बलरामपुर में वृहद रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन हुआ
जिलाधिकारी डॉ विपिन कुमार जैन द्वारा स्वयं रक्तदान के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया

36 रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष 31यूनिट रक्त संग्रह हुआ

बलरामपुर।6 बार गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर चुकी सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एन्ड एक्टिविस्ट्स (निफा) एवं अग्रवाल सभा बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  रक्तदानियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। सामाजिक संस्था निफा द्वारा रक्तदान - महादान अभियान के अंतर्गत इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिससे जरूरतमंदों और गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को समय पर आसानी से रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी डॉ विपिन कुमार जैन ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। उनके द्वारा स्वयं रक्तदान करना इसके महत्व एवं उपयोगिता को सार्थकता प्रदान करना है। उनके द्वारा आम जनमानस से नियमित रक्तदान की अपील भी की गई। शिविर के मुख्य आयोजक जनपद के चर्चित ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने अपना 37वॉं रक्तदान किया। अन्य रक्तदानियों में वैभव त्रिपाठी ने 43वॉं, डॉ तुलसीश दूबे ने 23वॉं, आशीष अग्रवाल ने 19वॉं, अनुज अग्रवाल ने 20वॉं रक्तदान किया। अन्य रक्तदान करने वालों में नारीशक्ति से गौरी अग्रवाल, सुनीति सिंह, सरोज मिश्रा, वंदना अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल सहित अक्षय शुक्ला, सुबोध मिश्रा, अक्षय शुक्ला, विनोद चौहान, राहुल अग्रवाल आदि ने भी रक्तदान किया। सभी रक्तदानियों को निफा की तरफ से विशेष प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

निफा के उत्तर प्रदेश स्टेट कॉर्डिनेटर ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने  बताया कि निफा द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहता है। इसी क्रम में इस वर्ष के तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन आज किया गया है। निफा बलरामपुर के जिला कोआर्डिनेटर संदीप उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान के संबध में अभी भी बहुत सारी भ्रांतियां व्याप्त हैं, इन्हें दूर करने के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग को आगे आने की जरूरत है। निफा के जिला अध्यक्ष वैभव त्रिपाठी ने अपना 43वाँ रक्तदान करने के बाद कहा कि इससे किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है बल्कि हम ज्यादा स्वस्थ रहते हैं।

निफा के जिला सचिव अविनाश पांडेय ने बताया कि जरूरत पड़ने पर हम सभी रक्त की उपलब्धता को सुनिश्चित करने और दिलवाने का सम्मिलित प्रयास करते हैं।

ब्लड बैंक की टीम से डॉ आकांक्षा शुक्ला, एल. टी. अशोक पांडेय, अंजली सिंह, सोनम तिवारी, अभिषेक सिंह, अजीत श्रीवास्तव, सुन्दर, काउंसलर हिमांशु तिवारी सहित अग्रवाल सभा के सचिव विनोद कुमार बंसल का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरा अलाउद्दीनपुर का राशन कोटा मामला


बलरामपुर।ग्राम सभा अलाउद्दीनपुर में कोटेदार रामपता के निधन (29 मई 2024) के बाद राशन कोटे के आवंटन को लेकर गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। मृतक कोटेदार की तेरहवीं के उपरांत उनके पुत्र राहुल ने नियमानुसार मृतक आश्रित के रूप में कोटे के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था,लेकिन स्थानीय स्तर पर कथित मिलीभगत के चलते उसे न्याय नहीं मिल सका।

आरोप है कि ग्राम प्रधान अहमद एवं सप्लाई इंस्पेक्टर मनमंत लाल गुप्ता ने तथ्यों को गुमराह कर प्रधान के भतीजे अकमल के पक्ष में कोटे का प्रस्ताव पारित करा दिया। इस संबंध में विधायक राम प्रताप वर्मा के अनुरोध पर तत्कालीन जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा मामले की जांच अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार से कराई गई।

जांच में एडीएम द्वारा प्रधान,बीडीओ तथा सप्लाई इंस्पेक्टर पर एफआईआर कराने की संस्तुति की बात सामने आई। साथ ही स्पष्ट आदेश हुआ कि मृतक आश्रित को कोटा आवंटित किया जाए। जांच के दौरान परिवारजनों के बयान दर्ज किए गए,सभी आवश्यक कागजात संकलित किए गए। लेखपाल द्वारा पोर्टल पर जांच में यह भी पाया गया कि राहुल कोटेदार सूची में पात्र (सो/शो कर रहा था) के रूप में दर्ज है।
इसके बावजूद आरोप है कि सप्लाई इंस्पेक्टर मनमंत लाल गुप्ता ने ग्राम प्रधान अहमद से कथित तौर पर बड़ी धनराशि लेकर मामले को जानबूझकर लंबित कर रखा है और रोज़ नए-नए बहाने बनाकर फाइल आगे नहीं बढ़ा रहे हैं। इससे मृतक आश्रित राहुल को लगातार मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई,लंबित प्रक्रिया का शीघ्र निस्तारण तथा मृतक आश्रित राहुल को नियमानुसार राशन कोटे का आवंटन सुनिश्चित कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह मामला प्रशासनिक पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करेगा।
— प्रशासन से निष्पक्ष जांच व शीघ्र निर्णय की अपेक्षा
अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत तथा व्यापारियों के बीच बैठक हुई

बलरामपुर 13 दिसंबर तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे की अध्यक्षता में अवैध अतिक्रमण को लेकर की गई जिसमें जिलाधिकारी के आदेश के बारे में बताया गया।

शासन के मनसानुसार लोगों से अपील किया गया की नाली के ऊपर से छज्जा तथा टीन साजन हटाने की बात की गई जिसमें अधिशासीय अधिकारी ने कहा कि लोग स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा इस बैठक में व्यापार प्रतिनिधिमंडल तथा अन्य व्यापार मंडल तमाम व्यापारी सभासद गण, पुलिस तथा पत्रकार उपस्थित रहे।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष तुलसीपुर ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर विधायक को ज्ञापन सौपा

बलरामपुर।12 दिसंबर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की शाखा 18 मंडल तथा 75 जनपदों में कार्यरत है जिनकी समस्याओं को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तुलसीपुर अध्यक्ष जय सिंह तथा जिला अध्यक्ष शीतल प्रसाद मिश्राके नेतृत्व में विधायक तुलसीपुर को ज्ञापन सौपा, इस अवसर पर पत्रकार संतोष कुमार दुबे अमरेश प्रसाद सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

नगर में महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाए गए

अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर ठंड से राहत हेतु पहल

बलरामपुर। बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के प्रमुख एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द मौर्य ने तत्परता के साथ नगर के विभिन्न हिस्सों में अलाव जलवाने की कार्रवाई कराई।

नगर के महिला हॉस्पिटल,मेमोरियल चिकित्सालय,वीर विनय चौराहा,अम्बेडकर चौराहा स्थित रैन बसेरा,बस स्टेशन,झारखंडी रेलवे स्टेशन,बलरामपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है,जिससे रात्रि के समय राहगीरों,गरीब तबके के लोगों तथा जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके।

अध्यक्ष डॉ.धीरू ने कहा कि नगर पालिका का उद्देश्य है कि इस भीषण ठंड में किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। उन्होंने नगर पालिका कर्मियों को निर्देश दिए कि सभी निर्धारित स्थानों पर नियमित रूप से अलाव उपलब्ध कराए जाएं तथा आवश्यकता पड़ने पर नए स्थलों को भी तत्काल चिन्हित किया जाए।

नगरवासियों ने नगर पालिका की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अलाव जलाए जाने से उन्हें काफी राहत मिली है। नगर पालिका ने आश्वासन दिया है कि शीतकालीन मौसम में यह व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन के लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

बलरामपुर।11 दिसंबर 2025 कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में नगर निकायों की जनसुविधाओं एवं सुंदरीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा एवं आगे की कार्ययोजना को लेकर विस्तृत बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के चेयरमैनगण, अधिशासी अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, सौंदर्यीकरण व यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना प्राथमिकता है। इस क्रम में सभी नगर निकायों में मुख्य मार्गों, चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर आकर्षक वॉल पेंटिंग, थीम-आधारित रोप लाइट, लैंडस्केपिंग किए जाएँ। उन्होंने कहा कि यह कार्य न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाएंगे बल्कि जनजागरूकता को भी बढ़ावा देंगे।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक नगर निकाय में वेंडिंग जोन चिह्नित कर विकसित किए जाएँ। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन से सड़क किनारे अनियमित रूप से लगने वाली दुकानों पर रोक लगेगी और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रहेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नगर पालिकाएँ एवं नगर पंचायतें अपने क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त रखें। इसके लिए नियमित अभियान चलाया जाए, साथ ही ऐसे स्थानों को चिन्हित कर स्थायी समाधान की दिशा में कार्य किया जाए जहाँ बार-बार अतिक्रमण होता है।

बैठक में नगर निकायों के चेयरमैनगण द्वारा विभिन्न स्थानीय समस्याएँ एवं सुझाव भी प्रस्तुत किए गए, जिन पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नगर निकायों के विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा सभी योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए।

बैठक में चेयरमैन नगर पालिका बलरामपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, चेयरमैन नगर पालिका उतरौला , चेयरमैन नगर पंचायत पचपेड़वा, गैंसडी , चेयरमैन प्रतिनिधि तुलसीपुर , एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय , समस्त अधिशाषी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

संभावित शीत लहर से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी

बलरामपुर।मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों में जनपद में ठण्ड एवं घने कोहरे का प्रकोप बढ़ेगा। सर्दी और शीत लहर से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने ठण्ड से बचाव के लिए गाइड लाइन यानी ठण्ड से बचाव को लेकर क्या करें, क्या न करें के बारे में विस्तार से बताया है। 

 जिलाधिकारी जैन ने बताया कि ठण्ड से बचाव को लेकर जिले में 06 जगहों पर रैन बसेरे बनाये गये हैं जिसमें नगर क्षेत्र में दो जगहों पर तुलसीपुर रोड पर अम्बेडकर तिराहे के पास एवं रोडवेज बस स्टाप पर, नगर पंचायत तुलसीपुर में जलकल परिसर में, नगर पंचायत उतरौला में मोहल्ला सुभाष नगर निकट बस स्टैण्ड के पास, नगर पंचायत गैसड़ी में वार्ड 15 मझौली में तथा नगर पंचायत पचपेड़वा में जगगदीशपुर वार्ड नम्बर 05 में निराश्रितों, असहायों एवं राहगीरों के ठहरने के लिए रैन बसेरे संचालित हैं। उन्होंने बताया कि रैन बसेरे में कोई भी जरूरतमंद, निराश्रित, असहाय अथवा राहगीर निःशुल्क ठहर सकता है। सभी रैन बसेरों में शासन के निर्देशानुसार चारपाई, बिस्तर, रजाई-गद्दा, प्रकाश, पेयजल, शौचालय एवं अलाव सहित अन्य आवश्यक प्रबन्ध किये गए हैं। इसके अलावा प्रमुख स्थलों पर अलाव जलवाने का भी प्रबन्ध सुनिश्चित किया जा रहा है।

 जिलाधिकारी ने ठण्ड से बचाव के उपायों के बारे में बताते हुए कहा कि जनसामान्य लगातार समाचार पत्रों, रेडियो एवं टीवी के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें तथा जिला प्रशासन व राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाली एडवाजरी को प्राप्त कर जानकारी लेतेे रहें। उन्होंने बताया कि कान, नाक व गले को ढक कर रखें। कई परत वाले गर्म कपड़े पहनें। स्नान हेतु गरम पानी का प्रयोग करें। विशेष परिस्थितियों के लिए ईंधन बचाकर रखें। शरीर को गरम रखने हेतु पेय पदार्थों एएवं पौष्टिक आहार का सेवन करते रहें। शरीर के अंगों का सुन्न होना, हाथ पैर, कान पर सफेद या पीले रंग के दाग पड़ने पर तुरनत डाक्टर से सम्पर्क करें। कंप-कपी को नजर अंदाज न करें तुरन्त डाक्टर से सम्पर्क करें और सबसे जरूरी बात यह कि अपने पशुओं को रात में ढक कर रखें तथा उन्हें सड़कों पर न छोड़ें।

उन्होने बताया कि कमरे को गर्म रखने के लिए जलावन यानी लकड़ी का प्रयोग कतई न करें क्योंकि इससे कमरे में धुआं फैलने का खतरा उत्पन्न हो जाता है। कोयले की अंगीठी, हीटर या ब्लोअर आदि का प्रयोग यदि करते हैं तो सावधानी बरतें। कमरे की खिड़कियां खोल कर रखें ताकि अंगीठी से उत्पन्न जहरीले धुएं से आपको नुकसान न हो तथा कमरे में आक्सीजन की कमी भी न होने पावे। वाहन आदि धीमी गति से चलाएं तथा वाहनों पर रेफ्लेक्टर लगवा लें ताकि दुर्घटनाओं की संभावना कम रहे।

विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर ने मनाया शौर्य दिवस

बलरामपुर 6 दिसंबर विश्व हिंदू महासंघ कार्यालय पर आज 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया जहां सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सर्वप्रथम संगठन का गीत गाया गया,

कार्यक्रम अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह रहे, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक रहे संचालन महामंत्री रामकिशन ने किया। 6 दिसंबर को आज कलंक को हटाकर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया गया जिसमें हजारों की संख्या में कार्य सेवकों का बलिदान भी शामिल है चौधरी विजय सिंह हिंदुओं को एकजुट रहने की सलाह दी उन्होंने कहा कि बटेंगे तो कटेंगे इसलिए एक रहना आवश्यक है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक ने भी अपना आशीर्वाद प्रदान किया, बैठक को मिथिलेश गिरी राधेश्याम कौशल जीवन लाल गुप्ता जय सिंह जिला अध्यक्ष मातृशक्ति सुनीता तिवारी प्रेम मिश्रा विक्की गुप्ता सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

नई बाजार दक्षिणी वार्ड में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक सम्पन्न

सभासदों,बीएलओ,बीएलए और जनप्रतिनिधियों ने किया विस्तृत विचार-विमर्श

बलरामपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत नई बाजार दक्षिणी वार्ड में मतदेय स्थल संख्या 133,134,135,136,136,138,139 एवं 140 के बीएलओ,बीएलए,सभासद एवं जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक रामलीला ग्राउन्ड के सामने आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिह बैसने सभी उपस्थित कर्मचारियों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है तथा प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित होना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उपस्थित सभासदों,बूथ लेवल अधिकारियों और बीएलए ने बूथवार कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। सभी ने तय किया कि पात्र मतदाताओं का घर-घर सर्वे,नए मतदाताओं के नामांकन,मृतकों के नाम विलोपन तथा त्रुटियों के संशोधन को प्राथमिकता देते हुए अभियान को गति दी जाएगी।

इस अवसर पर बीड़ीओ मनोज कुमार,सभासद नन्द लाल तिवारी,सभासद मनोज साहू,सुपरवाइजर राहुल वर्मा लेखपाल,बीएलओ सारिका शक्ल 133,अजय कुमार पान्डेय 134,राज कुमार 135,अनुपमा पान्डेय 136,कुन्तेश शुकल 137, रीता मिश्र 138,अखिलेश त्रिपाठी 139,अम्बर लता 140,कोटेदार अमित गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी ने एकमत होकर कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को जनसहयोग से सफल बनाते हुए अधिक से अधिक नागरिकों तक इसकी जानकारी पहुँचाई जाएगी।

तुलसी पार्क वार्ड में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक सम्पन्न

सभासदों,बीएलओ,बीएलए और जनप्रतिनिधियों ने किया विस्तृत विचार-विमर्श

बलरामपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत तुलसी पार्क वार्ड में मतदेय स्थल संख्या 94,95,96,97 एवं 98 के बीएलओ,बीएलए,सभासद एवं जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है तथा प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित होना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उपस्थित सभासदों,बूथ लेवल अधिकारियों और बीएलए ने बूथवार कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। सभी ने तय किया कि पात्र मतदाताओं का घर-घर सर्वे,नए मतदाताओं के नामांकन,मृतकों के नाम विलोपन तथा त्रुटियों के संशोधन को प्राथमिकता देते हुए अभियान को गति दी जाएगी।

इस अवसर पर जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,सभासद सिद्धार्थ साहू,सभासद शुभम चौधरी,जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण,नगर महामंत्री जयंत सिंह धर्म,पूर्व सभासद राकेश शर्मा,सुपरवाइजर अनिल कुमार,बीएलओ रविंद्र कुमार गुप्ता,अनीता श्रीवास्तव,अजय कसेरा,नूरजहां,अब्दुल वाहिद सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी ने एकमत होकर कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को जनसहयोग से सफल बनाते हुए अधिक से अधिक नागरिकों तक इसकी जानकारी पहुँचाई जाएगी।