वरोजगार, उद्यमिता एवं श्रमिक हितों को मजबूती मिले।
बैठक में उद्योग बंधु के अंतर्गत लंबित प्रकरणों, विद्युत आपूर्ति, भूमि आवंटन, लाइसेंस, ऋण स्वीकृति, श्रम विभाग से संबंधित पंजीकरण, श्रमिक सुविधाओं तथा व्यापार बंधु से जुड़े कर, लाइसेंस एवं अन्य प्रशासनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि भविष्य की बैठकों में प्रकरणों की अद्यतन स्थिति के साथ ठोस कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि समीक्षा प्रक्रिया और अधिक प्रभावी हो सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ करते हुए जनपद के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।

बैठक में जिला उद्योग अधिकारी श्री बाबू राम, उपश्रमायुक्त श्री मोहम्मद अब्बास, एलडीएम श्री विनोद कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री राधेश्याम भास्कर सहित उद्योग, श्रम, विद्युत, बैंकिंग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा पर कड़े निर्देश

*कोहरे के मौसम में सतर्कता, ब्लैक स्पॉट्स और स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच पर बल*

*गोण्डा, 30 दिसम्बर 2025* – देवीपाटन मण्डल के अपर आयुक्त प्रशासन कमलेश चन्द्र की अध्यक्षता में सोमवार को मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना रहा। अपर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और प्रत्येक विभाग को अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करना होगा।

बैठक में आगामी ठंड और कोहरे के मौसम को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। अपर आयुक्त ने कहा कि कोहरे में दृश्यता कम हो जाने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए बड़े वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाना अनिवार्य किया जाए। साथ ही सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक अथवा अन्य भारी वाहन खड़ा करने पर रोक लगाने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

ब्लैक स्पॉट्स पर चर्चा करते हुए अपर आयुक्त ने कहा कि जिन स्थानों पर तीन या उससे अधिक मौतों वाली दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, उनका गहन अध्ययन कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। सड़क संकेतक, पर्याप्त रोशनी, गति सीमा निर्धारण तथा सड़क संरचना से जुड़ी कमियों की समीक्षा कर आवश्यक सुधार कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं।

स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अपर आयुक्त ने सभी स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवहन सुरक्षा समितियों की नियमित बैठकें आयोजित हों, ताकि बच्चों के आवागमन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न रहे।

बैठक में अपर आयुक्त ने एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि सभी बस चालकों का नियमित नेत्र परीक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से रात्रि में बस संचालन के दौरान चालकों की दृष्टि सही होना अत्यंत आवश्यक है। नियमित नेत्र परीक्षण से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना में कमी लाई जा सकती है।

अपर आयुक्त ने परिवहन एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग तथा नशे की हालत में वाहन चलाने जैसे मामलों में कठोर प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ‘राह वीर योजना’ के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना सामाजिक दायित्व है और आमजन को इसके लिए जागरूक किया जाए।

इसके अतिरिक्त सड़क किनारे उगी झाड़ियों को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि झाड़ियों के कारण दृश्यता बाधित होती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। लोक निर्माण विभाग और नगर निकायों को इस संबंध में नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष नवंबर माह तक सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 6 प्रतिशत तथा घायलों की संख्या में 18 प्रतिशत की वृद्धि पर अपर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताई और सभी विभागों को समन्वित प्रयासों के साथ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पवित्र यात्रा पर रवाना हुए गुलज़ार मियाँ

गोंडा(करनैलगंज)। हज़रत कफील उल्लाह शाह बड़े बाबा जी रहमतुल्लाह अलैह के पौत्र व मौलाना मोहम्मद असदुल बक़ा बक़ाई छन्नू मियाँ के पुत्र तनवीरुल बक़ा उर्फ गुलज़ार मियाँ उमरा की पवित्र यात्रा के लिए अपने आवास शाही तकिया से रवाना हुए हैं जो कि नजफ़ शरीफ,कर्बला शरीफ,बगदाद शरीफ होते हुए उमरह के लिये पहुंचेगे। कस्बे व उनके परिवार के सदस्यों सहित सिलसिले के तमाम लोगों ने उनके आवास से उन्हें उमरा की पवित्र यात्रा पर विदा किया।

इस दौरान गंगा जमुनी तहजीब की भी मिशाल देखने को मिली। लोगों ने माल्यर्पण कर उन्हें यात्रा के लिये रवाना किया। इस मौके पर अनवारुल हक़ शाह पप्पू मियाँ,लल्लू मियाँ,गुड्डू मियाँ,शानू मियाँ,डाक्टर मोहम्मद सलमान कफ़ीली,मोलवी समसुद्दीन,अहमद कलीम उर्फ कुच्चू, मोइनुद्दीन,बॉबी रजा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
जिला महिला चिकित्सालय में आज “विटामिन ए संपूर्ण” कार्यक्रम के द्वितीय चरण का सीडीओ ने किया भव्य शुभारम्भ

*"विटामिन ए" बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व-मुख्य विकास अधिकारी*


*गोण्डा ,।जनपद गोण्डा के जिला महिला चिकित्सालय में आज “विटामिन ए संपूर्ण” कार्यक्रम के द्वितीय चरण का भव्य शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा श्रीमती अंकिता जैन द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं तथा बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस अभियान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में कुल लक्षित जनसंख्या-40,69,122, कुल 9 माह से 5 वर्ष तक लक्षित बच्चों की संख्या- 475931, कुल प्रतिदिन कार्य करने वाली टीमों की संख्या-529, कुल सुपरवाइजर की संख्या-304, कुल दिनों की संख्या-9, दिवस प्रत्येक बुधवार, शनिवार नियमित टीकाकरण के साथ सहयोगी विभाग स्वास्थ्य, बाल विकास तथा शिक्षा विभाग आदि।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने अपने संबोधन में कहा कि "विटामिन ए" बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व है। इसकी कमी से बच्चों में आंखों से संबंधित रोग, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी तथा अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। “विटामिन ए संपूर्ण” कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद के समस्त लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को समय से विटामिन ए की खुराक उपलब्ध कराकर उन्हें कुपोषण एवं गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखना है। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम को पूरी गंभीरता, पारदर्शिता एवं समन्वय के साथ संचालित किया जाए ताकि कोई भी बच्चा लाभ से वंचित न रह जाए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संत लाल पटेल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं चयनित स्थलों पर टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ), महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) सहित सभी संबंधित अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान जागरूकता संदेश भी दिए गए, जिसमें अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों को निर्धारित तिथियों पर विटामिन ए की खुराक अवश्य दिलवाएं और किसी भी प्रकार की भ्रांति से बचें। अंत में अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आगामी नव वर्ष में पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा पर समीक्षा गोष्ठी की गई

शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में Zero Fatality District (ZFD) अभियान सहित विभिन्न प्राथमिक बिंदुओं पर बनाई गई विशेष कार्ययोजना-

गोण्डा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न प्रमुख बिंदुओं पर विशेष एवं सतत कार्यवाही की जाएगी ।
ZFD अभियान के अंतर्गत जनपद में "सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु शून्य" करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा देर रात्रि थाना कोतवाली नगर अंतर्गत चौकी गुरुनानक पर जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई । समीक्षा बैठक में लंबित अभियोगों की विवेचना, जाँच प्रार्थना-पत्रों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई तथा नववर्ष के दृष्टिगत जनपद में कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
बैठक में नववर्ष के अवसर पर जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। इस योजना के अंतर्गत Zero Fatality District (ZFD) अभियान को विशेष प्राथमिकता दी गई, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को शून्य करना है। इसके तहत-
• जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर PWD/NHAI से समन्वय द्वारा सुधारात्मक कार्य
• ओवरस्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन,
• गोल्डन ऑवर में पुलिस व एम्बुलेंस की त्वरित रिस्पॉन्स व्यवस्था,
• स्कूलों, कॉलेजों एवं आमजन के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान,
• थाना क्षेत्रवार दुर्घटना आंकड़ों की नियमित समीक्षा,
• CCTV/ANPR कैमरों एवं ई-चालान प्रणाली का प्रभावी उपयोग तथा सभी संबंधित विभागों के साथ संयुक्त कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है ।
इसके अतिरिक्त जनपद में बरामद की गई नाबालिग लड़कियों के मामलों में संवेदनशील एवं विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए काउंसलिंग, परिजनों से समन्वय एवं पुनर्वास की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्यवाही में अभियान चलाकर दिनांक 01.01.2025 से अब तक कुल 421 नाबालिग अपह्रताओं को सकुशल बरामद कर विधिपूर्वक उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया । महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति व एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण एवं सतत पेट्रोलिंग की जाएगी। मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी बनाने हेतु समय समय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। जनपद के सभी प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, शिक्षण संस्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा निरंतर गश्त, सघन चेकिंग एवं निगरानी की जा रही है। महिलाओं एवं बालिकाओं को असहज करने वाले तत्वों के विरुद्ध तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जनपद में कुल 18 मिशन शक्ति केन्द्र संचालित हैं, जिनमें SOP के अनुरूप कार्यवाही करते हुए महिला संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। इन केन्द्रों पर नियुक्त 130 अधिकारी/कर्मचारी नववर्ष के दौरान विशेष रूप से सक्रिय रहते हुए जागरूकता, काउंसलिंग एवं सहायता कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक रविवार को बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित कर महिलाओं को अपनी समस्याएं खुलकर साझा करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है ।
एडीजी स्तर से चिन्हित जनपद के "टॉप-5 अपराधों" पर विशेष अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । साथ ही न्यायालय से जमानत पर रिहा अभियुक्तों के जमानतदारों का सत्यापन गंभीरता से कराया जाएगा, जिससे फर्जी जमानत एवं विधिक प्रक्रिया के दुरुपयोग को रोका जा सके।
जनपद गोण्डा पुलिस समन्वित प्रवर्तन, त्वरित रिस्पॉन्स एवं जनजागरूकता के माध्यम से Zero Fatality District अभियान सहित कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही ।