ममता की छाँव खोई, संस्कारों की रोशनी छोड़ गईं बड़ी माँ शीला देवी:लव सिंह प्रमुख
मीडिया दर्शन ,औरंगाबाद बड़ेम थाना क्षेत्र एवं औरंगाबाद आज गहरे भावनात्मक माहौल से भर उठा, जब समता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रहे स्वर्गीय संतन प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी, तथा नवीनगर प्रमुख लव कुमार सिंह की बड़ी माँ शीला देवी का निधन हो गया। ग्राम बड़ेम की यह मातृशक्ति अपने पीछे ऐसी अनगिनत स्मृतियाँ और संस्कार छोड़ गई हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को हमेशा दिशा देते रहेंगे। जदयू नेता संजीव कुमार सिंह ने नम आँखों से बताया कि बड़ी माँ केवल एक परिवार की मुखिया नहीं थीं, बल्कि प्रेम, त्याग और स्नेह की सजीव मूर्ति थीं। उन्होंने कहा, “हम तीनों भाइयों और हमारी बहन को माँ-पिता दोनों का स्नेह देकर बड़ा करने वाली हमारी बड़ी माँ आज हमें छोड़कर चली गईं। त्याग, प्रेम और ममता का आँचल हमारे सिर से उठ गया, पर उनका आशीर्वाद हमारा जीवनभर मार्गदर्शन करेगा।”
वहीं राजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम यात्रा आज 03 दिसंबर 2025, बुधवार, सुबह 09:00 बजे ग्राम बड़ेम में लव कुमार सिंह के घर से निकलेगी, जहाँ परिवार और क्षेत्र के लोग इस महान आत्मा को अंतिम विदाई देंगे।
ग्रामवासियों के अनुसार, स्वर्गीय संतन प्रसाद सिंह के निधन (2013) के बाद शीला देवी ने परिवार को संभालने में जो धैर्य, हिम्मत और ममत्व दिखाया, वह आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके व्यक्तित्व में सरलता थी, व्यवहार में मिठास और जीवन में संस्कारों की ऐसी सजल धारा थी जो हर किसी के दिल तक पहुँचती थी।
बड़ी माँ का जाना केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का अपूरणीय नुकसान है।
परंतु उनके द्वारा बोए गए संस्कार, उनके आशीष और उनके जीवन मूल्य आने वाली पीढ़ियों में उजाला करते रहेंगे।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को धैर्य दे।



औरंगाबाद के ब्लॉक मोड़ के पास सनसनीखेज वारदात



1 hour and 4 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k