डीएम के निरीक्षण में सीएचसी में मिली कमियां, अधीक्षक, स्टाफ नर्सों व फेमिली काउंसलर पर हुई कार्यवाही
सीके सिंह,(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेउसा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, लेबर रूम, एचआरपी रजिस्टर, कोल्ड चेन कक्ष, टीकाकरण काउंटर, एनबीएसयू वार्ड, केएमसी वार्ड आदि को देखा। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी से चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्स, सफाई कर्मी की जानकारी ली। साफ-सफाई न होने, बेडशीट गंदी एवं बेडशीट कलर कोडिंग के अनुसार बिछी न होने पर नाराजगी व्यक्त की। गोल्डेन चेन कक्ष पहुंचकर रजिस्टर का अवलोकन किया।
टीकाकरण काउंटर देखते हुये टीकाकरण हेतु आयी महिला का टीकाकरण बुक देखी एवं महिला को दी गयी दवाओं को देखा।
जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कर्मचारियों का ड्यूटी रजिस्टर बनाया जाये। हाई प्रेग्नेंसी रजिस्टर (एचआरपी) रजिस्टर में कमी होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जल्द से जल्द सुधार के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
फैमिली काउंसलर ज्ञान देवी से वार्ता करते हुये रजिस्टर में कमी मिलने पर नोटिस जारी करने, स्टॉफ नर्स आकाशिता को चेतावनी पत्र, रजिस्टर में कमी होने पर स्टॉफ नर्स सीमा का 15 दिन का वेतन रोकने, रजिस्टर एवं अन्य कमियां मिलने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये। जिलाधिकारी ने एनबीएसयू वार्ड के रजिस्टर का भी अवलोकन किया एवं रेफर किये गये मरीज से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते उनका हाल जाना। जेएसवाई वार्ड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से वार्ता करते हुये उन्हें दिये जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k