*कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया पार्टी का 140 वां स्थापना दिवस*
*कांग्रेस के नेतृत्व में देश ने लड़ी थी आजादी की लड़ाई : अभिषेक सिंह राणा*

सुल्तानपुर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय परिसर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने पार्टी का ध्वज (स्वराज ध्वज) फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत किया, कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी व वरिष्ठ नेता आशिक हुसैन रिजवी हरीश त्रिपाठी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेताओं के त्याग बलिदान और संघर्षो को याद किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन केवल एक राजनीतिक दल के जन्म का नहीं, बल्कि आधुनिक भारत के निर्माण की उस ऐतिहासिक प्रक्रिया का प्रतीक है, जिसने गुलामी की बेड़ियों में जकड़े देश को स्वतंत्रता, लोकतंत्र और संविधान का मार्ग दिखाया। उन्होंने आगे कहा कि जब देश गुलाम था और देश की आजादी के लिए लोग परेशान थे। ऐसे समय में 28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस पार्टी की नींव रखी गई, कांग्रेस के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई। तमाम कुर्बानियों के बाद 15 अगस्त 1947 को अंग्रेंजों को देश छोड़कर जाना पड़ा। कांग्रेस की सरकार में देश के पहले प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू बने। उस समय संविधान का निमार्ण, भारतीय गणराज्य की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी कांग्रेस देश हित में काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी व बलिदानों की पार्टी है। देश की आजादी में कांग्रेस परिवार की आहुति को कभी नहीं भुलाया जा सकता। कांग्रेस के महापुरुषों ने देश हित के लिए अपने एक-एक लहू का कतरा बहा दिया, तब जाकर देश अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ। वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी ने कहा कि आजाद देश में कांग्रेस ने विकास की नई इबारत लिखी. देश आजाद होने के बाद भारत को कांग्रेस सरकार ने विकास के पथ पर अग्रसर किया है। कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता आशिक हुसैन रिजवी ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी है जो देश हित के कार्यों के लिए सदैव समर्पित थी और आगे भी समर्पित रहेगी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता नफीस फारुखी,ओपी चौधरी, जयप्रकाश पाठक, आरबी पांडेय, जनार्दन शुक्ल,विजय पाल, जफीर अहमद, इरफान अहमद,अतहर नवाब, हौसिला प्रसाद भीम, बलराम त्रिपाठी,ओम प्रकाश सिंह,प्रेम प्रकाश अग्रहरि, अजयेन्द्र पाण्डेय,नरेश चंद्र उपाध्याय,अनवर अंसारी,अजय मिश्र,मो अतीक,इमरान अहमद,रंजीत सिंह सलूजा,हामिद राईन,सुरेश चंद्र मिश्रा,मोहसिन सलीम,शीतला प्रसाद साहू,हाजी फिरोज अहमद,शरद श्रीवास्तव,सूरज कुमार,पवन कुमार गौतम,मोहित तिवारी,फिरोज खान,ममनून आलम,अरबाज खान,पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इंसेट *ब्लॉकों में भी मनाया गया जश्न* जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जनपद के समस्त ब्लॉकों की विभिन्न मंडलों में पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मोतिगरपुर ब्लॉक अध्यक्ष राहुल मिश्र के संयोजन में करनवारे व दियरा ग्राम सभा में, धनपतगंज में ब्लॉक अध्यक्ष हर्ष नरायन शुक्ल ने एंजर ग्राम पंचायत में, लंभुआ में ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने रामपुर (अर्जुन चौराहा), कुड़वार में ब्लॉक अध्यक्ष नन्द लाल मौर्य ने, कूरेभार में प्रदीप सिंह, अखंडनगर में ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने,दोस्तपुर में ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गौतम ने सरैया बाजार में, जयसिंहपुर में ब्लॉक अध्यक्ष रामभवन पांडेय, प्रतापपुर कमैचा में ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय, बल्दीराय में हाजी इरफान, भदैया में ब्लॉक अध्यक्ष जनेश्वर उपाध्याय, कादीपुर में ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेन्द्र सिंह आदि ब्लॉकों के सभी मंडलों में पार्टी का 140 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया औऱ पार्टी के बलिदान व संघर्ष को विस्तार पूर्वक याद किया गया। कार्यक्रम में सभी कांग्रेस जनों ने पार्टी के बलिदान और संघर्ष को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत बनाने की शपथ ली। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*किन्नरों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट*
सुलतानपुर,जनपद के बिरसिंहपुर बाजार में किन्नरों के दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट,जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। घटना में दो वाहन के शीशे भी टूट गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित कर दोनों पक्षों को थाने ले आई। बेलवाई की विशाखा किन्नर सुबह किन्नरों के साथ बिरसिंहपुर बाजार से कालीगंज मार्ग पर एक युवक से मारपीट कर रही थी। इसकी सूचना किसी व्यक्ति ने फोन के माध्यम से मंगल-मुखी किन्नर व जयसिंहपुर की बबिता किन्नर को दी सूचना मिलते ही बबिता अपने गुट के साथ मौके पर पहुंची। उन्हें देखते ही विशाखा गुट के लोग भागने लगे,जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में बबिता गुट ने कुछ लोगों की पहचान की, जिसमें कई लोग कथित रूप से नकली किन्नर पाए गए और इसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
*ठंड भी नहीं रोक सकती हमारे कदम,गोमती मित्रों ने कहा समर्पित हैं हम*
सुल्तानपुर,बीते एक सप्ताह से ठंड अपने चरम पर है और प्रदेश के शीर्ष सबसे पांच ठंडे जिलों में सुल्तानपुर शामिल है। जनजीवन अस्त व्यस्त है,लेकिन गोमती मित्रों का साप्ताहिक श्रमदान अपने समय और गति से,समर्पण के भाव से,स्वच्छता की मुहिम चलती रहे इस संकल्प के साथ आयोजित हुआ और प्रातः 6:00 बजे से शुरू हुआ श्रमदान 3 घंटे की अथक मेहनत के साथ 9:00 बजे समाप्त हुआ। प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने उपस्थित गोमती मित्रों को आंग्ल वर्ष 2025 के अंतिम रविवार को पूरे वर्ष समर्पण के भाव के साथ प्रदान किए गए सहयोग के लिए आभार प्रेषित किया,श्रमदान में विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान,राजेश पाठक,मुन्ना सोनी,अजय प्रताप सिंह,सेनजीत कसौधन दाऊ जी,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,राकेश मिश्रा,अजीत शर्मा, रामु सोनी,श्याम मौर्या,ओम प्रकाश पांडे,अरुण गुप्ता,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
*पूर्व पीएम के आदर्श सबके लिए अमूल्य धरोहर : शंकर गिरि*
*पूर्व पीएम अटल थे लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रतिमूर्ति -शंकर गिरि*************

*वक्ताओं ने अटल जी के संस्मरणों को सुनाते हुए उनके करिश्माई व्यक्तित्व पर की चर्चा*************** सुलतानपुर।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी लोकतांत्रिक व मानवतावादी मूल्यों की प्रतिमूर्ति थे।वह कुशल राजनीतिज्ञ, सशक्त वक्ता,कवि, पत्रकार, लेखक और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे।उनके दिखाए आदर्श व रास्ते हम सबके लिए अमूल्य धरोहर है। यह बाते भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की 101 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सुलतानपुर विधानसभा में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी उनके मातृशक्ति के मजबूत करने के सपने को साकार रुप दे रहे हैं।उन्होंने एसआईआर ड्राफ्ट आने के बाद कार्यकर्ताओं से नाम बढ़ाने की प्रक्रिया में पूरी ताकत से जुटने का आवाह्न किया। विशीष्ट अतिथि काशी क्षेत्र अध्यक्ष किसान मोर्चा काशी प्रसाद तिवारी ने कहा पूर्व पीएम सुशासन के माडल थे।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने पूर्व पीएम अटल को राजनीति का आजाद शत्रु बताया। उन्होंने बताया एसआईआर अभियान में पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार नए और छुटे हुए वोटरों को जुड़वाने का लक्ष्य तय किया है।कार्यकर्ता लक्ष्य प्राप्त करने में पूरी ताकत से जुट जाएं।क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू,भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा,पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी,डॉ सीताशरण त्रिपाठी ने अटल जी के साथ के संस्मरणों को साझा करते हुए उनके जीवन आदर्शों पर विस्तार से चर्चा की‌।इस दौरान वक्ताओं ने अटल जी की कविताएं भी सुनाई।कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।इसके पूर्व मुख्य अतिथि समेत मंचाशीन लोगों ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता कृपाशंकर मिश्रा,संदीप सिंह, विवेक सिंह विपिन,प्रदीप शुक्ला,चन्दन नारायन सिंह, रमेश शर्मा,एलके दूबे,डॉ अनुराग पाण्डेय,अरूण जायसवाल,सुमन राव कोरी, काली सहाय पाठक,रमेश सिंह टिन्नू, रीना जायसवाल,अजीत यादव,जया सिंह, संतोष सिंह, सोहनलाल निषाद, प्रदीप शर्मा, सूर्य नारायन पाण्डेय,सुभाष वर्मा,दान बहादुर तिवारी,राम अभिलाष सिंह,राजकुमार सोनी,अफजल अंसारी,रवि श्रीवास्तव,आकाश जायसवाल, प्रदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे।
*'गरीब कल्याण' संस्थान ने मनाया स्थापना दिवस और रक्तदानियों को किया गया सम्मानित*
समाजसेवी अरुण आजाद ने रक्तदान के लिए किया आह्वान*****************

सुल्तानपुर में अहिमाने में 'गरीब कल्याण' सेवा संस्थान के स्थापना दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी अरुण आजाद ने रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज को महत्वपूर्ण संदेश देने का आह्वान किया। संस्थान के स्थापना दिवस में प्रदेश के विभिन्न कोनों से लोग शामिल हुए। समाजसेवी अरुण आजाद ने रक्तदान की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि दुनिया में हर वस्तु की खेती संभव है,लेकिन रक्त की खेती नहीं की जा सकती। रक्त केवल मानव शरीर में ही बनता है और एक व्यक्ति का दान ही दूसरे की जान बचा सकता है। उन्होंने युवाओं और स्वस्थ व्यक्तियों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की है। "आपके एक यूनिट रक्त से चार जिंदागियां बचाई जा सकती हैं। समाज को यही संदेश है कि हर वस्तु की खेती हो सकती है, लेकिन रक्त की खेती नहीं होती। "आजाद ने समाज की एक कड़वी सच्चाई पर भी प्रकाश डाला। बताया कि अक्सर लोग रक्त लेने के लिए तो तैयार रहते हैं, लेकिन दान करने के समय पीछे हट जाते हैं। मुसीबत के समय सगे संबंधी भी मुंह फेर लेते हैं,तब रक्तदानी और सेवा संस्थान ही आगे आकर मदद करते हैं। "जब रक्त की जरूरत होती है तो परिवार के मुखिया से लेकर रिश्तेदार तक मुंह फेर लेते हैं,तब ऐसी संस्थाएं और रक्तदानी आगे आते हैं। मेरी गुजारिश है कि हर स्वस्थ व्यक्ति साल में कम से कम दो बार रक्तदान जरूर करे।" केवल सुल्तानपुर नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। रक्तदान को महादान कहा गया है और इस दिशा में युवाओं की भागीदारी बेहद आवश्यक है।
*अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस अप/डाउन बंद होने से यात्रियों को आवागमन में हो रही है दिक्क़ते*
सुल्तानपुर,अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस अप और डाउन का संचालन बंद होने से पांच वर्ष बाद भी इसका कोई विकल्प और समाधान नही हो सका है। सुल्तानपुर जिले के साथ-साथ प्रतापगढ़,अमेठी,और जौनपुर जिले के यात्री जंक्शन से अमृतसर हावड़ा का आसानी से इस ट्रेन से यात्रा करते थे। लेकिन आज यात्रियों को आवागमन हो रही काफ़ी परेशानियां। अब अमृतसर हावड़ा की यात्रा करने के लिए यात्री लखनऊ,अयोध्या और प्रतापगढ़ जिलों से ट्रेन पकड़ने को मजबूर हैं। यात्रियों के परेशानी के प्रति रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी बेफिक्र हो गए हैं। बेगमपुरा का संचालन केवल जम्मू तक ही होता है। केवल दो दिन संचालित होने वाली ट्रेन रविवार और बुधवार को जाने वाली अकाल तख्त एक्सप्रेस अक्सर नोरूम रहती है। जनपद के पीपरपुर के मंजीत सिंह व की गुरमीत ने बताया कि अमृतसर हावड़ा बंद होने से यात्रियों को सफर करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जंक्शन से अमृतसर हावड़ा ट्रेन से यात्री आसानी से सफर करते थे। लेकिन अब ट्रेन के बंद होने से यात्रियों को आवागमन में काफ़ी दिक्क्तें झेलनी पड़ रही हैं।
*सांड़ के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत*
सुल्तानपुर में थाना देहात कोतवाली के सातनपुर निवासी पवनकली बुजुर्ग महिला बीते शनिवार शाम घर से बाहर निकलीं और इसी बीच घर के बाहर टहल रहे सांड़ ने उन पर हमला कर दिया, और वह गंभीर घायल हो गईं। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कड़ी मशाक्क़त करते हुए सांड़ को घटनास्थल से भगाया। जबकि पवन कली के पति मतई की पहले ही मौत हो चुकी है।
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर ने फूंका बांग्लादेश सरकार का पुतला*
सुलतानपुर,बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर ने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका ।प्रदर्शनकारियों और बांग्लादेश सरकार को संबोधित करते हुए नगर मंत्री राज मिश्रा ने कहा कि भारतीय लोगों की संवेदनाएं बांग्लादेश के हिन्दू अल्पसंख्यकों के साथ जुड़ी हुई हैं और हम उनके साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार स्वीकार नहीं करेंगे पुनः नगर मंत्री ने कहा की बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल प्रभाव से बंद किए जाएं अन्यथा इसके परिणाम भयावह होंगे नगर मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी परिषद परिवार सदैव से समाज के हित की राष्ट्र के हित की आवाज उठाता रहा है और उठाता रहेगा उन्होंने भारत सरकार महामहिम राष्ट्रपति महोदय से निवेदन किया कि भारत सरकार इस मामले में अपना दखल देकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अर्चिता,महक,शुभेंद्र वीर सिंह, सौरभेन्द्र वीर सिंह,आदर्श शुक्ला, हर्ष श्रीवास्तव शिखर, अखिल, सनी मिश्र,शिवांश, ओम,आदित्य, सत्यम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*बिरसिंहपुर में कटी माइनर बीसों बीघा फसल डूबी,मौकेडीह गांव का है यह मामला*
सुलतानपुर जनपद के बिरसिंहपुर क्षेत्र से निकली सबई माइनर की पटरी बीती बुद्धवार की रात मौकेडीह गांव में कट जाने से किसानों की बीसो बीघा फसल डूब कर नष्ट हो गई। आज शुक्रवार सुबह फसल डूबने की जानकारी किसानों को होती ही पाईगई तो अफरा तफरी मैच गई। उन्होंने मामले की जानकारी सिंचाई विभाग के अफसरों को दी। मौके पर अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और माइनर को बांधकर पानी रोकवाया, तब कहीं जाकर किसानों ने राहत की सांस ली।
*करौंदीकला थाना पुलिस ने बरामद किए 10 मोबाइल*
सुल्तानपुर में करौंदीकला थानाक्षेत्र में पुलिस ने चोरी हुए 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आज शुक्रवार को बरामद मोबाइल फोन पीड़ितों के सुपुर्द किए गए। बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 1,29,000 रुपये आंकी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मोबाइल फोन गुम या चोरी होने पर तत्काल CIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। इससे पुलिस को मोबाइल फोन ट्रेस करने में मदद मिलती है।