बलरामपुर के थाना को0 देहात क्षेत्रांतर्गत फुलवरिया बाईपास के पास हुई बस ट्रक एक्सीडेंट दुर्घटना में 2 मौत

बलरामपुर । आज को रात्रि लगभग 02:15 बजे फुलवरिया चौराहा, थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर में एक यात्री बस संख्या UP22AT0245 (सोनौली से दिल्ली जा रही) की टक्कर एक मालवाहक ट्रक संख्या UP21DT5237 से हो गई। टक्कर के उपरांत बस अनियंत्रित होकर उसमें आग लग गई।

दुर्घटना में बस में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा कुल 23 घायल यात्रियों को उपचार हेतु संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेज दिया गया है। बस एवं ट्रक में लगी आग को पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा बुझा लिया गया है। उक्त घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिस मौके पर पहुंचकर बस में सवार 23 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार हेतु संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर ले जाया गया तथा जिसमें से पांच व्यक्तियों को जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है।

घायलों की जानकारी कृष्ण बहादुर पुत्र दिल बहादुर 58 नवलपुर नेपाल को लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया तथा रिचा पुत्री मुकुंद योगी 26 वर्ष को फैक्चर होने पर जिला मेमोरियल अस्पताल भेजा गया है पूर्णिमा पत्नी शिव बहादुर 28 वर्ष वह शिव बहादुर 30 वर्ष शिवांगी 18 बाल बहादुर लोकेंद्र बहादुर निवासी गुल्मी नेपाल का इलाज जिला संयुक्त अस्पताल बलरामपुर में चल रहा है इसी क्रम में सरस्वती पडल पत्नी विनोद करेल 24 निवासी बुटवल नेपाल धन बहादुर पत्नी शंकर महतो 60 वर्ष बुटवल नेपाल अनिल पुत्र कृष्ण बहादुर 16 वर्ष बुटवल नेपाल दिवाकर न्यूपाने पुत्र महा शर्मा 42 वर्ष बुटवल नेपाल विष्णु माया पत्नी कृष्ण बहादुर 52 वर्ष नवलपुर नेपाल तीन गंभीर घायलों को बहराइच अस्पताल रेफर किया गया है

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा: बस–ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग, तीन की मौत, 25 घायल

बलरामपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र के फुलवरिया बायपास पर मंगलवार तड़के लगभग 4:30 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। सोनौली से दिल्ली जा रही एक निजी बस और सामने से आ रहे मालवाहक ट्रक की आमने-सामने टक्कर होते ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए।

बिजली के तारों के संपर्क में आने से आग तेजी से फैल गई

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर से टकराकर झुक गई और बिजली के तारों के संपर्क में आने से आग तेजी से फैल गई। कुछ ही ही मिनटों में बस और ट्रक दोनों लपटों में घिर गए। कई यात्री बस से बाहर निकल भी नहीं पाए और झुलस गए। ट्रक पलटने के बाद उसके नीचे एक अज्ञात शव भी मिला, जो आग की वजह से पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था। पुलिस का अंदेशा है कि मृतक ट्रक में सवार व्यक्ति हो सकता है।

डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने राहत-बचाव कार्य की समीक्षा करते हुए टीमों को तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए। बाद में वे अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर उनके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।

पुलिस ने घटना स्थल का किया सील

प्राथमिक जांच में पता चला कि दिल्ली जाने वाली निजी बस जैसे ही फुलवरिया चौराहे से गुजर रही थी, तभी फुलवरिया ओवरब्रिज की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक सीधे बस में जा घुसा। टक्कर से दोनों वाहनों के हिस्से चकनाचूर हो गए और बिजली तारों की चपेट में आने से आग लग गई। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

खिलाड़ियाें को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

बलरामपुर नगर। के भगवतीगंज के ग्राम सभा विशुनीपुर मदरलैंड पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर चल रहे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन तीन दिनों तक चले प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम,विशिष्ट अतिथि के रूप में विनय मिश्रा समाजसेवी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अजय सिंह पिंकू,झूमा सिंह,सर्वेश सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य अतुल गौरव व प्रबंधक मीरा कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया कार्यक्रम का शुभारंभ जिसमें बैडमिंटन प्रतियोगिता में सलोनी व पलक ने जीत हासिल की ड्राइंग प्रतियोगिता में अंबिका ने प्रथम हासिल किया कैरम प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में गोविंद को पहला स्थान मिला सीनियर वर्ग में दिव्यांशु ने ने प्रथम हासिल किया लूडो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में राधिका वर्मा ने पहला स्थान पाया इसी तरह साइकिल रेस,दौड़ व कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया अतिथियों ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से परिचित कराना है।

इस दौरान सभी प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अजय सिंह पिंकू,झूमा सिंह,सर्वेश सिंह, प्रबंधक संघ के प्रदेश संरक्षक पुनीत ओझा,प्रदेश संरक्षक राजकुमार जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष,जेएसपी मिश्रा तिरुपति नाथ ओझा,प्रदेश संयोजक एसपी गुप्ता,धनीराम मौर्य,ग्राम प्रधान महेश मिश्रा, डब्बू मिश्रा,बाबू मिश्रा,आदि काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

तुलसीपुर में आज पांचवें दिन जागी आवागमन और पानी की आस

बलरामपुर तुलसीपुर- विगत 28 तारीख से स्थानीय हनुमानगढ़ी तिराहे पर हुए पाइपलाइन रिसाव को ठीक किए जाने हेतु खोदे गए सड़क से बाज़ार दो हिस्सों में बंट गया,जिसे आज भी ठीक किए जाने की जल निगम व नगर पंचायत का संयुक्त प्रयास जारी है।उ प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पेयजल आपूर्ति सुचारू कर सड़क से आवागमन बहाल किए जाने की मांग की है।

अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने बताया कि पिछले चार दिनों से सड़क का रास्ता बाधित है जिसके कारण व्यापार पूरी तरह से चौपट होने के कगार पर है,शादी ब्याह का सीजन होने से पेयजल की दिक्कतों से आमजन के स्तिथि दयनीय हो रही है।

महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि जल निगम अवर अभियंता से फोन कर अवरुद्ध सड़क पर आवागमन बहाल होने के सवाल पर बताया कि हम लोग पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन आज शाम तक का समय दीजिए पूरी तरह से सभी कुछ सामान्य हो जाएगा।अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे को फोन करने वो पूरी तरह से समस्या को छोड़ दूसरी बातों पर समय जाया किया और कब तक पेयजल और आवागमन बहाल होगा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया,ओम प्रकाश अग्रहरि,जय सिंह,अरविंद गुप्ता,सरदार बबलू सिंह,विक्की गुप्ता,पवन गोयल ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

तुलसीपुर में चार दिनों से आवागवन बाधित

बलरामपुर। तुलसीपुर- विगत चार दिनों से स्थानीय हनुमानगढ़ी तिराहे पर रिसाव के कारण पाइपलाइन मरम्मत के कारण आज फिर रास्ता बाधित कर दिए जाने के कारण सहालग के दिनों में मुख्य बाजार में व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है जिस पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया है।

अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने कहा कि पिछले 3- 4 दिनों से सड़क खोदे जाने से रास्ता बाधित है तथा नागरिकों को पेयजल भी बड़ी मुश्किल से मिल रहा है और स्थानीय निकाय व जल निगम की आपसी खींचतान का खामियाजा पेयजल संकट के साथ बाज़ार पर भी असर देखा जा सकता है।महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने कहा कि पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से हो यह नगर पंचायत का दायित्व है लेकिन स्थानीय निकाय मात्र जल निगम पर दोषारोपण ही कर रहा है।इस व्यवधान के लिए जवाबदेही दोनों संस्थाओं व उनके प्रबंधकों की है।

आज जल कल सुपरवाइजर ने बताया है कि खराब पाइपलाइन को हटाकर उसकी जगह दूसरी पाइप डाली जा रही है जिसे जल्द ही पूरा कर पेयजल की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जाएगी।राधेश्याम चौरसिया,रिज़वान बबलू,अरविंद गुप्ता,अफ़ज़ाल,जय सिंह,विक्की गुप्ता,शिव कुमार,अमित गुप्ता आदि ने पेयजल संकट के निदान की मांग की है।

डीएम ने गौआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

बलरामपुर। 29 नवंबर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के गौआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पशुपालन विभाग, पंचायत विभाग एवं संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के सभी गौआश्रय स्थलों पर रहने वाली गौवंशों की उचित देखभाल प्राथमिकता है, इसलिए हरा चारा, पानी, चिकित्सा सुविधा, ठंड से बचाव एवं स्वच्छता की स्थिति सुव्यवस्थित एवं संतोषजनक होनी चाहिए।

उन्होंने निर्देशित किया कि गौवंशों के लिए चारे की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी आश्रय स्थल पर चारे की कमी न होने पाए। साथ ही पशुओं के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, फॉगिंग़ एवं नियमित सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि गौआश्रय स्थलों की निगरानी और पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे व्यवस्थाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कैमरों की रिकॉर्डिंग नियमित रूप से चेक की जाए तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही की जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी पशु चिकित्सालयों की बेहतर स्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक नियमित रूप से अस्पताल में उपस्थित रहें तथा मरीजों और पशुपालकों को समय पर उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि दवाइयों, टीकों एवं आवश्यक उपकरणों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रहे। यदि कहीं कमी हो तो विभाग तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करे।

जिलाधिकारी ने कहा कि गौआश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण किया जाए और निरीक्षण की रिपोर्ट समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाए।

नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का रोस्टर निर्धारित

नगर को स्वच्छ,सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु अपील: अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू

 

बलरामपुर।नगर के सभी सम्मानित नागरिकों से विनम्र निवेदन है कि दिनांक 2.12.2025 से 13.01.2026 तक नगर पालिका परिषद,बलरामपुर द्वारा पुलिस एवं जिला प्रशासन के सहयोग से नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

अध्यक्ष धीरू सिंह ने अनुरोध किया है कि निर्धारित तिथि,समय एवं मार्ग के अनुसार अपने-अपने प्रतिष्ठान/दुकान/अस्थायी निर्माण आदि को स्वेच्छा से हटाकर प्रशासन का सहयोग प्रदान करें।

कार्यक्रम के अनुसार 02.12.2025,मंगलवार प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक गर्ल्स कॉलेज चौराहा से छोटी नहरिया तक 04.12.2025,गुरुवार प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक छोटी नहरिया से दारूल उलूम तक 09.12.2025,मंगलवार प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक दारूल उलूम से उतरौला मोड़ तक 11.12.2025,गुरुवार प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक गर्ल्स कॉलेज से चैक होते हुए मेजर चौराहा तक 16.12.2025,मंगलवार प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक चैक से बड़े पुल तक

18.12.2025,गुरुवार प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक मेजर चौराहा से कालीथान माता मंदिर तक 20.12.2025,शनिवार प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक नगरपालिका कार्यालय से घास मंडी होते हुए आर.सी.गुप्ता तक 23.12.2025,मंगलवार प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक घास मंडी से तिकोना पार्क तक

27.12.2025,शनिवार प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक अम्बेडकर तिराहा से मेजर चौराहा तक 30.12.2025,मंगलवार प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक वीर विनय चौराहा से मजीद मोड़ तक

12 03.01.2026, शनिवार प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक मजीद मोड़ से रेलवे स्टेशन मार्ग तक

107.01.2026,बुधवार प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक स्टेशन रोड से भगवतीगंज तक 10.01.2026,शनिवार प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक भगवतीगंज से तिकोना पार्क चौराहा तक 13.01.2026,मंगलवार प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक नगर क्षेत्र के शेष प्रभावित मार्ग

महत्वपूर्ण अनुरोध

नगर क्षेत्र को स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। कृपया—

स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएँ।प्रशासनिक टीम को सहयोग दें।किसी भी समस्या की स्थिति में संबंधित अधिशासी अधिकारी,वार्ड सभासद अथवा नगरपालिका कार्यालय से संपर्क करें।

एस आई फार्म भरवाने में बूथों पर जुटे भाजपाई

सदर विधानसभा बलरामपुर के मंडल देहात 71 में भारत निर्वाचन चलाए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत् भाजपा जिला महामंत्री वरूण सिंह ने बूथ संख्या 69,70 पर एस आई आर के तहत फार्म भरवाया और अभियान को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि 4 दिसंबर तक सभी को अपना गणना फार्म भरकर बीएलओ को जमा करना है इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता बूथ पर लगे और बीएलओ की मदद करें। इस अवसर पर जिला कार्यसमिति सदस्य संदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र पाठक, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, शक्ति केंद्र संयोजक धर्मेन्द्र पांडे, चंद्र प्रकाश पांडेय, बीएलए-2 विनोद कुमार कन्नोजिया, बीएलओ तथा सुपरवाइजर मुकेश तिवारी उपस्थिति रहे

जिला महामंत्री मंडल प्रवासी वरूण सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य संदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र पाठक, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी, शक्ति केंद्र संयोजक श्री धर्मेन्द्र पांडे, श्री चंद्र प्रकाश पांडेय,

बीएलए-2 श्री विनोद कुमार कन्नोजिया, बीएलओ, लेखपाल मुकेश तिवारी उपस्थिति रहे

श्रीमद् भागवत कथा में आस्था उमड़ी,अनेक जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु रहे उपस्थित।

बलरामपुर। नगर के स्टेशन रोड,भगवतीगंज स्थित सभासद संजय मिश्रा के आवास पर अन्नय गौरव मिश्र द्वारा आयोजित चल रही श्रीमद् भागवत कथा में जगद्गुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से अमृतमय कथा श्रवण कर सभी श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। भक्तिमय वातावरण में आस्था का सागर उमड़ पड़ा।

इस अवसर पर कथा स्थल पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्यजनों की विशेष उपस्थिति रही। पावन मंच से आशीर्वाद लेते हुए निवर्तमान सांसद कैसरगंज एवं पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय कुश्ती संघ,बृज भूषण शरण सिंह “नेता जी” ने कहा कि “श्रीमद् भागवत कथा मन,समाज और राष्ट्र को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। भारतीय संस्कृति में कथा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाला शाश्वत मार्गदर्शन है। जिस समाज में आध्यात्मिक चेतना जाग्रत रहती है, वह समाज सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रहता है।” उन्होंने कथा के भव्य आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं भी दीं।

कथा में पूर्व सांसद चंद्रभाल मणि तिवारी,विधायक बलरामपुर सदर पल्टू राम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला,माननीय जिला अध्यक्ष भाजपा बलरामपुर रवि कुमार मिश्रा,चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू,भाजपा पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह बिक्की सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.अजय सिंह पिंकू सहित अनेक सम्मानित नागरिक,जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पूरे आयोजन स्थल पर आध्यात्मिक वातावरण,भक्ति संगीत और कथा के दिव्य संदेशों ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर किया।

जल निगम की लापरवाही से पानी के लिए त्राहि त्राहि। मौके पर अधिकारी गायब

बलरामपुर।तुलसीपुर में जल निगम ठेकेदार कथा सुपरवाइजर की लापरवाही से आज दिनांक 28 नवंबर को सुबह से ही टंकी का पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है जबकि पूरी तरह से नगर पानी की टंकी पर ही निर्भर है यह बात जब नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ तिराहे पर पानी की लाइन ब्रेक हो गई है जिससे पानी कुछ देर के लिए रोका गया है जबकि समाचार लिखे जाने तक 12:30 बजे रहे थे और अभी भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है बताते चले की जल निगम को बार-बार फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठा रहा है जिससे आगे की सुविधाओं का पता लगाया जा सके आज सुबह से ही पूरा नगर पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है तथा हनुमानगढ़ी तिराहे पर ही बहुत बड़ा गड्ढा खोदकर उसे ठीक किया जा रहा है जिसके वजह से सारे रास्ते लगभग बंद है मजबूरी में लोग कीचड़ और मिट्टी से गुजर रहे हैं पानी न मिलने से लोगों में व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है प्रशासन से लोगों में अनुरोध किया है की तत्काल मौके पर पहुंचकर इसे ठीक कराया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके। इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे से फोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं नागरिकों की समस्या समझ रहा हूं बहुत जल्दी अभी ठीक करने का प्रयास कर रहा हूं।