माघ मेला-2026 के लिए रेलवे कर्मचारियो को दे रहा सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग 
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे प्रशासन द्वारा माघ मेला -2026 की तैयारियो के क्रम में यात्री सुविधाओ एवं सेवाओ को उन्नत किया जा रहा है। यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में कर्मचारियो द्वारा उनके प्रति किए गए व्यवहार भी शामिल है जिसके लिए प्रयागराज मण्डल द्वारा मण्डल कार्यालय के सभागार में दिनांक 22.12.2025 से कर्मचारियो को फायर फाइटिंग मेडिकल ओरिएंटेशन एवं सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वाणिज्य विद्युत सिग्नल एवं दूरसंचार सुरक्षा कार्मिक रेलवे सुरक्षा बल राजकीय रेलवे पुलिस सहित सभी विभागों के फ्रंट लाइन कर्मचारियो के लिए ओरिएंटेशन एवं सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण का आयोजन कर रहा है।इसी क्रम में आज दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को विभिन्न विभागों के 134 कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में अभी तक 400 से अधिक कर्मचारियो को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।स्वयंसेवको एवं कर्मचारियो को सॉफ्ट स्किल्स के प्रकारो के बारे में बताया गया जिसके अन्तर्गत वेशभूषा शारीरिक भाषा यात्रियो से बात करने की शैली उनकी समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनने की कला एवं उनका त्वरित समाधान निकालना कर्मचारी किस प्रकार स्वयं को कार्य के प्रति प्रेरित कर सकते है कम समय में उचित निर्णय लेना आदि विषयों पर चर्चा की गयी।इस प्रशिक्षण में प्रयागराज के मेला क्षेत्र के स्टेशनो पर मूवमेन्ट प्लान और स्टेशनो की भौगोलिक स्थिति के बारे में समझाया गया।
एस आई आर के अतिम दिन भी क्षेत्र में डटे रहे समाजवादी कार्यकर्ता

समाजवादीयो का संघर्ष ही बनायेगा 2027मे अखिलेश सरकार-राजेश पाण्डेय


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एसआईआर प्रक्रिया 26 दिसम्बर दिन शूक्रवार को अतिंम तिथि शासन द्वारा निर्धारित की गई थी।जिसको देखते हुए बीएलओ के अलावा समाजवादी पार्टी के नेता भी सक्रियता के साथ भूमिका निभा रहे है कि कोई मतदाता वंचित न रहने पाए।वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओ को लगातार आह्वान कर रहे है कि विधान सभा के हर बूथ पर डटे रहे।

इसी कड़ी में शूक्रवार को विधान सभा कोरांव में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल के नेतृत्व में कई दर्जन गावो का भ्रमण कर गांव घर मोहल्ला में जाकर एसआईआर कराने के लिए आम मतदाताओ को जागरूकता का सन्देश दिया तथा नुक्कड़ बैठक कर लोगो को जागरूक करने का काम किया गया।जिससे कोई मतदाता वंचित न रहने पाए।

नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए किसान नेता/जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि आज अंतिम दिन चल रहा है आप सब तत्काल अपने अपने बूथ पर जाकर जो लोग अप्सेंट है उनका कागज देकर अपना मत बचा लिजिए जिससे आप लोग लोक तंत्र में अपनी भागीदारी निभा सके यही नही रुके उन्होंने विनय सोनकर ललन पटेल की सराहना करते हुए कहा कि लगातार कोराव विधान सभा में आप सब का संघर्ष ही 2027 मे समाजवादी सरकार बनायेगी वही नेतृत्व कर रहे जिला उपाध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललन सिंह पटेल ने कहा कि अतिम दिन का प्रयास ही आप लोगो को लोकतांत्रिक अधिकार प्रदान करेगा इस लिए वंचित लोग अपने बीएलओ से मिल कर अपना मत बचाये वरिष्ठ वरिष्ठ सपा नेता मजदूर सभा के प्रदेश सचिव राधे श्याम यादव ने कहा मौजूदा सरकार आम मतदाताओ का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।

लेकिन हम समाजवादी एक एक मत बचाकर सरकार के मनसूबे को कामयाब नही होने देगे एस आई आर कराकर भारत के सबसे बड़े पैमाने पर लोकतंत्र में हिस्सा ले जिससे कि आप लोगो का अधिकार बचा रहे। वही जिला सचिव विनय सोनकर तथा वरिष्ठ सपा नेता पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी एडवोकेट शिवदानी पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मूखिया द्वारा पी डी ए का नारा दिया जिससे मौजूदा सरकार घबरा गई है आप सब अपना मत बचा कर मौजूदा सरकार को आने वाले समय में प्रदेश से उखाडकर फेंक दीजिए तभी किसान नौजवान मजदूरो के चेहरे पर मूस्कान आयेगी इस दौरान मंगला कोल विनय मिश्रा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
माघ मेला क्षेत्र में सतर्क चेकिंग. समझदारी से टली असुविधा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आज दिनांक 25.12.2025 को रात्रि लगभग 09:30 बजे माघ मेला क्षेत्र के अक्षयवट अपर संगम मार्ग संगम सर्कुलेटिंग एरिया में थाना प्रभारी संगम धर्मेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका गया जिसमें एक शस्त्रधारक व्यक्ति पाया गया।अभिलेख सही पाए जाने के उपरांत भीड़-भाड़ वाले स्थान एवं श्रद्धालुओ की उपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सम्बंधित व्यक्ति को मेला क्षेत्र से जाने की सलाह दी गई।शस्त्रधारक द्वारा जिम्मेदारी एवं समझदारी का परिचय देते हुए पुलिस का सहयोग किया गया तथा अपनी भूल स्वीकार करते हुए वह स्वयं मेला क्षेत्र से वापस चला गया।मेला क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सतर्क निगरानी एवं चेकिंग की जा रही है जिससे श्रद्धालुओ की सुरक्षा शांति एवं व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
माघ मेला में श्रद्धालुओ की सुरक्षा सर्वोपरि
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न इकाइयो से आए हुए अधिकारी/कर्मचारियो को प्रशिक्षण प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेश कुमार त्रिपाठी द्वारा माघ मेला की भौगोलिक स्थिति यातायात प्रबन्धन पुलिस के आचरण एवं व्यवहार तथा मुख्य स्नान पर्व के दौरान भीड़ नियंत्रण हेतु आपातकालीन योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर 11वी बटालियन NDRF के निरीक्षक शिवपूजन द्वारा अवगत कराया गया कि माघ मेला के दौरान NDRF(राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल)का मुख्य योगदान श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करना है विशेषकर जल-जनित घटनाओ डूबने की घटनाओं में बचाव कार्य आग जैसी आपदा स्थितियो के लिए तैयारी तथा मेला क्षेत्र में तैनात अन्य सुरक्षा एजेसियो(पुलिस फायर)के साथ समन्वय स्थापित कर भीड़ प्रबन्धन एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना है।इस क्रम में NDRF टीम द्वारा माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओ की सुरक्षा बचाव एवं आपातकालीन आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण पंडाल में मॉक ड्रिल(अभ्यास) भी किया गया।इसके उपरान्त यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह द्वारा माघ मेला क्षेत्र में प्रवेश के सभी सात (07) प्रमुख मार्गो के सम्बन्ध में क्रमवार महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित माघ मेला के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के प्रति पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
माघ मेला–2026:रेलवे पुलिस की यातायात व भीड़ प्रबन्धन रणनीति पर प्रशिक्षण
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित तीर्थराज सभागार में रेलवे पुलिस विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा (आई पी एस)ने माघ मेला–2026 के दौरान रेलवे पुलिस की भूमिका के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।उन्होने बताया कि माघ मेला–2026 में रेलवे पुलिस की भूमिका मुख्य रूप से यातायात प्रबन्धन सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण पर केन्द्रित रहेगी।श्रद्धालुओ को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से स्टेशनो तक लाने-ले जाने हेतु होल्डिंग एरिया अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती तथा आधुनिक निगरानी व्यवस्था लागू की जाएगी जिससे अफरा-तफरी से बचा जा सके और श्रद्धालुओ की यात्रा सुगम एवं आरामदायक हो।

रेलवे पुलिस की प्रमुख भूमिकाएँ एवं कार्य—

होल्डिंग एरिया:स्टेशनों के चिन्हित स्थानो पर होल्डिंग एरिया बनाए जाते है जहाँ यात्रियों को नियंत्रित रूप से रोका जाता है तथा भीड़ कम होने पर प्लेटफॉर्म पर भेजा जाता है।

साइनेज व्यवस्था:मेला क्षेत्र से लेकर रेलवे स्टेशनों तक बड़े-बड़े साइनेज लगाए जाते है जिससे यात्रियो को सही दिशा एवं ट्रेन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त हो सके।

संयुक्त सुरक्षा तंत्र:जीआरपी एवं आरपीएफ के संयुक्त प्रयासों से रेलवे परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है।

सघन चेकिंग:प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर डॉग स्क्वॉड एवं आधुनिक उपकरणों से गहन जांच की जाती है।

सीसीटीवी निगरानी:पूरे स्टेशन परिसर को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया जाता है।

अतिरिक्त बल की तैनाती:भारी भीड़ को देखते हुए प्रशिक्षित अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाती है।

प्रशिक्षण:पुलिसकर्मियो को श्रद्धालुओ से संवाद एवं आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया हेतु प्रशिक्षित किया जाता है।

आपसी सहयोग:श्रद्धालुओ से पुलिस एवं आरपीएफ के निर्देशों का पालन करने की अपील की जाती है जिससे उनकी सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित हो सके।पुलिस अधीक्षक रेलवे ने बताया कि रेलवे पुलिस मेला अवधि के दौरान रेलवे स्टेशनो पर यातायात को सुचारू रखने श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उन्हे सहज यात्रा अनुभव प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी रेलवे अरुण कुमार पाठक क्षेत्राधिकारी रेलवे माघ मेला ए.के.तिवारी जीआरपी प्रशिक्षण प्रभारी राजकुमार सिंह सहित अन्य जीआरपी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा माघ मेला-2026 की तैयारियो का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लिया गया जायजा
वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा संत-महात्माओ के साथ बैठक कर सुविधाओ एवं अन्य बिन्दुओ पर की गयी चर्चा

महावीर पाण्टुन पुल के पास हो रहे कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के दिए निर्देश

आईसीसीसी में श्रद्धालुओ की सुरक्षा भीड़ प्रबन्धन व यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत बनाये गये कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण सभी सम्बंधित अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश

कन्ट्रोल रूम में अनुभवी व तकनीकी जानकारी रखने लोगो को नियुक्त करने के साथ ही सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के दिए निर्देश

कन्ट्रोल रूम में थाने चौकियो एवं स्वास्थ्य सुविधाओ की अद्यतन लिस्ट चस्पा कराये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा एसपी मेला नीरज पाण्डेय ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियो का निरीक्षण कर कार्यप्रगति का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओ की सुरक्षा भीड़ प्रबन्धन व यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत आईसीसीसी में बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा मेला क्षेत्र भ्रमण कर संत-महात्माओ को विद्युत पेयजल शौचालय साफ-सफाई अन्य सुविधाओ की उपलब्धता की स्थिति तथा अवसंरचनात्मक व्यवस्थाओ की प्रगति को देखा।उन्होने सेक्टर-4 में महावीर पाण्टुन पुल के पास मां गंगा के द्वारा हो रहे कटान का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के निर्देश दिए है।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा खाक चौक में संत-महात्माओं के साथ बैठक कर प्रशासन के द्वारा उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओ एवं अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।तत्पश्चात पुलिस आयुक्त ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के साथ आईसीसीसी में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा शहर व मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो की क्रियाशीलता उनकी लोकेशन तथा उनकी विजुअल को चेक करते हुए लाइव फीड को देखा। उन्होने कन्ट्रोल रूम में ऐसे लोगो को नियुक्त करने के निर्देश दिए है जिन्हे कम्प्यूटर तथा सी सी टी वी की तकनीकी जानकारी के साथ मेला क्षेत्र व जनपद के अन्य क्षेत्रो की जानकारी हो।उन्हे सीसीटीवी कैमरा किस क्षेत्र का विजुअल दिखा रहा है उसकी लोकेशन एवं क्षेत्र की अच्छी जानकारी हो।

उन्होने पुलिस विभाग के जनपद में पूर्व से तैनात अनुभवी लोगो को कन्ट्रोल रूम में नियुक्त करने के साथ ही अच्छे से सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के लिए कहा है।उन्होने कन्ट्रोल रूम में बने रेडियो कक्ष में थाने चौकियो एवं स्वास्थ्य सुविधाओ की अद्यतन लिस्ट भी चस्पा कराये जाने के लिए कहा है जिससे किसी इमरजेसी के दौरान शीघ्रता से सम्पर्क किया जा सके तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा सके।इसके पूर्व सभी वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा मेला क्षेत्र में बनाये गये अस्थायी पुलिस कार्यालय में बैठक कर सुरक्षा भीड़ यातायात प्रबंधन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ के सम्बंध में बैठक की गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माघ मेला के अवसर पर पुलिस सजग–सतर्क

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला–2026 को सकुशल संपन्न कराए जाने तथा आगामी स्नान पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए आज  25.12. 2025 को पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के दिशा-निर्देशो पर मेला क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा एवं चेकिंग अभियान चलाया गया।इस क्रम में थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी द्वारा बीडीएस एवं एएस-चेक टीम के साथ माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख चौराहों-तिराहो पाण्टून पुलो महत्वपूर्ण स्थलो स्नान घाटो तथा खाली पड़े टेन्टो की सघन चेकिंग की गई।साथ ही भ्रमण-निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनो की गहन चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके और श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मेला पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता एवं निगरानी रखी जा रही है तथा आगामी स्नान पर्वो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।
युवा आपदा मित्रो के निर्माण के साथ विशेष संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का गौरवपूर्ण समापन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एन सी सी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 15 यूपी बटालियन एन.सी.सी. प्रयागराज द्वारा आयोजित 12 दिवसीय विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर(युवा आपदा मित्र योजना)का ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी आयोजन सैनिक पी.जी.कॉलेज मई देवकली हनुमानगंज प्रयागराज के परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।भीषण ठंड एवं घने कोहरे जैसी प्रतिकूल परिस्थितियो के बावजूद यह शिविर अपने निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूर्ण अनुशासन योजनाबद्ध प्रबन्धन एवं उच्च मनोबल के साथ संचालित हुआ।

शिविर के दौरान राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबन्धन से सम्बंधित सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिससे उनमें संकट की घड़ी में सेवा एवं नेतृत्व की भावना का विकास हुआ।इस 12 दिवसीय विशेष शिविर का कुशल नेतृत्व 15 यूपी बटालियन एन.सी.सी. प्रयागराज के कमान अधिकारी एवं कैम्प कमान्डेंट कर्नल राहुल दुबे के सशक्त मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।डिप्टी कैम्प कमांडेंट मेजर सन्तोष जायसवाल के सक्रिय सहयोग से शिविर ने अपने सभी लक्ष्यो को सफलतापूर्वक प्राप्त किया।

शिविर में एन.सी.सी.प्रयागराज ग्रुप की 11 बटालियनो के कैडेट्स ने सहभागिता की। सभी कैडेट्स के आपसी समन्वय अनुशासन एवं समर्पण से एन.सी.सी.के मूल सिद्धान्त “एकता एवं अनुशासन”का जीवंत स्वरूप दृष्टिगोचर हुआ। विभिन्न प्रशिक्षण सत्रो प्रतियोगिताओ एवं गतिविधियो में भाग लेकर कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रभक्ति का उत्कृष्ट परिचय दिया।शिविर के समापन अवसर पर विभिन्न गतिविधियो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए जबकि सभी प्रतिभागी कैडेट्स को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कैम्प कमान्डेंट कर्नल ने कैडेट्स को सफल शिविर के लिए बधाई दी तथा अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हे भविष्य में राष्ट्रसेवा एकता अनुशासन ईमानदारी और वफादारी जैसे उच्च जीवन मूल्यो को आत्मसात करने का आशीर्वाद एवं संदेश प्रदान किया।शिविर संचालन में ए.एन.ओ.मेजर विमल कुमार उत्तम, कैप्टन मनोज कुमार सिंह, कैप्टन रेखा सिंह लेफ्टिनेंट डॉ.कृपा शंकर यादव एवं जी.सी.आई.नीति सिंह का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
इस अवसर पर कैम्प एस.एम. सूबेदार राजेन्द्र कुमार कैम्प ट्रेनिंग जे.सी.ओ.सूबेदार सुरेश कुमार एवं ट्रेनिंग एन.सी.ओ. सी.एच.एम.शमशेर सिंह द्वारा सैनिक पी.जी.कॉलेज के चेयरमैन संतोष यादव आर्मी’ तथा व्यवस्थापक मेजर यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान कर एन.सी.सी.प्रयागराज ग्रुप के शिविर संचालन में उनके सहयोग हेतु अभिनंदन किया गया।

शिविर के सुचारु संचालन में कैम्प बी.एच.एम.सी.एच. एम.पुष्पेंद्र सिंह कैम्प मेस कमांडर ओम प्रकाश कैम्प कैडेट बी.एच.एम.प्रसून तिवारी कैम्प कैडेट सी.एच.एम.शुभम यादव एवं प्रशासनिक कार्यो में सहयोग प्रदान करने वाले आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।समग्र रूप से यह 12 दिवसीय विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैडेट्स के व्यक्तित्व निर्माण आपदा- सजगता एवं राष्ट्रसेवा के संकल्प को सुदृढ़ करने वाला एक प्रेरक अनुकरणीय और स्मरणीय अध्याय सिद्ध हुआ।
अटल जन्मशताब्दी की पूर्व संध्या पर भाजपा यमुनापार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
महापुरुषो के स्मारको की साफ़-सफाई अटल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

25 दिसम्बर को यमुनापार के 1433 बूथो पर होगा अटल को नमन-वंदन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार जिला कार्यालय सिविल लाइंस में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व०अटल बिहारी वाजपेई की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर स्मृति वर्ष के अन्तर्गत श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने की।
इस अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में स्थित महापुरुषो की प्रतिमाओं एवं स्मारको की साफ़-सफाई एवं रख-रखाव किया गया।साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन-वंदन किया गया।

जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यो का जीवन्त उदाहरण है।उनका व्यक्तित्व आज भी कार्यकर्ताओ के लिए प्रेरणास्रोत है।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसम्बर को अटल जन्मशताब्दी के अवसर पर यमुनापार जिले के सभी 1433 बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा अटल जी को नमन-वंदन किया जाएगा तथा उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।जिसके मुख्य अतिथि प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष डाँ.वीके सिंह होगे।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी आईटी प्रमुख सतीश विश्वकर्मा मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता मिश्रा सुभाष सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेई के 101वां जन्म दिवस मनाया गया

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस-जन्म शताब्दी समारोह जनपद प्रयागराज में शासन के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभागार में समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण पटेल सासंद फूलपुर रहे।कार्यक्रम में सम्मानित जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

नोडल अधिकारी प्रो.शशि कपूर और जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी एन सिंह के मार्गदर्शन में जनपद प्रयागराज के उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थियो और शिक्षकों की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए और प्रदेश के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया गया।कार्यक्रम की कुछ झलकियां देख सकते है।