विधायक डॉ. वाचस्पति की अगुवाई में एमवी कॉन्वेन्ट स्कूल में बैठक.बड़े कार्यक्रम की तैयारी तेज
![]()
डॉ.वाचस्पति के साथ भाजपा. अपना दल (एस).निषाद पार्टी.एमवी ग्रुप और पत्रकारो की मौजूदगी
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के विधान सभा बारा अन्तर्गत एमवी कॉन्वेंट स्कूल गौहनिया में आगामी होने वाले कार्यक्रम को लेकर बारा विधायक डॉ.वाचस्पति की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई।बैठक में भाजपा अपना दल (एस) निषाद पार्टी एमवी ग्रुप के प्रतिनिधियो के साथ-साथ सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहे इस आयोजन को लेकर व्यापक सहमति और उत्साह देखने को मिला।कहानी की तरह आगे बढ़ती इस बैठक में विधायक डॉ. वाचस्पति ने सबसे पहले कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व को रखा।
उन्होने कहा कि यह आयोजन जनसरोकारो सामाजिक समरसता और संगठन की मजबूती का प्रतीक बनेगा।उनके शब्दो में आत्मविश्वास और तैयारी की झलक साफ नजर आई जिसे सुनकर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ।बैठक में गठबन्धन के दर्जनो कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। किसी ने व्यवस्था की जिम्मेदारी उठाने की बात कही तो किसी ने जनसंपर्क को मजबूत करने का सुझाव दिया।
एमवी ग्रुप की ओर से कार्यक्रम स्थल से जुड़ी सुविधाओं और व्यवस्थाओ पर विस्तार से जानकारी दी गई ताकि आयोजन सुव्यवस्थित और यादगार बन सके।विधायक डॉ.वाचस्पति ने सभी से आपसी तालमेल बनाए रखने और समयबद्ध तैयारी करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि जब सभी दल और संगठन एक साथ खड़े होते है तभी बड़ा संदेश जाता है।बैठक में मौजूद पत्रकारो ने भी आयोजन को लेकर सकारात्मक संवाद स्थापित किया जिससे कार्यक्रम की रूपरेखा और अधिक स्पष्ट होती चली गई।
अंत में यह तय किया गया कि जल्द ही तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाया जाएगा।कुल मिलाकर डॉ.वाचस्पति के नेतृत्व में हुई यह बैठक बारा विधान सभा में आने वाले बड़े आयोजन की मजबूत नींव साबित होती नजर आई।
















4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k