भूमि से उद्योग तक यूपी अव्वल, योगी के विजन पर निवेशकों का भरोसा मजबूत

* औद्योगिक भूमि के प्रभावी उपयोग में उत्तर प्रदेश अग्रणी, 33,327 हेक्टेयर में विकसित 286 औद्योगिक पार्क

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने देश के औद्योगिक मानचित्र पर अपनी सशक्त पहचान बना ली है। औद्योगिक भूमि के प्रभावी उपयोग के मामले में प्रदेश आज अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। जहां कई राज्यों में औद्योगिक पार्कों की बड़ी भूमि अब भी निष्क्रिय पड़ी है, वहीं उत्तर प्रदेश में उपलब्ध कराई गई अधिकांश औद्योगिक भूमि पर उद्योग स्थापित हो चुके हैं या स्थापना की प्रक्रिया में हैं।

प्रदेश में अब तक 286 औद्योगिक पार्क विकसित किए जा चुके हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 33,327 हेक्टेयर है। इन पार्कों में औद्योगिक गतिविधियों की सक्रियता यह दर्शाती है कि निवेश प्रस्ताव केवल कागजों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस परिणाम सामने आए हैं। यही वजह है कि देश-विदेश के निवेशक उत्तर प्रदेश को एक भरोसेमंद और परिणाम देने वाले औद्योगिक गंतव्य के रूप में देख रहे हैं।

उद्योग जगत के विशेषज्ञ एस.के. आहूजा के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से देश के बड़े औद्योगिक पावरहाउस के रूप में उभर रहा है। औद्योगिक भूमि के लगभग पूर्ण उपयोग से न केवल उत्पादन गतिविधियों को बढ़ावा मिला है, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित हुए हैं।

अन्य राज्यों से तुलना करें तो अंतर स्पष्ट नजर आता है। उदाहरण के तौर पर तेलंगाना में 157 औद्योगिक पार्कों में लगभग 30,749 हेक्टेयर भूमि अब भी निवेश के लिए उपलब्ध है, जबकि उत्तर प्रदेश में भूमि का उपयोग तेजी से हो चुका है।

प्रदेश सरकार ने औद्योगिक नीति को स्पष्ट दिशा देते हुए केवल भूमि आवंटन तक सीमित न रहकर उद्योगों के लिए सुरक्षित और अनुकूल वातावरण तैयार किया है। कानून-व्यवस्था में सुधार, प्रशासनिक प्रक्रियाओं का सरलीकरण और बुनियादी ढांचे का तेज विस्तार इस नीति के प्रमुख आधार रहे हैं। एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट और बेहतर कनेक्टिविटी ने उद्योगों के संचालन को आसान बनाया है, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

* प्रदेश भर में संतुलित औद्योगिक विकास


एक जनपद, एक उत्पाद (ओडीओपी), डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, मेडिकल डिवाइस पार्क, फार्मा पार्क और टेक्सटाइल हब जैसी योजनाओं ने औद्योगिक विकास को केवल कुछ शहरों तक सीमित नहीं रहने दिया। पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी उद्योगों की स्थापना से स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़े हैं और क्षेत्रीय असमानता में कमी आई है।

* प्लग एंड प्ले मॉडल पर फोकस


उद्योगों को और गति देने के लिए प्रदेश सरकार ‘प्लग एंड प्ले’ मॉडल पर विशेष जोर दे रही है। इस मॉडल के तहत निवेशकों को पहले दिन से ही तैयार अवसंरचना उपलब्ध कराई जाएगी। माना जा रहा है कि यह पहल उत्तर प्रदेश को औद्योगिक प्रतिस्पर्धा में अन्य राज्यों से और आगे ले जाएगी।उत्तर प्रदेश आज राष्ट्रीय औद्योगिक परिदृश्य में ठोस परिणामों के साथ अग्रणी राज्य के रूप में अपनी स्थिति लगातार मजबूत कर रहा है।
बीमार पालतू बना काल: लखनऊ में एक ही घर से उठीं दो अर्थियां

लखनऊ ।राजधानी के पारा थाना क्षेत्र की जलालपुर दौदाखेड़ा कॉलोनी बुधवार को उस वक्त सन्नाटे में डूब गई, जब एक ही घर से चीख-पुकार और मातम की आवाजें गूंज उठीं। अवसाद से जूझ रहीं दो सगी बहनों ने पालतू कुत्ते की बीमारी के सदमे में ज़हरीला फिनाइल पी लिया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई और हर आंख नम हो उठी।मृत बहनों की पहचान राधा सिंह (25) और जिया उर्फ शानू सिंह (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और अपने पालतू जर्मन शेफर्ड टोनी से बेहद लगाव रखती थीं। बीते करीब 15 दिनों से टोनी की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। इलाज के बावजूद हालत में सुधार न होने से दोनों बहनें गहरे तनाव में चली गईं।

मां के सामने कबूल किया गुनाह, फिर टूट गया सब कुछ

बुधवार दोपहर दोनों बहनों ने घर में रखा फिनाइल पी लिया। कुछ ही देर बाद हालत बिगड़ने लगी तो उन्होंने अपनी मां गुलाबा देवी को रोते हुए बताया कि उन्होंने ज़हर पी लिया है। घबराई मां ने तुरंत बड़े बेटे वीर सिंह को फोन किया। पड़ोसियों की मदद से दोनों को रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल ले जाया गया, जहां राधा ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में जिया को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान उसने भी अंतिम सांस ले ली।

“हम मर जाएं तो डॉगी को मत भगाना…”

इस दर्दनाक घटना ने हर किसी का कलेजा चीर दिया। मां गुलाबा देवी के मुताबिक, ज़हर पीने के बाद दोनों बेटियां फूट-फूटकर रो रही थीं और बस एक ही बात कह रही थीं—

“हमारे मरने के बाद डॉगी को घर से मत भगाना, उसकी दवा कराते रहना।”यह सुनकर मां बदहवास हो गईं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मोहल्ले में पसरा मातम, एक साथ उठी दो अर्थियां

गुरुवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद जब दोनों बहनों के शव घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। एक ही घर से जब दो अर्थियां एक साथ उठीं, तो पूरे मोहल्ले की आंखें भर आईं। मां गुलाबा देवी बार-बार बेटियों के शव से लिपटकर बेसुध हो जा रही थीं। पड़ोसी ज्ञान सिंह, लाल चंद्र और लखन लाल ने बताया कि दोनों बहनें शांत स्वभाव की थीं और टोनी से उनका लगाव इस कदर था कि अगर कुत्ता खाना नहीं खाता था तो वे भी खाना छोड़ देती थीं।यह परिवार पहले ही कई दुख झेल चुका है। गुलाबा देवी के पति कैलाश सिंह, जो रुई की धुनाई का काम करते हैं, पिछले छह महीनों से गंभीर बीमारी के चलते बिस्तर पर हैं। कोरोना काल में परिवार अपना एक जवान बेटा भी खो चुका है। अब दो बेटियों की मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है।

मानसिक बीमारी का लंबा इतिहास

परिजनों के अनुसार, वर्ष 2014 से दोनों बहनों का मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था। कई डॉक्टरों को दिखाया गया, मंदिरों और धार्मिक स्थलों—बालाजी, खाटू श्याम—तक ले जाया गया। 2017 तक हालत में सुधार हुआ, लेकिन बाद में फिर समस्याएं बढ़ने लगीं। कुछ समय पहले नाराजगी में दोनों ने घर की किराने की दुकान में आग लगा दी थी, जिसमें मां का एक पैर झुलस गया था। इसके बाद इलाज दोबारा शुरू कराया गया।

कुत्ते से शुरू हुई कहानी, उसी पर खत्म

करीब तीन साल पहले मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ट्रॉली चालक से मुलाकात के बाद दोनों बहनें जर्मन शेफर्ड टोनी को घर लेकर आई थीं। वही टोनी धीरे-धीरे उनकी दुनिया का केंद्र बन गया। उसकी बीमारी ने दोनों को इस कदर तोड़ दिया कि उन्होंने जिंदगी से ही मुंह मोड़ लिया।इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और हर पहलू की जांच की जा रही है।यह हादसा सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर सवाल छोड़ गया है—मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक सहारे को समय रहते समझा और संभाला नहीं गया, तो नतीजे कितने भयावह हो सकते हैं।

कड़ाके की ठंड से कांपा उत्तर प्रदेश, कई जिलों में पारा 8 डिग्री तक लुढ़का
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लोग सुबह और रात के समय ठिठुरने को मजबूर हैं। वहीं गाजियाबाद में भी तापमान गिरकर 8 डिग्री तक पहुंच गया है।

ठंड के मामले में कानपुर प्रदेश का तीसरा सबसे ठंडा जिला बन गया है, जहां सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है।

कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं और यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। ठंड और कोहरे को देखते हुए लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, जबकि प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को भी करेंगे संबोधित
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी महोत्सव के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बसंत कुंज योजना के सेक्टर-जे में 65 एकड़ में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल जी की विशालकाय प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ में गोमती नदी के किनारे हरदोई मार्ग पर बनाया गया है। 65 एकड़ में फैले प्रेरणा स्थल में सभी तीनों विभूतियों की कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। सभी प्रतिमाएं 65 फुट ऊंची हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने इन महान विभूतियों के जीवन पर आधारित म्यूजियम का भी लोकार्पण किया। कमल के आकार के बने इस म्यूजियम का प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य नेताओं ने अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री व यूपी भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत उप्र सरकार के अन्य मंत्री व नेता मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंचे
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंचे। प्रधानमंत्री आज यहां अटल जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल जी की प्रतिमाएं लगाई गयी हैं। 65 एकड़ में फैले इस स्थल को भव्य एवं सुंदर बनाया गया है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
अटलजी हम सभी के लिए प्रेरणा हैं: योगी आदित्यनाथ
लोक भवन में 101वीं जयंती पर अटलजी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने किया नमन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की 101वीं जयंती पर लोक भवन स्थित अटल प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलजी की आज पावन जयंती है। अटलजी का विराट व्यक्तित्व प्रेरणास्रोत है। राष्ट्र के विकास में उन्होंने अपन जीवन समर्पित किया। प्रदेशवासियों को सुशासन दिवस की बधाई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटलजी हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। अटलजी ने उत्तर प्रदेश से संसद में कई बार प्रतिनिधित्व किया है। लखनऊ से ही प्रतिनिधित्व करते हुए अटलजी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास को नये विजन के साथ आगे बढ़ाने का काम किया था। यह वर्ष विशेष है। अटलजी की जन्मशती महोत्सव का आयोजन पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ, उनकी कविताओं के काव्य पाठ के साथ, उनके लेखन, पत्रकारिता, संसद और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भाषण पर आधारित अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

योगी ने कहा कि यह उप्र के लिए गौरव की बात है कि अटलजी की पैतृक भूमि आगरा जनपद के बटेश्वर में है। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा भी कानपुर जनपद से पूरी की। सार्वजनिक जीवन को भी बलरामपुर जिले से प्रारम्भ किया। देश की संसद में सर्वाधिक समय तक उप्र का प्रतिनिधित्व किया। उनका विराट व्यक्तित्व देशवासियों को नयी प्रेरणा प्रदान करता है। योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अटलजी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए विशाल प्रवाह को निरंतरता देने के लिए लखनऊ में एक राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण किया गया है जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से राष्ट्र को समर्पित होना है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लखनऊ–दिल्ली रूट की 4 उड़ानें तीन दिन तक रद्द, कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित

* 25 से 27 दिसंबर तक एयर इंडिया की चार फ्लाइट्स अस्थायी रूप से निरस्त, अमौसी एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ी भीड़


लखनऊ। घने कोहरे और खराब मौसम के चलते लखनऊ–दिल्ली रूट की चार उड़ानों को 25 से 27 दिसंबर तक अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया गया है। एयर इंडिया द्वारा संचालित ये सभी फ्लाइट्स रद्द होने से अमौसी एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाले यात्रियों का खासा दबाव देखने को मिला।

कोहरे के कारण न सिर्फ दिल्ली रूट, बल्कि देश और विदेश जाने वाली कई उड़ानें भी देरी का शिकार हुईं। लखनऊ से दम्माम जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान लगभग 8.30 घंटे की देरी से रवाना हुई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

इसके अलावा मुंबई, हैदराबाद, रियाद समेत कई शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स भी तय समय से काफी देर से संचालित की गईं। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, मौसम सामान्य होने के बाद उड़ानों का संचालन सुचारु किया जाएगा।

एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि अनावश्यक असुविधा से बचा जा सके।
गोमतीनगर ओवरब्रिज पर चलती कार में लगी भीषण आग, दमकल ने 30 मिनट में पाया काबू
लखनऊ।गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विभूतिखण्ड स्थित मधुरिमा स्वीट्स के सामने ओवरब्रिज पर बुधवार शाम एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
24 दिसंबर को शाम 17:32 बजे फायर स्टेशन गोमतीनगर के कंट्रोल रूम पर सीयूजी/एमटीडी के माध्यम से सूचना मिली कि मधुरिमा स्वीट्स के सामने ओवरब्रिज पर एक कार धू-धू कर जल रही है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन गोमतीनगर से एक मोटर फायर इंजन एफएसओ गोमतीनगर के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया।

मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि कार में आग भयावह रूप ले चुकी थी। तुरंत मोटर फायर इंजन से पम्पिंग शुरू की गई। इसी दौरान फायर स्टेशन इंदिरानगर की मोटर फायर इंजन भी घटनास्थल पर पहुंच गई। एफएसओ गोमतीनगर के कुशल निर्देशन में दोनों फायर यूनिट्स के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाकर शांत कर दिया गया। राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रभावित वाहन मारुति एक्स-क्रॉस (कार संख्या MH-12-NP-1186) है, जिसके स्वामी श्री वैभव सिंह पुत्र श्री राम प्रवेश सिंह, निवासी सी-4/110, विराटखण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ हैं।
दमकल विभाग की यूनिट ने आग बुझाने के बाद शाम 18:55 बजे फायर स्टेशन वापसी की।
अटल शताब्दी जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी उनकी 'कर्मभूमि

*प्रधानमंत्री मोदी स्व अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं दीनदयाल उपाध्याय की 65 फीट ऊंची कांस्य मूर्ति का करेंगे अनावरण*   

लखनऊ। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) पर राजधानी लखनऊ ऐतिहासिक और प्रेरणादायी क्षण का साक्षी बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 65 एकड़ में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में जनसंघ के तीन शीर्ष नेताओं की प्रतिमाओं का भव्य अनावरण करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से कलाकारों द्वारा राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में भव्य प्रस्तुतियां देंगे। यह आयोजन सांस्कृतिक चेतना, लोक परंपरा और राष्ट्रीय प्रेरणा को समर्पित होंगे।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 'पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का नया अध्याय रचा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार राष्ट्र प्रेरणा स्थल को राष्ट्रीय नायकों के प्रेरक मूल्यों, देशप्रेम और सांस्कृतिक गौरव का सशक्त प्रतीक बनाने जा रही है।'

*अटल जी से जुड़े स्थलों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां* 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को सांस्कृतिक श्रद्धांजलि देते हुए उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग 25 दिसंबर को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है। इस अवसर पर उन स्थानों को विशेष रूप से चुना गया है, जहां अटल जी का जीवन, विचार और सार्वजनिक यात्रा जुड़ी रही है। 25 दिसंबर को राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में चंचल बंजारा और प्रणव सिंह सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।  

*कवि सम्मेलन से लोक प्रस्तुतियों तक* 

अटल शताब्दी जयंती अवसर पर संस्कृति और लोक परंपराओं की रंग-बिरंगी छटा प्रदेश के प्रमुख स्थलों पर सजीव होने जा रही है। राजधानी लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट से लेकर आगरा के ऐतिहासिक बटेश्वर, बलरामपुर और सीतापुर तक सांस्कृतिक उत्सव की गूंज सुनाई देगी, जहां कवि सम्मेलन, लोक गायन, सूफी संगीत, कठपुतली, शहनाई वादन, आल्हा गायन, राजस्थानी लोक नृत्य और मैजिक शो के साथ-साथ बम रसिया, धोबिया, फरूवाही और मयूर नृत्य जैसी मनमोहक लोक प्रस्तुतियां होंगी। 

*संस्कृति विभाग के सहयोग से निर्मित 65 फीट ऊंची मूर्तियां*

राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं लगी हैं। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा तीनों प्रतिमाओं के निर्माण पर करीब 21 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की गई है। स्थल पर तीनों विभूतियों के जीवन यात्रा से जुड़े संस्मरणों को संजोते हुए एक म्यूजियम भी बनाया गया है। 

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात ने बताया कि 'भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम केवल स्मृति आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम भी है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल जैसे प्रयास प्रदेश को सांस्कृतिक, वैचारिक और राष्ट्रीय चेतना के केंद्र के रूप में स्थापित कर रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश को सांस्कृतिक पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर और अधिक सुदृढ़ करते हैं।'
अटल जी की जयंती पर लखनऊ बनेगा राष्ट्रीय चेतना का केंद्र
* 25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर तीन महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण



* प्रदेशभर में संस्कृति विभाग की भव्य प्रस्तुतियां, लोक-संस्कृति और राष्ट्रभक्ति की गूंज


लखनऊ। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) के अवसर पर राजधानी लखनऊ ऐतिहासिक और प्रेरणादायी क्षण की साक्षी बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 65 एकड़ में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन लोक परंपराओं, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय प्रेरणा को समर्पित होंगे।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रदेश में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का नया अध्याय रचा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राष्ट्र प्रेरणा स्थल को राष्ट्रीय नायकों के प्रेरक मूल्यों, देशप्रेम और सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक के रूप में विकसित किया गया है।

संस्कृति विभाग द्वारा 25 दिसंबर को राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार चंचल बंजारा और प्रणव सिंह सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही गोमती रिवर फ्रंट, आगरा के बटेश्वर, बलरामपुर और सीतापुर सहित कई जिलों में कवि सम्मेलन, लोक गायन, सूफी संगीत, कठपुतली, शहनाई वादन, आल्हा गायन, राजस्थानी लोक नृत्य, बम रसिया, धोबिया, फरूवाही, मयूर नृत्य और मैजिक शो जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर स्थापित तीनों महापुरुषों की कांस्य प्रतिमाओं के निर्माण पर लगभग 21 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। परिसर में उनके जीवन और विचारों को संजोते हुए एक संग्रहालय (म्यूजियम) भी विकसित किया गया है।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात ने कहा कि अटल जयंती पर आयोजित यह आयोजन केवल स्मृति कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल जैसे प्रयास उत्तर प्रदेश को सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना के केंद्र के रूप में स्थापित कर रहे हैं।