‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ में बड़ी सफलता: दहेज हत्या के दोषी को 12 साल की सजा, ₹25 हजार का जुर्माना
गोण्डा। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत प्रभावी पैरवी एक बार फिर रंग लाई है। दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में न्यायालय ने दोषी अभियुक्त को 12 वर्ष का कठोर कारावास तथा 25,000 रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है। मामला दिनांक 26 अगस्त 2021 का है। वादी लवकुश तिवारी, निवासी ग्राम पथार तिवारी बाजार, थाना तरबगंज, जनपद गोण्डा द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज में मु0अ0सं0 310/21 अंतर्गत धारा 498ए, 304बी भादवि एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत तीन नामजद अभियुक्तों— हरीश शुक्ला उर्फ शुभम, गोविन्द नारायन शुक्ला, अखिलेश उर्फ कमलेश के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन उपरांत दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में संचालित ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ की मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्राथमिकता के आधार पर की जा रही थी। दिनांक 16 दिसंबर 2025 को अभियोजक श्री बसंत शुक्ला, थाना कर्नलगंज के पैरोकार का0 अनूप शुक्ला एवं कोर्ट मोहर्रिर का0 उत्तम कुमार द्वारा की गई सशक्त एवं प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोण्डा दुर्ग नारायण सिंह ने अभियुक्त हरीश शुक्ला उर्फ शुभम को दहेज हत्या का दोषी करार देते हुए 12 वर्ष का कारावास एवं 25,000 रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। वहीं, अभियुक्त गोविन्द नारायन शुक्ला एवं अखिलेश शुक्ला उर्फ कमलेश के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य न पाए जाने पर न्यायालय द्वारा उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया।
![]()
![]()

गोण्डा। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत प्रभावी पैरवी एक बार फिर रंग लाई है। दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में न्यायालय ने दोषी अभियुक्त को 12 वर्ष का कठोर कारावास तथा 25,000 रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है। मामला दिनांक 26 अगस्त 2021 का है। वादी लवकुश तिवारी, निवासी ग्राम पथार तिवारी बाजार, थाना तरबगंज, जनपद गोण्डा द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज में मु0अ0सं0 310/21 अंतर्गत धारा 498ए, 304बी भादवि एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत तीन नामजद अभियुक्तों— हरीश शुक्ला उर्फ शुभम, गोविन्द नारायन शुक्ला, अखिलेश उर्फ कमलेश के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन उपरांत दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में संचालित ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ की मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्राथमिकता के आधार पर की जा रही थी। दिनांक 16 दिसंबर 2025 को अभियोजक श्री बसंत शुक्ला, थाना कर्नलगंज के पैरोकार का0 अनूप शुक्ला एवं कोर्ट मोहर्रिर का0 उत्तम कुमार द्वारा की गई सशक्त एवं प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोण्डा दुर्ग नारायण सिंह ने अभियुक्त हरीश शुक्ला उर्फ शुभम को दहेज हत्या का दोषी करार देते हुए 12 वर्ष का कारावास एवं 25,000 रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। वहीं, अभियुक्त गोविन्द नारायन शुक्ला एवं अखिलेश शुक्ला उर्फ कमलेश के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य न पाए जाने पर न्यायालय द्वारा उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया।

गोंडा।जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के आटा परसपुर गांव में आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।कपूरा देवी, शीला देवी व पिंकू तिवारी के बीच हुए इस विवाद में जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर चले।मारपीट की यह आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था।अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में दोनों पक्षों को गाली गलौज के बाद एक दूसरे पर हमला करते साफ साफ देखा जा सकता है। इस मारपीट में ऊषा देवी, कपूरा देवी व सात वर्षीय बच्ची माही घायल हुई हैं जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार यह घटना चार दिन पहले की है।वीडियो वायरल होने के बाद परसपुर थाने की पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया।इस मामले में कपूरा देवी और शीला देवी की तहरीर पर पांच से अधिक लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों के पांच से अधिक लोगों का शांति भंग के आरोप में चालान किया गया है।परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो और मारपीट की घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गयी है।थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आबादी की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद मारपीट हुई थी।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।
गोंडा।जिले के रूपईडीह विकास खंड में कार्यरत स्वर्गीय नान बच्चा जो प्राथमिक विद्यालय बनगाई में शिक्षामित्र के पद के अतिरिक्त बूथ लेवल अधिकारी भाग संख्या 350 विधानसभा कटरा बाजार के पद पर कार्यरत थे, जिनको 5 दिसंबर 2025 को रियाज अहमद खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा डांटकर प्रताड़ित किया गया जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। सुबह 9:00 बजे उन्हें आर एन पांडे के यहां भर्ती कराया गया, हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरो ने नान बच्चा को ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती गई । 15 दिसंबर 2025 के रात्रि में लगभग 10:00 बजे नान बच्चा का देहांत हो गया । जब सुबह 5:00 बजे बॉडी घर पर आई तो वहां प्रशासन के कर्मचारी मौजूद मिले सूचना पर पहुंचे अधिकारी गण एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने अपने संगठन के साथियों के साथ नान बच्चा के घर पहुंच कर परिवार वालों को समझाया बुझाया तथा शासन प्रशासन से मांग किया कि मृतक के बेटे को नौकरी तथा बेटी के शादी का खर्चा अर्थात सहयोग की मांग करते हुए रियाज अहमद को यहां से हटवाने एवं उनके ऊपर कार्यवाही करने की मांग की । अवधेश मणि मिश्र ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा प्रताड़ित करके, कार्य नहीं कराया जा सकता है । अधिकारियों का प्रताडना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा नान बच्चा की पत्नी कृष्णा कुमारी द्वारा दिनांक 7 दिसंबर 2025 को जिला अधिकारी महोदय तथा एस पी के यहां ईमेल के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । मैं उस पत्र पर संबंधित दोषी खंड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग करता हूं ।मौके पर उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष तिलक राम वर्मा महामंत्री राम प्रकाश संरक्षक कुलदीप पांडे कोषाध्यक्ष बैजनाथ दुबे सहित सैकड़ो शिक्षामित्र एवं शिक्षक के पदाधिकारी गणों में अजीत कुमार तिवारी देव प्रकाश पांडे , हेमंत कुमार पवन कुमार शुक्ला मुकेश वर्मा मीरा देवी चंदा देवी हेमलता सिंह आदि काफी लोग शिक्षक समाज के कर्मचारी एवं ग्राम वाशी वहां दुख से डूबे हुए थे l
गोंडा।कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने वंदे मातरम को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह पर किये गये हमले पर पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि जब भी पुरानी बातें उठेंगी नेहरू का नाम आएगा।संविधान की चर्चा होगी तो इंदिरा गांधी का नाम सामने आएगा और देश में कोई बड़ी घटना होगी तो उनके बिना चर्चा पूरी नहीं होगी।बृजभूषण ने कहा कि राहुल गांधी गंभीर नहीं हैं।रामलीला मैदान में भी पीएम मोदी की कब्र को लेकर नारे लगे,लेकिन राहुल गांधी इससे कोई सबक नहीं ले रहे।बिहार में कांग्रेस को जो बड़ा सबक मिला उससे सीखने की जरूरत है और यदि राहुल गांधी नहीं सीखते तो यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है।ऐसा लगता है कि कांग्रेस को राहुल गांधी ही खत्म कर देंगे।एस आई आर को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है कि यूपी में लगभग चार करोड़ नाम घटे हैं,यह कोई मुद्दा ही नहीं है।मेरे गांव के कई लोग दिल्ली, मुंबई और लुधियाना में रहकर वहां के मतदाता हैं और यहाँ भी मतदाता बने हुए हैं।डबल मतदाता वाले नाम कट रहे हैं,इसे हिंदू मुस्लिम के नजरिये से नहीं देखना चाहिए।सीएम योगी ने भी कहा है कि कटे नामों में हिंदुओं की संख्या ज्यादा है।पूर्व सांसद श्री सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी जो कहें उन्हें वही सही लगता है।राहुल गांधी के कांग्रेस के डीएनए में सत्य और भाजपा के डीएनए में असत्य वाले बयान पर बृजभूषण ने कहा कि राहुल गांधी की बात कोई सुनता ही नहीं है।आप लोग सवाल पूछ पूछ कर उन्हें जिंदा रखे हुए हैं वरना देश की जनता उन्हें सुनना नहीं चाहती है।बृजभूषण शरण सिंह ने उनको गिफ्ट में मिले डेढ़ करोड़ के घोड़े के बारे में बताया कि पंजाब के बड़े किसान तेजवीर बराड़ ने मेरे जन्मदिन पर यह घोड़ा गिफ्ट किया है।तेजवीर उनके सांसद बेटे करण के मित्र हैं।उन्होंने कहा कि जैसे हिंदू समाज में कुंडली बनती है वैसे घोड़े की भी कुंडली बनती है।यह घोड़ा हाल ही में एक बड़ी रेस जीत चुका है,जिसमें 17 लाख रुपए इनाम मिला था।ऐसे घोड़े की कीमत तय नहीं होती,यह डेढ़ करोड़ से लेकर ढाई करोड़ तक भी हो सकती है।यह रेस वाला घोड़ा है हालांकि यहाँ रेस नहीं होती,फिर भी यह सम्मान की बात है।घोड़े की खासियत करण बेहतर तरीके से बता सकते हैं।बृजभूषण ने बताया कि इस घोड़े का पासपोर्ट भी है।यह अब तक उनके अस्तबल में आया सबसे महंगा घोड़ा है।मेरे पास मारवाड़ी नस्ल के घोड़े पहले से हैं जिनकी कीमत अपेक्षाकृत कम है।सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर कहा कि अभी तक कई लोग घोड़ा देने की वेटिंग में हैं।हरियाणा के रवि चौहान के पास 300 घोड़े हैं और बिहार के अनंत सिंह भी घोड़ा गिफ्ट करना चाहते हैं परन्तु हमने कहा है कि हम इतने घोड़ों का क्या करेंगे।कहां इनको हम खिलाएंगे।पिछले साल भी हरियाणा से एक घोड़ा मुझे गिफ्ट में मिला था उसको देखकर के वह भी देना चाहते थे।घोड़ा रखना एक शौक है और इनकी कीमत ढाई करोड़ से शुरू होकर बहुत आगे तक जाती है।
गोंडा।जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच तरबगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव (50) का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया।सुबह अचानक तबियत बिगड़ने पर उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव को तत्काल मेडिकल कालेज ले जाया गया,जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इंद्रेश यादव मूल रूप से गोरखपुर जनपद के बरहवा सहजनवा के रहने वाले थे।घटना पूर्वाह्न 12 बजे हुई जब इंद्रेश यादव की तबियत अचानक खराब हो गयी।उनके साथ मौजूद लोगों ने तत्काल तरबगंज थानाध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी को इसकी सूचना दी।थानाध्यक्ष अपनी सरकारी गाड़ी से उन्हें लेकर दोपहर एक बजे गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचे,जहाँ डाक्टरों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिली और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।बताते चलें कि इंद्रेश यादव 1994 में सिपाही के पद पर पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे और दो साल पहले ही उन्हें दीवान से पदोन्नत किया गया था।पिछले छ: महीने से वह तरबगंज थाने में दरोगा के पद पर तैनात थे।गोंडा पुलिस प्रशासन ने इंद्रेश यादव के निधन की सूचना उनके परिजनों को गोरखपुर में दी है।घटना की सूचना पाकर परिजन गोंडा के लिए रवाना हो चुके हैं।इस दुखद घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक का माहौल है।गोंडा पुलिस लाइन में उन्हें श्रद्धांजलि देने की तैयारी शुरु हो गई है।थानाध्यक्ष तरबगंज कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि इंद्रेश यादव छ: महीने से मेरे थाने में तैनात थे और दो साल पहले दरोगा के पद पर पदोन्नत हुए थे।
गोंडा।यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में गोंडा जिले के मसकनवां बाजार निवासी बुजुर्ग सुल्तान(85) की मौत हो गयी।हादसे के दौरान परिवार के अन्य सदस्यों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।मसकनवां बाजार निवासी यह परिवार वैशाली एक्सप्रेस बस से दिल्ली में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था।जैसे ही बस मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया,जिससे यात्रियों में आफरा तफरी मच गयी।बस अनियंत्रित होते देख परिवार के कई सदस्य बस से कूद गए और सुरक्षित बच गए।वहीं बुजुर्ग सुल्तान गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया,जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।परिवार के अन्य सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे की आपातकालीन टीम मौके पर पहुंची।टीम ने राहत और बचाव कार्य करते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और यातायात को सामान्य कराया।
1 hour and 50 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1