जिलाधिकारी ने निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ की बैठक
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 भरकर करें जमा-जिला निर्वाचन अधिकारी
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 32,05,981(90.78 प्रतिशत)मतदाताओ का डिजिटाइजेशन के अनुसार मैपिंग का कार्य 26 दिसम्बर के सुबह 08ः00 बजे तक पूर्ण कर लिया गया है।
जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो से कहा कि आज डिजिटाइजेशन का लास्ट दिन है,आज सूची को फ्रीज कर दिया जायेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल का प्रकाशन 31 दिसम्बर को होगा।जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से कहा कि बीएलओ के पास फार्म-6 उपलब्ध है जिन लोगो ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है लेकिन अभी तक उनका नाम वोटर लिस्ट में नही है या ऐसे लोग जो अर्हता तिथि 01.01.2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है या ऐसे मतदाता जो पूर्व में मतदाता थे लेकिन किन्हीं कारणो से मतदाता सूची में उनका नाम नही है तो वह सभी फार्म-6 भरकर जमा कर सकते है ऐसे सभी मतदाताओ का नाम 28 फरवरी 2026 के फाइनल ड्राफ्ट रोल में आ जायेगा।
नए वोटर्स बनाये जाने का अभियान भी चलाया जा रहा है।उन्होंने सभी प्रतिनिधियोे से इस अभियान में सहयोग करने के लिए एवं बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म-6 अनुलग्नक-4 सहित घोषणापत्र के साथ बीएलओ को उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिगण एवं निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।![]()

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 भरकर करें जमा-जिला निर्वाचन अधिकारी

माघमेला में प्राथमिकता कल्पवासी व तीर्थपुरोहित होना चाहिए-पूर्व सांसद/मन्त्री
संजय द्विवेदी प्रयागराज।केसरवानी वैश्य सभा के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय साहित्य कला विज्ञान नृत्य प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि केसरवानी वैश्य सभा इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओ को राष्ट्रीय चेतना से जोड़ने का कार्य कर रही है जो अत्यंत सराहनीय कार्य है उन्होने कहा कि केसरवानी वैश्य समाज का बच्चा जब बाहर निकल कर खुले मंच पर जाता है तो उसे कडी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है इस प्रकार की प्रतियोगिताएं उन्हे उस प्रतियोगिता में लड़ने की शक्ति प्रदान करती है उनकी सोच उनके चिन्तन उनकी आत्म शक्ति उनकी प्रतिभा को बढ़ाने और निखारने का कार्य करती है और उनके अन्दर रचनात्मकता को कूट-कूट कर भरने का कार्य करती है।महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि हमारे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का विजन 2047 में आत्मनिर्भर भारत बनाने का इसके लिए हमारी अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत और गतिशील होनी चाहिए और उसे मजबूती और गतिशीलता देश का युवा ही दे सकता है और युवाओ की सोच को प्रतिभा को बढ़ाने का काम ही इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओ को आगे ओर बढ़ाया जाएगा।सभा को सम्बोधित करने के महापौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए केसरवानी वैश्य सभा के पूर्व अध्यक्ष राम केसरवानी ने कहा कि हमारी सभा 28 वर्षो में निरन्तर इस प्रतियोगिता आयोजन करती आ रही है इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपने समाज के बच्चो को उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए एक मंच प्रदान करते है।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।करेली इलाके में काली माई मंदिर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक का नाम अर्शिया खातून 50 वर्षीय बताया जा रहा है पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या का आरोप महिला के दामाद पर है जिसने कथित तौर पर अपनी सास को गोली मारी।वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।करेली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी दामाद की तलाश शुरू कर दी गई है।हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नही है लेकिन पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है यह घटना सिर्फ एक हत्या नही बल्कि घरेलू रिश्तों में बढ़ती हिंसा की भयावह तस्वीर पेश करती है।जिस रिश्ते में भरोसा और सम्मान होना चाहिए उसी रिश्ते में बन्दूक का इस्तेमाल समाज के लिए गम्भीर चेतावनी है पारिवारिक विवाद अगर समय रहते सुलझाए जाएं तो ऐसी घटनाओ को रोका जा सकता है।
मण्डलायुक्त ने राजमार्ग पर अवैध रूप से कट करने वाले प्रतिष्ठानों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत माण्डा क्षेत्र में भैस को बचाने के लिए दौड़ पशु पालक व भैस की ट्रेन से टकराने से हुई मौत दिल्ली– हावड़ा रेल मार्ग पर टिकरी गांव के सामने बुधवार दोपहर महेवा कला गांव निवासी किसान गिरजा शंकर यादव उम्र लगभग 49 वर्ष ने अपने मवेशियो को चरा रहे थे।उसी दौरान उनकी भैंस भटकते हुए रेलवे ट्रैक पर चली गई। तेज रफ्तार से आ रही ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस को देखते हुए भी उन्होने पीछे हटना मुनासिब नही समझा।एक पल में उन्होने अपनी जान की परवाह किए बिना भैस को बचाने के लिए दौड़ लगा दी—शायद यही सोचकर कि यह पशु ही तो उनके परिवार की रोज़ी-रोटी का सहारा है।लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था।कुछ ही कदम की दूरी पर वह ट्रेन की चपेट में आ गए।हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनका शरीर क्षत-विक्षत हो गया और जिस भैंस को बचाने के लिए वे दौड़े थे वह भी नही बच सकी।ट्रेन चालक ने तुरन्त कन्ट्रोल रूम को सूचना दी.पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए।सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनो ने देखा घटना के बाद का दृश्य पत्थर दिल को भी पिघला देने वाला है—रेलवे ट्रैक के किनारे पसरा सन्नाटा देखते चीखने चिल्लाने लगे खेती-किसानी कर परिवार का पेट पालने वाले गिरजा शंकर यादव का चले जाना सिर्फ एक परिवार की नही पूरे गांव की क्षति है।पत्नी बेटा-बेटी का रो रो कर बुरा हाल है।
2 hours and 10 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k