गोली मारकर हत्या के मामले में तीन को आजीवन कारावास
फर्रुखाबाद । 21 साल पूर्व ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या करनें के मामले में विशेष न्यायालय ईसी एक्ट तरुण कुमार सिंह ने तीन दोषियों को आजीवन कारावास और 50-50 हजार अर्थदंड के साथ सजा सुनाई है l घटना 3 अप्रैल 2004 की है जब थाना शमसाबाद के राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया जिसमे कहा की 27 वर्षीय ईश्वरदयाल उर्फ पप्पू पुत्र जयराम शाक्य राजेश के ट्रैक्टर का चालक था ईश्वर दयाल बाइक से राजेश के नलकूप के लिए जा रहा था । उस दौरान अचानक गोली की आवाज सुनकर राजेश अपने मजदूर के साथ हंसापुर गौराई जाने वाले मार्ग पर पंहुचा तो देखा कि चालक ईश्वर दयाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ईश्वरदयाल की लाश व बाइक मौके पर पड़ी थी| दर्ज मुकदमा में राजेश कुमार नें कहा था की तीन बदमाश भाग रहे थे, जिन्हें टार्च की रोशनी में देखा । पुलिस नें अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था| जिसके बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रवेश चन्द्र चतुर्वेदी नें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें सुग्रीव पुत्र बाबू राम निवासी अताईपुर कायमगंज, राजेश अग्रवाल पुत्र सुरेन्द्र अग्रवाल निवासी नोनियमगंज कायमगंज, सिकन्दर पुत्र विनोद बाथम निवासी पृथ्वी दरवाजा कायमगंज, देशराज पुत्र बाबूराम वर्मा निवासी अताईपुर कायमगंज के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया । मुकदमा सुनवाई के दौरान अभियुक्त सुग्रीव की मौत 2 फरवरी 2009 में हो गयी, जिससे उसका नाम मुकदमा से कर दिया गया| न्यायालय में बचे हुए आरोपियों पर हत्या का मुकदमा चलाया गया । न्यायालय नें आरोपी राजेश अग्रवाल, सिकन्दर, देशराज को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 50-50 हजार का अर्थदंड सुनाया है| अर्थदंड जमा ना करनें पर एक-एक साल का अतिरिक्त कारावास कटनी होगी l
2 hours and 52 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1