हजारीबाग में अवैध शराब का बड़ा पर्दाफाश: 2000 लीटर विदेशी शराब जब्त, सरगना का नेटवर्क बिहार तक
हजारीबाग, 5 दिसंबर 2025।
हजारीबाग जिला अब अवैध शराब कारोबार का अड्डा बनता जा रहा है। रांची से आई उत्पाद विभाग की टीम ने आज हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफिया के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे इस अवैध गोरखधंधे की भनक तक स्थानीय जिला प्रशासन को नहीं थी।
छापेमारी और जब्त सामग्री
उत्पाद विभाग की टीम ने विष्णुगढ़ के आठ माइल और बादीखरना में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और उसका कच्चा माल जब्त किया गया।
सामग्री मात्रा/विवरण
तैयार अंग्रेजी शराब 2000 लीटर
स्प्रिट (कच्चा माल) 4000 लीटर
अन्य बरामदगी बोतलों के ढक्कन, महंगे ब्रांड के रैपर, पैकिंग सामग्री और पंचिंग मशीन।
बरामद सामग्री से साफ पता चलता है कि यहाँ लंबे समय से संगठित तरीके से नकली विदेशी शराब तैयार कर इसे बाजार में सप्लाई किया जा रहा था।
नेटवर्क और मुख्य अभियुक्त
अभियान का नेतृत्व: रांची के उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने इस अभियान का नेतृत्व किया।
टीम में शामिल: कार्रवाई में हजारीबाग, गिरिडीह और रामगढ़ के उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और सुरक्षा बल शामिल थे।
मुख्य सरगना: इस पूरे नेटवर्क का सरगना कृष्णा साव बताया जा रहा है, जिसका नेटवर्क विष्णुगढ़ से लेकर बिहार तक फैला हुआ है।
गिरफ्तारी और FIR: मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कृष्णा साव के अलावा धनेश्वर प्रसाद, टेकलाल पासवान, और मोती साव पर FIR दर्ज की गई है।
उत्पाद विभाग का मानना है कि इस अवैध धंधे को कई स्थानीय संरक्षकों का भी संरक्षण प्राप्त था, जिसके कारण यह कारोबार वर्षों से फल-फूल रहा था। मामले की जांच के बाद कई अन्य साझेदारों के नाम सामने आने की संभावना है।









2 hours and 17 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k