पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम संचालित
गोण्डा। आज  शासन की मंशा के अनुरूप बाल विवाह की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम, समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करने, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बालिकाओं एवं बालकों के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 27 नवम्बर 2025 से 08 मार्च 2026 (100 दिवसीय) तक संचालित “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उक्त अभियान को सफल बनाये जाने के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार तथा नोडल अधिकारी श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) महोदय एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदया सुश्री शिल्पा वर्मा के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना एएचटी (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की संयुक्त टीम द्वारा थाना कर्नलगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत परसा गोण्डरी स्थित हरिकृष्ण ओझा इण्टर कॉलेज, गोण्डरी, जनपद गोण्डा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के सामाजिक, शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक दुष्परिणामों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा यह बताया गया कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक कुरीति है, बल्कि कानूनन दण्डनीय अपराध भी है। बाल विवाह से बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भविष्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को यह भी अवगत कराया गया कि यदि कहीं भी बाल विवाह की तैयारी अथवा घटना की जानकारी प्राप्त होती है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 अथवा संबंधित विभागों को देकर समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाई जा सकती है। बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एवं किसी भी प्रकार के शोषण, उत्पीड़न अथवा अवैधानिक गतिविधि के विरुद्ध निर्भीक होकर आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया।
*कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक लालबिहारी (थाना एएचटी), उप निरीक्षक गऊचरन, शाखा एसजेपीयू से प्रभारी निरीक्षक प्रियंका मिश्रा, महिला आरक्षी सुनैना वर्मा तथा अपराजिता सामाजिक समिति, गोण्डा से श्री आत्रेय त्रिपाठी उपस्थित रहे।
*सम्प्रेक्षण गृह का प्रधान मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण*
*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*। जनपद गोण्डा में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा का निरीक्षण किशोर न्याय बोर्ड बलरामपुर के मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट प्रभात दूबे द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गृह में निवासरत 79 किशोरों की रहन-सहन, सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट ने वर्तमान शीत ऋतु को देखते हुए किशोरों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त अलाव की व्यवस्था, सभी किशोरों को गर्म एवं स्वच्छ कम्बल उपलब्ध कराने तथा सोने-बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही परिसर में साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय, पीने के पानी एवं रसोईघर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, चिकित्सीय सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था तथा अभिलेखों की भी जांच की।
मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों से कहा कि किशोरों के अधिकारों की रक्षा करते हुए उन्हें सुरक्षित, स्वस्थ एवं अनुकूल वातावरण प्रदान किया जाना आवश्यक है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। अधीक्षक संतोष कुमार दूबे ने निरीक्षण के दौरान गृह की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी तथा निर्देशों के अनुपालन का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के समय गृह के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मा0 प्रधान मजिस्ट्रेट ने अंत में कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किशोरों के संरक्षण, देखभाल एवं पुनर्वास से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाएं, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
तीन विक्रेता को कारण बताओ नोटिस एवं एक विक्रेता का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलम्बित
गोण्डा ।विकास खण्ड बभनजोत एवं छपिया में ओबर रेटिंग एवं टैगिंग की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा उपनिदेशक कृषि को बभनजोत एवं छपिया क्षेत्र के दुकानदारो कीं जांच कर दोषी विक्रेता पाये जाने पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके कम में उपनिदेशक कृषि एवं वरिष्ठ प्रा० सहायक ग्रुप-ए कार्यालय जिला कृषि अधिकारी गोण्डा के साथ औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में मे० दिलीप कुमार गुप्ता फुटकर उर्वरक विक्रेता बनगवों बाजार विकास खण्ड बभनजोत गोण्डा के दुकान पर उर्वरक स्टाक बोर्ड लगा नही पाया गया दुकान पर उर्वरको के मूल्य सम्बन्धी बैनर भी लगा नहीं पाया गया स्टाक एवं विकी पंजिका अपूर्ण पाया गया विकी पंजिका में दर्ज कृषक का नाम श्री सवई के मोबाइल नम्बर पर बात करने पर उपस्थित होकर लिखित बयान कृषक द्वारा दिया गया कि मात्र 20 किग्रा यूरिया दो सौ रूपये में प्राप्त किया है तथा एक अन्य कृषक श्री मो०युनूस द्वारा बताया गया कि एक बोरी यूरिया के साथ जबरदस्ती जिंक टैग करके मु० 480रूपये में विक्रेता द्वारा दिया गया है। जिस पर विक्रेता के विरूद्ध ओबर रेटिंग एवं टैगिंग करने से श्री महेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ प्रा०सहायक ग्रुप-ए कार्यालय जिला कृषि अधिकारी गोण्डा द्वारा थाना खोड़ारे में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
इसके साथ ही साथ पूजा जनरल स्टोर मसकनवों बाजार, जायसवाल खाद भण्डार भोपतपुर, जायसवाल खाद भण्डार सबना चौरहा विकास खण्ड बभनजोत एग्री क्लीनिक एवं एग्री विजनेस सेंटर सबना बाजार विकास खण्ड बभनजोत के अभिलेख अपूर्ण होने से कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु जिला कृषि अधिकारी गोण्डा को निर्देशित किया गया है तथा जायवाल खाद भण्डार चन्द्रदीप घाट विकास खण्ड बभनजोत द्वारा दुकान बन्द करके पलायित होने से उर्वरक प्राधिकार पत्र निलम्बन की संस्तुति किया गया।
इसी प्रकार जनपद में निरन्तर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-3/7 के अन्र्तगत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया जायेगा। जनपद में यूरिया उर्वरक की कोई कमी नही है कृषक भाई अपने आधार से जोत के अनुसार यूरिया प्राप्त करें।
दो साल से फरार 14 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था

गोंडा।जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने 14 लाख रुपए के ठगी के आरोपी जगदीश यादव को पंजाब से गिरफ्तार किया है।जगदीश यादव पिछले दो वर्षो से फरार चल रहा था और उसके ऊपर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था।पुलिस ने जगदीश को पंजाब के बरनाला स्टेशन से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को गोंडा लाया गया,जहाँ मेडिकल परीक्षण के पश्चात उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।उसके बाद न्यायालय के आदेश पर उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।बताते चलें कि वर्ष 2020 में जगदीश यादव ने मीरपुरवा दुल्लापुर तरहर गांव निवासी गुलशन यादव को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 14 लाख रुपए लिया था परन्तु तीन साल बीत जाने के बाद भी जब गुलशन यादव को नौकरी नहीं मिली तो उसने 2023 में देहात कोतवाली में तहरीर दिया जिसके बाद देहात कोतवाली पुलिस ने जांच कर जगदीश यादव के विरुद्ध धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।मुकदमा दर्ज होने के पश्चात पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बलरामपुर जनपद के नौशहरा मुहल्ले में कई बार दबिश दिया परन्तु वह लगातार फरार चल रहा था।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।इस संबंध में जब देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आज 15000 रुपये के इनामी आरोपी जगदीश यादव को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।उन्होंने कहा कि इसने 14 लाख रुपए लेकर गुलशन यादव को नौकरी दिलाने का झांसा दिया था और ठगी करके फरार हो गया था और दो साल से हम लोगों द्वारा गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा गिरफ्तारी को लेकर 15000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था जिसे गिरफ्तार करके आज जेल भेज दिया गया है।
*मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चल रही विकास कार्यों के योजनाओं के रैंकिंग की डीएम व सीडीओ ने की समीक्षा बैठक*
*पीएम सूर्य घर योजना में खराब रैंकिंग वाले नगर पंचायत एवं नगरपालिका के अधिकारियों का वेतन रोकने के दिये निर्देश-डीएम*


*छात्रवृत्ति कार्य समय से पूर्ण न करने वाले सरकारी कॉलेजों का वेतन रोकने तथा प्राइवेट कॉलेजों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश-जिलाधिकारी*


*गोण्डा 24 दिसम्बर, 2025*।
बुधवार को जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही विकास कार्यक्रमों के योजनाओं के रैंकिंग की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की।
उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एनआरएलएम विभाग, जल निगम विभाग, फैमिली आईडी, पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, पर्यटन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोवेशन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्यों का शतप्रतिशत कार्य करते हुए फीडिंग कराकर रैंकिंग में सुधार लायें अन्यथा विभागीय कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

समीक्षा बैठक के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/ योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें।

बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान नगर पंचायत खरगूपुर, तरबगंज, मनकापुर तथा नगर पालिका नवाबगंज की खराब प्रगति मिलने पर अधिशासी अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही छात्रवृत्ति योजना डाटा फॉरवर्ड की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 30 दिसम्बर तक सभी कॉलेज शतप्रतिशत डाटा फॉरवर्ड करना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में जिन सरकारी कॉलेजों द्वारा समय से कार्य पूर्ण नहीं किया गया है उनके छात्रवृत्ति डाटा फॉरवर्ड नोडल का वेतन रोकने की कार्रवाई की जायेगी, तथा प्राइवेट कॉलेजों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि, डीपीआरओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीसी उद्योग बाबूराम, सहायक पर्यटन अधिकारी सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण, समस्त बीडीओ, समस्त एडीओ पंचायतगण, नेडा विभाग उपस्थित रहे।
*निर्वाचन से संबंधित विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लगाए गए नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक*
*एसआईआर कार्य को गंभीरता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ करें पूर्ण--जिला निर्वाचन अधिकारी*

*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*।
जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लगाए गए नोडल अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं अद्यतन से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देना रहा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे और अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में एसआईआर कार्य को गंभीरता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि फील्ड स्तर पर कार्यरत बीएलओ, सुपरवाइजर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखें। घर-घर जाकर सत्यापन, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने तथा स्थानांतरित मतदाताओं के विवरण में संशोधन जैसे कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी नियमित रूप से प्रगति की मॉनिटरिंग करें और किसी भी समस्या या बाधा की जानकारी तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को दें।
बैठक में यह भी कहा गया कि एसआईआर कार्य के दौरान आम जनता को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मतदाता विवरण की जांच कर आवश्यक सुधार करा सकें। इसके लिए प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क तथा डिजिटल माध्यमों का प्रभावी उपयोग करने पर विशेष बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने एसआईआर कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पूर्ण सहयोग और प्रतिबद्धता व्यक्त की।
*पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर में निर्मित ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट का सीडीओ ने किया उद्घाटन*
*ग्राम पंचायत मोकलपुर में शैक्षिक एवं खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल*

*गोण्डा 24 दिसम्बर,2025*।
जनपद के विकासखण्ड झंझरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मोकलपुर में शैक्षिक एवं खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साकार हुई है। माह अप्रैल, 2025 में ग्राम पंचायत मोकलपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित “ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट की स्थापना की मांग रखी गई थी। बच्चों की इस सार्थक एवं रचनात्मक मांग को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि विद्यालय परिसर में आवश्यक खेल सुविधाओं का निर्माण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी झंझरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर के परिसर में ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट की स्थापना का कार्य पूर्ण कराया गया। यह पहल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, शारीरिक स्वास्थ्य तथा खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
निर्मित ओपेन जिम एवं टेबल टेनिस कोर्ट का उद्घाटन 24 दिसंबर, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा श्रीमती अंकिता जैन द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि खेल एवं शारीरिक गतिविधियाँ बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इस प्रकार की सुविधाएँ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं तथा उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास करती हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की मांग पर त्वरित संज्ञान लेने तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण कराए जाने की सराहना की। उन्होंने विद्यालय प्रशासन एवं ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि इन सुविधाओं का नियमित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि छात्र-छात्राएं लम्बे समय तक इसका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी झंझरी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
*ग्राम खैरा कुम्भनगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं सामुदायिक शौचालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण*
गोण्डा ।विकासखण्ड पण्डरीकृपाल अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय खैरा कुम्भनगर में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक उपस्थित पाए गए, परंतु पंजीकृत बच्चों की अपेक्षा उपस्थिति कम रही तथा कुछ बच्चे बिना निर्धारित यूनिफार्म के विद्यालय में पाए गए। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं एवं बच्चों को यूनिफार्म में विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करें।

इसी क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र खैरा कुम्भनगर के निरीक्षण के दौरान केन्द्र बंद पाया गया। बाद में केन्द्र खुलने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिलीं, किंतु बच्चे उपस्थित नहीं पाए गए। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित कार्यकत्री को प्रतिदिन समय से केन्द्र खोलने तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश जारी करें।

साथ ही ग्राम पंचायत खैरा स्थित सामुदायिक शौचालय के आकस्मिक निरीक्षण में केयर-टेकर उपस्थित मिले, किंतु साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।
इस पर खंड विकास अधिकारी, पंडरी कृपाल को निर्देशित किया गया कि सामुदायिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए।
*ग्राम खैरा कुम्भनगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं सामुदायिक शौचालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण*
गोण्डा ।विकासखण्ड पण्डरीकृपाल अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय खैरा कुम्भनगर में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक उपस्थित पाए गए, परंतु पंजीकृत बच्चों की अपेक्षा उपस्थिति कम रही तथा कुछ बच्चे बिना निर्धारित यूनिफार्म के विद्यालय में पाए गए। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं एवं बच्चों को यूनिफार्म में विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करें।

इसी क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र खैरा कुम्भनगर के निरीक्षण के दौरान केन्द्र बंद पाया गया। बाद में केन्द्र खुलने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिलीं, किंतु बच्चे उपस्थित नहीं पाए गए। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित कार्यकत्री को प्रतिदिन समय से केन्द्र खोलने तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश जारी करें।

साथ ही ग्राम पंचायत खैरा स्थित सामुदायिक शौचालय के आकस्मिक निरीक्षण में केयर-टेकर उपस्थित मिले, किंतु साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।
इस पर खंड विकास अधिकारी, पंडरी कृपाल को निर्देशित किया गया कि सामुदायिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए।
कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा कर जनहित से जुड़े विषयों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

गोण्डा। 23 दिसम्बर,2025
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा  प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई तथा जनहित से जुड़े विषयों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी  प्रियंका निरंजन ने कहा कि आम जनता को सुरक्षित, शुद्ध एवं मानक के अनुरूप खाद्य पदार्थ एवं औषधियां उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की भूमिका जनस्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इस विभाग से जुड़े सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में खाद्य प्रतिष्ठानों, होटल, ढाबों, मिठाई की दुकानों, दुग्ध उत्पाद विक्रेताओं एवं अन्य खाद्य कारोबारकर्ताओं की नियमित जांच की जाए। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु नमूनों का समय-समय पर संग्रहण कर उन्हें मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में परीक्षण हेतु भेजा जाए। मानकों के विपरीत पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

औषधि प्रशासन से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल स्टोरों, दवा विक्रेताओं एवं थोक दवा व्यापारियों की नियमित निरीक्षण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। नकली, एक्सपायरी अथवा बिना लाइसेंस की दवाओं के क्रय-विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि औषधि लाइसेंस के नवीनीकरण, निरीक्षण एवं प्रवर्तन की कार्यवाही को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए।

बैठक में अधिकारियों को जन शिकायतों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य एवं औषधि से संबंधित शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, जिससे आम जनता का विभाग पर विश्वास बना रहे।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विभागीय अभियानों, जागरूकता कार्यक्रमों एवं प्रवर्तन कार्यवाही की नियमित समीक्षा करने तथा उसकी रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों एवं विशेष अवसरों पर विशेष जांच अभियान चलाकर मिलावटखोरी पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए जनपद गोण्डा में खाद्य एवं औषधि सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।