बांसगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कौड़ीराम पीएचसी पर काम रोको हड़ताल, सभा का हुआ आयोजन

गोरखपुर। राज्य स्तरीय हड़ताल के तहत बांसगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कौड़ीराम पीएचसी पर काम रोको हड़ताल, सभा आयोजित की गई। राज्य स्तरीय हड़ताल के आह्वान आशा वर्कर यूनियन ने किया। जो 15,16,17,18 तक चलेगा ।आज पहले दिन बांसगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कौड़ी राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा एवं आशा संगिनियों द्वारा काम रोको हड़ताल सफलतापूर्वक की गई। हड़ताल के दौरान आशा कर्मियों की ज्वलंत मांगों को लेकर एक सभा का आयोजन भी किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव राकेश सिंह ने कहा कि आशा आज कि हड़ताल से डरी प्रदेश कि योगी सरकार डर कर प्रदेश भर में हड़ताल पर 6 माह के लिए प्रतिबन्ध  लगाकर मेहनतकश और महिलाओं विरोधी चरित्र को उजागर करता है उन्होंने कहा कि आशा स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, लेकिन सरकार उनसे स्थायी कर्मचारी जैसा काम लेकर मानदेय के नाम पर शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि आशा कर्मियों को मानदेय नहीं बल्कि नियमित कर्मचारी का दर्जा, न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा मिलनी चाहिए उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार दमन के द्वारा आशा कर्मियों के आंदोलन को दबाने की कोशिश करती है तो भाकपा-माले आशा वर्कर के साथ खड़ी है।

सभा की अध्यक्षता कौड़ी राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अध्यक्ष आशा गुप्ता मालती देवी निरज मिश्रा सबनम योशोधरा तिपाणी  ने की। सभा को संबोधित करते हुए बांसगांव की आशा नेता पुष्पा राय निशा शुक्ल अंजु अनुराधा गीता राय संध्या भारती प्रेम शीला रेनू मिश्रा रिता  ने कहा कि वर्षों से आशा कर्मी अल्प मानदेय, लंबित भुगतान और असुरक्षित कार्य परिस्थितियों में काम करने को मजबूर हैं। सरकार को उनकी सभी मांगों पर तुरंत निर्णय लेना चाहिए। हड़ताल और सभा के माध्यम से मांग की गई कि आशा एवं आशा संगिनियों को नियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, मानदेय में बढ़ोतरी की जाए, लंबित भुगतान तत्काल किया जाए तथा सभी श्रम और सामाजिक सुरक्षा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

हड़ताल में विनीता सरोज पांडे मंजू शर्मा तारासिंह पुष्पा सोना देवी उषा देवी धनराशि वंदना वंदना दुबे अनीता पुष्पा गौड पुष्पा पांडे सुनीता गीता देवी संध्या सिंह आज आशा बहू शामिल थी।
14 दिसंबर 2025 की रात्रि को दिखाई देंगे टूटते हुए तारे / उल्का वृष्टि

अलविदा होते हुए वर्ष 2025 में अंतरिक्ष प्रेमियों को मिलेगा एक और शानदार खगोलीय घटना देखने का मौका


गोरखपुर।खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि पृथ्वी  अपने अक्ष पर 23.5 डिग्री झुकी हुई है और पृथ्वी अपने अक्ष पर सतत  घूमते हुए सूर्य का चक्कर भी लगाती है, पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमने के  कारण ही हमें दिन और रात का अनुभव होता है, पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमने को घूर्णन ( रोटेशन) कहा जाता है, और पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने को परिभ्रमण ( रिवोल्यूशन) कहा जाता है, पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में लगने वाले समय को हम बर्ष कहते हैं, जब पृथ्वी अपने वार्षिक परिभ्रमणीय यात्रा के दौरान सूर्य का चक्कर लगाते हुए  किसी धूमकेतु द्वारा जोकि लंबी दीर्घब्रत्ताकर कक्षाओं में सूर्य की परिक्रमा करते रहते हैं उनसे निकले हुए छोटे एवं बड़े कण उनकी कक्षाओं में चक्कर लगाते रहते हैं उनके द्वारा छोड़े गए मलबे से गुजरती है तो उसी दौरान छोटे, बड़े आकार के ये टुकड़े जो कि कंकड़ पत्थर, जलवाष्प, गैसों ,धूल कणों आदि के बने हुए होते हैं ।

ये अंतरिक्षीय मलबे के टुकड़े जब पृथ्वी के वायुमंडल में अचानक से दाखिल होने पर गुरूत्वाकर्षण बल और वायुमंडलीय घर्षण के कारण क्षण भर के लिए चमक लिए जल उठते हैं और रात्रि के आकाश में चमकते हुए दिखाई देते हैं और फिर कुछ समय में ही गायब हो जाते हैं , उसे ही खगोल विज्ञान की भाषा में उल्का और सामान्य भाषा में टूटता हुआ तारा ( शूटिंग स्टार) कहा जाता है जिनकी गति लगभग 70 किलोमीटर प्रति सेकंड से भी अधिक हो सकती है, इसी वजह से अधिकांश उल्काएं 130 से 180 किलोमीटर की ऊंचाई पर ही जलकर राख हो जाती हैं।

यही आकाश में टूटते हुए तारों का आभास कराते हैं, जिन्हें ही आम बोलचाल की भाषा में टूटते हुए तारे भी कहा जाता है, जबकि बास्तब में ये टूटते हुए तारे नहीं होते हैं, इन्हें ही खगोल विज्ञान की भाषा में उल्काएं कहा जाता है, जो कि वैसे तो छिटपुट तौर से तो वर्षभर होता रहता है लेकिन ये कुछ  ख़ास महीनों में ज्यादा नज़र आती हैं, जैसे दिसम्बर में होने वाली मिथुन (जैमिनिड्स ) उल्का वृष्टि उनमें से एक महत्वपूर्ण उल्का बर्षा होती है।

कब दिखाई देंगी उल्काएं _ खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि वैसे तो लगभग रात्रि आठ बजे के बाद से ही यह नज़ारा दिखना शुरू हो जाएगा लेकिन गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में 14 दिसंबर 2025 की मध्य रात्रि से चार बजे भोर तक यह उल्का ब्रष्टि का नज़ारा बेहद ही शानदार नज़र आएगा, दिसंबर माह में होने बाली उल्का ब्रष्टि को जैमिनिड्स ( मिथुन ) उल्का ब्रष्टि कहा जाता है, क्योंकि यह उल्काएं मिथुन (जेमिनी) तारामंडल से आती हुई दिखाई देती हैं, उल्काएं जिस तारामंडल के बिंदु की तरफ़ से आती हुई दिखाई देती हैं उसे खगोल विज्ञान की भाषा में मीटियर रेडिएंट प्वाइंट ( उल्का बिकीर्णक बिंदु) कहा जाता है ।

मगर यह ध्यान में रखना ज़रूरी है कि किसी तारामंडल के एक बिंदु से उल्काओँ के बिकीर्णन का यह नज़ारा सिर्फ़ एक दृष्टि भ्रम है, वास्तव में तारे हमसे बहुत दूर हैं, लेकिन उल्काएं करीब 100 से 120 किलोमीटर ऊपर ही बायुमंडल में पहुंचने पर उद्दीप्त हो जाती हैं, वैसे तो उल्का ब्रष्टि किसी न किसी धूमकेतु से ही संबन्धित होती हैं, लेकिन दिसंबर माह के मिथुन (जैमिनिड्स) उल्का ब्रष्टि के सम्बंध में सबसे अनोखी बात यह है कि ये किसी धूमकेतु (Comet) से नहीं, बल्कि एक क्षुद्रग्रह 3200 फेथॉन (Asteroid 3200 Phaethon) से आती हैं। इसे दुनिया की उन गिनी-चुनी उल्का वर्षाओं में शामिल करता है, जिनका स्रोत क्षुद्रग्रह (asteroid ) है, न कि धूमकेतु (comet )से। यह इसको और ख़ास बनाती है।

क्या है खासियत और कितनी उल्काएं दिखेंगी इस बार_खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि इस बार दिसंबर 14 की रात्रि में गोरखपुर से एक घण्टे में कम से कम लगभग 40–70 उल्काएँ/घंटा भी दिख सकती हैं जबकि इनका दिखना मौसमी घटनाओं पर भी निर्भर करता है,

कब से कब तक होता है यह अनोखा नज़ारा _ इस बर्ष दिसंबर माह में गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में 14 तारीख की रात्रि के दौरान यह उल्का ब्रष्टि अपने चरम सीमा पर होंगी, जिस से इन उल्काओं की ब्रष्टि को और भी अच्छे से देखा जा सकता है,

आकाश में किस तरफ़ से आती हुई दिखाई देंगी उल्काएं _
खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि वैसे तो आकाश में किसी भी दिशा से आती हुई दिख सकती हैं, लेकिन दिसंबर माह में होने वाली उल्का मिथुन (जैमिनिड्स) उल्का ब्रष्टि को देखने के लिए आपको रात्रि के आकाश में उत्तर-पूर्व (North-East) से शुरुआत कर सकते हैं, फिर पूरा आसमान में देखें लेकिन आकाश में उत्तर-पूर्व दिशा की ओर से आती हुई कुछ ज्यादा दिखाई देंगी , और इनकी दृश्यता भी उच्च कोटि की होगी,

कैसे देखें _
खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि आप रात्रि के आकाश का अनुसरण करें और इन्हें देखने के लिए बिना किसी ख़ास दूरबीन या बायनोक्यूलर्स या अन्य सहायक उपकरणों के भी यह नज़ारा स्पष्ट दिखाई देगा, इसके लिए किसी भी प्रकार के खास उपकरणों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी,आप सीधे तौर पर अपने घरों से ही किसी भी साफ़ स्वच्छ अंधेरे वाली जगह से सावधानी पूर्वक ही अपनी साधारण आंखों से ही इस नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं, शहरी क्षेत्रों में अधिक प्रकाश प्रदूषण होने के कारण कुछ व्यवधान उत्पन्न हो सकता है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले लोगों को यह नज़ारा और भी मनोहारी दृश्य जैसा दिखाई देगा,
नोट _ध्यान रखें यदि अचानक से बादल, आंधी, बरसात , तूफ़ान आदि की स्थिति उत्पन्न होती हैं तो यह खूबसूरत नज़ारा दिखाई देना कठिन भी हो सकता है।
बीएलओ/बीएलए की बैठक सदर तहसील सभागार में, मतदाता सूची की गहन जांच के निर्देश

गोरखपुर। विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत तहसील सभागार में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) एवं बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने की। बैठक में नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने बीएलओ एवं बीएलए को निर्देशित किया कि मतदाता सूची का गहन एवं निष्पक्ष सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सूची के आधार पर यह जांच की जाए कि कितने मतदाता अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके हैं, कितने मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है तथा कितने मतदाताओं के नाम दो अलग-अलग स्थानों पर दर्ज हैं। ऐसे सभी मामलों की स्थलीय जांच कर समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

बैठक के दौरान बीएलओ/बीएलए को संबंधित मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाया जाएगा।

इसी क्रम में निर्वाचन कार्यालय द्वारा बीएलए विवरण संकलन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र जारी किए गए हैं, जिनमें प्रत्येक मतदेय स्थल पर नियुक्त बीएलए की पूरी जानकारी भरकर जमा करना अनिवार्य होगा।

निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रपत्र में बीएलए के हस्ताक्षर, नाम/पदनाम, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का नाम तथा संबंधित मतदेय स्थल की संख्या व नाम स्पष्ट रूप से अंकित किया जाना आवश्यक है। एक ही मतदेय स्थल पर अधिकृत एजेंटों की सूची अलग-अलग क्रमांक में भरी जाएगी, ताकि सत्यापन प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।

प्रपत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मतदाता सूची से संबंधित कार्यों—जैसे नाम जोड़ना, संशोधन, विलोपन एवं अन्य दावे-आपत्तियों—के लिए अधिकृत एजेंटों की सूची समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराना आवश्यक है। अधिकारियों ने कहा कि अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाना है, जिसमें बीएलओ और बीएलए की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन: मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ितों को न्याय का भरोसा दिलाया

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर दौरे पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और वहां आयोजित जनता दर्शन में आम जनता की समस्याएं सुनीं। करीब 200 लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपने मुद्दे साझा किए, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक रही।जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और हर समस्या का त्वरित समाधान कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि किसी को परेशान होने या चिंता करने की जरूरत नहीं है।

संपत्ति और हिंसा से जुड़े मामलों में कड़ा रुख

कुछ लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जे और मकान जलाने की शिकायतें प्रस्तुत कीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को सौंपते हुए उन्होंने कहा कि हर शिकायत का निस्तारण तेज, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए।

स्वास्थ्य और आर्थिक सहायता पर विशेष ध्यान

जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज में धन की कमी रोक नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल के इस्तीमेट की प्रक्रिया जल्द पूरी कर शासन को भेजी जाए। जरूरत पड़ने पर विवेकाधीन कोष से पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

गोसेवा और प्राकृतिक प्रेम की झलक

जनता दर्शन से पूर्व मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर की गोशाला में गायों को गुड़-रोटी खिलाई और मोर को अपने हाथों से दाना दिया। मंदिर परिसर में गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के समक्ष शीश झुकाने के बाद मुख्यमंत्री ने परंपरागत दर्शन पूजन किया। मुख्यमंत्री की इस सरल और स्नेहिल दिनचर्या को देखकर वहां मौजूद लोग खुश नजर आए।इस दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के करीब पहुंचकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का संदेश दिया।

काटन–रोधी परियोजनाओं पर ग्राम डुमरी में बाढ़ खंड गोरखपुर की चौपाल सम्पन्न

ग्राम डुमरी, जनपद गोरखपुर। कटान–रोधी परियोजनाओं को लेकर बाढ़ खंड गोरखपुर द्वारा ग्राम डुमरी में आज 02.12.2025 को चौपाल आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंडक बाढ़ मंडल गोरखपुर के अधीक्षण अभियंता के.पी. सिंह ने की। अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीणों को वर्ष 2025–26 में प्रस्तावित नई परियोजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत डुमरी में दो महत्वपूर्ण कार्यों की योजना तैयार की गई है।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पहला कार्य ग्राम हथियापरास के पास स्थित बखरिया रिंग तटबंध पर प्रस्तावित है, जहाँ कुल 660 मीटर लंबाई में सुरक्षा कार्य किया जाएगा। इसमें 310 मीटर में बोल्डर कार्य तथा 350 मीटर में पर्कयूपाइन लगाने की योजना है। यह कार्य नदी कटान को नियंत्रित करने तथा तटबंध को सुरक्षित करने में सहायक होगा।

दूसरी परियोजना में डुमरी गांव के पास 430 मीटर लंबाई में पर्कयूपाइन लगाने एवं दो अदद कटर निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार यह कार्य क्षेत्र में हो रहे निरंतर कटान को रोकने तथा नदी की धारा को संतुलित रखने में मदद करेगा।

चौपाल में ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि जी पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश चौधरी, अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रस्तावित परियोजनाओं का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र को दीर्घकालिक बाढ़ सुरक्षा मिलेगी।

विभागीय टीम से जूनियर इंजीनियर डी.एन. कुशवाहा तथा विवेक कुमार चौहान व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।ग्रामीणों ने सरकार एवं बाढ़ खंड गोरखपुर द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।

*गोरखपुर में मतदाता सूची सुधार अभियान तेज़ : 51% इंस्टॉजेशन पूरा, 46% गणना प्रपत्र फीड; ऑनलाइन पोर्टल भी हुआ सक्रिय*

गोरखपुर। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को गति देने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शुक्रवार को विस्तृत कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर अब तक की प्रगति, चुनौतियों और आगामी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने बताया कि कुल 51 प्रतिशत इंस्टॉजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें 46 प्रतिशत गणना प्रपत्रों की फीडिंग सफलतापूर्वक की गई है। शेष 5 प्रतिशत प्रपत्र ऐसे पाए गए हैं, जिनमें परिवार के मृतक सदस्यों, दो स्थानों पर नाम होने और परिवार के बाहर स्थानांतरित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है। इन सभी को 51 प्रतिशत प्रगति में एक साथ समाहित करते हुए सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

डीएम ने कहा कि जिले में वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 7 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का फीडिंग कार्य किया जा रहा है। अब अभियान के अंतिम सात दिनों में लक्ष्य 100 प्रतिशत हासिल करने पर प्रशासन पूरी तरह केंद्रित है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि यह कार्य चुनावी पारदर्शिता और मतदाता अधिकारों की सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को इसमें अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

ऑनलाइन पोर्टल सक्रिय, स्वयं भर सकते हैं विवरण

डीएम ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल (ICI Net) सक्रिय है। नागरिक अपने घर बैठे गणना प्रपत्र भरकर जमा कर सकते हैं बीएलओ के पास सूचना ऑन लाइन पहुंच जायेगा।2003 की मतदाता सूची भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध है, जिससे परिवार के सदस्य अपने घर के पुराने विवरण—माता का नाम, पिता का नाम, भाग संख्या और बूथ संख्या सहित—आसानी से खोज सकते हैं।

उन्होंने विशेष रूप से बताया कि जिन लोगों का नाम ओटर लिस्ट में नहीं है, वे फॉर्म-6 भरें। ऑफलाइन फॉर्म-6 बीएलओ के पास उपलब्ध हैं। “ऑनलाइन फॉर्म-6 की सुविधा भी पोर्टल खुलने के साथ जारी है,18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

महिला मतदाताओं के लिए विशेष निर्देश

डीएम ने कहा कि 2003 के बाद विवाह कर अन्य परिवार में चली गई महिलाओं को पंजीयन के समय अपने माता-पिता का नाम, 2003 में दर्ज भाग संख्या (Part Number) और बूथ संख्या (Booth Number) अनिवार्य रूप से भरना चाहिए। बाद में पता या अन्य सूचना संशोधन हेतु वे फॉर्म-8 भर सकती हैं।

बीएलओ को दिया गया है विशेष उत्तरदायित्व

जिलाधिकारी ने दोहराया कि बीएलओ द्वारा घर-घर वितरित किया गया गणना प्रपत्र ही इस अभियान की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।उन्होंने कहा—

“बीएलओ आपको दो गणना प्रपत्र देते हैं। एक की रिसीविंग अवश्य प्राप्त कर लें और दूसरा फॉर्म भरकर बीएलओ के पास जमा कर दें। जो भी कमी होगी, वह प्रशासन स्वयं भरकर पूरा कर देगा। केवल माता-पिता का नाम, भाग संख्या, बूथ संख्या और आधारभूत विवरण सही-सही भरें—आपका नाम मतदाता सूची में सुरक्षित रूप से दर्ज हो जाएगा। कोई भी इसे हटाने में सक्षम नहीं होगा।

दो स्थानों से फॉर्म मिलने पर एक स्थान पर भरे फार्म डीएम

डीएम मीणा ने स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति को दो अलग स्थानों से गणना पत्र प्राप्त हुए हैं, तो वह एक स्थान पर ही अपना सही विवरण भरकर जमा करे,

दूसरे स्थान के बीएलओ को एक सरल आवेदन देकर सूचित करे कि उसका पंजीकरण अन्य पते पर किया जा चुका है,

और आवेदन की रिसीविंग अवश्य ले ले।

मृतक या बाहर गए नागरिकों के नाम हटाने की प्रक्रिया

जिन परिवारों के सदस्य अब जीवित नहीं हैं, या स्थायी रूप से अन्य स्थान चले गए हैं, उनकी जानकारी फॉर्म में भरने पर वह सीधे टोल-फ्री सिस्टम और बीएलओ पोर्टल पर पहुँच जाएगी। इसके बाद बीएलओ सत्यापन कर उचित प्रक्रिया के तहत उसे सूची से हटाने का कार्य करेंगे।

सभी नागरिक समय पर बीएलओ के पास फॉर्म जमा करें : डीएम

डीएम ने कहा—अंतिम तारीख का इंतजार न करें। गणना प्रपत्र तुरंत भरकर बीएलओ को दे दें। प्रशासन प्रत्येक फॉर्म को फीड करेगा और अपडेट करेगा। जिले में कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची से छूटने न पाए—यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने जोड़ा कि अभी कई लोग फॉर्म लेने के बाद उसे जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे नागरिक स्वयं भी ICI Net पोर्टल पर जाकर अपने विवरण भर सकते हैं।

लक्ष्य : सात दिनों में 100 प्रतिशत

जिलाधिकारी ने विश्वास जताया कि हमने 51 प्रतिशत इंस्टॉजेशन और 46 प्रतिशत फीडिंग का महत्वपूर्ण चरण पूरा कर लिया है। शेष सात दिनों में लक्ष्य 100 प्रतिशत प्राप्त कर लिया जाएगा।

जिला व तहसील सदर के संयुक्त तत्वावधान में लेखपालों का धरना—फतेहपुर के लेखपाल की मौत पर कार्रवाई की मांग तेज


गोरखपुर।उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला इकाई और तहसील सदर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को तहसील सदर परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। फतेहपुर के 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की मौत को लेकर लेखपालों में गहरा आक्रोश दिखाई दिया। वक्ताओं ने इसे प्रशासनिक असंवेदनशीलता, संवादहीनता और अधिकारियों द्वारा बनाए गए अनावश्यक दबाव की वजह से हुई “अप्राकृतिक मृत्यु” बताया।

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर 2025 को थी। वे शादी की तैयारियों के लिए छुट्टी की मांग कर रहे थे, लेकिन SIR कार्य का हवाला देकर छुट्टी नहीं दी गई। इसके बाद 22 नवंबर को SIR बैठक में अनुपस्थित रहने पर ईआरओ द्वारा उनका निलंबन करा दिया गया, जिससे वे बेहद आहत हुए।

25 नवंबर की रात, अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक उनके घर पहुंचे और उनसे कहा गया कि “SIR और अन्य कार्य पूरा करो या पैसे देकर किसी से करवा लो, नहीं तो सेवा समाप्त कर दी जाएगी।” पहले से ही तनाव व दबाव में चल रहे सुधीर ने यह धमकी सहन न कर पाते हुए 25 नवंबर को आत्मघाती कदम उठा लिया।

धरने में आरोप लगाया गया कि मृतक परिवार द्वारा प्रार्थना पत्र देने के बावजूद लगभग 30 घंटे तक FIR दर्ज नहीं की गई। बाद में परिजनों की तहरीर बदलवा कर केवल राजस्व निरीक्षक को नामजद किया गया, जबकि PCS अधिकारी संजय कुमार सक्सेना का नाम हटाया गया। संघ ने इसे “साफ तौर पर केस को कमजोर करने की कोशिश” बताया।

संयुक्त धरने में बड़े पैमाने पर लेखपाल शामिल हुए। प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, तहसील मंत्री रत्नेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष अनिल राय वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप यादव, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह, जिला संगठन मंत्री जावेद खान, मीडिया प्रभारी जयदेव सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

धरने में पदाधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब लेखपाल अपनी मर्यादा में रहते हुए केवल वही कार्य करें जो उनके दायित्व में है। कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि “कुछ लोग खुद को अच्छा दिखाने के लिए अतिरिक्त काम करते हैं जिससे पूरा विभाग दबाव में आता है। ऐसे कार्यों को डिनाई करना ही सम्मान बचाने का मार्ग है।” जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने कहा कि “अधिक काम करने से कोई कानूनगो नहीं बन जाता। अपने अधिकार और गरिमा के साथ काम करें।” मीडिया प्रभारी जयदेव सिंह ने एकजुटता को ही सबसे बड़ी ताकत बताया।

संघ ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मुख्य आरोपी PCS अधिकारी संजय कुमार सक्सेना को FIR में नामजद करने, मृतक की माता को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, SIR की अंतिम तिथि बढ़ाने तथा चुनावी ड्यूटी पर एक माह के वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि देने की मांग की।

एसडीएम सदर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण, पदाधिकारियों ने ज्ञापन नायब तहसीलदार खोराबार अरविंद नाथ पांडेय को सौंपा। संघ ने चेतावनी दी कि यदि मांगे जल्द पूरी न हुईं, तो आंदोलन तेज किया जायेगा।

ग्रामीण विधानसभा में निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर तीन बीएलओ हुए सम्मानित

323 विधानसभा के तीन बीएलओ को 100% फीडिंग पर डीएम ने किया सम्मानित

गोरखपुर। गोरखपुर में एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) के अंतर्गत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 323 विधानसभा के तीन बीएलओ को शुक्रवार को जिला अधिकारी सभागार में आयोजित समारोह में जिलनिर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा सम्मानित किया गया। डीएम ने सभी को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में बीएलओ की भूमिका सबसे अहम होती है। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तीन बीएलओ 100 प्रतिशत गणना प्रपत्र फीडिंग कर यह साबित कर दिया है कि सामूहिक प्रयास और समयबद्ध कार्य प्रणाली से बड़े लक्ष्य आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बूथवार सत्यापन, गृह-संपर्क और फीडिंग का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया की नींव है, जिसमें त्रुटि की कोई गुंजाइश नहीं रहती। ऐसे में इस टीम का कार्य प्रशासन और जिले के लिए गर्व की बात है।

डीएम दीपक मीणा ने तीनों बीएलओ की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से न केवल विधानसभा क्षेत्र ने अपना लक्ष्य समय से पूर्व प्राप्त किया, बल्कि जिले के अन्य इलाकों के लिए यह एक प्रेरणा का स्रोत भी बना है। उन्होंने कहा कि फील्ड स्तर पर लगातार मेहनत, जनसंपर्क और डाटा फीडिंग के प्रति जिम्मेदारी ही सफलता का आधार है।

सम्मानित बीएलओ ने कहा कि उन्हें दिया गया सम्मान भविष्य के कार्यों के लिए प्रेरणा प्रदान करेगा और वे निर्वाचन कार्यों को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग के साथ आगे भी जारी रखेंगे।

कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी /एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह रजिस्ट्रार कानूनगो हरि प्रकाश श्रीवास्तव सुपरवाइजर और संबंधित उपस्थित रहे।

लोक जनशक्ति पार्टी का 25वां स्थापना दिवस गोरखपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गोरखपुर। प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान के निर्देशानुसार लोक जनशक्ति पार्टी का 25वां स्थापना दिवस शुक्रवार को गोरखपुर में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय स्तर पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी ध्वजारोहण और संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान को नमन के साथ हुई। इस अवसर पर प्रदेश सचिव धीरज उपाध्याय, कार्यालय प्रभारी (पूर्वी) सौरभ त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष हिमांशु सिंह, महानगर अध्यक्ष सुगंध सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सनी पासवान सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। वक्ताओं ने स्थापना दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत करने, जनसरोकारों से सीधे जुड़ने और पार्टी को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम में सदस्यता ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी विस्तार को गति देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की गईं। हर्ष मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष, शाहिद अली को जिला मीडिया प्रभारी, तथा निखिल दुबे को ब्लॉक अध्यक्ष (चरगांवा) की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण की।

नेतृत्वकर्ताओं ने कहा कि पार्टी की 25 वर्षों की यात्रा जनसंपर्क, सामाजिक न्याय और विकास के प्रति समर्पण की मिसाल है। आने वाले समय में संगठन को और व्यापक बनाकर जनता की समस्याओं के समाधान में अहम भूमिका निभाई जाएगी।

कार्यक्रम का समापन सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन को अधिक सशक्त, संगठित और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्ध बनाने के संकल्प के साथ किया गया।

मुक़ीम सिद्दीक़ी शूटिंग एकेडमी के शूटर्स नेशनल के लिए क्वालीफ़ाई

मुक़ीम सिद्दीक़ी भी अपना आठवाँ नेशनल खेलने दिल्ली जाएँगे

गोरखपुर। विगत दिनों उत्तराखंड गुजरात और मध्य प्रदेश में हुए प्री नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में रामजानकी नगर स्थित मुक़ीम सिद्दीक़ी शूटिंग एकेडमी के शूटर्स अभिनव कुमार अक्षित यादव निधि झाझरिया अनुष्का टेकरीवाल अगले माह दिसम्बर में दिल्ली में आयोजित होने वाली 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप में नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई हुए हैं। 

इन बच्चों के गुरु मुक़ीम सिद्दीक़ी स्वयं भी अपने आठवाँ नेशनल खेलने के लिये क्वालीफाई हुए हैं। मुक़ीम सिद्दीक़ी 25 मीटर .22 स्टैण्डर्ड पिस्टल और 50 मीटर .22 फ्री पिस्टल दोनों प्रतिस्पर्धाओं में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगे।