अटल जी की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, रामशंकर भारती इंटर कॉलेज,मथुरा बाजार में हुआ भव्य आयोजन।
![]()
![]()
बलरामपुर। देश के सर्वमान्य नेता,भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मथुरा बाजार स्थित रामशंकर भारती इंटर कॉलेज में श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन के मार्गदर्शन में शिव प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अटल जी के जीवन,विचारों एवं राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर आधारित प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिन्हें देख उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा,सुचिता और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक था। उन्होंने अटल जी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और देश को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पल्टूराम ने अपने संबोधन में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं,बल्कि विचारों के युगपुरुष थे। उन्होंने राजनीति में संवाद,शालीनता और समरसता की जो परंपरा स्थापित की, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर सड़क,संचार और आधारभूत ढांचे के विकास तक अटल जी के निर्णयों ने भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत पहचान दिलाई।”
उन्होंने युवाओं से अटल जी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्रसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अटल जी के परिवार से जुड़ीं अंजली मिश्र ने उनके व्यक्तित्व और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन सादगी,संवेदनशीलता और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण था।
वहीं अटल जी के साथ कार्य कर चुके परिवार से जन्मेजय सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अटल जी की कार्यशैली में मानवीय दृष्टिकोण और सबको साथ लेकर चलने की भावना सदैव झलकती थी।
कार्यक्रम में आयोजक एवं चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि अटल जी ने राजनीति को सत्ता नहीं, बल्कि सेवा और राष्ट्रनिर्माण का माध्यम बनाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अंत्योदय,राष्ट्रवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त आधार प्रदान किया। उनका जीवन प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शक है। हमें उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाकर मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ‘गुड्डू’,डीपी सिंह बैस,श्याम मनोहर तिवारी,शेरावाली शुक्ला,शिव प्रसाद यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि,शिक्षाविद् एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।![]()



बलरामपुर 24 दिसंबर विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर द्वारा जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेश में हुए हृदय विदारक घटना के विरोध में जन आक्रोश रैली 26 दिसंबर को तुलसीपुर के देवीपाटन से मिल चुंगी नाका पुरानी बाजार नई बाजार होते हुए बलरामपुर कलश चौराहे पर समापन किया जाएगा जिसका ज्ञापन राष्ट्रपति , भारत सरकार तथा प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एस डी एम तुलसीपुरको सौपा जाएगा जिसमें विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के समस्त पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता व आम जनमानस की सहभागिता रहेगी।
बलरामपुर। अनन्य गौरव मिश्र के तत्वावधान में आयोजित धरमपुर प्रीमियम लीग (क्रिकेट टूर्नामेंट) का आयोजन खेल प्रेमियों के लिए उत्साह और रोमांच से भरपूर रहा। टूर्नामेंट में आदर्श नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने मैदान पर पहुंचकर प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया। चेयरमैन डॉ.धीरू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके खेल कौशल की सराहना की और कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं में अनुशासन,टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने आयोजक मंडल को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की अपील की। मैच के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। मैदान में खेल भावना और जोश देखते ही बनता था। उपस्थित जनमानस ने भी तालियों और उत्साहवर्धन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर मनोज चौरसिया (सभासद),मनोज यादव (सभासद प्रतिनिधि),अमन मिश्रा,अजय मिश्र,पंकज जायसवाल,संजय शुक्ला,शिवम मिश्रा,शुभेंद्र मिश्र सहित अनेक खिलाड़ी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे क्षेत्र में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।
जिलाधिकारी डॉ विपिन कुमार जैन द्वारा स्वयं रक्तदान के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया

2 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1