जिलाधिकारी के नेतृत्व में चौक बाजार से वीरविनय चौराहे तक पैदल निरीक्षण
अतिक्रमण हटाने व मंडी स्थानांतरण के सख्त निर्देश
बलरामपुर।नगर के समग्र विकास,सुव्यवस्था एवं स्वच्छता को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी विपिन जैन के नेतृत्व में आदर्श नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के साथ चौक बाजार से वीरविनय चौराहे तक पैदल निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर की मूलभूत समस्याओं,यातायात व्यवस्था,स्वच्छता एवं अतिक्रमण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गहन अवलोकन एवं विचार-विमर्श किया गया।
निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी ज्योति राय,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिव नारायण सिंह,उप जिलाधिकारी हेमंत गुप्ता,अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष रमेश पहवा,नगर अध्यक्ष संजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने नालियों की स्थिति,सड़कों की दशा,साफ-सफाई व्यवस्था एवं जलनिकासी से जुड़ी समस्याओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नालों के ऊपर बने दुकानों,शौचालयों एवं अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को नगर व्यवस्था के लिए गंभीर बाधा बताते हुए उन्होंने अधिशासी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से ऐसे अतिक्रमण हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सब्जी एवं फल मंडी को नहर बाला गंज स्थित नव-निर्मित मंडी में तथा मीट एवं मछली की दुकानों को निर्धारित मंडी में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में सब्जी,फल,मीट एवं मछली की बिक्री केवल निर्धारित मंडियों में ही की जाएगी,अन्यत्र किसी भी स्थिति में अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे नगर की स्वच्छता,यातायात व्यवस्था एवं नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।
निरीक्षण के दौरान नगर के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण,नई नालियों के निर्माण,सार्वजनिक शौचालयों एवं वॉटर कूलर की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी गंभीर चर्चा की गई। जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन की ओर से नगर के विकास कार्यों में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर डीपी सिंह बैस,विजय अग्रवाल,कृष्ण गोपाल गुप्ता,राम गोपाल,प्रीत पाल सिंह,संतोष गुप्ता,मनोज गुप्ता सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यापारी,गणमान्य नागरिक एवं नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगरवासियों ने जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए स्वच्छ,सुव्यवस्थित एवं विकसित बलरामपुर के निर्माण में सहयोग का भरोसा जताया।
Dec 31 2025, 17:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k