बृजभूषण को मिला पासपोर्ट का डेढ़ करोड़ वाला घोड़ा,पंजाब से आए दो युवकों ने दिया बर्थडे गिफ्ट
![]()
हम तो पागल हो जाएंगे यार - बृजभूषण
गोंडा।भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपनी बेबाक शैली के साथ साथ अपने खास शौक के लिए भी जाने जाते हैं।राजनीति के अखाड़े के अलावा उन्हें गायों और घोड़ों के पालने का भी गहरा शौक है।जिले के विश्नोहरपुर स्थित उनके आवास के ठीक सामने बना विशाल अस्तबल और गौशाला इस बात का प्रमाण है।अब उनके अस्तबल की शोभा बढ़ाने के लिए पंजाब से एक नया और बेहद खास मेहमान आया है।दरअसल बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन और नववर्ष के आगमन से ठीक पहले उन्हें एक शानदार तोहफा मिला है।पंजाब से आए शुभचिंतकों तेजवीर बराड़,गुरुप्रीत और दीपक ने उन्हें एक उच्च नस्ल का घोड़ा भेंट किया है।इस घोड़े की खासियत और कीमत जानकर खुद पूर्व सांसद भी हैरान रह गये।बृजभूषण शरण सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस नये घोड़े की जानकारी दी है।वीडियो में उन्होंने बताया कि यह घोड़ा महज 2 साल का है,यानी कि अभी बच्चा है परन्तु इसकी उपलब्धियां बड़ी हैं।यह घोड़ा न केवल देश बल्कि विदेशों में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले चुका है।सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस घोड़े का बाकायदा पासपोर्ट भी बना हुआ है,जो इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने और प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति देता है।बताया गया कि यह घोड़ा ऐक प्रतियोगिता में 17 लाख रूपये की इनामी राशि भी जीत चुका है।जब पूर्व सांसद ने उपहार देने वालोंं से इसकी बाजारी कीमत पूछा तो जवाब मिला कि डेढ़ करोड़ रूपए।यह सुनकर बृजभूषण शरण सिंह अपनी हंसी नहीं रोक पाये और मजाकिया लहजे में बोले कि यार,हम तो पागल हो जाएंगे।उनकी यह प्रतिक्रिया और खुशी वीडियो में साफ देखी जा सकती है।बृजभूषण शरण सिंह पुराने समय से ही अच्छी नस्ल के घोड़े पालने के शौकीन रहे हैं।उनके अस्तबल में पहले से ही कई बेहतरीन घोड़े मौजूद हैं और अब इस हाईप्रोफाइल घोड़े के शामिल होने से उनके संग्रह में एक और नायाब नगीना जुड़ गया है।उन्होंने विधिवत रूप से इस घोड़े को अपने अस्तबल के कर्मचारियों को सौंप दिया है और इसकी विशेष देखभाल,खानपान और सेवा करने के निर्देश दिये हैं।पंजाब से आए इस तोहफे की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।




एडिशनल सीएमओ के वैवाहिक वर्षगांठ कार्यक्रम का आयोजन
*थानों को भेजी गयी महिला के पायल की फोटो
*ड्यूटी पर जा रहा था पीआरडी जवान
गोण्डा। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित की गई प्राथमिकताओं में साइबर अपराध से प्रभावी ढंग से मुकाबला करना एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। जिसके अंतर्गत साइबर अपराधों की रोकथाम, विवेचना एवं निस्तारण हेतु समय-समय पर विभिन्न परिपत्र एवं निर्देश निर्गत किए जाते हैं। जिनके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/पश्चिमी के नेतृत्व में जनपदीय साइबर सेल द्वारा दिनांक 13.12.2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में NCCRP पोर्टल, आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकरण, I4C तथा भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न साइबर पोर्टलों के संबंध में जनपद स्तरीय साइबर कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपदीय साइबर सेल प्रभारी श्री संजय कुमार गुप्ता द्वारा की गई। कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के समस्त थानों से साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त नोडल अधिकारी एवं साइबर हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को साइबर अपराधों की पहचान, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया से संबंधित अपराध, वित्तीय साइबर फ्रॉड, NCCRP पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण की प्रक्रिया, पोर्टल की 24x7 मोनिटरिंग, POS, म्युल अकाउंट वेरिफिकेशन, शिकायतों पर कार्यवाही, आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकरण, डिजिटल साक्ष्यों के सुरक्षित संकलन एवं त्वरित व प्रभावी विवेचना के संबंध में व्यावहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही यह निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार के साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति की शिकायत संबंधित थाने पर अनिवार्य रूप से पंजीकृत की जाए तथा पीड़ित को त्वरित, प्रभावी एवं संवेदनशील सहायता उपलब्ध कराई जाए। साइबर अपराधों के निस्तारण में तकनीकी दक्षता बढ़ाने एवं आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया।
Dec 15 2025, 17:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k