गोण्डा: मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में 15 महिलाओं की समस्याएं सुनीं, आयुक्त ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद में 15 महिलाओं की समस्याएं सुनीं, आयुक्त ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व भूमि विवाद के मामले महिला जनसुनवाई में पहुंचे
गोण्डा,। 15 दिसम्बर 2025 सोमवार — देवीपाटन मण्डल मुख्यालय पर सोमवार को “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई की अध्यक्षता आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आई करीब 15 महिलाओं ने घरेलू हिंसा, भूमि विवाद, दहेज उत्पीड़न, अतिक्रमण, रास्ता अवरोध सहित अन्य समस्याओं को लेकर न्याय की गुहार लगाई।
आयुक्त ने सभी महिलाओं की समस्याओं को बारी-बारी से गंभीरता पूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों से मौके पर ही फोन के माध्यम से वार्ता कर प्रकरणों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार और समयबद्ध ढंग से किया जाएगा।
आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है तथा किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सीधे शीर्ष प्रशासनिक स्तर पर सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। जनसुनवाई के दौरान अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा एवं उपायुक्त खाद्य विजय प्रभा भी उपस्थित रहीं।
दहेज उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी का मामला, महिला ने लगाई न्याय की गुहार
महिला जनसुनवाई के दौरान एक पीड़िता ने दहेज उत्पीड़न, जबरन गर्भपात और जान से मारने की धमकियों का गंभीर मामला उठाया। पीड़िता ने बताया कि उनका विवाह वर्ष 2020 में थाना मोतीगंज क्षेत्र के एक ग्राम निवासी युवक से हुआ था। विवाह के समय सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज दिया गया, बावजूद इसके ₹5 लाख की अतिरिक्त मांग की जाने लगी। मांग पूरी न होने पर विपक्षीगण द्वारा मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और जबरन गर्भपात कराए जाने का आरोप लगाया गया। पीड़िता का कहना है कि उन्हें घर से निकाल दिया गया और उनके सभी जेवरात अपने पास रख लिए गए। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। पीड़िता ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद विपक्षीगण द्वारा एसिड अटैक और हत्या की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे वह भयभीत है। मण्डलायुक्त ने मामले को गंभीर मानते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
महिला जनसुनवाई में वृद्धा ने बहू पर मारपीट व धमकी का लगाया आरोप
थाना इटियाथोक क्षेत्र की एक वृद्ध महिला ने जनसुनवाई में अपनी बहू द्वारा लगातार प्रताड़ना और मारपीट किए जाने की शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है, जिसके बाद से छोटी बहू द्वारा उन्हें गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। पीड़िता के अनुसार कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसकी तहरीर स्थानीय थाने में दी गई, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। जब बड़ा पुत्र बचाव करने आता है, तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है। मण्डलायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आबादी रास्ता अवरुद्ध किए जाने का मामला उठा, महिला ने मांगा न्याय
तरबगंज तहसील की एक महिला ने जनसुनवाई में बताया कि उनके घर के सामने वर्षों पुराना आबादी रास्ता गांव के कुछ लोगों ने जोतकर अपने चक में मिला लिया है। इससे उनका एकमात्र आवागमन मार्ग बंद हो गया है। पीड़िता ने बताया कि पूर्व में कई बार शिकायत के बावजूद पैमाइश नहीं हो सकी और विरोध करने पर जानमाल की धमकियां दी जा रही हैं। मण्डलायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को प्रकरण की जांच कर रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए।
भूमि पर अवैध अतिक्रमण व जानमाल सुरक्षा की मांग
ग्राम माधौगंज की एक महिला ने अपनी भूमि पर अवैध अतिक्रमण और हस्तक्षेप का मामला जनसुनवाई में उठाया। पीड़िता ने बताया कि वह कई गाटों की खातेदार है और वर्तमान में दिल्ली में रहती है। भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करने पर गांव के कुछ लोगों ने मजदूरों को भगा दिया और धमकियां दीं। पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। मण्डलायुक्त ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम से कार्रवाई के निर्देश दिए।



5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1