कपड़ा व्यापारी की दुकान में घुस कर तीन बदमाशो ने तमंचा सटा कर की 90 हज़ार की लूट

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।शहर के गंगापार मे लालगोपालगंज बाजार में दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी के शोरूम में लूट की वारदात सामने आई है जहाँ तीन बदमाशो ने मुंह बांधकर बाइक से आकर गन पॉइन्ट पर लगभग 90 हज़ार रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गए।आपको बता दे की वारदात शुक्रवार शाम 6:15 बजे विराट ट्रेडर्स शोरूम में हुई जहाँ दिनेश केसरीवानी कपड़ो का थोक कारोबार करते है और आसपास के छोटे व्यापारियो को कपड़ो की सप्लाई भी करते है।

बदमाशो ने व्यापारी को पिस्टल सटाकर धमकाया और गल्ले से नकदी लूट ली।घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें तीनो बदमाश वारदात को अंजाम देते दिख रहे है।एस.पी गंगापार कुलदीप गुनावत ने बताया की घटना के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त हुयी है की कपड़ा व्यापारी का एक कलेक्शन एजेन्ट प्रतापगढ़ से 70 हज़ार रूपए का कलेक्शन लेकर दुकान पहुंचा ही था ठीक उसी के कुछ देर बाद ही इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

फिलहाल नवाबगंज थाना पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है और बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए कुल 7 टीमे गठित की गयी है।सीसीटीवी की फूटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध लोगो को चिन्हित किया गया है जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जायेगा।

डीएफसीसीआईएल प्रबन्ध निदेशक ने डीडीयू में माघ मेला तैयारियो से पूर्व महत्वपूर्ण खण्डो का किया निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।आगामी माघ मेला के लिए रेल परिचालन को मजबूत करने के सक्रिय कदम में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(डीएफसीसी आईएल)के प्रबन्ध निदेशक प्रवीण कुमार ने पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी)पर न्यू मनौरी –न्यू दुर्गावती खण्ड का व्यापक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।रेल कार द्वारा यात्रा करते हुए डीएफसीसी आईएल के कॉर्पोरेट कार्यालय प्रयागराज और डीडीयू इकाइयो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस यात्रा ने मौसमी घने कोहरे और मेला के दौरान भारी यात्री आवक के बीच तैयारियों पर जोर दिया।

माघ मेला भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनो में से एक है जो लाखो भक्तो को आकर्षित करता है और स्थानीय परिवहन नेटवर्क विशेष रूप से रेलवे पर दबाव डालता है।एमडी कुमार ने फ्रेट दक्षता को यात्री आवश्यकताओ के साथ संतुलित करने के लिए कड़े प्रोटोकॉल पर जोर दिया जो रेलवे बोर्ड के निर्देशो के अनुरूप है।प्रयागराज डीडीयू के मुख्य महाप्रबन्धको और ईडीएफसी के एजीएम ओपी& बीडी के साथ चर्चाओ में ट्रेन परिचालन रखरखाव और कम दृश्यता स्थितियो में सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित किया गया।टीम ने पुलो चल रही रखरखाव प्रक्रियाओ और संभावित कमजोरियो का मंत्रणालय किया।वर्तमान मानको की सराहना करते हुए एमडी ने कोहरे से सम्बंधित जोखिमों को कम करने के लिए बढ़ी हुई सतर्कता बेहतर स्टेशन संचार और स्टाफ की सजगता पर जोर दिया।

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर)अधिकारियो जिसमें डीआरएम प्रयागराज शामिल है के साथ समन्वय बैठक में मेला के दौरान सहज समर्थन सुनिश्चित किया गया।एमडी ने फ्रेट ट्रेन परिचालनो को बढ़ाने की रणनीतियो पर चर्चा की और सुरक्षा बढ़ाने के लिए कवच स्थापनो की संभावनाओं का पता लगाया। कवच एजेसी के साथ प्रगति विश्लेषण के लिए बैठक भी आयोजित की गई।डीएफसी सीआईएल विश्वसनीय और अनुकूलनीय सेवाओ के प्रति प्रतिबद्ध रहता है।

प्रबन्ध निदेशक प्रवीण कुमार के साथ प्रमुख अधिकारी शामिल रहे:सन्देश श्रीवास्तव(ईडी/प्रोजेक्ट्स)ए.एस.तोमर (जीजीएम.एस&टी)अखिलेश श्रीवास्तव (जीएम/इलेक्ट्रिकल) ए.बी.सरन (सीजीएमप्रयागराज)अतुल कुमार (सीजीएम डीडीयू) आशीष मिश्रा(जीएम सिक्योरिटी)शशिकान्त द्विवेदी(जीएम इलेक्ट्रिकल)मन्नू प्रकाश दुबे(एजीएम/ओपी&बीडी/ईडीएफसी)तथा इंजीनियरिंग मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल और एस&टी विभागो के वरिष्ठ प्रतिनिधि।एमडी कुमार के नेतृत्व में तेज हो रही तैयारियो और एनसीआर सहयोग से डीएफसीसीआईएल माघ मेला के दौरान सुरक्षित कुशल रेल सेवाएं प्रदान करने को तैयार है।

माघ मेला क्षेत्र में संस्कार भारती का भूमि-पूजन कार्यक्रम संपन्न

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।संस्कार भारती प्रयागराज द्वारा माघमेला- 2026 के पावन-पुनीत अवसर पर माघमेला क्षेत्र में 19 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक आयोजित किये जाने 11 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव "अवलोकन तीरथराजु चलो रे-2026के सन्दर्भ में भूमि- पूजन कार्यक्रम मेला क्षेत्र में किला-चौराहा के निकट आवंटित भूमि पर किया गया।पंडित राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी के मंत्रोच्चार के साथ डा•ज्योति मिश्रा,अध्यक्ष महानगर इकाई ने श्रद्धा-आस्था के साथ पूजन किया।

इस अवसर पर संस्कार भारती के उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र त्रिपाठी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के निदेशक सुदेश शर्मा प्रो•(डा•)प्रेम कुमार मल्लिक अखिल भारतीय संगठन मंत्री अभिजीत गोखले उत्तर प्रदेश पूर्वी के क्षेत्र प्रमुख काशी प्रांत के संगठन मंत्री दीपक शर्मा डा•योगेन्द्र कुमार मिश्र"विश्वबन्धु संरक्षक महानगर इकाई महामंत्री प्रयागराज महानगर एवं मेला संयोजक विभव शंकर मिश्र कोषाध्यक्ष शम्भूनाथश्रीवास्तव काशी-प्रांत के कला-संयोजक सुशील राय लोककला संयोजक प्रेमलता मिश्रा दृश्यकला संयोजक काशी प्रांत डा•सचिन सैनी विश्वविद्यालय के महामंत्री मनीष तिवारी महानगर इकाई के दृश्य कला संयोजक एवं मीडिया प्रभारी कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा राजनजी अध्यक्ष जिला इकाई डा•इन्दु शर्मा अध्यक्ष विश्वविद्यालय इकाई सन्तोष पाण्डेय रागिनी चन्द्रा प्रियंका चौहान आलोक मिश्रा श्रेयस शुक्ला मंजिला सक्सेना ईश्वर चन्द विश्वकर्मा अनंत अग्रवाल सत्यनारायण मौर्या बाबा (मध्य प्रदेश)थीप्ति त्रिपाठी,ज्योति मिश्रा एवं सत्यप्रकाश भारती बच्चा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

बैठक उपरांत माघमेला कार्यक्रम के सन्दर्भ में राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने सभी सदस्यो के साथ बैठक।

माघ मेला–2026 की तैयारियो के तहत जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत आपसी समन्वय सहयोग एवं सौहार्द को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज दिनांक 28 दिसम्बर 2025 को डीएसए ग्राउण्ड प्रयागराज में जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के मध्य एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उक्त फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन प्रयागराज मण्डल खेलकूद संघ द्वारा किया गया जिसके आयोजक शैलेन्द्र कुमार सिंह मंडल क्रीड़ा अधिकारी प्रयागराज रहे।

इस अवसर पर रेल प्रशासन प्रयागराज मण्डल उत्तर मध्य रेलवे की टीम डीआरएम–11 जिसकी कप्तानी मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल ने की तथा जिला प्रशासन की टीम डीएम–11 जिसकी कप्तानी जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने की के मध्य 15–15 ओवर का रोमांचक क्रिकेट मुकाबला खेला गया।उक्त मैच की मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल रही।इसके अतिरिक्त इस आयोजन में वंदना अग्रवाल. अंकिता एवं तरुण प्रकाश भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही जिन्होंने खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया।

टॉस जीतकर रेल प्रशासन की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।जिला प्रशासन की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में मनीष कुमार वर्मा एवं इमरान ने पारी की शुरुआत की।जिला प्रशासन (डीएम–11)की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। इस दौरान ऋषिराज ने 29 गेंदों में 31 रन बनाकर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।लक्ष्य का पीछा करते हुए रेल प्रशासन(डीआरएम–11)की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए।

रेल प्रशासन की ओर से आकाश श्रीनेत्र वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियन्ता/कोचिंग प्रयागराज ने उत्कृष्टसंत बल्लेबाजी करते हुए 27 गेदो में 48 रन की आकर्षक पारी खेली जिसमें 4 चौके एवं 1 छक्का शामिल रहा।इस प्रकार जिला प्रशासन (डीएम–11) की टीम ने यह मुकाबला 7 रन से जीत लिया। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीएम–11के ऋषिराज एवं डीआरएम–11के आकाश श्रीनेत्र को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।मैच के दौरान दोनो टीमो के खिलाड़ियो ने खेल भावना अनुशासन एवं उत्साह का परिचय दिया।यह आयोजन अधिकारियो एवं कर्मचारियो के बीच आपसी तालमेल को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सकारात्मक एवं तनावमुक्त कार्य वातावरण को प्रोत्साहित करने वाला सिद्ध हुआ।

अंत में खिलाड़ियो एवं आयोजको द्वारा इस प्रकार के मैत्रीपूर्ण आयोजनो को भविष्य में भी आयोजित किए जाने पर बल दिया गया जिससे माघ मेला–2026 के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के मध्य समन्वय और अधिक सुदृढ़ हो सके।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस पर जुटे कांग्रेसी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस डेलौहा मेजा में मनाया गया जिसमें वन्देमातरम गीत से शुरूआत हुई जिसकी अध्यक्षता अरुण तिवारी ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान जिला अध्यक्ष अरुण तिवारी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस देश को आजाद कर एक नया स्वर्णिम इतिहास रचा।

कांग्रेस ने सभी धर्मों को लेकर चलने की बात करती है लेकिन सत्ता में बैठे सत्ताधारी लोग इस देश में नफ़रत की बीज बोकर इस देश भाई चारे को तहस-नहस कर रही है। कांग्रेस हमेशा से इस देश के लिए गरीब-अमीर के बीच को भेद-भाव नही रखा सबको समानता के जरिए उनके हक़ और अधिकार की लड़ाई लड़ती रही है। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष रामछबीले मिश्रा ने किया।

संचालन कर रहे रामछबीले मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर मनरेगा था, जो आज मोदी सरकार उनके नाम को बदल रही है। मगर गांधी का नाम बदलकर गांधी बापू के अस्तित्व को नहीं मिटा सकती है। स्थापना दिवस के कार्यक्रम का समापन जिला उपाध्यक्ष शिव विजय सिंह जी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ शीतला प्रसाद पाण्डेय, राम छबीले मिश्रा, डॉ दिनेश सोनी, आनन्द प्रकाश उर्फ बबलू शुक्ला, आसाराम मिश्रा, नागेश पाण्डेय, अतुल तिवारी, त्रिपुरारी कान्त मिश्रा, मानस तिवारी, शशिकांत मिश्रा, महेंद्र दुवेदी, कैलाश नाथ दुबे,नाहर मिश्रा,नीरज मिश्रा, रासिद अली, शिवलाल कोल, राजकुमार पटेल दरोगा, अतुल कनौजिया, पवनेश सोनी, आशुतोष केसरी, कृष्ण कांत मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नवी राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी फ्लोरा एवं फौना का न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने किया भव्य उद्घाटन

दिल्ली के कलाकार अशोक तिवारीइ प्रयागराज से रवीन्द्र कुशवाहा एवं तलत महमूद कानपुर से सुमित ठाकुर गेस्ट ऑफ ऑनर से हुए सम्मानित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने खानम आर्ट गैलरी में नवी राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी फ्लोरा एवं फौना का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर भव्य उद्घाटन किया।मुख्य अतिथि एवं गेस्ट ऑफ ऑनर में दिल्ली के प्रसिद्ध कलाकार अशोक तिवारी राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य विख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा कानपुर के मशहूर कलाकार सुमित ठाकुर प्रयागराज के एमिनेन्ट आर्टिस्ट तलत महमूद को खानम गैलरी की निदेशक डॉ ज़ाहेदा खानम ने पुष्पगुच्छ सम्मापत्र मेडल एवं गमला प्रदान कर मंच पर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने खानम आर्ट गैलरी की सफलता के 5 वर्ष पूर्ण होने पर सराहना करते हुए कहां कि गैलरी प्रयागराज में देश भर के बड़े कलाकारो का सम्मान करते हुए नवोदित कलाकारो को भी एक ऐसा अद्भुत मंच प्रदान किया है जिससे उनकी प्रतिभा निखारने तथा उनके अद्भुत कला कौशल को कला जगत में पहचान दिलाया है जिसके लिए खानम गैलरी की निदेशक डॉ ज़ाहेदा खानम ने अथक परिश्रम किया है।

मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने गैलरी द्वारा नि:शुल्क कराई गई अनेक कला प्रतियोगिताओ के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया।इस राष्ट्रीय प्रदर्शनी में देशभर के 25 मानिंद कलाकारो की 50 कलाकृतियां प्रदर्शित है। प्रदर्शनी के कैटलाग का लोकार्पण समापन समारोह में एक जनवरी 2026 को होगा।

माघ मेला क्षेत्र में कल्पवासियो के सुगम आगमन के लिये प्रस्तावित यातायात प्रबन्ध

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 पौष पूर्णिमा दिनांक 03.01. 2026 से प्रारम्भ हो रहा है।माघ मेलें में आगमन करने वाले समस्त कल्पवासियो के सुगम व सुरक्षित आवागमन हेतु निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किये गये है- 

 झूँसी क्षेत्र के कल्पवासियो हेतु- 

1-जौनपुर मार्ग-जौनपुर मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ सहसों- अन्दावा मार्ग पर रहिमापुर तिराहे से दाहिने मुड़कर ए०जे० मार्ग ओल्ड जी०टी० मार्ग से लोअर संगम मार्ग के रास्ते सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

 2-वाराणसी मार्ग-वाराणसी मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ अंदावा तिराहा, कटका तिराहा से दाहिने मुड़कर ओल्ड जी०टी०मार्ग से लोअर संगम मार्ग के रास्ते सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

3-मिर्जापुर/चित्रकूट-रीवां मार्ग-मिर्जापुर/चित्रकूट-रीवां मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ लेप्रोसी चौराहा बांगड़ चौराहा जी०टी० जवाहर चौराहा फ्लाईओवर शास्त्री ब्रिज झुंसी कटका तिराहा से बाँये मुड़कर ओल्ड जी०टी० मार्ग द्वारा लोअर संगम मार्ग के रास्ते सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

 4-कानपुर मार्ग व प्रयागराज शहर क्षेत्र मार्ग-कानपुर मार्ग व प्रयागराज शहर क्षेत्र से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ जी०टी० जवाहर चौराहा से ओल्ड जी०टी० मार्ग थाना दारागंज के सामने से होते हुए पाण्टून पुल नं0-05 से झूसी क्षेत्र में लोअर संगम मार्ग के रास्ते सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेगे।

 5-लखनऊ/अयोध्या/प्रतापगढ़ मार्ग- 

(क)लखनऊ-अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ बसना नाला पुल पारकर पुराना फाफामऊ बाजार थरवई-सहसो-अंदावा मार्ग पर रहिमापुर तिराहे से दाहिने मुड़कर ए०जे०मार्ग के रास्ते ओल्ड जी०टी० मार्ग होते हुये लोअर संगम मार्ग से सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

(ख)लखनऊ-अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ चन्द्रशेखर आजाद सेतु को पारकर बाँये लूप (मेन्हदौरी पुलिस चौकी)रिवरफ्रण्ट मार्ग से बाँये मुड़कर पाण्टून पुल नं0-05 से झुंसी क्षेत्र से लोअर संगम मार्ग के रास्ते सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

(ग)लखनऊ-अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ चन्द्रशेखर आजाद सेतु होते हुए एमएलएनआईटी तिराहा मजार तिराहा से बाँये मुड़कर आई०ई०आर०टी० फ्लाईओवर से रिवर फ्रण्ट मार्ग द्वारा बाँये मुड़कर पाण्टून पुल नं0-05 से झूसी क्षेत्र के लोअर संगम मार्ग से सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेगे।

 अरैल क्षेत्र के कल्पवासियो हेतु-जो कल्पवासी माघ मेला सेक्टर नं0 07 में रहकर कल्पवास करना चाहते हैं वह लेप्रोसी चौराहा तक पहुँचकर नवप्रयागम अप्रोच मार्ग द्वारा अरैल बाँध मार्ग से सोमेश्वर महादेव रैम्प व महाकाल रैम्प से नीचे उतारने के उपरान्त अपने कैम्पो तक जा सकेंगे।

 परेड क्षेत्र के कल्पवासियो हेतु-जो कल्पवासी माघ मेला सेक्टर नं0-01 व 02 में रहकर कल्पवास करना चाहते हैं वह जी०टी० जवाहर व हर्षवर्धन चौराहा से काली मार्ग द्वारा अपने कैम्पों तक जा सकेंगे।

समस्त कल्पवासियो से अनुरोध है कि मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन के लिये उक्त निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें तथा अपने कैम्पो में पहुँचकर अपना सामान उतारने के पश्चात वाहन को नजदीकी निर्धारित पार्किंग में पार्क करे जिससे मेला क्षेत्र के मार्गों पर सुगम व सुरक्षित आवागमन बना रहे।

माइम प्रदर्शन को अत्यन्त प्रभावशाली.स्मरणीय बना दिया
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माइम एक सशक्त कला विधा है जो बिना शब्दो के भाव संवेदना और सामाजिक यथार्थ को अभिव्यक्त करने की अद्भुत क्षमता रखती है।शरीर की भंगिमाओ चेहरे के भावो और मौन संवाद के माध्यम से माइम कलाकार दर्शको के हृदय तक सीधे पहुँचते है।इसी मौन की भाषा ने 27 तारीख को प्रयागराज में आयोजित माइम प्रदर्शन को अत्यन्त प्रभावशाली और स्मरणीय बना दिया।यह कार्यक्रम सांस्कृतिक संस्था अभिनव के 47 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उसके संस्थापक स्व. प्रकाश नारायण की स्मृति को समर्पित था।आयोजन के माध्यम से संस्था ने अपने संस्थापक द्वारा स्थापित कला संस्कृति और सामाजिक चेतना के मूल्यो को जीवंत रूप में मंच पर प्रस्तुत किया जो अभिनव की चार दशको से अधिक की सांस्कृतिक यात्रा और उसकी सामाजिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।असम से पधारे अंतरराष्ट्रीय माइम दिग्गज मोईनुल हक एवं उनके सहयोगी कंगकन तालुकदार के नेतृत्व में अभिनव(सांस्कृतिक संगठन) प्रयागराज द्वारा स्थानीय उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के प्रांगण में यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी (अवकाशप्राप्त)उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने की। मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति सिद्धार्थ न्यायमूर्ति राजीव मिश्र एवं न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में अभिनव संस्था के पंद्रह नवयुवाओ ने सहभागिता की।प्रथम प्रस्तुति‘नारी सशक्तिकरण’विषय पर आधारित थी.जिसमें एक संघर्षशील नारी के जीवन उसके आत्मबल और संघर्ष को प्रभावशाली ढंग से मंच पर उकेरा गया।सरगम लता ने उस माँ की भूमिका निभाई जिसने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी बेटी को उच्च अधिकारी बनने तक पहुँचाया।आदित्य सिंह ने लापरवाह शराबी तथा सर्वेश प्रजापति ने अय्याश अमीर की भूमिका में अपने सशक्त अभिनय से दर्शको को प्रभावित किया।दूसरी प्रस्तुति ‘यूज़ मी’के माध्यम से स्वच्छता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का सशक्त संदेश दिया गया।नेत्रहीन व्यक्ति की भूमिका में अभिषेक कुमार सिंह का अभिनय विशेष रूप से सराहनीय रहा जिसे दर्शको ने करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया।इसके अतिरिक्त सेल्फी के अति प्रयोग से उत्पन्न सामाजिक विकृतियो को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।इन प्रस्तुतियो में भाग लेने वाले कलाकार राहुल यादव समृद्धि गौर ऋचा शुक्ला सारिका केसरवानी संस्कृति केसरवानी निष्ठा केसरवानी गुंजन शर्मा शुभिक्षा तिवारी सहित अन्य कलाकारो ने अपने सजीव अभिनय से दर्शको को हँसाया सोचने पर विवश किया और सामाजिक चेतना की नई सीख भी दी।कार्यक्रम के समापन अवसर पर माइम महागुरु मोईनुल हक की एकल प्रस्तुतियो ने पूरे वातावरण को जीवंत और ऊर्जावान बना दिया।Childhood of Moinul. Balloonwala Moinul.I Love You Moinul Moinul in Buffet तथा Boxing Champion Moinul जैसे पांच सशक्त आइटम्स के माध्यम से उन्होंने हास्य संवेदना और सामाजिक व्यंग्य का अनुपम समन्वय प्रस्तुत किया।उनकी प्रत्येक भंगिमा भाव और मौन संवाद में वर्षों की साधना और अनुभव की स्पष्ट झलक दिखाई दी। उनकी प्रस्तुति ने दर्शको को हँसाया भावुक किया और आत्ममंथन के लिए प्रेरित भी किया।अभिनय की समाप्ति पर पूरा प्रेक्षागृह खड़े होकर देर तक तालियो की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। यह दृश्य न केवल माइम महागुरु मोईनुल हक के प्रति दर्शको के अपार सम्मान और प्रेम का प्रतीक था बल्कि संस्था अभिनव द्वारा अपने संस्थापक स्व.प्रकाश नारायण की स्मृति में निरन्तर सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखने के संकल्प का भी सशक्त प्रमाण बना।
माघ मेला–2026 के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत तैयारियो को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित
पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा ब्रीफिंग के दौरान दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश

माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश

मेला क्षेत्र ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारियो की भोजनशाला का निरीक्षण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में निर्देशित करते हुये कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रो में आपातकालीन योजनाओं का नियमित अभ्यास करेगे तथा फुट पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त को प्रभावी रूप से संचालित करेगे। मेला क्षेत्र के ड्यूटी प्वाइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने निरन्तर चेकिंग अभियान चलाने एवं पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो सके।राजपत्रित अधिकारियो को थाना स्तर पर पुलिस बल से अधिक से अधिक संवाद करने साथ मेस में भोजन करने मेला ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारियो को मेला क्षेत्र न छोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही दिनांक 26.12.2025 को मुख्यमंत्री द्वारा मेला समीक्षा की वीडियो कॉन्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशो से अवगत कराते हुए उनके कड़ाई से अनुपालन के आदेश दिए।पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि माघ मेला–2026 का सफल सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हम सभी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण लगन निष्ठा एवं टीमवर्क के साथ निभाएँगे माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओ के साथ सेवा-भाव के साथ मृदु व्यवहार करे।उक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल)पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक चन्द्र यादव सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी.पी0ए0सी0.एन0 डी0आर0एफ0.एस0 डी0 आर0एफ0 एवं अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
प्रयागराज पुस्तक मेले का दसवां दिन।
भारतीय प्रशासन और पुलिस (प्राचीन काल से आधुनिक काल तक)”तथा“कुछ यादे कुछ बातें भी–माई डेज विद पुलिस” का हुआ विमोचन डॉ.पन्ना लाल एवं डॉ.अजय कुमार की पुस्तकों को मिला पाठको का स्नेह।

समापन की ओर बढ़ा ग्यारह दिवसीय पुस्तक मेला।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।ग्यारह दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेला अब अपने समापन की ओर बढ़ चला है।शनिवार को मेले का दसवां दिन रहा जबकि रविवार को इसका समापन होगा।दसवे दिन भी पुस्तक प्रेमियो का उत्साह देखते ही बना।बड़ी संख्या में पाठक मेले में पहुंचे और पुस्तकों के प्रति उनका गहरा लगाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने) में आयोजित इस पुस्तक मेले में हिन्दी पुस्तको की जमकर बिक्री हुई।मुंशी प्रेमचंद मंटो और रवीन्द्रनाथ टैगोर सहित अनेक साहित्यकारो की कहानियो के चित्रकथा संस्करण बच्चो को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे है।मेले में उमड़ी भीड़ के बीच यह तथ्य उभरकर सामने आया कि प्रयागराज (इलाहाबाद)और उससे जुड़े विषयों पर आधारित पुस्तकों का आकर्षण आज भी बना हुआ है।युवा पाठक 1949 में प्रकाशित धर्मवीर भारती के चर्चित उपन्यास गुनाहों के देवता को खोजते और खरीदते नजर आए।युवाओ का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस पुस्तक की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है।इसी क्रम में हाल ही में दिवंगत साहित्यकार विनोद शुक्ल का 1979 में प्रकाशित उपन्यास दीवार में एक खिड़की रहती थी भी पाठको विशेषकर युवाओं को खूब लुभा रहा है। इसके साथ ही कश्मीरी पंडितों के विस्थापन से जुड़े मानव कौल के यात्रा-वृत्तांत/उपन्यास को भी पाठकों ने खास पसंद किया।नए लेखको में दिव्य प्रकाश दुबे की अक्टूबर जंक्शन’मुसाफिर कैफे तथा प्रेम शंकर चरवाना की ‘सरकारी चाय के लिए जैसी पुस्तकों की मांग बनी रही।वही ‘राग दरबारी‘दिल्ली दरबार’ तथा मुंशी प्रेमचंद के‘गोदान गबन‘सेवासदन’और‘निर्मला आज भी पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।बी.ए. के छात्र नितिन ने बताया कि वे और उनके मित्र सोशल मीडिया के माध्यम से पहले से ही पुस्तको की जानकारी जुटा लेते हैं और पुस्तक मेला लगते ही अपनी पसंद की किताबें खरीदते है।आयोजक मनोज सिंह चन्देल एवं सह-आयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि फोर्स वन बुक्स द्वारा बुकवाला के सहयोग से शनिवार को प्रयागराज पुस्तक मेले में डॉ. पन्ना लाल तथा डॉ.अजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तको भारतीय प्रशासन और पुलिस (प्राचीन काल से आधुनिक काल तक और कुछ यादे कुछ बातें भी–माई डेज विद पुलिस”का विमोचन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ राजनेता एवं पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह रहे जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक एस.एन.चक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।अतिथियो ने लेखको को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस के अनुभवों पर आधारित ऐसी पुस्तकें समाज को सही दृष्टि और ऐतिहासिक समझ प्रदान करती हैं तथा ऐसे साहित्यिक आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए।प्रयागराज पुस्तक मेला 2025 के अंतर्गत आयोजित एक अन्य समारोह में पुस्तक के लेखक अनूप कुमार गुप्ता(आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र वर्तमान में ओएनजीसी में कार्यरत)है।यह पुस्तक UPSC, IIT-JEE, State PCS और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे विद्यार्थियो के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शिका है।पुस्तक के शोध कार्य में भारतीय वायुसेना में सेवारत पंकज कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा।इसी क्रम में प्रयागराज पुस्तक मेले में साहित्य भण्डार द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण सह परिचर्चा कार्यक्रम में कवि एवं आलोचक प्रो.प्रभाकर सिंह की आलोचनात्मक पुस्तक आलोचना के दायरे”के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रो. सन्तोष भदौरिया ने की।आमंत्रित वक्ता डॉ.लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने पुस्तक का परिचय देते हुए बताया कि यह कृति तीन खण्डो— कवि और कविताई‘कथा और कथेतर तथा आलोचना और विचार—में विभाजित है और समकालीन आलोचनात्मक विमर्श को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की डॉ.अमृता ने कहा कि प्रो.प्रभाकर सिंह अपनी कविता और आलोचना के माध्यम से भारतीय भाषाओं के लोकपक्ष और नारीवादी सौन्दर्यशास्त्र को प्रमुखता देते है।अपने वक्तव्य में प्रो.प्रभाकर सिंह ने कहा कि इस पुस्तक में इतिहास-बोध के सहारे आलोचनात्मक लेखो का संकलन किया गया है।अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो.सन्तोष भदौरिया ने पुस्तक को छात्रो और शोधार्थियो के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.अमरजीत राम ने किया।इस अवसर पर डॉ.शांति चौधरी डॉ.मोतीलाल डॉ.अनिल सिंह वर्षा अग्रवाल सहित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।