67 शिकायतों में जिलाधिकारी ने दो शिकायतों का किया निस्तारन
![]()
फर्रूखाबाद। तहसील अमृतपुर का सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l इस दौरान 67 शिकायत में फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी को देकर समाधान किए जाने की गुहार की है l जिलाधिकारी ने शिकायत सुनने के बाद शिकायतकर्ता को भरोसा दिया कि निस्तारण किया जाएगा l संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 33,पुलिस की 09,विकास विभाग की 11,विद्युत विभाग की 07,खाद्य व रसद विभाग की 02 व अन्य विभागों की 05 शिकायते कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया l इस दौरान जिलाधिलारी द्वारा 02 लोगो का मौके पर आयुष्मान कार्ड बनबाकर वितरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये।इस दौरान पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()


फर्रूखाबाद। तहसील अमृतपुर का सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l इस दौरान 67 शिकायत में फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी को देकर समाधान किए जाने की गुहार की है l जिलाधिकारी ने शिकायत सुनने के बाद शिकायतकर्ता को भरोसा दिया कि निस्तारण किया जाएगा l संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 33,पुलिस की 09,विकास विभाग की 11,विद्युत विभाग की 07,खाद्य व रसद विभाग की 02 व अन्य विभागों की 05 शिकायते कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया l इस दौरान जिलाधिलारी द्वारा 02 लोगो का मौके पर आयुष्मान कार्ड बनबाकर वितरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये।इस दौरान पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में भीषण शीत लहर को देखते हुए इंटरमीडियट तक के सभी स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिए गए है। यह जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ सिंह ने बताया कि जिले में अत्यधिक ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं की कठिनाइयों और उनके हित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
फर्रुखाबाद ।गुरुवार को क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में क्रिसमस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैव्ह मनोज कुमार ने प्रार्थना द्वारा कार्यक्रम का आरंभ कराया और बच्चों ने यीशु के जन्म का नाटक प्रस्तुत किया l क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के अध्यापकों द्वारा केरल सिंगिंग प्रस्तुत की गई जिसमें अमित कुमार सिंह प्रधानाचार्य अवधेश प्रभु खोजी अमित दयाल, संजीव प्रकाश अवधेश प्रभु खोजी वह जीवन सनी ने भाग लिया l विद्यालय के कार्यक्रम की शुरुआत जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर की l मुख्य रूप से अतिथियों में प्रबंधक राजेश मसीह प्रधानाचार्य अनिल सिंह प्रधानाचार्य अनिल मिश्रा प्रधानाचार्य डॉक्टर बृजभूषण सिंह प्रधानाचार्य धर्मेंद्र रघुवंशी सिटी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अस्तर रोज दयाल ब्राइटें अकादमी के प्रबंधक रोजासन विश्वासी रंजीत मैसी आदि लोग मौजूद रहे l जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के नवनीत, जसविंदर सिंह बेसिक शिक्षा कार्यालय के अरविंद कुमार, मुकेश माथुर उपस्थित रहे l प्रधानाचार्य द्वारा सभी का अभिवादन और स्वागत किया गया बैज अलंकार करके और बुके द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया और क्रिसमस की परंपरा को बढ़ाते हुए सभी को क्रिसमस के गिफ्ट बांटे गए क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के सभी अध्यापकों ने सहयोग किया मुख्य रूप से एसएलएमएससी अभय दुबे शैलेंद्र दास मंच संचालक संजीव प्रकाश आदि ने सहयोग किया । समापन की प्रार्थना रैव्ह स्टीफन द्वारा की गई।
फर्रुखाबाद। ट्रक से कुचलकर महिला पूजा सक्सेना की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। जनपद कन्नौज की कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र क्षेत्र के अमरोली निवासी सुरजीत सक्सेना की 44 वर्षीय पत्नी पूजा को सायं बाजार में खरीदारी करने गए थे। सड़क दुर्घटना में पूजा खुदागंज बाजार की सड़क पार कर रही थी तभी कमालगंज की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक चालक ने पूजा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर पूजा सड़क पर गिर गई और ट्रक का पहिया उसके ऊपर से निकल गया जिससे उसने दम तोड़ दिया। दुर्घटना होते ही भयभीत चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
फर्रुखाबाद l पर्यावरण संरक्षण करने के लिए एवं लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए बुधवार को कायमगंज ब्लॉक में तंबाकू व्यावसायियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी के निर्देश पर बैठक में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने उपस्थित सभी व्यापारियों का परिचय लिया एवं प्रदूषण से होने वाली समस्याओं एवं उनके रोकथाम के लिए जागरूक किया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने संबंधित दिशा निर्देश सभी व्यापारियों के समक्ष प्रस्तुत किये उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपना ससमय रजिस्ट्रेशन कराये, तंबाकू यूनिट में जो भी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं वह आवश्यक रूप से ग्लव्स व मास्क का प्रयोग करें,तंबाकू काटने वाली मशीन को कपड़े से ढक कर कार्य करें, समय-समय पर तंबाकू कटिंग करने वाले कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराये। यदि कोई भी समस्या हो तो प्रशासन को लिखित रूप में अवगत कराये जिससे उसका समाधान किया जा सके।इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जे ई दीपक कुमार ने भी प्रदूषण को रोकने के लिए संबंधित जानकारी प्रदान की।उनके द्वारा सभी यूनिटों पर साइक्लोन डस्ट कलेक्टर लगाने का प्रस्ताव रखा गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ही वैज्ञानिक सहायक एसडी सिंह ने तंबाकू से होने वाले प्रदूषण के संबंध में विस्तार रूप से जानकारी दी एवं इसको रोकने के लिए जानकारी दी। पर्यावरण विशेषज्ञ गुंजा जैन ने भी उपस्थित सभी व्यापारियों को समय-समय पर प्रदूषण को रोकने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित सूरज दुबे ने भी स्वास्थ्य से संबंधित विचार प्रस्तुत किये।इस मौके पर सभी व्यापारियों ने भी अपनी बात रखी। बैठक में मंडी सचिव शैलेंद्र कुमार, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्ता व्यापार मंडल के अंकित अग्रवाल,तंबाकू ट्रेड एसोसिएशन के महामंत्री संजीव कुमार अग्रवाल,महामंत्री महेंद्र राजपूत एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1