हेलमेट लगाए होते तो बच जाती पीआरडी जवान की जान,ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
यातायात प्रभारी ने जारी किए सख्त दिशानिर्देश
गोंडा।सड़क हादसे में कल पीआरडी जवान राम उत्तरी वर्मा की मौत को लेकर के एक बड़ी लापरवाही निकल कर सामने आयी है।जहाँ राम उत्तरी वर्मा अपने घायल साथी पीआरडी जवान सत्यराम वर्मा के साथ बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल से यातायात विभाग ड्युटी पर जा रहे थे।बिना हेलमेट जाते समय रास्ते में यह हादसा हुआ था और ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ जाने से राम उत्तरी वर्मा की मौत हो गयी थी।यदि राम उत्तरी वर्मा हेलमेट लगाए होते तो शायद उनकी इस सड़क हादसे में जान बच जाती और इस घटना के बाद यातायात नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है क्योंकि विभाग खुद हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है जबकि उन्हीं के लोग हेलमेट नहीं पहन रहे हैं।मृतक पीआरडी जवान राम उत्तरी वर्मा के बेटे मनोज कुमार ने नगर कोतवाली में ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ तहरीर दिया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार,राम उत्तरी वर्मा की मौत छाती और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है।परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गये हैं।इस घटना के बाद गोंडा के यातायात प्रभारी जगदंबा गुप्ता ने सभी पीआरडी जवानों,होमगार्डों और यातायात विभाग के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट और चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट के बाहर नहीं निकलेगा।यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यातायात प्रभारी जगदंबा गुप्ता ने पीआरडी जवान को दुखद बताते हुए उन्होंने दोहराया कि यदि हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी।श्री गुप्ता ने कहा कि उनका पूरा विभाग पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और यातायात विभाग तथा पीआरडी विभाग द्वारा हरसंभव मदद दी जाएगी।




एडिशनल सीएमओ के वैवाहिक वर्षगांठ कार्यक्रम का आयोजन
*थानों को भेजी गयी महिला के पायल की फोटो
*ड्यूटी पर जा रहा था पीआरडी जवान
गोण्डा। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित की गई प्राथमिकताओं में साइबर अपराध से प्रभावी ढंग से मुकाबला करना एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। जिसके अंतर्गत साइबर अपराधों की रोकथाम, विवेचना एवं निस्तारण हेतु समय-समय पर विभिन्न परिपत्र एवं निर्देश निर्गत किए जाते हैं। जिनके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/पश्चिमी के नेतृत्व में जनपदीय साइबर सेल द्वारा दिनांक 13.12.2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में NCCRP पोर्टल, आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकरण, I4C तथा भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न साइबर पोर्टलों के संबंध में जनपद स्तरीय साइबर कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपदीय साइबर सेल प्रभारी श्री संजय कुमार गुप्ता द्वारा की गई। कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के समस्त थानों से साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त नोडल अधिकारी एवं साइबर हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को साइबर अपराधों की पहचान, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया से संबंधित अपराध, वित्तीय साइबर फ्रॉड, NCCRP पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण की प्रक्रिया, पोर्टल की 24x7 मोनिटरिंग, POS, म्युल अकाउंट वेरिफिकेशन, शिकायतों पर कार्यवाही, आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकरण, डिजिटल साक्ष्यों के सुरक्षित संकलन एवं त्वरित व प्रभावी विवेचना के संबंध में व्यावहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही यह निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार के साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति की शिकायत संबंधित थाने पर अनिवार्य रूप से पंजीकृत की जाए तथा पीड़ित को त्वरित, प्रभावी एवं संवेदनशील सहायता उपलब्ध कराई जाए। साइबर अपराधों के निस्तारण में तकनीकी दक्षता बढ़ाने एवं आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया।
6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k