जिलाधिकारी ने निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ की बैठक
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 भरकर करें जमा-जिला निर्वाचन अधिकारी


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 32,05,981(90.78 प्रतिशत)मतदाताओ का डिजिटाइजेशन के अनुसार मैपिंग का कार्य 26 दिसम्बर के सुबह 08ः00 बजे तक पूर्ण कर लिया गया है।

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो से कहा कि आज डिजिटाइजेशन का लास्ट दिन है,आज सूची को फ्रीज कर दिया जायेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल का प्रकाशन 31 दिसम्बर को होगा।जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से कहा कि बीएलओ के पास फार्म-6 उपलब्ध है जिन लोगो ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है लेकिन अभी तक उनका नाम वोटर लिस्ट में नही है या ऐसे लोग जो अर्हता तिथि 01.01.2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है या ऐसे मतदाता जो पूर्व में मतदाता थे लेकिन किन्हीं कारणो से मतदाता सूची में उनका नाम नही है तो वह सभी फार्म-6 भरकर जमा कर सकते है ऐसे सभी मतदाताओ का नाम 28 फरवरी 2026 के फाइनल ड्राफ्ट रोल में आ जायेगा।

नए वोटर्स बनाये जाने का अभियान भी चलाया जा रहा है।उन्होंने सभी प्रतिनिधियोे से इस अभियान में सहयोग करने के लिए एवं बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म-6 अनुलग्नक-4 सहित घोषणापत्र के साथ बीएलओ को उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिगण एवं निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माघ मेला 2026:श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए दारागंज शवदाह स्थल शिवकुटी के पास स्थानान्तरित

प्रयागराज।माघ मेला 2026 के सफल आयोजन एवं मेले में आने वाले करोड़ो श्रद्धालुओ तथा स्थानार्थियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।मोरी रोड के पास स्थित दारागंज शवदाह स्थान को अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर शिवकुटी के पास स्थापित किया गया है। यह व्यवस्था माघ मेला अवधि के दौरान यातायात सुगमता भीड़ प्रबन्धन और श्रद्धालुओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।27 दिसंबर 2025 से लेकर माघ मेला की समाप्ति 15 फरवरी 2026 तक सभी शोकग्रस्त परिवारजन अपने दिवंगत परिजनो के शवदाह संस्कार हेतु शिवकुटी स्थित नए शवदाह स्थल का उपयोग करेगे।

इस दौरान दारागंज शवदाह स्थान पर शवदाह की अनुमति नही होगी।शवदाह के लिए जाने वाले परिजनों को नागवासुकि मंदिर के सामने बनाई गई रिवर फ्रंट रोड के सहारे शिवकुटी पहुंचने की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हे किसी प्रकार की असुविधा न हो।मार्ग पर दिशा-सूचक संकेतक लगाए जा रहे है और यातायात पुलिस की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।शिवकुटी स्थित नए शवदाह स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।जिला प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह व्यवस्था अस्थायी है और माघ मेला की समाप्ति के बाद पूर्ववत व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।
माघमेला में जमीन सुविधाओ का मनमाना आवंटन बंद.नही तो धरना प्रदर्शन-रेवती रमण सिंह
माघमेला में प्राथमिकता कल्पवासी व तीर्थपुरोहित होना चाहिए-पूर्व सांसद/मन्त्री

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री कुंवर रेवती रमण सिंह ने माघमेला प्रशासन को चेतावनी दिया है कि तीन दिन में व्यवस्था सुधार ले नही तो उनके कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि माघमेला प्रशासन की मनमाने रवैया से परेशान हो कर तीर्थपुरोहित कल्पवासी संस्था वाले व छोटे दुकानदार सांसद उज्जवल रमण सिंह व पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के पास रोज आते है और उनकी शिकायत होती है कि अधिकारी आम नागरिक के सम्पर्क से दूर रहते है ना तो फोन से सम्पर्क और न ही अपने आफिस में मिलते है सिर्फ व्हाट्सएप पर जमीन सुविधाओ का वितरण मनमाने ढंग से हो रहा है वो भी उन लोगो का जिसमें उनकी व्यक्तिगत रूचि होती है।

बाकी साधू संत व कमजोर आदमी इधर उधर भटक रहा है।प्रतिनिधि ने बताया कि पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने मण्डलायुक्त सहित मेला अधिकारियो को लेटर भेज कर चेतावनी दी है कि आफिस में बैठकर आम आदमी की समस्या का समाधान करे। मनमाना रवैया न अपनाये नही तो माघमेला कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा जिसका नेतृत्व मैं स्वयं करूँगा।
युवाओ को राष्ट्र चेतना से जोड़ने का कार्य-महापौर गणेश केसरवानी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।केसरवानी वैश्य सभा के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय साहित्य कला विज्ञान नृत्य प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि केसरवानी वैश्य सभा इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओ को राष्ट्रीय चेतना से जोड़ने का कार्य कर रही है जो अत्यंत सराहनीय कार्य है उन्होने कहा कि केसरवानी वैश्य समाज का बच्चा जब बाहर निकल कर खुले मंच पर जाता है तो उसे कडी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है इस प्रकार की प्रतियोगिताएं उन्हे उस प्रतियोगिता में लड़ने की शक्ति प्रदान करती है उनकी सोच उनके चिन्तन उनकी आत्म शक्ति उनकी प्रतिभा को बढ़ाने और निखारने का कार्य करती है और उनके अन्दर रचनात्मकता को कूट-कूट कर भरने का कार्य करती है।महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि हमारे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का विजन 2047 में आत्मनिर्भर भारत बनाने का इसके लिए हमारी अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत और गतिशील होनी चाहिए और उसे मजबूती और गतिशीलता देश का युवा ही दे सकता है और युवाओ की सोच को प्रतिभा को बढ़ाने का काम ही इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओ को आगे ओर बढ़ाया जाएगा।सभा को सम्बोधित करने के महापौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए केसरवानी वैश्य सभा के पूर्व अध्यक्ष राम केसरवानी ने कहा कि हमारी सभा 28 वर्षो में निरन्तर इस प्रतियोगिता आयोजन करती आ रही है इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपने समाज के बच्चो को उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए एक मंच प्रदान करते है।
पूर्व अध्यक्ष डॉ अशोक गुप्ता ने विषय परिवर्तन करते हुए प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी प्रदान की।पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश गुप्ता ने सभा के और प्रतियोगिता के विषय में चर्चा करते हुए उन्हे अपनी ऊर्जा को बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन किया।प्रतियोगिता के सफल संचालन में केसरवानी धर्मशाला के अध्यक्ष रवि गुप्ता केसरवानी वैश्य सभा के कोषाध्यक्ष राकेश  केसरवानी प्रमुख मंत्री सुनीर केसरवानी पूर्व अध्यक्ष हरिश्चन्द्र गुप्ता भाई पूर्व अध्यक्ष  गोरखनाथ संयोजक राजेन्द्र गुप्ता सभासद नीरज गुप्ता दिनेश चाचा घाट.दिनेश. केसरवानी सुलेम सराएं संगम लाल केसरवानी विवेक केसरवानी बैजनाथ केसरवानी अनूप केशरवानी संजय गुप्ता ठाकुर दिन ट्रस्ट के मंत्री सुनील केसरवानी पप्पू कटरा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दामाद ने सास को मारी गोली महिला की मौके पर ही हुई मौत
संजय द्विवेदी प्रयागराज।करेली इलाके में काली माई मंदिर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक का नाम अर्शिया खातून 50 वर्षीय बताया जा रहा है पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या का आरोप महिला के दामाद पर है जिसने कथित तौर पर अपनी सास को गोली मारी।वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।करेली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी दामाद की तलाश शुरू कर दी गई है।हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नही है लेकिन पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है यह घटना सिर्फ एक हत्या नही बल्कि घरेलू रिश्तों में बढ़ती हिंसा की भयावह तस्वीर पेश करती है।जिस रिश्ते में भरोसा और सम्मान होना चाहिए उसी रिश्ते में बन्दूक का इस्तेमाल समाज के लिए गम्भीर चेतावनी है पारिवारिक विवाद अगर समय रहते सुलझाए जाएं तो ऐसी घटनाओ को रोका जा सकता है।
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त ने राजमार्ग पर अवैध रूप से कट करने वाले प्रतिष्ठानों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश

ग्रामीण सड़को के हाईवे पर मिलने वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर एवं साइनेज लगाये जाने के निर्देश

मण्डलायुक्त ने राजमार्गों पर लाइट की समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश

ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति की अनिवार्य रूप से बैठक कराकर उसकी कार्यवृत्ति उपलब्ध कराये जाने के दिए निर्देश।

सड़क दुर्घटनाओ की रोक थाम हेतु ट्रैक्टर टालियों तथा माल वाहनों पर मानक के अनुरूप लगवाये रेट्रो रिफलेक्टिव टेप

यातायात निमयो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध करें कड़ी कार्यवाही-मण्डलायुक्त

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मण्डलायुक्त ने गत मण्डलीय सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समितियों की बैठको मण्डल में सड़क दुर्घटनाओ के तुलनात्मक विवरण प्रत्येक जनपद के सीमाअन्तर्गत मार्गवार दुर्घटनाओ की समीक्षा तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क की जांच चिन्हित ब्लैक स्पॉट राहवीर योजना सड़क सुरक्षा मित्र प्रवर्तन कार्यो सहित अन्य विषयो की बिंदुवार समीक्षा की गयी।बैठक में मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्गो एवं अन्य मार्गो पर स्थित प्रतिष्ठानों के द्वारा अवैध कट किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं पुलिस विभाग को मार्गो का निरीक्षण कर ऐसे प्रतिष्ठानों जिनके द्वारा राजमार्ग पर अवैध रूप से कट किए गए है उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए उसकी सूचना उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही साथ उन्होने राष्ट्रीय राजमार्गो पर मिलने वाली ग्रामीण सड़को वाले स्थलों पर झाड़ियों को साफ कराये जाने तथा ग्रामीण सड़कों के हाईवे पर मिलने वाले स्थानो पर स्पीड ब्रेकर एवं साइनेज लगाये जाने के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने राजमार्गो पर लाइट की समुचित व्यवस्था के लिए नगर निगम वाले क्षेत्रो में नगर निगम के द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट लगवाये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में शास्त्री ब्रिज एवं फाफामऊ ब्रिज के फुटपाथों पर मोटरसाइकिल चलाये जाने के सम्बंध में बताये जाने पर उन्होने शास्त्री ब्रिज एवं फाफामऊ पुल के फुटपाथ पर मोटर साइकिल चलाने को रोकने के लिए व्यू कटर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि जहां पर भी राष्ट्रीय राजमार्गो की नई सड़के बन रही है, वहां पर सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित होने चाहिए इसके लिए सम्बंधित उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी तथा थाना अध्यक्ष एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी की संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण करके रोड सुरक्षा से सम्बंधित उपायों का आंकलन करते हुए ऐसे सुझावो के बारे में कार्यदायी संस्था को अवगत कराने तथा उसके अनुपालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होने कहा कि सडक दुर्घटनाओं को हर सम्भव प्रयास करके रोकना सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।मण्डलायुक्त ने पिछली बैठक में ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति के गठन एवं बैठक की समीक्षा करते हुए उन्होंने तहसील स्तर पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सम्बंधित उपजिलाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी तथा सीओ एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को अनिवार्य रूप से बैठक करते हुए अगली मण्डलीय समीक्षा बैठक के पूर्व कार्यवृत्ति अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है जिसमें क्रिटिकल स्पाटों का चिन्हीकरण सहित अन्य सड़क सुरक्षा से सम्बंधित उपायों के बारे में रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।राहवीर योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियो एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राहवीरो का चिन्हीकरण कराये जाने के लिए कहा।उन्होंने नो हेलमेट नो फ्यूल के तहत कृतकार्यवाही की समीक्षा करते हुए इसके तहत चालान के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ ऐसे लोगो को फ्यूल न दिए जाने के लिए भी कहा।मण्डलायुक्त ने शीत ऋतु में स्माग एवं कोहरे के दृष्टिगत होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की रोक थाम हेतु टैक्टर टालियो मंडियों में चलने वाले टैक्टर तथा माल वाहनो पर मानक के अनुरूप रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगवाये जाने को सुनिश्चित किए जाने एवं इसके साथ इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि टैक्टर ट्राली की गति कम होने एवं आगे- पीछे पर्याप्त लाइट व रेट्रो रिफलेक्टिव टेप न लगे होने के कारण रात में चलने वाले वाहन चालकों को असुविधा होती है इसके साथ ही साथ खराब हालत में खड़े होने वाले टैक्टर ट्राली के चालक टैक्टर ट्राली को बाई ओर पार्किग स्थान पर न खड़ा करके सड़क पर ही वाहन को खड़ा कर देते है जो कोहरे में कम दृश्यता के कारण दुर्घटना का कारण बन जाते है ऐसे वाहन के विरूद्ध चालन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।उन्होने कहा कि हेलमेट न लगाने वाले, सीट बेल्ट न लगाने वाले, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालो तेज रफ्तार से चलाने वाले वाहनो गलत दिशा में चलने वाले वाहनो वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले नशे के हालत में वाहन चलाने वाले वाहनो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी संजीव गुप्ता आर0एम0 रोड़वेज सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगणो के अलावा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य के रूप में रघुनाथ द्विवेदी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
पशु पालक व भैस की रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के टकराने से हुई मौत.परिजनो में कोहराम
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत माण्डा क्षेत्र में भैस को बचाने के लिए दौड़ पशु पालक व भैस की ट्रेन से टकराने से हुई मौत दिल्ली– हावड़ा रेल मार्ग पर टिकरी गांव के सामने बुधवार दोपहर महेवा कला गांव निवासी किसान गिरजा शंकर यादव उम्र लगभग 49 वर्ष ने अपने मवेशियो को चरा रहे थे।उसी दौरान उनकी भैंस भटकते हुए रेलवे ट्रैक पर चली गई। तेज रफ्तार से आ रही ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस को देखते हुए भी उन्होने पीछे हटना मुनासिब नही समझा।एक पल में उन्होने अपनी जान की परवाह किए बिना भैस को बचाने के लिए दौड़ लगा दी—शायद यही सोचकर कि यह पशु ही तो उनके परिवार की रोज़ी-रोटी का सहारा है।लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था।कुछ ही कदम की दूरी पर वह ट्रेन की चपेट में आ गए।हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनका शरीर क्षत-विक्षत हो गया और जिस भैंस को बचाने के लिए वे दौड़े थे वह भी नही बच सकी।ट्रेन चालक ने तुरन्त कन्ट्रोल रूम को सूचना दी.पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए।सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनो ने देखा घटना के बाद का दृश्य पत्थर दिल को भी पिघला देने वाला है—रेलवे ट्रैक के किनारे पसरा सन्नाटा देखते चीखने चिल्लाने लगे खेती-किसानी कर परिवार का पेट पालने वाले गिरजा शंकर यादव का चले जाना सिर्फ एक परिवार की नही पूरे गांव की क्षति है।पत्नी बेटा-बेटी का रो रो कर बुरा हाल है।
सिविलियन उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड मेजा के समस्त संविलियन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागी कुल 100 बच्चो का राष्ट्रीय अविष्कार योजनांतर्गत ब्लॉक स्तरीय एक्पोजर विजिट (भ्रमण)कार्यक्रम आज दिनांक 26/12/2025 को सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुवात  सुबह 10 बजे प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी जी द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया है।वही एक बस कोहदार लालतारा  से बच्चो को लेकर रवाना हुई। प्रयागराज में भारद्वाज पार्क राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी कम्पनी बाग घूम बच्चो के चेहरे खिल उठे।बच्चो को वेफर बिस्किट नमकीन चाय तथा लंच कम्पनी बाग में कराया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह के बताया कि शैक्षिक एक्सपोजर विज़िट राष्ट्रीय आविष्कार खोज का उद्देश्य विद्यार्थियो में वैज्ञानिक सोच नवाचार और अनुसंधान की भावना विकसित करना है।इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रो को प्रयोगात्मक ज्ञान नई तकनीको की जानकारी तथा रचनात्मक क्षमताओं को पहचानने और निखारने का अवसर प्राप्त होता है।उक्त कार्यक्रम समस्त ए आर पी की देखरेख में सम्पन्न कराया गया।सहयोग में यामवंत सिंह बीना सिंह शैलजा सिंह देवी राजकुमार विनय सिंह शिव नन्दनी पाण्डेय विवेकानन्द पाण्डेय अशोक तिवारी संदीप तिवारी आदि रहे।
पैरामेडिकल कालेज में परीक्षा में फंडामेन्टल इंग्लिश का पेपर सकुशल सम्पन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एससीईजी पैरामेडिकल कॉलेज सिरखिड़ी मेजा प्रयागराज में डिप्लोमा एवं बैचलर इन लैब टेक्नोलॉजी का सेशनल परीक्षा चल रहा है दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को प्रथम पाली में फंडामेंटल इंग्लिश का पेपर था परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले सभी छात्रो को गहन तलासी ली गयी एवं उनके मोबाइल फोन स्मार्ट वाच अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बाहर प्रधाचार्या मधुलिका शुक्ला के कार्यालय में जमा करवा लिया गया उसके बाद छात्रो को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया बाहर निकलने पर छात्रो से बातचीत करने पर छात्रों ने बताया भी प्रश्नपत्र बहुत ही अच्छा था हमलोगो ने सम्पूर्ण प्रश्न को हल किया है कॉलेज की और से नक़ल विहीन परीक्षा सम्पन्न हुआ इस दौरान एससीईजी पैरामेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या मधुलिका शुक्ला एवं अध्यापक अम्बुज त्रिपाठी सूरज शुक्ला आस्तिक कुमार एवं सुरक्षा कर्मी आशीष उपस्थित रहे।
माघ मेला-2026 के लिए रेलवे कर्मचारियो को दे रहा सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग 
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे प्रशासन द्वारा माघ मेला -2026 की तैयारियो के क्रम में यात्री सुविधाओ एवं सेवाओ को उन्नत किया जा रहा है। यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में कर्मचारियो द्वारा उनके प्रति किए गए व्यवहार भी शामिल है जिसके लिए प्रयागराज मण्डल द्वारा मण्डल कार्यालय के सभागार में दिनांक 22.12.2025 से कर्मचारियो को फायर फाइटिंग मेडिकल ओरिएंटेशन एवं सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वाणिज्य विद्युत सिग्नल एवं दूरसंचार सुरक्षा कार्मिक रेलवे सुरक्षा बल राजकीय रेलवे पुलिस सहित सभी विभागों के फ्रंट लाइन कर्मचारियो के लिए ओरिएंटेशन एवं सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण का आयोजन कर रहा है।इसी क्रम में आज दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को विभिन्न विभागों के 134 कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में अभी तक 400 से अधिक कर्मचारियो को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।स्वयंसेवको एवं कर्मचारियो को सॉफ्ट स्किल्स के प्रकारो के बारे में बताया गया जिसके अन्तर्गत वेशभूषा शारीरिक भाषा यात्रियो से बात करने की शैली उनकी समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनने की कला एवं उनका त्वरित समाधान निकालना कर्मचारी किस प्रकार स्वयं को कार्य के प्रति प्रेरित कर सकते है कम समय में उचित निर्णय लेना आदि विषयों पर चर्चा की गयी।इस प्रशिक्षण में प्रयागराज के मेला क्षेत्र के स्टेशनो पर मूवमेन्ट प्लान और स्टेशनो की भौगोलिक स्थिति के बारे में समझाया गया।