बेकरी की दुकान में लगी आग,सारा सामान जलकर राख


गोंडा।नगर कोतवाली क्षेत्र के बरियारपुरवा में स्थित आलम बेकरी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी।आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते उसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।जब तक आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई और वे मौके पर पहुंचे,तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें आग लगने की जानकारी काफी देर बाद हुई।

दुकान से धुंआ और लपटें उठती देख लोग मौके की तरफ दौड़े परन्तु आग इतनी तीव्र थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।आलम बेकरी का सारा सामान,फर्नीचर और अन्य कीमती वस्तुएं पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई।इस घटना से दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है।राहत की बात यह रही कि हादसे के समय दुकान के अंदर कोई गैस सिलेंडर नहीं रखा था।गौरतलब हो कि चुंकि यह दुकान रिहायशी इलाके के मध्य स्थित है ऐसी दशा में यदि घटना के समय अंदर एक भी सिलेंडर होता और उसमें विस्फोट हो जाता तो स्थिति और भयावह हो सकती थी तथा आसपास के कई मकान इसकी चपेट में आ सकते थे जिससे भारी जनहानि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।स्थानीय लोगों ने भी स्वीकार किया कि सिलेंडर न होने से एक बड़ा हादसा टल गया।

आग की तपिश इतनी तेज थी कि दुकान का ढांचा भी क्षतिग्रस्त हो गया।बताते चलें कि यह दुकान टीनशेड में संचालित हो रही थी।आग की गर्मी से टीनशेड और दुकान की पक्की दीवारों में दरारे आ गयी हैं,जिससे बिल्डिंग के कमजोर होने का खतरा बढ़ गया है।आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।घटना के बाद से पीड़ित दुकानदार का बुरा हाल है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
अकेलेपन से परेशान युवती ने लगाई फांसी,तीन दिन पहले भी किया था प्रयास
घर के दूसरी मंजिल पर लगाई फांसी

गोंडा।जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के महादेवा गांव में एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।युवती की पहचान ग्राम प्रधान फूलचंद की भतीजी राधा मिश्रा के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार मृतका मानसिक रूप से परेशान थी और उसका इलाज चल रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा मिश्रा ने तीन दिन पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था।उस समय वह घर की छत से कूद गयी थी और उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था,जहाँ उसका उपचार चल रहा था।इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार हो रहा था,परन्तु मानसिक तनाव के कारण वह एक बार पुनः अकेलेपन का शिकार हो गई।

मृतका के परिजनों ने बताया कि घटना के समय वह घर में अकेली थी तभी उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दिया।घटना की सूचना पाकर कटरा बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

ग्राम प्रधान फूलचंद ने बताया कि उनकी भतीजी दो बार पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी और उसका इलाज चल रहा था।थानाध्यक्ष कटरा बाजार राजेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि युवती ने अकेलेपन व मानसिक परेशानी के कारण यह कदम उठाया।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
गोण्डा: मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में 15 महिलाओं की समस्याएं सुनीं, आयुक्त ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में 15 महिलाओं की समस्याएं सुनीं, आयुक्त ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व भूमि विवाद के मामले महिला जनसुनवाई में पहुंचे

गोण्डा,। 15 दिसम्बर 2025 सोमवार — देवीपाटन मण्डल मुख्यालय पर सोमवार को “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई की अध्यक्षता आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आई करीब 15 महिलाओं ने घरेलू हिंसा, भूमि विवाद, दहेज उत्पीड़न, अतिक्रमण, रास्ता अवरोध सहित अन्य समस्याओं को लेकर न्याय की गुहार लगाई।

आयुक्त ने सभी महिलाओं की समस्याओं को बारी-बारी से गंभीरता पूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों से मौके पर ही फोन के माध्यम से वार्ता कर प्रकरणों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार और समयबद्ध ढंग से किया जाएगा।

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है तथा किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सीधे शीर्ष प्रशासनिक स्तर पर सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। जनसुनवाई के दौरान अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा एवं उपायुक्त खाद्य विजय प्रभा भी उपस्थित रहीं।

दहेज उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी का मामला, महिला ने लगाई न्याय की गुहार

महिला जनसुनवाई के दौरान एक पीड़िता ने दहेज उत्पीड़न, जबरन गर्भपात और जान से मारने की धमकियों का गंभीर मामला उठाया। पीड़िता ने बताया कि उनका विवाह वर्ष 2020 में थाना मोतीगंज क्षेत्र के एक ग्राम निवासी युवक से हुआ था। विवाह के समय सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज दिया गया, बावजूद इसके ₹5 लाख की अतिरिक्त मांग की जाने लगी। मांग पूरी न होने पर विपक्षीगण द्वारा मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और जबरन गर्भपात कराए जाने का आरोप लगाया गया। पीड़िता का कहना है कि उन्हें घर से निकाल दिया गया और उनके सभी जेवरात अपने पास रख लिए गए। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। पीड़िता ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद विपक्षीगण द्वारा एसिड अटैक और हत्या की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे वह भयभीत है। मण्डलायुक्त ने मामले को गंभीर मानते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

महिला जनसुनवाई में वृद्धा ने बहू पर मारपीट व धमकी का लगाया आरोप

थाना इटियाथोक क्षेत्र की एक वृद्ध महिला ने जनसुनवाई में अपनी बहू द्वारा लगातार प्रताड़ना और मारपीट किए जाने की शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है, जिसके बाद से छोटी बहू द्वारा उन्हें गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। पीड़िता के अनुसार कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसकी तहरीर स्थानीय थाने में दी गई, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। जब बड़ा पुत्र बचाव करने आता है, तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है। मण्डलायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आबादी रास्ता अवरुद्ध किए जाने का मामला उठा, महिला ने मांगा न्याय

तरबगंज तहसील की एक महिला ने जनसुनवाई में बताया कि उनके घर के सामने वर्षों पुराना आबादी रास्ता गांव के कुछ लोगों ने जोतकर अपने चक में मिला लिया है। इससे उनका एकमात्र आवागमन मार्ग बंद हो गया है। पीड़िता ने बताया कि पूर्व में कई बार शिकायत के बावजूद पैमाइश नहीं हो सकी और विरोध करने पर जानमाल की धमकियां दी जा रही हैं। मण्डलायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को प्रकरण की जांच कर रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए।

भूमि पर अवैध अतिक्रमण व जानमाल सुरक्षा की मांग

ग्राम माधौगंज की एक महिला ने अपनी भूमि पर अवैध अतिक्रमण और हस्तक्षेप का मामला जनसुनवाई में उठाया। पीड़िता ने बताया कि वह कई गाटों की खातेदार है और वर्तमान में दिल्ली में रहती है। भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करने पर गांव के कुछ लोगों ने मजदूरों को भगा दिया और धमकियां दीं। पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। मण्डलायुक्त ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम से कार्रवाई के निर्देश दिए।

बृजभूषण को मिला पासपोर्ट का डेढ़ करोड़ वाला घोड़ा,पंजाब से आए दो युवकों ने दिया बर्थडे गिफ्ट

हम तो पागल हो जाएंगे यार - बृजभूषण

गोंडा।भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपनी बेबाक शैली के साथ साथ अपने खास शौक के लिए भी जाने जाते हैं।राजनीति के अखाड़े के अलावा उन्हें गायों और घोड़ों के पालने का भी गहरा शौक है।जिले के विश्नोहरपुर स्थित उनके आवास के ठीक सामने बना विशाल अस्तबल और गौशाला इस बात का प्रमाण है।अब उनके अस्तबल की शोभा बढ़ाने के लिए पंजाब से एक नया और बेहद खास मेहमान आया है।दरअसल बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन और नववर्ष के आगमन से ठीक पहले उन्हें एक शानदार तोहफा मिला है।पंजाब से आए शुभचिंतकों तेजवीर बराड़,गुरुप्रीत और दीपक ने उन्हें एक उच्च नस्ल का घोड़ा भेंट किया है।इस घोड़े की खासियत और कीमत जानकर खुद पूर्व सांसद भी हैरान रह गये।बृजभूषण शरण सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस नये घोड़े की जानकारी दी है।वीडियो में उन्होंने बताया कि यह घोड़ा महज 2 साल का है,यानी कि अभी बच्चा है परन्तु इसकी उपलब्धियां बड़ी हैं।यह घोड़ा न केवल देश बल्कि विदेशों में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले चुका है।सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस घोड़े का बाकायदा पासपोर्ट भी बना हुआ है,जो इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने और प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति देता है।बताया गया कि यह घोड़ा ऐक प्रतियोगिता में 17 लाख रूपये की इनामी राशि भी जीत चुका है।जब पूर्व सांसद ने उपहार देने वालोंं से इसकी बाजारी कीमत पूछा तो जवाब मिला कि डेढ़ करोड़ रूपए।यह सुनकर बृजभूषण शरण सिंह अपनी हंसी नहीं रोक पाये और मजाकिया लहजे में बोले कि यार,हम तो पागल हो जाएंगे।उनकी यह प्रतिक्रिया और खुशी वीडियो में साफ देखी जा सकती है।बृजभूषण शरण सिंह पुराने समय से ही अच्छी नस्ल के घोड़े पालने के शौकीन रहे हैं।उनके अस्तबल में पहले से ही कई बेहतरीन घोड़े मौजूद हैं और अब इस हाईप्रोफाइल घोड़े के शामिल होने से उनके संग्रह में एक और नायाब नगीना जुड़ गया है।उन्होंने विधिवत रूप से इस घोड़े को अपने अस्तबल के कर्मचारियों को सौंप दिया है और इसकी विशेष देखभाल,खानपान और सेवा करने के निर्देश दिये हैं।पंजाब से आए इस तोहफे की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

9 दिवसीय रामकथा प्रारम्भ,पहुंचे खाद्य मंत्री सतीश शर्मा

3 घंटे खड़े होकर कथा सुनाते रहे स्वामी प्रणव पुरी

गोंडा।जिला मुख्यालय स्थित शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में श्री महाकाल भक्त परिवार गोंडा द्वारा 9 दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा का आयोजन किया गया है।कथा के पहले दिन देर रात प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा व करनैलगंज से भाजपा विधायक अजय सिंह ने प्रथम दिवस व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर कथा का शुभारंभ किया।यह कथा 22 दिसंबर तक चलेगी,जिसके समापन पर 22 दिसंबर को रात 8 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।इस श्री रामकथा का वाचन महामृत्युंजय पीठाधीश्वर उज्जैन, मध्यप्रदेश के स्वामी प्रणव पुरी जी महाराज कर रहे हैं।वे तीन घंटे तक खड़े होकर हनुमंत शैली में कथा सुना रहे हैं।कथा के दौरान स्वामी प्रणव पुरी जी समाज को जागरूक करने का भी कार्य कर रहे हैं।कथा के पहले दिन हजारों की संख्या में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए स्वामी प्रणव पुरी जी ने कहा कि पहले महिलाएं घर में अपने बच्चों के नाम या जी कहकर बुलाती थीं परन्तु आज के समय में पत्नियां पतियों को नाम लेकर बुला रही हैं,जिससे उनके सम्मान में कमी आई है।उन्होंने सनातन धर्म के व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर देते हुए सभी सनातनियों से एकजुट होने का आह्वान किया।स्वामी जी ने गोंडा को ऐतिहासिक धरती बताते हुए कहा कि इसे राजा दशरथ की गायों का गो अड्डा भी कहा जाता था, जहाँ उनकी गायें चरने के लिए आती थीं और तब इसका नाम गोनर्द था।उन्होंने पुरुषों को भी संदेश दिया कि उन्हें भी ऐसी कथाओं में जाना चाहिए,क्योंकि वहां से समाज के बारे में कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।दरअसल इस कथा के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी जन्मेजय सिंह व संरक्षक पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता निर्विकार सिंह भदौरिया हैं।इसके साथ ही साथ राजेन्द्र कुमार

श्रीवास्तव,संयोजक अन्वेषण श्रीवास्तव,संगठन मंत्री पदुम नाथ तिवारी,उपाध्यक्ष आनन्द कुमार व पूजा,व्यवस्थापक अजय कुमार श्रीवास्तव हैं।कार्यक्रम का संचालन अरविन्द पाण्डेय व आशुतोष जी महाराज द्वारा किया जा रहा है।

हेलमेट लगाए होते तो बच जाती पीआरडी जवान की जान,ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

यातायात प्रभारी ने जारी किए सख्त दिशानिर्देश

गोंडा।सड़क हादसे में कल पीआरडी जवान राम उत्तरी वर्मा की मौत को लेकर के एक बड़ी लापरवाही निकल कर सामने आयी है।जहाँ राम उत्तरी वर्मा अपने घायल साथी पीआरडी जवान सत्यराम वर्मा के साथ बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल से यातायात विभाग ड्युटी पर जा रहे थे।बिना हेलमेट जाते समय रास्ते में यह हादसा हुआ था और ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ जाने से राम उत्तरी वर्मा की मौत हो गयी थी।यदि राम उत्तरी वर्मा हेलमेट लगाए होते तो शायद उनकी इस सड़क हादसे में जान बच जाती और इस घटना के बाद यातायात नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है क्योंकि विभाग खुद हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है जबकि उन्हीं के लोग हेलमेट नहीं पहन रहे हैं।मृतक पीआरडी जवान राम उत्तरी वर्मा के बेटे मनोज कुमार ने नगर कोतवाली में ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ तहरीर दिया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार,राम उत्तरी वर्मा की मौत छाती और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है।परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गये हैं।इस घटना के बाद गोंडा के यातायात प्रभारी जगदंबा गुप्ता ने सभी पीआरडी जवानों,होमगार्डों और यातायात विभाग के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट और चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट के बाहर नहीं निकलेगा।यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यातायात प्रभारी जगदंबा गुप्ता ने पीआरडी जवान को दुखद बताते हुए उन्होंने दोहराया कि यदि हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी।श्री गुप्ता ने कहा कि उनका पूरा विभाग पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और यातायात विभाग तथा पीआरडी विभाग द्वारा हरसंभव मदद दी जाएगी।

संगीत प्रस्तुतियों ने समारोह में जमाया रंग

गोण्डा।गीता गोष्ठी के रजत जयंती समारोह में लब्ध प्रतिष्ठ संगीतकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आकाशवाणी गायिका व प्राध्यापक डा. किरन पाण्डेय  के निर्देशन में कीर्ति सिंह व प्रतीति पाण्डेय ने शास्त्रीय शैली में सुर लय ताल से अपने भजन गीतों की प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में - कान्हा तोसे लागा जो ये मन,हमारो मन राधा ले गई रे,राधा राधा कहा कीजिए, हे मुरलीधर कृष्ण कन्हाई,तेरी शरन में आके मैं धन्य हो गया हूँ एवं हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी आदि भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु दर्शको ने करतल ध्वनि से कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की।


कजरा मोहब्बत वाला, अंखियों में ऐसा डाला गाने पर थिरके सीएमओ व डाक्टर
एडिशनल सीएमओ के वैवाहिक वर्षगांठ कार्यक्रम का आयोजन

गोंडा।जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संतलाल पटेल का एक वीडियो सामने आया है।वीडियो में एडिशनल सीएमओ डाक्टर जयगोविंद के वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डाक्टरों और कर्मचारियों के साथ फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है और एक निजी मैरिज हाल का है।एडिशनल सीएमओ डाक्टर जयगोविंद के वैवाहिक वर्षगांठ कार्यक्रम के दौरान गायिका द्वारा गाए गये फिल्मी गीत कजरा मोहब्बत वाला, अंखियों में ऐसा डाला- पर सीएमओ डाक्टर संतलाल पटेल अन्य लोगों के साथ थिरकते दिखाई दे रहे हैं।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया।सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।कुछ लोगों का कहना है कि डाक्टर 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे रहते हैं और यदि वे निजी समय में किसी कार्यक्रम में शामिल होकर थोड़ी देर मनोरंजन करते हैं तो इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संतलाल पटेल से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि यह उनके सहयोगी एडिशनल सीएमओ डाक्टर जयगोविंद के वैवाहिक वर्षगांठ का कार्यक्रम था साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वह उस समय अवकाश पर थे और उनकी अनुपस्थिति में अन्य अधिकारी कार्यभार संभालते हैं।

उन्होंने कहा कि यह एक निजी कार्यक्रम था।वहां साथी डांस कर रहे थे,तो उन्होंने मुझे डांस के लिए बुला लिया।इसमें किसी तरह की कोई गलत बात नहीं है।
अधजली लाश का 15 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,75 जिलों से मांगा गया गायब महिलाओं का ब्योरा
*थानों को भेजी गयी महिला के पायल की फोटो

गोंडा।जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के रेतवागाड़ा गांव के पास 30 नवंबर को एक 30 वर्षीय महिला की अधजली लाश मिली थी।घटना के 15 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक  महिला की पहचान नहीं हो पायी है।धानेपुर पुलिस ने महिला की पहचान के द्वारा अब तक 300 से अधिक गांवों में जांच की जा चुकी है और 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला है।हालाकि, इन शुरुआती प्रयासों के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला है।पहचान न होने की स्थिति में धानेपुर पुलिस अब उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों की मदद ले रही है।सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर लापता महिलाओं का विवरण मांगा गया है।इसके अतिरिक्त महिला के पास मिले चप्पल और पायल की तस्वीरें यूपी के सभी 75 जिलों के थानों में भेजी गयी है,ताकि महिला की पहचान सुनिश्चित की जा सके।पुलिस टीमों ने गोंडा से गोरखपुर तक के सीमावर्ती इलाकों के गांवों में भी गहन पूछताछ की है।धानेपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है।उन्होंने पुष्टि किया कि सभी जिलों से लापता महिलाओं की जानकारी मांगी गई है और फोटो भेजी जा रही है।महिला की पहचान के लिए सर्विलांस टीम की भी मदद ली गयी है परन्तु अभी तक धानेपुर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।कई टीमें इस मामले पर लगातार काम कर रही हैं।
पीआरडी जवान के ऊपर से गुजरी ट्राली, तड़प तड़प कर तोड़ा दम
*ड्यूटी पर जा रहा था पीआरडी जवान

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के महराजगंज पुलिस चौकी के पास एक सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत हो गयी तो वहीं उसका साथी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।दोनों पीआरडी जवान सुबह अपनी ड्युटी पर जा रहे थे कि ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय बाइक चला रहे जवान का कंधा ट्रैक्टर ट्रॉली के हुक में फंस गया इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों जवान गिर पड़े और ट्राली का पिछला पहिया जवान के ऊपर से गुजर गया।जिसमें साथी जवान को गंभीर चोटें आई हैं।घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी और आसपास के लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे।घटना स्थल पर पहुंचे लोगों द्वारा जब तक पीआरडी जवानों को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाती तब तक एक जवान की मौके पर ही मौत हो गयी और उसके साथी को किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया गया।मृतक जवान की पहचान देहात कोतवाली क्षेत्र के मुड़ाडीहा गांव निवासी राम उत्तरी वर्मा (52) के रूप में हुई है वहीं कटाई माफी निवासी सत्यराम वर्मा (52) घायल हैं।घटना की सूचना पाकर महराजगंज चौकी व नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर ट्रॉली को कबजे में ले लिया है और मामले की जांच प्रारम्भ कर दिया है।