सिविल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 34 प्रत्याशियों ने किया नामांकन 8 जनवरी को होगा मतदान, मतगणना भी उसी दिन

गोंडा।सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन 3 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।जिससे अब तक कुल 34 प्रत्याशियो ने नामांकन किया है।नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार 19 दिसम्बर तथा नामांकन पत्रों की वापसी शनिवार 20 दिसम्बर को होगी।यह जानकारी सिविल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए गठित एल्डर कमेटी के अध्यक्ष रवींद्र नाथ श्रीवास्तव ने दिया। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए राम लक्ष्मण तिवारी, महेश सिंह, विजय कुमार त्रिपाठी व गणेश प्रसाद मिश्रा ने नामांकन किया है तो वहीं महामंत्री पद के लिए राम प्रताप गोस्वामी, अंजनी नंदन श्रीवास्तव,दया शंकर शुक्ला, मुजीबुद्दीन खां,जितेन्द्र बहादुर सिंह (राजू),गौरी शंकर चतुर्वेदी व चारु चंद्र मिश्रा ने उम्मीदवारी का पर्चा भरा है।इसी तरह वरिष्टतम उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी सदस्य के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
बच्चों की आंखों की जांच के बाद बांटे गए मुफ्त चश्मे
* जिला अंधता निवारण समिति की पहल पर 8 से 14 वर्ष के बच्चों को मिली नई रोशनी कर्नलगंज, गोंडा। जिला अंधता निवारण समिति गोंडा के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य और दृष्टि सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्राथमिक विद्यालय कुम्हरौरा में 8 से 14 वर्ष के स्कूली बच्चों के लिए पूर्व में आयोजित स्क्रीनिंग कैंप के बाद, आज चिह्नित किए गए बच्चों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। * इन बच्चों के खिले चेहरे नेत्र परीक्षण के दौरान दृष्टि दोष से ग्रसित पाए गए छात्र-छात्राओं को चश्मा मिलते ही उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। चश्मा प्राप्त करने वाले मुख्य लाभार्थियों में रोहित, फिजा खान, वंदना, संध्या, कविता, शोभित, सुधांशु, नेहा और सिमरन समेत अन्य बच्चे शामिल रहे। * जांच के बाद मुफ्त वितरण का प्रावधान नेत्र परीक्षण अधिकारी ए.के. गोस्वामी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा 8 से 14 वर्ष की आयु के स्कूली बच्चों की नियमित स्क्रीनिंग की जाती है। उन्होंने कहा, "जांच के दौरान जिन बच्चों में दृष्टि दोष (रिफ्रैक्टिव एरर) पाया जाता है, उन्हें सरकार की योजना के तहत निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाता है, ताकि उनकी पढ़ाई और सामान्य जीवन में आंखों की कमजोरी बाधा न बने।" इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही, जिन्होंने बच्चों को चश्मे के रख-रखाव और आंखों की देखभाल के प्रति जागरूक भी किया।
निलंबित बीएसए सहित 3 पर भ्रष्टाचार मामले की जांच अधर में
*बार बार नोटिस के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग नहीं उपलब्ध करा रहा पत्रावली*

गोंडा।जिले के निलंबित बीएसए अतुल कुमार तिवारी सहित तीन लोगों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच बेसिक शिक्षा विभाग के असहयोग के कारण अटकी हुई है।नगर कोतवाली में फर्नीचर आपूर्ति में भ्रष्टाचार के आरोप में कोर्ट के आदेश पर मनोज कुमार पाण्डेय ने बीते 4 नवंबर को इन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द राय द्वारा की जा रही है।मामले की जांच शुरू हुए 38 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को बेसिक शिक्षा विभाग का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है।क्षेत्राधिकारी आनन्द राय द्वारा विभाग को 10 से अधिक नोटिस भेजकर फर्नीचर खरीद से संबंधित पत्रावली उपलब्ध कराने को कहा है,ताकि आरोपों की जांच पूरी कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जा सके।जिले के नवागत बीएसए अमित कुमार सिंह को भी सीओ सिटी आनन्द राय ने अब तक तीन बार पत्र भेजा है और हाल ही में एक और अनुस्मारक भेजा है, जिसमें सभी संबंधित पत्रावलियां उपलब्ध कराने कज कहा गया है परन्तु विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।मामले में वादी मनोज कुमार पाण्डेय ने अपना बयान दर्ज करा दिया है और पुलिस से लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।उनका कहना है कि यह भ्रष्टाचार का गंभीर मामला है उसके बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।जबकि सरकार ने भी इस संबंध में कार्रवाई की है।क्षेत्राधिकारी व मामले के विवेचक आनन्द राय ने बताया कि पत्रावलियां उपलब्ध कराने के लिए विभाग को बार बार नोटिस भेजा जा गया है और अब अंतिम अनुस्मारक भी भेजा गया है।उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।जबकि इसी भ्रष्टाचार के मामले को लेकर बीते 11 नवंबर को शासन द्वारा तत्कालीन बीएसए अतुल कुमार तिवारी को निलंबित किया जा चुका है और इन्हें लखनऊ हाईकोर्ट अथवा किसी अन्य जगह से कोई राहत नहीं मिली है।न ही इन लोगों को अभी तक अग्रिम जमानत मिली है उसके बाद भी पुलिस द्वारा इन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।
जेल में बंद बेटे से मिलकर निकले पिता की मौत,मुलाकात के बाद बिगड़ी तबियत अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

गोंडा।लखनऊ जेल में बंद बेटे से मुलाकात कर बाहर निकले पिता की सदमे से मौत हो गयी।घटना बुधवार दोपहर की है।बेटे से मिलने के कुछ ही देर बाद उनकी तबियत बिगड़ गयी जिसकी जानकारी मिलने पर जेल प्रशासन ने उन्हें एम्बुलेंस से गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्पष्ट वजह सामने आ सकेगी।सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी,बेटियां व अन्य परिजन गोंडा से लखनऊ पहुंच गए हैं।बताते चलें कि जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के खतरीपुर चचरी निवासी राजेश निगम (50) बुधवार सुबह अपने दामाद महेश के साथ जिला कारागार लखनऊ में बंद बेटे विकास निगम से मिलने गये थे।दोपहर लगभग 12.30 बजे जैसे ही वह मुलाकात खत्म कर बाहर निकले राजेश को घबराहट व बेचैनी होने लगी।वे पास ही बने प्रतीक्षालय में पत्थर की बेंच पर बैठ गए तत्पश्चात चक्कर आने पर वे बेंच पर लेट गये।राजेश की हालत बिगड़ते देख जेल कर्मचारियों ने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दिया।परिजनों के अनुसार बेटे के जेल जाने से राजेश अत्यधिक तनाव में थे जिसके कारण वे कई दिनों से काम पर नहीं जा रहे थे।राजेश बेटे विकास के साथ लखनऊ के तकरोही इलाके में किराये के कमरे में रहकर मजदूरी करते थे।पिता की मौत की खबर मिलते ही जेल में बंद विकास रो पड़ा तो बैरक में मौजूद अन्य बंदियों ने उसे ढांढस बंधाया।मृतक के परिवार में पत्नी ऊषा निगम,बेटा विकास और तीन बेटियां हैं।लखनऊ जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक आर के जायसवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दुष्ट और संत में बहुत अंतर- प्रणव पुरी जी महाराज
गोंडा।जिले के शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में श्रीमहाकाल भक्त परिवार द्वारा 9 दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के तीसरे दिन करनैलगंज से भाजपा विधायक अजय कुमार सिंह ने कथा स्थल पर पहुंच कर व्यास पीठ की पूजा कर कथा का शुभारंभ किया।कथावाचक प्रणव पुरी जी महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुष्ट व्यक्ति अपनी दुष्टता करता रहता है जबकि संत प्रतिकार करते हैं।उन्होंने कहा कि संत और दुष्ट में मुख्य अंतर यह है कि संत सज्जन सब कुछ भगवान पर छोड़ देते हैं जबकि दुष्ट लोग ऐसा नहीं करते हैं और अपनी हरकतें जारी रखते हैं। महाराज ने उदाहरण देते हुए कहा कि विश्वामित्र महाराज ने ब्रह्म श्रषि को उपाधि क्रोध को ही त्याग करके दिया था इसलिए वह दुबारा क्रोध नहीं कर सकते थे। चाहते तो विश्वामित्र जी स्वयं सबको नष्ट कर सकते थे लेकिन उन्होंने सब छोड़ दिया था।जब देवताओं पर क्रोध आता था तो वे उसे भगवान पर छोड़ देते थे।इसके विपरीत जब राक्षसों को क्रोध आता था तो वे उसे कहीं न कहीं निकालते हुए दिखाई देते थे।प्रणव पुरी जी महाराज ने समाज जागरूक करते हुए आगे कहा कि जब तक भगवान से आपके नाते संबंध नहीं जुड़ेंगे तब तक भगवान आपके पास नहीं आएंगे।उन्होंने स्पष्ट किया कि भगवान से संबंध जोड़ने के लिए किसी प्रयास की आवश्यकता नहीं है,बस सच्चे मन से भगवान को मानिए:जब भी आप उन्हें बुलाएंगे,वे आपके साथ खड़े रहेंगे। हमारा सनातन धर्म हमें यही सिखाता है कि हमें अपने धर्म से लगाव रखना चाहिए।उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म से जुड़े लोग इसे आगे बढ़ाने में लगे हैं, लेकिन कुछ लोग इसी धर्म के होकर भी इसमें साथ नहीं दे रहे हैं।प्रणव पुरी जी महाराज ने लोगों से अपील किया कि जहाँ कहीं भी कथा होती है,उन्हें पोस्टर देखकर वहां कथा सुनने पहुंच जाना चाहिए।उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि यदि कहीं नाच गाने का कार्यक्रम होता है तो लोग बिना बुलाये ही पहुंच जाते हैं।इस दौरान हजारों लोग उपस्थित रहे।
ठंड से बचाव के उपाय शून्य,यात्री कड़ाके की ठंड में ठिठुरने को मजबूर *ट्रेनें लेट,फर्श पर सोते दिखे लोग
गोंडा।जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है इसके बावजूद गोंडा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।ट्रेनों के इंतजार में घंटों तक बैठे यात्री कड़ाके की सर्दी में ठिठुरने को मजबूर हैं।देर रात एक बजे से सुबह तक लोग टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफार्म तक यात्री फर्श पर ठिठुरते नजर आ रहे हैं।कुछ लोग सीटों पर बैठे थे तो कई फर्श पर बच्चों के साथ लेटे और बैठे थे।रेलवे स्टेशन पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है,जिससे यात्रियों को हाथ सेंकने का मौका भी नहीं मिल रहा है।

सरकार के सख्त निर्देश हैं कि ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे व अलाव की व्यवस्था की जाए परंतु गोंडा रेलवे स्टेशन पर इन निर्देशों का पालन होता नहीं दिख रहा है।यात्री प्लेटफार्म के अंदर और बाहर दोनों जगह ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे।कई यात्री ट्रेन के लेट होने के कारण अपने परिवार और बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर ही फर्श पर बैठकर खाना खाते भी देखे गये।इस संबंध में गोंडा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेनें लेट होने के कारण यात्री स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं।

वहीं जिले के आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ठंड से बचाव को लेकर सभी जगह पर रैन बसेरे बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।रेलवे के अधिकारियों से आज इस पूरे मामले को लेकर मेरे द्वारा वार्ता की जाएगी।रेलवे स्टेशन के बाहर जहाँ हमारा क्षेत्र है वहां हम लोगों द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है।इसके साथ ही साथ जिला प्रशासन द्वारा जिले के चारों तहसीलों में 9 से अधिक स्थानों पर रैन बसेरा बनाया गया है परन्तु रेलवे स्टेशन पर क्यों नहीं बना है इसकी हमें जानकारी नहीं है।

ड्यूटी के दौरान सीने में उठा दर्द बना मौत की वजह, थाना तरबगंज में तैनात उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

गोण्डा। थाना तरबगंज में तैनात उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव की हृदय गति रुक जाने से हुई असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। दिनांक 16 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 10 बजे ड्यूटी के दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए सीएचसी तरबगंज ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल गोण्डा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी हृदय गति रुक जाने से दुःखद मृत्यु हो गई। उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव (पीएनओ- 942530320) की असामयिक मृत्यु की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन्स गोण्डा में शोक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान दिवंगत उपनिरीक्षक के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई तथा पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत उपनिरीक्षक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा शासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इसके पश्चात पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजा गया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन अजय प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। सभी ने पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन किया।
‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ में बड़ी सफलता: दहेज हत्या के दोषी को 12 साल की सजा, ₹25 हजार का जुर्माना
गोण्डा। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत प्रभावी पैरवी एक बार फिर रंग लाई है। दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में न्यायालय ने दोषी अभियुक्त को 12 वर्ष का कठोर कारावास तथा 25,000 रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है। मामला दिनांक 26 अगस्त 2021 का है। वादी लवकुश तिवारी, निवासी ग्राम पथार तिवारी बाजार, थाना तरबगंज, जनपद गोण्डा द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज में मु0अ0सं0 310/21 अंतर्गत धारा 498ए, 304बी भादवि एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत तीन नामजद अभियुक्तों— हरीश शुक्ला उर्फ शुभम, गोविन्द नारायन शुक्ला, अखिलेश उर्फ कमलेश के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन उपरांत दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में संचालित ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ की मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्राथमिकता के आधार पर की जा रही थी। दिनांक 16 दिसंबर 2025 को अभियोजक श्री बसंत शुक्ला, थाना कर्नलगंज के पैरोकार का0 अनूप शुक्ला एवं कोर्ट मोहर्रिर का0 उत्तम कुमार द्वारा की गई सशक्त एवं प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोण्डा दुर्ग नारायण सिंह ने अभियुक्त हरीश शुक्ला उर्फ शुभम को दहेज हत्या का दोषी करार देते हुए 12 वर्ष का कारावास एवं 25,000 रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। वहीं, अभियुक्त गोविन्द नारायन शुक्ला एवं अखिलेश शुक्ला उर्फ कमलेश के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य न पाए जाने पर न्यायालय द्वारा उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया।
जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट,जमकर चले लाठी डंडे छत से फेंके पत्थर, दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज
गोंडा।जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के आटा परसपुर गांव में आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।कपूरा देवी, शीला देवी व पिंकू तिवारी के बीच हुए इस विवाद में जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर चले।मारपीट की यह आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था।अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में दोनों पक्षों को गाली गलौज के बाद एक दूसरे पर हमला करते साफ साफ देखा जा सकता है। इस मारपीट में ऊषा देवी, कपूरा देवी व सात वर्षीय बच्ची माही घायल हुई हैं जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार यह घटना चार दिन पहले की है।वीडियो वायरल होने के बाद परसपुर थाने की पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया।इस मामले में कपूरा देवी और शीला देवी की तहरीर पर पांच से अधिक लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों के पांच से अधिक लोगों का शांति भंग के आरोप में चालान किया गया है।परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो और मारपीट की घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गयी है।थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आबादी की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद मारपीट हुई थी।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।
शिक्षामित्रों में शोक की लहर
गोंडा।जिले के रूपईडीह विकास खंड में कार्यरत स्वर्गीय नान बच्चा जो प्राथमिक विद्यालय बनगाई में शिक्षामित्र के पद के अतिरिक्त बूथ लेवल अधिकारी भाग संख्या 350 विधानसभा कटरा बाजार के पद पर कार्यरत थे, जिनको 5 दिसंबर 2025 को रियाज अहमद खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा डांटकर प्रताड़ित किया गया जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। सुबह 9:00 बजे उन्हें आर एन पांडे के यहां भर्ती कराया गया, हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरो ने नान बच्चा को ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती गई । 15 दिसंबर 2025 के रात्रि में लगभग 10:00 बजे नान बच्चा का देहांत हो गया । जब सुबह 5:00 बजे बॉडी घर पर आई तो वहां प्रशासन के कर्मचारी मौजूद मिले सूचना पर पहुंचे अधिकारी गण एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने अपने संगठन के साथियों के साथ नान बच्चा के घर पहुंच कर परिवार वालों को समझाया बुझाया तथा शासन प्रशासन से मांग किया कि मृतक के बेटे को नौकरी तथा बेटी के शादी का खर्चा अर्थात सहयोग की मांग करते हुए रियाज अहमद को यहां से हटवाने एवं उनके ऊपर कार्यवाही करने की मांग की । अवधेश मणि मिश्र ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा प्रताड़ित करके, कार्य नहीं कराया जा सकता है । अधिकारियों का प्रताडना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा नान बच्चा की पत्नी कृष्णा कुमारी द्वारा दिनांक 7 दिसंबर 2025 को जिला अधिकारी महोदय तथा एस पी के यहां ईमेल के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । मैं उस पत्र पर संबंधित दोषी खंड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग करता हूं ।मौके पर उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष तिलक राम वर्मा महामंत्री राम प्रकाश संरक्षक कुलदीप पांडे कोषाध्यक्ष बैजनाथ दुबे सहित सैकड़ो शिक्षामित्र एवं शिक्षक के पदाधिकारी गणों में अजीत कुमार तिवारी देव प्रकाश पांडे , हेमंत कुमार पवन कुमार शुक्ला मुकेश वर्मा मीरा देवी चंदा देवी हेमलता सिंह आदि काफी लोग शिक्षक समाज के कर्मचारी एवं ग्राम वाशी वहां दुख से डूबे हुए थे l