माघ मेला क्षेत्र में कल्पवासियो के सुगम आगमन के लिये प्रस्तावित यातायात प्रबन्ध

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 पौष पूर्णिमा दिनांक 03.01. 2026 से प्रारम्भ हो रहा है।माघ मेलें में आगमन करने वाले समस्त कल्पवासियो के सुगम व सुरक्षित आवागमन हेतु निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किये गये है- 

 झूँसी क्षेत्र के कल्पवासियो हेतु- 

1-जौनपुर मार्ग-जौनपुर मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ सहसों- अन्दावा मार्ग पर रहिमापुर तिराहे से दाहिने मुड़कर ए०जे० मार्ग ओल्ड जी०टी० मार्ग से लोअर संगम मार्ग के रास्ते सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

 2-वाराणसी मार्ग-वाराणसी मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ अंदावा तिराहा, कटका तिराहा से दाहिने मुड़कर ओल्ड जी०टी०मार्ग से लोअर संगम मार्ग के रास्ते सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

3-मिर्जापुर/चित्रकूट-रीवां मार्ग-मिर्जापुर/चित्रकूट-रीवां मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ लेप्रोसी चौराहा बांगड़ चौराहा जी०टी० जवाहर चौराहा फ्लाईओवर शास्त्री ब्रिज झुंसी कटका तिराहा से बाँये मुड़कर ओल्ड जी०टी० मार्ग द्वारा लोअर संगम मार्ग के रास्ते सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

 4-कानपुर मार्ग व प्रयागराज शहर क्षेत्र मार्ग-कानपुर मार्ग व प्रयागराज शहर क्षेत्र से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ जी०टी० जवाहर चौराहा से ओल्ड जी०टी० मार्ग थाना दारागंज के सामने से होते हुए पाण्टून पुल नं0-05 से झूसी क्षेत्र में लोअर संगम मार्ग के रास्ते सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेगे।

 5-लखनऊ/अयोध्या/प्रतापगढ़ मार्ग- 

(क)लखनऊ-अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ बसना नाला पुल पारकर पुराना फाफामऊ बाजार थरवई-सहसो-अंदावा मार्ग पर रहिमापुर तिराहे से दाहिने मुड़कर ए०जे०मार्ग के रास्ते ओल्ड जी०टी० मार्ग होते हुये लोअर संगम मार्ग से सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

(ख)लखनऊ-अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ चन्द्रशेखर आजाद सेतु को पारकर बाँये लूप (मेन्हदौरी पुलिस चौकी)रिवरफ्रण्ट मार्ग से बाँये मुड़कर पाण्टून पुल नं0-05 से झुंसी क्षेत्र से लोअर संगम मार्ग के रास्ते सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

(ग)लखनऊ-अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ चन्द्रशेखर आजाद सेतु होते हुए एमएलएनआईटी तिराहा मजार तिराहा से बाँये मुड़कर आई०ई०आर०टी० फ्लाईओवर से रिवर फ्रण्ट मार्ग द्वारा बाँये मुड़कर पाण्टून पुल नं0-05 से झूसी क्षेत्र के लोअर संगम मार्ग से सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेगे।

 अरैल क्षेत्र के कल्पवासियो हेतु-जो कल्पवासी माघ मेला सेक्टर नं0 07 में रहकर कल्पवास करना चाहते हैं वह लेप्रोसी चौराहा तक पहुँचकर नवप्रयागम अप्रोच मार्ग द्वारा अरैल बाँध मार्ग से सोमेश्वर महादेव रैम्प व महाकाल रैम्प से नीचे उतारने के उपरान्त अपने कैम्पो तक जा सकेंगे।

 परेड क्षेत्र के कल्पवासियो हेतु-जो कल्पवासी माघ मेला सेक्टर नं0-01 व 02 में रहकर कल्पवास करना चाहते हैं वह जी०टी० जवाहर व हर्षवर्धन चौराहा से काली मार्ग द्वारा अपने कैम्पों तक जा सकेंगे।

समस्त कल्पवासियो से अनुरोध है कि मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन के लिये उक्त निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें तथा अपने कैम्पो में पहुँचकर अपना सामान उतारने के पश्चात वाहन को नजदीकी निर्धारित पार्किंग में पार्क करे जिससे मेला क्षेत्र के मार्गों पर सुगम व सुरक्षित आवागमन बना रहे।

माइम प्रदर्शन को अत्यन्त प्रभावशाली.स्मरणीय बना दिया
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माइम एक सशक्त कला विधा है जो बिना शब्दो के भाव संवेदना और सामाजिक यथार्थ को अभिव्यक्त करने की अद्भुत क्षमता रखती है।शरीर की भंगिमाओ चेहरे के भावो और मौन संवाद के माध्यम से माइम कलाकार दर्शको के हृदय तक सीधे पहुँचते है।इसी मौन की भाषा ने 27 तारीख को प्रयागराज में आयोजित माइम प्रदर्शन को अत्यन्त प्रभावशाली और स्मरणीय बना दिया।यह कार्यक्रम सांस्कृतिक संस्था अभिनव के 47 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उसके संस्थापक स्व. प्रकाश नारायण की स्मृति को समर्पित था।आयोजन के माध्यम से संस्था ने अपने संस्थापक द्वारा स्थापित कला संस्कृति और सामाजिक चेतना के मूल्यो को जीवंत रूप में मंच पर प्रस्तुत किया जो अभिनव की चार दशको से अधिक की सांस्कृतिक यात्रा और उसकी सामाजिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।असम से पधारे अंतरराष्ट्रीय माइम दिग्गज मोईनुल हक एवं उनके सहयोगी कंगकन तालुकदार के नेतृत्व में अभिनव(सांस्कृतिक संगठन) प्रयागराज द्वारा स्थानीय उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के प्रांगण में यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी (अवकाशप्राप्त)उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने की। मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति सिद्धार्थ न्यायमूर्ति राजीव मिश्र एवं न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में अभिनव संस्था के पंद्रह नवयुवाओ ने सहभागिता की।प्रथम प्रस्तुति‘नारी सशक्तिकरण’विषय पर आधारित थी.जिसमें एक संघर्षशील नारी के जीवन उसके आत्मबल और संघर्ष को प्रभावशाली ढंग से मंच पर उकेरा गया।सरगम लता ने उस माँ की भूमिका निभाई जिसने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी बेटी को उच्च अधिकारी बनने तक पहुँचाया।आदित्य सिंह ने लापरवाह शराबी तथा सर्वेश प्रजापति ने अय्याश अमीर की भूमिका में अपने सशक्त अभिनय से दर्शको को प्रभावित किया।दूसरी प्रस्तुति ‘यूज़ मी’के माध्यम से स्वच्छता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का सशक्त संदेश दिया गया।नेत्रहीन व्यक्ति की भूमिका में अभिषेक कुमार सिंह का अभिनय विशेष रूप से सराहनीय रहा जिसे दर्शको ने करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया।इसके अतिरिक्त सेल्फी के अति प्रयोग से उत्पन्न सामाजिक विकृतियो को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।इन प्रस्तुतियो में भाग लेने वाले कलाकार राहुल यादव समृद्धि गौर ऋचा शुक्ला सारिका केसरवानी संस्कृति केसरवानी निष्ठा केसरवानी गुंजन शर्मा शुभिक्षा तिवारी सहित अन्य कलाकारो ने अपने सजीव अभिनय से दर्शको को हँसाया सोचने पर विवश किया और सामाजिक चेतना की नई सीख भी दी।कार्यक्रम के समापन अवसर पर माइम महागुरु मोईनुल हक की एकल प्रस्तुतियो ने पूरे वातावरण को जीवंत और ऊर्जावान बना दिया।Childhood of Moinul. Balloonwala Moinul.I Love You Moinul Moinul in Buffet तथा Boxing Champion Moinul जैसे पांच सशक्त आइटम्स के माध्यम से उन्होंने हास्य संवेदना और सामाजिक व्यंग्य का अनुपम समन्वय प्रस्तुत किया।उनकी प्रत्येक भंगिमा भाव और मौन संवाद में वर्षों की साधना और अनुभव की स्पष्ट झलक दिखाई दी। उनकी प्रस्तुति ने दर्शको को हँसाया भावुक किया और आत्ममंथन के लिए प्रेरित भी किया।अभिनय की समाप्ति पर पूरा प्रेक्षागृह खड़े होकर देर तक तालियो की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। यह दृश्य न केवल माइम महागुरु मोईनुल हक के प्रति दर्शको के अपार सम्मान और प्रेम का प्रतीक था बल्कि संस्था अभिनव द्वारा अपने संस्थापक स्व.प्रकाश नारायण की स्मृति में निरन्तर सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखने के संकल्प का भी सशक्त प्रमाण बना।
माघ मेला–2026 के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत तैयारियो को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित
पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा ब्रीफिंग के दौरान दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश

माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश

मेला क्षेत्र ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारियो की भोजनशाला का निरीक्षण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में निर्देशित करते हुये कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रो में आपातकालीन योजनाओं का नियमित अभ्यास करेगे तथा फुट पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त को प्रभावी रूप से संचालित करेगे। मेला क्षेत्र के ड्यूटी प्वाइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने निरन्तर चेकिंग अभियान चलाने एवं पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो सके।राजपत्रित अधिकारियो को थाना स्तर पर पुलिस बल से अधिक से अधिक संवाद करने साथ मेस में भोजन करने मेला ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारियो को मेला क्षेत्र न छोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही दिनांक 26.12.2025 को मुख्यमंत्री द्वारा मेला समीक्षा की वीडियो कॉन्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशो से अवगत कराते हुए उनके कड़ाई से अनुपालन के आदेश दिए।पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि माघ मेला–2026 का सफल सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हम सभी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण लगन निष्ठा एवं टीमवर्क के साथ निभाएँगे माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओ के साथ सेवा-भाव के साथ मृदु व्यवहार करे।उक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल)पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक चन्द्र यादव सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी.पी0ए0सी0.एन0 डी0आर0एफ0.एस0 डी0 आर0एफ0 एवं अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
प्रयागराज पुस्तक मेले का दसवां दिन।
भारतीय प्रशासन और पुलिस (प्राचीन काल से आधुनिक काल तक)”तथा“कुछ यादे कुछ बातें भी–माई डेज विद पुलिस” का हुआ विमोचन डॉ.पन्ना लाल एवं डॉ.अजय कुमार की पुस्तकों को मिला पाठको का स्नेह।

समापन की ओर बढ़ा ग्यारह दिवसीय पुस्तक मेला।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।ग्यारह दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेला अब अपने समापन की ओर बढ़ चला है।शनिवार को मेले का दसवां दिन रहा जबकि रविवार को इसका समापन होगा।दसवे दिन भी पुस्तक प्रेमियो का उत्साह देखते ही बना।बड़ी संख्या में पाठक मेले में पहुंचे और पुस्तकों के प्रति उनका गहरा लगाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने) में आयोजित इस पुस्तक मेले में हिन्दी पुस्तको की जमकर बिक्री हुई।मुंशी प्रेमचंद मंटो और रवीन्द्रनाथ टैगोर सहित अनेक साहित्यकारो की कहानियो के चित्रकथा संस्करण बच्चो को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे है।मेले में उमड़ी भीड़ के बीच यह तथ्य उभरकर सामने आया कि प्रयागराज (इलाहाबाद)और उससे जुड़े विषयों पर आधारित पुस्तकों का आकर्षण आज भी बना हुआ है।युवा पाठक 1949 में प्रकाशित धर्मवीर भारती के चर्चित उपन्यास गुनाहों के देवता को खोजते और खरीदते नजर आए।युवाओ का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस पुस्तक की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है।इसी क्रम में हाल ही में दिवंगत साहित्यकार विनोद शुक्ल का 1979 में प्रकाशित उपन्यास दीवार में एक खिड़की रहती थी भी पाठको विशेषकर युवाओं को खूब लुभा रहा है। इसके साथ ही कश्मीरी पंडितों के विस्थापन से जुड़े मानव कौल के यात्रा-वृत्तांत/उपन्यास को भी पाठकों ने खास पसंद किया।नए लेखको में दिव्य प्रकाश दुबे की अक्टूबर जंक्शन’मुसाफिर कैफे तथा प्रेम शंकर चरवाना की ‘सरकारी चाय के लिए जैसी पुस्तकों की मांग बनी रही।वही ‘राग दरबारी‘दिल्ली दरबार’ तथा मुंशी प्रेमचंद के‘गोदान गबन‘सेवासदन’और‘निर्मला आज भी पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है।बी.ए. के छात्र नितिन ने बताया कि वे और उनके मित्र सोशल मीडिया के माध्यम से पहले से ही पुस्तको की जानकारी जुटा लेते हैं और पुस्तक मेला लगते ही अपनी पसंद की किताबें खरीदते है।आयोजक मनोज सिंह चन्देल एवं सह-आयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि फोर्स वन बुक्स द्वारा बुकवाला के सहयोग से शनिवार को प्रयागराज पुस्तक मेले में डॉ. पन्ना लाल तथा डॉ.अजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तको भारतीय प्रशासन और पुलिस (प्राचीन काल से आधुनिक काल तक और कुछ यादे कुछ बातें भी–माई डेज विद पुलिस”का विमोचन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ राजनेता एवं पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह रहे जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक एस.एन.चक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।अतिथियो ने लेखको को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस के अनुभवों पर आधारित ऐसी पुस्तकें समाज को सही दृष्टि और ऐतिहासिक समझ प्रदान करती हैं तथा ऐसे साहित्यिक आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए।प्रयागराज पुस्तक मेला 2025 के अंतर्गत आयोजित एक अन्य समारोह में पुस्तक के लेखक अनूप कुमार गुप्ता(आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र वर्तमान में ओएनजीसी में कार्यरत)है।यह पुस्तक UPSC, IIT-JEE, State PCS और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे विद्यार्थियो के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शिका है।पुस्तक के शोध कार्य में भारतीय वायुसेना में सेवारत पंकज कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा।इसी क्रम में प्रयागराज पुस्तक मेले में साहित्य भण्डार द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण सह परिचर्चा कार्यक्रम में कवि एवं आलोचक प्रो.प्रभाकर सिंह की आलोचनात्मक पुस्तक आलोचना के दायरे”के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रो. सन्तोष भदौरिया ने की।आमंत्रित वक्ता डॉ.लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने पुस्तक का परिचय देते हुए बताया कि यह कृति तीन खण्डो— कवि और कविताई‘कथा और कथेतर तथा आलोचना और विचार—में विभाजित है और समकालीन आलोचनात्मक विमर्श को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की डॉ.अमृता ने कहा कि प्रो.प्रभाकर सिंह अपनी कविता और आलोचना के माध्यम से भारतीय भाषाओं के लोकपक्ष और नारीवादी सौन्दर्यशास्त्र को प्रमुखता देते है।अपने वक्तव्य में प्रो.प्रभाकर सिंह ने कहा कि इस पुस्तक में इतिहास-बोध के सहारे आलोचनात्मक लेखो का संकलन किया गया है।अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो.सन्तोष भदौरिया ने पुस्तक को छात्रो और शोधार्थियो के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.अमरजीत राम ने किया।इस अवसर पर डॉ.शांति चौधरी डॉ.मोतीलाल डॉ.अनिल सिंह वर्षा अग्रवाल सहित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।
माघ मेला–2026 की तैयारियो को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्रीफिंग कार्यक्रम को सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा संबोधित किया गया।उन्होंने सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियो को अवगत कराया कि आगामी स्नान पर्व निकट है ऐसे में सभी को मुख्य मार्गो स्नान घाटो एवं आपातकालीन योजनाओ की विधिवत जानकारी रखते हुए अपने-अपने थाना स्तर पर क्रमवार ड्यूटी निर्धारण करना होगा तथा ड्यूटी प्वाइंट पर जाकर पुलिस बल को ब्रीफ करना सुनिश्चित करे।

इसके उपरान्त अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा द्वारा ब्रीफिंग के दौरान आपातकालीन योजनाओं पर विशेष बल देते हुए एक-एक योजना को विस्तार से समझाया गया।उन्होंने महाकुम्भ के अनुभव साझा करते हुए अधिक से अधिक रिहर्सल एवं अभ्यास करने पर जोर दिया ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।इसके पश्चात जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने सभी सेक्टर प्रभारियो को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने सर्किल के क्षेत्राधिकारियो एवं थाना प्रभारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर एकजुट होकर कार्य करे जिससे माघ मेला–2026 को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।

उन्होंने निर्देशित किया कि 30.12.2025 तक सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ। साथ ही पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभागो के बीच आपसी परिचय एवं समन्वय प्रत्येक सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल नम्बर अपने पास रखना पार्किंग एवं होल्डिंग एरिया का निरीक्षण करना तथा प्रत्येक मजिस्ट्रेट को पुलिस के साथ भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए।अंत में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रो में आपातकालीन योजनाओं का नियमित अभ्यास करेगे तथा फुट पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त को प्रभावी रूप से संचालित करेंगे। उन्होने सभी प्रमुख बिन्दुओं पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने निरंतर चेकिंग अभियान चलाने एवं पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो सके।उन्होने राजपत्रित अधिकारियो को थाना स्तर पर पुलिस बल से अधिक से अधिक संवाद (इंटरैक्शन)करने साथ मेस में भोजन करने मेला ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारियो को मेला क्षेत्र न छोड़ने के निर्देश दिए।साथ ही 26.12.2025 को मुख्यमंत्री द्वारा मेला समीक्षा की वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों से अवगत कराते हुए उनके कड़ाई से अनुपालन के आदेश दिए।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि माघ मेला–2026 का सफल सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हम सभी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण लगन निष्ठा एवं टीमवर्क के साथ निभाएँगे।इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल)पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनापार अभजीत कुमार सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी पीएसी एनडी आर एफ.एसडीआरएफ एवं अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
माघ मेला–2026:श्रद्धालुओ की जल-सुरक्षा को लेकर नाविको के साथ पुलिस- प्रशासन की बैठक दिशा-निर्देश जारी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार(आई पी एस)द्वारा माघ मेला–2026 में आने वाले लाखो श्रद्धालुओ/स्नानार्थियो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नाविक संघ के पदाधिकारियो नाविको एवं गोताखोरो के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान नाविक संचालको को आवश्यक सुरक्षा सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए गए।पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि माघ मेला में देश के विभिन्न क्षेत्रो से आने वाले श्रद्धालुओ/स्नानार्थियो की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोई भी नाविक अपनी नाव में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियो को न बैठाए क्योंकि क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर नौ-संचालन करने से दुर्घटना की संभावना से इंकार नही किया जा सकता।उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नाव में सवार प्रत्येक व्यक्ति को‘लाइफ सेविंग जैकेट’ पहनाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए जिससे किसी भी आपात स्थिति अथवा दुर्घटना की दशा में जनहानि को रोका जा सके।इसके साथ ही समस्त नाविकों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए-

निर्धारित दर से अधिक किराया किसी भी दशा में न वसूला जाए।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय नोडल अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द पुलिस उपाधीक्षकगण प्रभारी एस.डी.आर.एफ. कम्पनी कमांडर पी.ए.सी. (बाढ़)सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस आयुक्त ने थाना अक्षयवट में पुलिस कर्मियो के साथ किया भोजन
अधिकारियो को नियमित थाना मेस में भोजन करने के निर्देश

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार(आई पी एस)द्वारा हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशो के क्रम में माघ मेला क्षेत्र स्थित थाना अक्षयवट का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान थाना परिसर कार्यालय एवं मेस का अवलोकन किया गया तथा थाना प्रभारी एवं कर्मचारियो से संवाद किया गया।इसके उपरान्त पुलिस आयुक्त द्वारा अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जिलाधिकारी कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नोडल अधिकारी माघ मेला तथा थाना अक्षयवट के अधिकारी/कर्मचारीगणो के साथ थाना मेस में बैठकर सामूहिक रूप से भोजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी राजपत्रित अधिकारी नियमित रूप से अपने-अपने थाना मेस में पुलिस बल के साथ भोजन करेंगे जिससे आपसी संवाद समन्वय एवं टीम भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।पुलिस आयुक्त द्वारा थाना अक्षयवट के रख-रखाव एवं साफ-सफाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस बल का मनोबल बनाए रखने एवं उनके साथ निरन्तर सम्पर्क बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ की बैठक
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 भरकर करें जमा-जिला निर्वाचन अधिकारी


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 32,05,981(90.78 प्रतिशत)मतदाताओ का डिजिटाइजेशन के अनुसार मैपिंग का कार्य 26 दिसम्बर के सुबह 08ः00 बजे तक पूर्ण कर लिया गया है।

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो से कहा कि आज डिजिटाइजेशन का लास्ट दिन है,आज सूची को फ्रीज कर दिया जायेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल का प्रकाशन 31 दिसम्बर को होगा।जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से कहा कि बीएलओ के पास फार्म-6 उपलब्ध है जिन लोगो ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है लेकिन अभी तक उनका नाम वोटर लिस्ट में नही है या ऐसे लोग जो अर्हता तिथि 01.01.2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है या ऐसे मतदाता जो पूर्व में मतदाता थे लेकिन किन्हीं कारणो से मतदाता सूची में उनका नाम नही है तो वह सभी फार्म-6 भरकर जमा कर सकते है ऐसे सभी मतदाताओ का नाम 28 फरवरी 2026 के फाइनल ड्राफ्ट रोल में आ जायेगा।

नए वोटर्स बनाये जाने का अभियान भी चलाया जा रहा है।उन्होंने सभी प्रतिनिधियोे से इस अभियान में सहयोग करने के लिए एवं बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म-6 अनुलग्नक-4 सहित घोषणापत्र के साथ बीएलओ को उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिगण एवं निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माघ मेला 2026:श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए दारागंज शवदाह स्थल शिवकुटी के पास स्थानान्तरित

प्रयागराज।माघ मेला 2026 के सफल आयोजन एवं मेले में आने वाले करोड़ो श्रद्धालुओ तथा स्थानार्थियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।मोरी रोड के पास स्थित दारागंज शवदाह स्थान को अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर शिवकुटी के पास स्थापित किया गया है। यह व्यवस्था माघ मेला अवधि के दौरान यातायात सुगमता भीड़ प्रबन्धन और श्रद्धालुओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।27 दिसंबर 2025 से लेकर माघ मेला की समाप्ति 15 फरवरी 2026 तक सभी शोकग्रस्त परिवारजन अपने दिवंगत परिजनो के शवदाह संस्कार हेतु शिवकुटी स्थित नए शवदाह स्थल का उपयोग करेगे।

इस दौरान दारागंज शवदाह स्थान पर शवदाह की अनुमति नही होगी।शवदाह के लिए जाने वाले परिजनों को नागवासुकि मंदिर के सामने बनाई गई रिवर फ्रंट रोड के सहारे शिवकुटी पहुंचने की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हे किसी प्रकार की असुविधा न हो।मार्ग पर दिशा-सूचक संकेतक लगाए जा रहे है और यातायात पुलिस की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।शिवकुटी स्थित नए शवदाह स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।जिला प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह व्यवस्था अस्थायी है और माघ मेला की समाप्ति के बाद पूर्ववत व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।
माघमेला में जमीन सुविधाओ का मनमाना आवंटन बंद.नही तो धरना प्रदर्शन-रेवती रमण सिंह
माघमेला में प्राथमिकता कल्पवासी व तीर्थपुरोहित होना चाहिए-पूर्व सांसद/मन्त्री

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री कुंवर रेवती रमण सिंह ने माघमेला प्रशासन को चेतावनी दिया है कि तीन दिन में व्यवस्था सुधार ले नही तो उनके कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि माघमेला प्रशासन की मनमाने रवैया से परेशान हो कर तीर्थपुरोहित कल्पवासी संस्था वाले व छोटे दुकानदार सांसद उज्जवल रमण सिंह व पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के पास रोज आते है और उनकी शिकायत होती है कि अधिकारी आम नागरिक के सम्पर्क से दूर रहते है ना तो फोन से सम्पर्क और न ही अपने आफिस में मिलते है सिर्फ व्हाट्सएप पर जमीन सुविधाओ का वितरण मनमाने ढंग से हो रहा है वो भी उन लोगो का जिसमें उनकी व्यक्तिगत रूचि होती है।

बाकी साधू संत व कमजोर आदमी इधर उधर भटक रहा है।प्रतिनिधि ने बताया कि पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने मण्डलायुक्त सहित मेला अधिकारियो को लेटर भेज कर चेतावनी दी है कि आफिस में बैठकर आम आदमी की समस्या का समाधान करे। मनमाना रवैया न अपनाये नही तो माघमेला कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा जिसका नेतृत्व मैं स्वयं करूँगा।