मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त ने राजमार्ग पर अवैध रूप से कट करने वाले प्रतिष्ठानों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश
ग्रामीण सड़को के हाईवे पर मिलने वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर एवं साइनेज लगाये जाने के निर्देश
मण्डलायुक्त ने राजमार्गों पर लाइट की समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश
ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति की अनिवार्य रूप से बैठक कराकर उसकी कार्यवृत्ति उपलब्ध कराये जाने के दिए निर्देश।
सड़क दुर्घटनाओ की रोक थाम हेतु ट्रैक्टर टालियों तथा माल वाहनों पर मानक के अनुरूप लगवाये रेट्रो रिफलेक्टिव टेप
यातायात निमयो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध करें कड़ी कार्यवाही-मण्डलायुक्त
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मण्डलायुक्त ने गत मण्डलीय सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समितियों की बैठको मण्डल में सड़क दुर्घटनाओ के तुलनात्मक विवरण प्रत्येक जनपद के सीमाअन्तर्गत मार्गवार दुर्घटनाओ की समीक्षा तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क की जांच चिन्हित ब्लैक स्पॉट राहवीर योजना सड़क सुरक्षा मित्र प्रवर्तन कार्यो सहित अन्य विषयो की बिंदुवार समीक्षा की गयी।बैठक में मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्गो एवं अन्य मार्गो पर स्थित प्रतिष्ठानों के द्वारा अवैध कट किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं पुलिस विभाग को मार्गो का निरीक्षण कर ऐसे प्रतिष्ठानों जिनके द्वारा राजमार्ग पर अवैध रूप से कट किए गए है उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए उसकी सूचना उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही साथ उन्होने राष्ट्रीय राजमार्गो पर मिलने वाली ग्रामीण सड़को वाले स्थलों पर झाड़ियों को साफ कराये जाने तथा ग्रामीण सड़कों के हाईवे पर मिलने वाले स्थानो पर स्पीड ब्रेकर एवं साइनेज लगाये जाने के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने राजमार्गो पर लाइट की समुचित व्यवस्था के लिए नगर निगम वाले क्षेत्रो में नगर निगम के द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट लगवाये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में शास्त्री ब्रिज एवं फाफामऊ ब्रिज के फुटपाथों पर मोटरसाइकिल चलाये जाने के सम्बंध में बताये जाने पर उन्होने शास्त्री ब्रिज एवं फाफामऊ पुल के फुटपाथ पर मोटर साइकिल चलाने को रोकने के लिए व्यू कटर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि जहां पर भी राष्ट्रीय राजमार्गो की नई सड़के बन रही है, वहां पर सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित होने चाहिए इसके लिए सम्बंधित उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी तथा थाना अध्यक्ष एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी की संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण करके रोड सुरक्षा से सम्बंधित उपायों का आंकलन करते हुए ऐसे सुझावो के बारे में कार्यदायी संस्था को अवगत कराने तथा उसके अनुपालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होने कहा कि सडक दुर्घटनाओं को हर सम्भव प्रयास करके रोकना सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।मण्डलायुक्त ने पिछली बैठक में ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति के गठन एवं बैठक की समीक्षा करते हुए उन्होंने तहसील स्तर पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सम्बंधित उपजिलाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी तथा सीओ एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को अनिवार्य रूप से बैठक करते हुए अगली मण्डलीय समीक्षा बैठक के पूर्व कार्यवृत्ति अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है जिसमें क्रिटिकल स्पाटों का चिन्हीकरण सहित अन्य सड़क सुरक्षा से सम्बंधित उपायों के बारे में रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।राहवीर योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियो एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राहवीरो का चिन्हीकरण कराये जाने के लिए कहा।उन्होंने नो हेलमेट नो फ्यूल के तहत कृतकार्यवाही की समीक्षा करते हुए इसके तहत चालान के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ ऐसे लोगो को फ्यूल न दिए जाने के लिए भी कहा।मण्डलायुक्त ने शीत ऋतु में स्माग एवं कोहरे के दृष्टिगत होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की रोक थाम हेतु टैक्टर टालियो मंडियों में चलने वाले टैक्टर तथा माल वाहनो पर मानक के अनुरूप रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगवाये जाने को सुनिश्चित किए जाने एवं इसके साथ इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि टैक्टर ट्राली की गति कम होने एवं आगे- पीछे पर्याप्त लाइट व रेट्रो रिफलेक्टिव टेप न लगे होने के कारण रात में चलने वाले वाहन चालकों को असुविधा होती है इसके साथ ही साथ खराब हालत में खड़े होने वाले टैक्टर ट्राली के चालक टैक्टर ट्राली को बाई ओर पार्किग स्थान पर न खड़ा करके सड़क पर ही वाहन को खड़ा कर देते है जो कोहरे में कम दृश्यता के कारण दुर्घटना का कारण बन जाते है ऐसे वाहन के विरूद्ध चालन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।उन्होने कहा कि हेलमेट न लगाने वाले, सीट बेल्ट न लगाने वाले, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालो तेज रफ्तार से चलाने वाले वाहनो गलत दिशा में चलने वाले वाहनो वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले नशे के हालत में वाहन चलाने वाले वाहनो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी संजीव गुप्ता आर0एम0 रोड़वेज सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगणो के अलावा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य के रूप में रघुनाथ द्विवेदी व अन्य लोग उपस्थित रहे।![]()

मण्डलायुक्त ने राजमार्ग पर अवैध रूप से कट करने वाले प्रतिष्ठानों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत माण्डा क्षेत्र में भैस को बचाने के लिए दौड़ पशु पालक व भैस की ट्रेन से टकराने से हुई मौत दिल्ली– हावड़ा रेल मार्ग पर टिकरी गांव के सामने बुधवार दोपहर महेवा कला गांव निवासी किसान गिरजा शंकर यादव उम्र लगभग 49 वर्ष ने अपने मवेशियो को चरा रहे थे।उसी दौरान उनकी भैंस भटकते हुए रेलवे ट्रैक पर चली गई। तेज रफ्तार से आ रही ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस को देखते हुए भी उन्होने पीछे हटना मुनासिब नही समझा।एक पल में उन्होने अपनी जान की परवाह किए बिना भैस को बचाने के लिए दौड़ लगा दी—शायद यही सोचकर कि यह पशु ही तो उनके परिवार की रोज़ी-रोटी का सहारा है।लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था।कुछ ही कदम की दूरी पर वह ट्रेन की चपेट में आ गए।हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनका शरीर क्षत-विक्षत हो गया और जिस भैंस को बचाने के लिए वे दौड़े थे वह भी नही बच सकी।ट्रेन चालक ने तुरन्त कन्ट्रोल रूम को सूचना दी.पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए।सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनो ने देखा घटना के बाद का दृश्य पत्थर दिल को भी पिघला देने वाला है—रेलवे ट्रैक के किनारे पसरा सन्नाटा देखते चीखने चिल्लाने लगे खेती-किसानी कर परिवार का पेट पालने वाले गिरजा शंकर यादव का चले जाना सिर्फ एक परिवार की नही पूरे गांव की क्षति है।पत्नी बेटा-बेटी का रो रो कर बुरा हाल है।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे प्रशासन द्वारा माघ मेला -2026 की तैयारियो के क्रम में यात्री सुविधाओ एवं सेवाओ को उन्नत किया जा रहा है। यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में कर्मचारियो द्वारा उनके प्रति किए गए व्यवहार भी शामिल है जिसके लिए प्रयागराज मण्डल द्वारा मण्डल कार्यालय के सभागार में दिनांक 22.12.2025 से कर्मचारियो को फायर फाइटिंग मेडिकल ओरिएंटेशन एवं सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वाणिज्य विद्युत सिग्नल एवं दूरसंचार सुरक्षा कार्मिक रेलवे सुरक्षा बल राजकीय रेलवे पुलिस सहित सभी विभागों के फ्रंट लाइन कर्मचारियो के लिए ओरिएंटेशन एवं सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण का आयोजन कर रहा है।इसी क्रम में आज दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को विभिन्न विभागों के 134 कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में अभी तक 400 से अधिक कर्मचारियो को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।स्वयंसेवको एवं कर्मचारियो को सॉफ्ट स्किल्स के प्रकारो के बारे में बताया गया जिसके अन्तर्गत वेशभूषा शारीरिक भाषा यात्रियो से बात करने की शैली उनकी समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनने की कला एवं उनका त्वरित समाधान निकालना कर्मचारी किस प्रकार स्वयं को कार्य के प्रति प्रेरित कर सकते है कम समय में उचित निर्णय लेना आदि विषयों पर चर्चा की गयी।इस प्रशिक्षण में प्रयागराज के मेला क्षेत्र के स्टेशनो पर मूवमेन्ट प्लान और स्टेशनो की भौगोलिक स्थिति के बारे में समझाया गया।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न इकाइयो से आए हुए अधिकारी/कर्मचारियो को प्रशिक्षण प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेश कुमार त्रिपाठी द्वारा माघ मेला की भौगोलिक स्थिति यातायात प्रबन्धन पुलिस के आचरण एवं व्यवहार तथा मुख्य स्नान पर्व के दौरान भीड़ नियंत्रण हेतु आपातकालीन योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर 11वी बटालियन NDRF के निरीक्षक शिवपूजन द्वारा अवगत कराया गया कि माघ मेला के दौरान NDRF(राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल)का मुख्य योगदान श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करना है विशेषकर जल-जनित घटनाओ डूबने की घटनाओं में बचाव कार्य आग जैसी आपदा स्थितियो के लिए तैयारी तथा मेला क्षेत्र में तैनात अन्य सुरक्षा एजेसियो(पुलिस फायर)के साथ समन्वय स्थापित कर भीड़ प्रबन्धन एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना है।इस क्रम में NDRF टीम द्वारा माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओ की सुरक्षा बचाव एवं आपातकालीन आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण पंडाल में मॉक ड्रिल(अभ्यास) भी किया गया।इसके उपरान्त यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह द्वारा माघ मेला क्षेत्र में प्रवेश के सभी सात (07) प्रमुख मार्गो के सम्बन्ध में क्रमवार महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित माघ मेला के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के प्रति पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित तीर्थराज सभागार में रेलवे पुलिस विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा (आई पी एस)ने माघ मेला–2026 के दौरान रेलवे पुलिस की भूमिका के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।उन्होने बताया कि माघ मेला–2026 में रेलवे पुलिस की भूमिका मुख्य रूप से यातायात प्रबन्धन सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण पर केन्द्रित रहेगी।श्रद्धालुओ को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से स्टेशनो तक लाने-ले जाने हेतु होल्डिंग एरिया अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती तथा आधुनिक निगरानी व्यवस्था लागू की जाएगी जिससे अफरा-तफरी से बचा जा सके और श्रद्धालुओ की यात्रा सुगम एवं आरामदायक हो।
2 hours and 7 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1