डीएम ने जिले में निषेधाज्ञा की लागू

फर्रुखाबाद। त्योहारों को लेकर जनपद में शांति व्यवस्था कायम रहे जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 निषेधाज्ञा लागू कर दी है। डीएम ने जारी किए आदेश में कहा है कि 23 दिसंबर 2025 को चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस व 24 दिसंबर 2025 को किसमस ईव व 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस-डे व 27 दिसंबर 2025 को गुरुगोविन्द सिंह जयन्ती व एक जनवरी 2026 को नववर्ष दिवस व 03 जनवरी 2026 को हजरत अली का जन्म दिवस व 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रान्ति व 23 जनवरी 2026 को बसन्त पंचमी व 24 जनवरी 2026 को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म दिवस व 26 जनवरी 2026 को गणतन्त्र दिवस एक फरवरी 2026 को सन्त रविदास जयन्ती एवं 04 फरवरी 2026 को शबे बरात एवं अन्य विविध परीक्षाओं के आयोजन होंगे। जिनके दृष्टिगत साम्प्रदायिक सौहार्द प्रत्येक स्थिति में बनाये रखे जाने, जन शान्ति एवं लोकहित में त्योहारों व परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के अंतर्गत कतिपय निषेद्याज्ञायें निर्गत की गई l समाधान होने के बाद जिला मजिस्ट्रेट भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी किया गया l
ट्रक से कुचल कर महिला की मौत, चालक ट्रक छोड़कर भागा
फर्रुखाबाद। ट्रक से कुचलकर महिला पूजा सक्सेना की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। जनपद कन्नौज की कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र क्षेत्र के अमरोली निवासी सुरजीत सक्सेना की 44 वर्षीय पत्नी पूजा को सायं बाजार में खरीदारी करने गए थे। सड़क दुर्घटना में पूजा खुदागंज बाजार की सड़क पार कर रही थी तभी कमालगंज की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक चालक ने पूजा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर पूजा सड़क पर गिर गई और ट्रक का पहिया उसके ऊपर से निकल गया जिससे उसने दम तोड़ दिया। दुर्घटना होते ही भयभीत चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर तंबाकू व्यवसाईयों के साथ हुई बैठक
फर्रुखाबाद l पर्यावरण संरक्षण करने के लिए एवं लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए बुधवार को कायमगंज ब्लॉक में तंबाकू व्यावसायियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी के निर्देश पर बैठक में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने उपस्थित सभी व्यापारियों का परिचय लिया एवं प्रदूषण से होने वाली समस्याओं एवं उनके रोकथाम के लिए जागरूक किया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने संबंधित दिशा निर्देश सभी व्यापारियों के समक्ष प्रस्तुत किये उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपना ससमय रजिस्ट्रेशन कराये, तंबाकू यूनिट में जो भी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं वह आवश्यक रूप से ग्लव्स व मास्क का प्रयोग करें,तंबाकू काटने वाली मशीन को कपड़े से ढक कर कार्य करें, समय-समय पर तंबाकू कटिंग करने वाले कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराये। यदि कोई भी समस्या हो तो प्रशासन को लिखित रूप में अवगत कराये जिससे उसका समाधान किया जा सके।इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जे ई दीपक कुमार ने भी प्रदूषण को रोकने के लिए संबंधित जानकारी प्रदान की।उनके द्वारा सभी यूनिटों पर साइक्लोन डस्ट कलेक्टर लगाने का प्रस्ताव रखा गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ही वैज्ञानिक सहायक एसडी सिंह ने तंबाकू से होने वाले प्रदूषण के संबंध में विस्तार रूप से जानकारी दी एवं इसको रोकने के लिए जानकारी दी। पर्यावरण विशेषज्ञ गुंजा जैन ने भी उपस्थित सभी व्यापारियों को समय-समय पर प्रदूषण को रोकने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित सूरज दुबे ने भी स्वास्थ्य से संबंधित विचार प्रस्तुत किये।इस मौके पर सभी व्यापारियों ने भी अपनी बात रखी। बैठक में मंडी सचिव शैलेंद्र कुमार, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्ता व्यापार मंडल के अंकित अग्रवाल,तंबाकू ट्रेड एसोसिएशन के महामंत्री संजीव कुमार अग्रवाल,महामंत्री महेंद्र राजपूत एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
अवैध खनन करने पर पोकलैंड की बरामद


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार को सुबह थाना अमृतपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आसमपुर खनन पट्टा क्षेत्र पर खनन अधिकारी द्वारा औचक छापेमारी की गई। मौके एक पोकलैंड खनन स्थल खनन करते पाई गई। खनन स्थल ग्राम मांझा की मड़ई ग्राम आसमपुर मे किया जा रहा था जिसकी खनन पट्टे से दुरी लगभग 420m है। पोकलैंड को थाना अमृतपुर की अभिरक्षा मे दिया गया है।
दिन दहाड़े कैश लेकर जा रहे पिकअप कर्मी के गोली मारकर लाखों की लूट, पुलिस पड़ताल में जुटी


फर्रुखाबाद  दिनदहाड़े लाखों रुपए की पिकअप कर्मी के गोली मारकर बदमाश लूट कर ले गए l बदमाशों नें गोली मारकर लाखों रुपए की नगदी लूट ली और फरार हो गये, दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है l मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घायल को जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया l

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के सकवाई निवासी राजेश कुमार पुत्र कप्तान लाल ने बताया की वह कैश पिकअप का कार्य करता था  वह गुंजन बिहार कॉलोनी स्थित आलोक यादव की ऑन लाइन एजेंसी से नकदी लेकर बाइक से सेन्ट्रल बैंक फर्रुखाबाद जमा करने जा रहा था l इस दौरान गुंजन बिहार की गली में पहले से खड़े दो बाइक सबार बदमाशों नें राजेश का नकदी से भरा थैला लूटने का प्रयास किया l

असफल होने पर बदमाशों ने राजेश के कमर में गोली मार दी l गोली लगने पर वह गिर गया और मौका पाकर नकदी से भरा झोला लेकर बदमाश फरार हो गये l  दिन दहाड़े हुई घटना से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सबाल खडे हो रहे हैं | मौके पर पंहुची डायल 112 ने घायल को लोहिया अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया l घायल राजेश नें बताया की लगभग 7 लाख कैश उसके झोले में था | आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने मौके पर पंहुच कर पड़ताल की तो मौके पर एक कारतूस का खोखा मिला है | साथ ही एक बदमाश का मोबाइल भी मौके पर मिला है | चौकी प्रभारी नें बताया की वह मौके पर नहीं बल्कि कोर्ट में थे |
चाइनीस मांझा पर प्रतिबंध लगाया जाए, स्मार्ट मीटर जबरदस्ती ना लगाए जाने की मांग, महिला जिला उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद l जनपद में स्मार्ट मीटर ना लगाए जाने और चाइनीस माझा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर महिला जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया l साथ ही मागों का ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा l उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहनों से सफेद लाइट हटाए जाने की भी मांग की है l

महिला जिला उद्‌योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) ने  कहा कि जनपद में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जबकि पुराने भीटर सही से काम कर रहे हैं तो नए मीटर लगाने की क्या आवश्यकता है l नए स्मार्ट मीटर की गति बहुत तेज है और तेज गति होने के कारण स्मार्ट मीटर बहुत यूनिट बनाते हैं जिससे बिल बहुत ही ज्यादा आता है जो व्यापारी एवं आम जनमानस को भुगतान करने में समर्थ नहीं होते हैं l आम जनमानस जब मासिक बिल नहीं जमा कर पता तो वह विलंब से शुल्क सहित दूसरे महीने में बिल जमा करता है यदि किसी जन मानस या व्यापारी के यहां परिवार में कोई ऐसी बीमारी होती है या कोई अन्य समस्या आ जाती है जिससे वह बिजली की आवश्यकता होती है तो ऐसी स्थिति में वह मासिक बिल जमा नहीं कर पाता तो स्मार्ट मीटर पर उसके यहां की विद्युत व्यवस्था बंद कर दी जाती है जिसके लिए उसे गंभीर संकट से गुजरना पड़ता हैं उन्होंने कहा कि जो अपनी मर्जी से लगवाना चाहे उसके यहां लगाए जाएं और जो नहीं लगवाना चाहता है उसके यहां जबरदस्ती लगाने का महिला व्यापार मंडल पूर्ण रूप से विरोध करता है l उन्होंने कहा कि बिजली काटने की धमकी देकर जबरदस्ती ना लगाए जाए l
गुजरात में राष्ट्रीय महिला कुश्ती में फर्रुखाबाद की जूली ने जीता कांस्य पदक


फर्रुखाबाद। सीनियर महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में फर्रुखाबाद की जूली ने  कांस्य पदक जीत कर प्रदेश एवं जनपद का नाम रोशन किया। गुजरात के अहमदाबाद में 12 से 14 दिसंबर तक सीनियर महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में जूली ग्राम खतवापुर, फर्रुखाबाद निवासी जोगराज सिंह ने कांस्य पदक जीत कर अपनी अलग पहचान बनाई है l

जोगराज सिंह की तीन पुत्रियो में से जूली दूसरे नंबर की पुत्री है। इससे पूर्व भी जूली दो बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत  चुकी है l जूली की इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष डा0 पल्लव सोमवंशी, सचिव अरुण यादव ,संरक्षण  दीपक कटियार उपाध्यक्ष संजीव कटियार, सपनेश पटेल, कुलदीप यादव, सुभाष चंद्र, योगेश शुक्ल आदि पदाधिकारी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ पल्लव सोमवंशी ने कहा कि जूली के जनपद वापस आने पर उनका स्वागत व सम्मान समारोह किया जाएगा।
डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक घायल भाई की मौत डंपर चालक फरार

 फर्रुखाबाद। के थाना अमृतपुर के अंतर्गत ग्राम अमैयापुर पश्चिमी निवासी रामशरण राजपूत का बेटा राधेश्याम राजपूत अपने भाई नीरज राजपूत के साथ 13 दिसंबर को रूपापुर चीनी मिल को अपने ट्रैक्टर से गनना लेकर घर से गया था रास्ते में ट्राली का पहिया फट गया देर शाम तक टायर बदलकर रूपापुर के लिए चला जैसे ही इनका ट्रैक्टर इटावा बरेली हाईवे पर डबरी तिराहा ब राम गंगापुल के बीच पहुंचा पीछे से आ रहे ।

 ट्रक संख्या RJ 05 GB6766(डंपर )चालक ने समय ट्राली में टक्कर मार दी जिससे ट्राली पलट गई और ट्रैक्टर लटक गया जिससे ट्रैक्टर चालक ब उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय फर्रुखाबाद भेजा जहां डॉक्टरों ने नीरज (24 )को मृत घोषित कर दिया बेटे की मौत की जानकारी जब मां तारावती व अन्य परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया मां का रो रो कर बुरा हाल था मृतक के भाई शिशुपाल द्वारा बताया कि प्रेमचंद्र,प्रेमवीर,देव सिंह ,शिवांशु  भाइयों में मृतक नीरज पांचवें नंबर का था वह 14 दिसंबर को TA एग्रीकल्चर की परीक्षा देने की तैयारी कर रहा था उसे क्या पता था। कि परीक्षा में शामिल होने से पहले मौत हो जाएगी।

 राजेपुर उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार ने लोहिया पहुंचकर मृतक नीरज राजपूत के शब का पंचनामा भरकर शव को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया। लोगों में चर्चा है कि इटावा बरेली मैनपुरी फर्रुखाबाद में मार्ग दुर्घटना में अधिकतर मौते डंपर चालकों की लापरवाही के चलते हुई हैं। इन डंपर चालकों पर प्रशासन को नियमानुसार कार्रवाई करनी चाहिए।

जे ई की पहल से विद्युत उपकेंद्र बना स्वच्छ, इस कार्य की हो सराहना
फर्रुखाबाद |सरकारी कार्यालयों में गंदगी की छवि को लेकर जनपद की तहसील अमृतपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र विभाग के जूनियर इंजीनियर शिवम तिवारी की सोच और व्यक्तिगत पहल से उपकेंद्र का स्वरूप बदल दिया है। विद्युत उपकेंद्र पर अब स्वच्छ और हरियाली नजर आने लगी है। उपकेंद्र परिसर में विभिन्न प्रजातियों के हरे-भरे पौधे और फुलवारी लगने और साफ-सफाई होने से अच्छा लगने लगा है जहां पहले परिसर में केवल एक तकनीकी कार्यालय था, अब यह तहसील परिसर की शोभा बढ़ा रहा है।
स्वच्छ वातावरण के कारण कर्मचारियों में उत्साह बढ़ा है  और नागरिकों में सकारात्मक संदेश पहुंचा है l

इस पहल के लिए जूनियर इंजीनियर शिवम तिवारी का कहना है कि “कार्यालय हमारा घर होता है। जब अपने घर को स्वच्छ और सुंदर रखते हैं, तो कार्यालय भी उसी भावना से रखना चाहिए। स्वच्छ वातावरण मानसिक सुकून देता है।
स्थानीय लोगों और विभागीय कर्मचारियों ने इसकी सराहना कर रहे है। यदि पूरे तहसील परिसर के कार्यालयों में स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए, तो सरकारी तंत्र में सकारात्मक बदलाव आ सकता है।

विद्युत उपकेंद्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अच्छा प्रयास है। यह पहल विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत ही नही बल्कि दृढ़ शक्ति और जिम्मेदारी से सरकारी परिसरों को भी आदर्श बनाया जा सकता है।
ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन
फर्रुखाबाद lग्राम्य विकास अधिकारी एसोशिएसन, शाखा का गठन राममोहन भल्ला, से० कि. प्र० अ० (संरक्षक) राकेश सारस्वत संरक्षक राज्य कर्मचारी महासंघ, दीपिका त्रिपाठी राज्य कर्मचारी महासंघ की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया l नवचयनित कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित हुए l


विजय राखेर - वरिष्ठ सहायक
अजय कुमार महामन्त्री
अभिषेक मिश्रा " कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष
के.डी. दीक्षित " वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वाती मिश्रा संगठन मंत्री प्रीती, ममता,
संयुक्त मंत्री राज भारती
मीडिया प्रभारी जिरान खान - कविता गंगवार,विमलेश कुमारी ,शशाक,
राममोहन भल्ला) संरक्षक