महिलाओं के कारण घरों में होते हैं बंटवारे- प्रणव पुरी जी महाराज सनातन धर्म जैसा कोई धर्म नहीं
गोंडा।जिले के शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज मैदान में श्रीमहाकाल भक्त परिवार द्वारा 9 दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है।कथा के दूसरे दिन देर रात भारी संख्या में लोग जुटे,जहाँ महामृत्युंजय पीठाधीश्वर उज्जैन मध्यप्रदेश के स्वामी प्रणव पुरी जी महाराज ने कथा का वाचन किया।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सभी को समानता का देता है परन्तु समाज की कुछ महिलाओं के कारण भाइयों में विवाद और घरों में बंटवारे होते हैं। महाराज प्रणव पुरी जी ने आगे कहा कि पुरुष बाहर जाकर मेहनत मजदूरी करते हैं ताकि उनका परिवार चल सके।हालांकि कुछ महिलाएं घर में झगड़ा करके परिवार को बरबाद कर देती हैं।उन्होंने ऐसी महिलाओं को कथा सुनने की सलाह दी,ताकि वे भगवान राम और माता सीता के आदर्शों से सीख लेकर अपने जीवन में सुधार ला सकें।स्वामी जी ने यह भी टिप्पणी की कि अन्य समाजों में अपनों के बीच झगड़े की स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती जितनी अपने समाज में देखी जाती है।उन्होंने जोर दिया कि कथा सुनने का वास्तविक फल तभी मिलेगा जब श्रोता यहां से जाने के बाद अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।कथा के दूसरे दिन भगवान राम के जन्म लेते ही भक्ती गानों पर महिलाएं झूम उठीं जिसमें 65 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थी।स्वामी प्रणव पुरी जी महाराज लगातार 3 घंटे तक खड़े होकर हनुमंत शैली में कथा का वाचन करते रहे।वे कथा के दौरान समाज को जागरूक करने और मुख्य धारा में लाने के लिए भी संदेश देते रहे।कथा के समापन पर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।आयोजन स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया था।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता निर्विकार सिंह भदौरिया, समाजसेवी जन्मेजय सिंह,पीयूष पांडेय, अनमोल पांडेय,दिलीप तिवारी, राहुल, प्रदीप,आंबिकेश्वर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1